PF Big Update में दोस्तों, फिर से आपके लिए पीएफ का एक नया अपडेट लेकर आ चुका हूं। पीएफ के एक बहुत ही बड़े अपडेट अर्थात PF Big Update 2025 का न्यू पोर्टल आया है।
PF Big Update के बारे में
PF Big Update में जो कि आप सभी पीएफ मेंबर्स के लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। जी हां दोस्तों, अपडेट बताने से पहले आपको बता दूं कि अगर यह अपडेट आपको अच्छा लगे, लेख मददगार साबित हो, तो कमेंट बॉक्स में जाकर अपना नाम जरूर भेजना
क्योंकि हम अपने चैनल पे विशेष जानकारी देने वाले हैं। मतलब आप लोगों को गिफ्ट बांटने वाले हैं और पहले भी हम लोगों ने गिफ्ट बांटे थे और ध्यान रखना विनर्स के नाम मैं हमेशा कमेंट बॉक्स में चुनता हूं। तो गिव अवे जीतने के लिए अपना नाम लिखकर कमेंट जरूर करना।
PF Big Update की जानकारी
PF Big Update में अब फटाफट मैं आप लोगों को अपडेट के बारे में बता देता हूं बिना टाइम वेस्ट किए। अब देखिए अपडेट को अच्छे से समझाने से पहले मैं आपको एक बार बता दूं कि यह अपडेट किस चीज के रिकार्डिंग है। इसमें ईपीएफओ ने क्या नया सर्कुलर जारी किया है?
क्या नया अपडेट है? ताकि आपको सब कुछ बिल्कुल अच्छे से समझ आए है ना? क्योंकि मेरा काम है आपको सब कुछ आसान भाषा में समझाना। तो अब ध्यान से सुनना। भाई कुछ महीनों पहले ईपीएफओ ने ऐसा दावा किया था कि अब हम आगे चलके ऐसा अपडेट लाएंगे कि सभी पीएफ मेंबर अपने पीएफ का पैसा एटीएम से निकाल पाएं।
PF Big Update में आपको पता है ना सभी लोग बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं कि कब वो अपडेट आए और कब हम अपना पीएफ का पैसा एटीएम से निकाल पाएं। सेकंड नंबर चीज ऐसा भी कहा गया था कि वो पैसा यूपीआई से निकाल पाएंगे। ठीक है ना? मतलब जिसका नाम दिया था
ईपीएफओ 3.0 अब इस चीज का सभी पीएफ मेंबर्स को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अभी तक कोई अपडेट आया नहीं। तो इसके रिगार्डिंग अगर आप भी भाई इंतजार में है कि एटीएम से पीएफ का पैसा कब निकलेगा? पूरी सच्चाई आज की इस वीडियो में बताऊंगा।
ठीक है ना? तो यहां पर इसी चीज़ को लेकर ईपीएफओ ने एक नया सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर नंबर 97 जहां पर लिखा हुआ है नेम ऑफ़ शॉर्टलिस्टेड एजेंसीज़ फॉर पार्टिसिपेशन इन नेक्स्ट स्टेज ऑफ़ डॉक्यूमेंट प्रोसेस फॉर ईपीएफओ 3.0 रिगार्डिंग। है ना?
ऐसे आपको कुछ समझ नहीं आया। मैं अंग्रेजी में बक के चला जाऊंगा। कुछ समझ नहीं आएगा। इसीलिए मैं आपको आसान भाषा में अब लोग तो है ना कुछ भी बक के चले जाते हैं मैं आसान भाषा में हिंदी में जो मुझे समझ आए और आपको भी समझ आए।
इंग्लिश मैं तो समझ लूंगा लेकिन सभी लोगों को समझ नहीं आती मुझे पता है। यहां पर सर्कुलर की पीडीएफ पे क्लिक करते हैं। थोड़ी सी लंबी हो सकता है लेख लेकिन बहुत काम का लेख है। सर्कुलर पे क्लिक किया। अब यहां पर अब देखो सर्कुलर में भैया इंग्लिश में पूरा ज्ञान लिखा हुआ है।
ठीक है ना? कि ऐसे ऐसे ऐसे किया गया है। जो कि मैं पढ़ के बताऊंगा समझ नहीं आएगा। इसलिए यहां पर मैंने सहारा लिया है ग्रॉक एआई का जहां पर यहां पर हिंदी में सब कुछ अच्छे से समझा दिया है। ठीक है ना? अब पहले मेरी बात को समझना।
PF Big Update में पहले मैं जो मैंने समझ लिया क्योंकि ये पूरा पढ़ के बताऊंगा आपको ऊपर से जाएगा सब कुछ। मैं ये पढ़ चुका हूं अच्छे से 1 घंटे लगा के समझ चुका हूं। इसलिए मैं आपको अब अच्छे से अपनी भाषा में समझाता हूं। तो ध्यान से सुनना।
ईपीएफओ ने क्या कहा था कि वो भाई ऐसा काम करेंगे कि जून जुलाई तक हां जो अभी जून जुलाई किया सही सुन रहे हो। इस तक इस महीनों तक पीएफ मेंबर्स अपने पीएफ का पैसा ऐसे एटीएम से निकाल पाएंगे। एटीएम ने रिमोट है।
PF Big Update में एटीएम से निकाल पाएंगे, फोन से यूपीआई से निकाल पाएंगे जो कि सभी पीएफ मेंबर्स को बड़े-बड़े सपने दिखा दिखा दिखा दिखा दिखा दिखा दिखा दिखा दिखा दिखा दिए थे और टाइम भी दे दिया था। लेकिन आज अगस्त चल रहा है। है ना?
PF Big Update में ATM और UPI से पैसे निकलने की जानकारी
अगस्त का भी पूरा महीना जा चुका है। आज 31 तारीख है। लेकिन अब तक ऐसा कोई अपडेट नहीं आया। तो इस चीज को लेकर ईपीएफओ ने अपडेट किया है कि भाई उन्हें एक नया टेक बनाना पड़ेगा। ठीक है ना? टेक कौन सा?
ईओआई यहां पर जारी किया है एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट कि यहां पर ईपीएफओ का कहना है कि भाई यह हमारे बस की तो बात नहीं है ना कि हम खुद ही ऐसा काम कर दें कि एटीएम से पीएफ का पैसा निकल जाए। अब सुनो जून जुलाई तक कह दिया था।
इतना घटिया इनका काम है। जून जुलाई तक कह दिया था कि एटीएम से पीएफ का पैसा निकलने लगेगा। लेकिन यहां पर क्या किया गया है? यहां पर अब देखो पढ़ के समझाता हूं। एक मूल्यांकन सीमित ने ईओआई दस्तावेज में बताए गए प्रारंभिक योग योग्यता मानदंडों के आधार पर सभी प्रस्तावना की जांच की।
PF Big Update में इस मूल्यांकन के बाद निम्नलिखित एजेंसियों को अगले खरीद प्रक्रिया के चरण में शॉर्टलिस्ट किया गया है। मतलब कि ईपीएफओ का ऐसा कहना है कि वो इस टेक को बनाने के लिए इस सिस्टम को बनाने के लिए कुछ कंपनीज़ को हायर करेगी जो कि उन्हें कहेगी कि भाई आप हमारे लिए ऐसा कुछ एक आप कह सकते हैं
सिस्टम बनाओ। ऐसा थीम बनाओ जिससे पीएफ मेंबर्स एटीएम से पैसा निकाल पाए। अब वो ये काम खुद नहीं कर रहे। खुद कर भी नहीं पाएंगे। क्योंकि भैया लोगों को इधर-उधर पैसा भी तो खिलाना है। समझो बात को। तो वो इसके लिए कुछ कंपनियों को चुन रहे हैं।
जैसे कि सभी कंपनियों को यहां पर टेंडर जैसे कि मानो सरकार रोड बनाती है तो ऐसा थोड़ी कि सरकार खुद रोड बनाती है। सरकार पहले उस चीज का टेंडर निकालती है कि हमें यहां से लेके यहां तक इतने किलोमीटर का रोड बनाना है। अखबार में हमने छाप दिया।
अब आप बताओ अब कंपनियां जो ये रोड बनाती होंगी प्राइवेट कंपनियां वो अब यहां पर अप्लाई करेंगी कि सर हमें ये टेंडर दे दो। हम इतने सस्ते बना देंगे। तो ऐसा होता है कि एक रोड बनाने का मान लो ये ईपीएफओ का सिस्टम बनाने का इन्हने प्रचार किया कि भाई हमें यह सिस्टम चाहिए। तो अब आप फटाफट फॉर्म भरो। जितनी भी कंपनियां है, टेक कंपनियां हैं कि क्या आप कितने सस्ते में हमारा ये काम कर दोगे और कितने दिनों में काम करोगे।
तो उसमें जो भी हमें अच्छा लगेगा हम चुन लेंगे। समझ आया? तो ऐसे में यहां पर इन्हने तीन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है जो इनके लिए यूपीआई वाला सिस्टम और एटीएम कार्ड वाला सिस्टम बना सके।
PF Big Update में विभिन्न कम्पनियाँ
PF Big Update में पहली कंपनी Infosysed दूसरी कंपनी TCS LED तीसरी कंपनी विp LED इन तीन कंपनियों को उन 50000 जितनी भी कंपनियों ने अप्लाई किया था उनमें शॉर्टलिस्ट किया है कि इन तीन कंपनी में से ही कोई कंपनी होगी जो कि आपका यहां पर आप कह सकते हो
एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने वाला और यूपीआई से पैसा निकालने वाला सिस्टम बिल्ड करेगी। ठीक है ना? समझ आ गया आप लोगों को? अब इन तीन कंपनियों को चुना गया। इन तीन में से अब ईपीएफओ किसको चुने? ये कोई यहां पर हमें क्लियर नहीं किया जाएगा।
ये अंदर-अंदर की बात है। यहां पे मेंशन भी किया गया है कि शॉर्टलिस्ट की गई एजेंसियों को अपने शॉर्टलिस्ट होने की स्थिति को विज्ञापन या प्रकाशित नहीं करना चाहिए। मतलब ना तो वो कहीं ऐड कर सकते हैं कि हम ईपीएफओ के लिए काम कर रहे हैं ना वो कहीं बता सकते हैं।
PF Big Update में सब कुछ बिल्कुल सीक्रेट कीप क्वाइट रखना है। बिल्कुल। ठीक है? तो ऐसे में अब यहां पर सवाल आता है क्या हमें इस साल पीएफ का पैसा एटीएम से पैसा निकालने वाली सुविधा मिल जाएगी? मेरे से साइन करवा लो। इस साल तो नहीं मिलेगी। क्योंकि सिंपल सी बात है।
PF Big Update में एजेंसियां
PF Big Update में अब इन एजेंसियों को चुना जाएगा। इनमें से तीन को किसी एक को फाइनललाइज किया जाएगा। उसके बाद पता चलेगा कि भाई हमें तो नहीं पता चलेगा। उसके बाद कुछ होगा कि ये कंपनियां टैक बिल्ड करेंगी। टाइम लगेंगी। पैसा यहां आएगा, वहां आएगा। कोई कोई पता नहीं कितने लोग इसमें पैसा खाएंगे।
अब है ना कि चीजों को इतना कॉम्प्लिकेटेड किया जा रहा है। तो मैं आपको बता रहा हूं कि एक तरह से भूल जाओ कि एटीएम से पीएफ का पैसा निकलेगा। जब कभी निकलेगा तो निकलेगा। देखा जाएगा। एज सच कोई फिक्स डेट नहीं है। तो इस चीज को लेकर तो डिपेंड मत करो। हां, अच्छी चीज क्या हो सकती है कि एटीएम से निकले या ना निकले।
PF Big Update में ऐसा हो जाए कि भैया जो आप क्लेम कर रहे हो वही दो-ती दिन में पैसा आ जाए। कुछ लोग पहले एटीएम से पैसा निकालने की हवा बना रहे थे। हम अपने लेख में बोल रहे हैं कि एटीएम से निकले या ना निकले। अरे ना निकले निकले। पहले क्यों हवा बना रहे थे?
आपने तो व्यूज छाप लिए ना। चलो कोई नहीं। खैर छोड़ो सबका अपना-अपना काम है। मैं खुद भी छाप रहा हूं ना। कुछ नहीं कहा जा सकता। देखो तो ये है कि एटीएम से पीएफ का पैसा निकले या ना निकले। इसी चीज को फास्ट कर दिया जाए कि हम ऑनलाइन अप्लाई किए।
PF Big Update का वही पैसा जल्दी आ जाए। समझ आ गया? बहुत अच्छे से मैंने बता दिया है कि ईपीएफ समराइज़ कर देता हूं। अपडेट यह लाया गया है कि ईपीएफओ अब इन तीन कंपनी में से किसी एक को ठेका देगी। आसान भाषा में कहूं कि आप हमारे लिए सिस्टम बिल्ड करो, टैग बिल्ड करो ताकि लोग पीएफ का पैसा एटीएम से निकाल पाए, यूपीआई से निकाल पाएं।
PF Big Update में अब यह साल भर में हो, 2 साल में हो, 3 साल में हो, 5 साल में हो, कोई नहीं पता। जब भी होगा पता चल जाएगा। आपका कोई घाटा नहीं, हमारा कोई घाटा नहीं। फायदा भी कुछ नहीं है भाई। सिंपल सी बात है। पीएफ सेविंग के लिए होता है यार। भविष्य निधि ऐसा थोड़ी है। मन कर एटीएम से पैसा निकालता हूं।
समझ आ गया? ऐसे तो लोग वैसे ही अपना पीएफ का पैसा निकाल निकाल के खा जाते हैं। इन्वेस्टमेंट तो कुछ भी नहीं है। तो ऐसे और खा जाएंगे। तो ये सिस्टम मेरी तरफ से बेकार है। ठीक है? लेख के अपडेट में पूरा अच्छे से बता दिया है। लेख अच्छा लगा हो तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिएगा।
दोस्तों मेरी PF Big Update की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।








