PF Transfer Wuthout Employer में दोस्तों अगर आप कहीं नौकरी करते हैं और आपके अलग-अलग पीएफ अकाउंट हैं और आप उन सभी पीएफ अकाउंट को मर्ज करना PF Transfer Wuthout Employer चाहते हैं।
PF Transfer Wuthout Employer के बारे में
PF Transfer Wuthout Employer में यानी कि पुराने सभी पीएफ अकाउंट का बैलेंस करंट पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आज की यह लेख आपके लिए है। दोस्तों नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ फाइनल सेटलमेंट करने के लिए यह जरूरी है। कि आप अपने पुराने पीएफ अकाउंट का बैलेंस करंट पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।
PF Transfer Wuthout Employer के बारे में अगर आप ऐसा नहीं करते हैं। तो आपके पुराने सभी पीएफ अकाउंट का बैलेंस अटक सकता है। पुराने सभी पीएफ अकाउंट का बैलेंस करंट पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आप ऑनलाइन ही रिक्वेस्ट दे सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि अब पीएफ ट्रांसफर के लिए एंप्लयर के अप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ती है।
ईपीएफओ ने रिसेंटली अपने इस नियम में बदलाव किया है। तो आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप पुराने सभी पीएफ अकाउंट का बैलेंस करंट पीएफ में कैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। वो भी बिना एंप्लयर के। लेख को ध्यान से बिना स्किप किए एंड तक जरूर देखना और अगर आपने techlabnol चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज सब्सक्राइब कर लेना।
PF Transfer Wuthout Employer का नया तरीका
PF Transfer Wuthout Employer के लिए दोस्तों मैं रजेश कुमार और आप देख रहे हैं techlabnol चैनल। पुरानी कंपनियों का पैसा करंट कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए क्लेम अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट खोल लेनी है। जिसका डायरेक्ट लिंक मैं आपको नीचे लेख के डिस्क्रिप्शन में डाल दूंगा।
जहां से आप क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। PF के अन्तर्गत वेबसाइट ओपन करेंगे तो कुछ इस तरह से आपको वेबसाइट दिखाई देगी। उसके बाद राइट हैंड साइड में आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे। इन ऑप्शंस में से आपको ऑनलाइन क्लेम मेंबर अकाउंट ट्रांसफर पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपके सामने ईपीएफओ का मेंबर पोर्टल खुल के आ जाएगा और कुछ इस तरह से एक लॉगिन स्क्रीन दिखाई देगी। तो यहां पर अपनी लॉगिन डिटेल्स के साथ ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन कर लेना है। अगर आपके पास आपकी लॉगिन डिटेल्स नहीं है यानी अगर आपके पास आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं है
और पासवर्ड भी नहीं है तो आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर का पता लगा सकते हैं। PF Transfer और यूनिवर्सल अकाउंटनंबर को एक्टिवेट कर अपने पासवर्ड को भी बना सकते हैं। वो कैसे उसका लेख का लिंक मैं आपको नीचे लेख के डिस्क्रिप्शन में डाल दूंगा।
आप चेक आउट कर सकते हैं। जैसे ही आप लॉग इन डिटेल्स एंटर कर साइन इन पर क्लिक करेंगे, आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और आपके ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
उस ओटीपी को आपको यहां पर एंटर करना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं, आप देखेंगे आपका ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन कंप्लीट हो जाएगा और कुछ इस तरह से आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा।
दोस्तों, पीएफ ट्रांसफर क्लेम ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में आपकी बैंक केवाईसी और आधार केवाईसी का अपडेट होना जरूरी है। तो, सबसे पहले यह इंश्योर कर लें कि आपके पीएफ अकाउंट में आपकी आधार और बैंक केवाईसी अपडेPF ट है या नहीं।
यह चेक करने के लिए आपको सिंपली ऊपर मैनेज मेन्यू पर जाना है। और यहां पर केवाईसी ऑप्शन को चुनना है। ऑप्शन चुनते ही अगले पेज पर आपको आपके पीएफ अकाउंट में जो भी केवाईसी अपडेटेड है।
उसका स्टेटस आपको दिखाई दे जाएगा। अगर आपके पीएफ अकाउंट में आपकी केवाईसी अपडेट नहीं है। तो इनमें से आप बैंक केवाईसी को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन ही रिक्वेस्ट दे सकते हैं। बैंक केवाईसी को लेकर ईपीएफओ ने रिसेंटली एक अपडेट किया है। अब आप बिना एंप्लयर अप्रूवल के भी अपनी बैंक केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं।
PF Transfer Wuthout Employer यानी कि अपने पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट डिटेल्स को ऐड या चेंज करा सकते हैं। पीएफ अकाउंट में बैंक केवाईसी को ऑनलाइन कैसे अपडेट करते हैं, उसकी डिटेल वीडियो का लिंक मैं आपको नीचे लेख के डिस्क्रिप्शन में डाल दूंगा। आप चेक आउट कर सकते हैं।
तो अगर आपके पीएफ अकाउंट में ऑलरेडी केवाईसी अपडेटेड है तो पीएफ ट्रांसफर क्लेम अप्लाई करने के लिए सिंपली आपको ऊपर ऑनलाइन सर्विज पर जाना है। और वहां पर सेकंड ऑप्शन वन मेंबर वन ईपीएफ अकाउंट ट्रांसफर रिक्वेस्ट पर क्लिक करना है।
जैसे आप क्लिक करेंगे अगले पेज पर आपके पीएफ अकाउंट की कुछ बेसिक डिटेल्स दिखाई जाएंगी। उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना है। नीचे यहां पर आपको स्टेप वन में अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को यहां पर भरना है।
PF Transfer Wuthout Employer और उसके सामने गेट डिटेल्स पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे नीचे आप देखेंगे आपने जितनी भी कंपनियों में काम किया है उसकी एक लिस्ट खुल के आ जाएगी। यहां पर उस लिस्ट में से आपको जिन कंपनियों के पीएफ अकाउंट को करंट कंपनी में ट्रांसफर करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
PF Transfer Wuthout Employer मल्टीपल कंपनियों के बारे में
PF Transfer Wuthout Employer के लिए दोस्तों यहां पर अगर आपने मल्टीपल कंपनियों में काम किया है। तो पुरानी सभी कंपनियों को यहां पर आपको चुन लेना है। उसके बाद नीचे स्क्रॉल करना है। यहां पर इनके डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करना है और नीचे गेट ओटीपी बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे आप क्लिक करते हैं, आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
उस ओटीपी को आपको नीचे यहां पर एंटर ओटीपी में भरना है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं, आपकी रिक्वेस्ट सक्सेसफुली सबमिट हो जाती है। ऑनलाइन रिक्वेस्ट देने के बाद आपको 10 से 15 वर्किंग डेज का इंतजार करना है।
PF Transfer Wuthout Employer में क्लेम को जल्द सेटल करना
PF Transfer Wuthout Employer के लिए पहले के मुकाबले पीएफ ट्रांसफर क्लेम को जल्द सेटल कर दिया जाता है। क्योंकि पहले पीएफ ट्रांसफर के लिए एंप्लयर के अप्रूवल की जरूरत पड़ती थी। उसके बाद ही रिक्वेस्ट को आगे ईपीएफ ऑफिस में भेजा जाता था। पर अब आपकी रिक्वेस्ट सीधे ईपीएफ ऑफिस को भेजी जाती है। ईपीएफओ ने हाल ही में 2025 में यह नया बदलाव किया है।
जिससे पीएफ ट्रांसफर क्लेम सेटल होने में कम समय लगता है और इसके बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया गया था। तो दोस्तों, कुछ इस तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने पुराने सभी कंपनियों के पीएफ अकाउंट को करंट कंपनी में मर्ज कर सकते हैं और बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं।
PF Transfer Wuthout Employer अर्थात वह भी बिना एंप्लयर के। लेख अगर पसंद आई है तो प्लीज लाइक कर देना और अपने दोस्तों को भेजना मत भूलना और ऐसी और भी लेख को लिए सब्सक्राइब करना मत भूलना। अभी के लिए धन्यवाद। अगले लेख के साथ फिर से मिलेंगे। ऑल द बेस्ट।
दोस्तों मेरी PF Transfer Wuthout Employer की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।