PF and pension के अंतर्गत आज मैं बात करने वाला हूं PF and pension के पैसे ऑनलाइन कैसे विथड्रॉल करना है।
PF and pension के बारे में
PF and pension के लिए जैसा कि आपको यहां पर साइड में दिखाई दे रहा है। मैंने यहां पर क्लेम किया था और यहां पर देख सकते हो क्लेम हमारे सेटल हो चुका है। और यहां पर जो भी बैलेंस है हमारे यहां पर बैंक अकाउंट में भी आ चुका है।
उसके साथ-साथ अगर आप चाहते हो अपने पीएफ का पैसे विथड्रॉल करना है। जैसे कि आप यहां पर पढ़ सकते हो हमारे लेपटोप पर सेटल हो चुका है। और जो भी बैलेंस है हमारे यहां पर बैंक अकाउंट में भी आ चुका है।
तो अगर आप भी चाहते हो अपने पीएफ का पैसे विथड्रॉल करना है। पेंशन का पैसे विथड्रॉल करना है तो कैसे यहां पर अपने पेंशन का पैसे विथड्रॉल कर सकते हो। कैसे यहां पर अपने पीएफ का पैसे विथड्रॉल कर सकते हो। मैंने यहां पर आपको लेटेस्ट प्रोसेस के थ्रू डिटेल्स में बताने वाला हूं।
तो लेख को आप लोग कंप्लीट देखते हैं तो भी आपको यहां पर डिटेल्स में पता चलेगा पीएफ का जो भी पेंशन का पैसे होता है उसको कैसे विड्रॉल किया जाता है। तो इसके लिए सबसे पहले आपको क्या करना है? ईपीएफओ के साइट में आ जाना है।
PF and pension में विड्राल करने का तरीका
PF and pension के लिए आप यहां पर अपने लेपटॉप में देखक्र पढ़ सकते हो। मैंने यहां पर ईपीएफओ के साइट में आ चुका हूं। अगर आप डायरेक्ट इस वाले पेज पर आना चाहते हो इस वाले लेख के नीचे मैंने इसका लिंक दे रखा हूं। क्लिक करके भी डायरेक्ट आप इस वाले पेज पर आ सकते हो।
मोबाइल से भी कर सकते हो। अपने मोबाइल को डेस्कटॉप साइड में कर लेना है। तो लैपटॉप कंप्यूटर में जो भी इंटरफ़ेस ओपन होगा आपके मोबाइल पर भी सेम चीज़ ओपन हो जाएगा। अब यहां पर ईपीओ के साइड में आने के बाद अपने जो भी यूएन नंबर है वो आपको यहां पर फिल अप करना है।
PF and pension के लिए अपने यूएन के जो भी लॉगिन पासवर्ड है वो आपको यहां पर फिल अप करना है और साइन इन के ऊपर क्लिक कर देना है। अब यहां पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक ओटीपी आएगा। तो आपको यहां पर ओटीआई फिल अप करना है और सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
तो हमारे जो भी यूएन अकाउंट है इसी तरीके से लॉगिन हो जाएगा। अब यहां पर पीएफ का पैसे विथड्रॉल करने के लिए ऑनलाइन सर्विज के ऊपर क्लिक करना है और क्लेम फ्रॉम 31 19 10C एंड 10 डी के ऊपर क्लिक कर देना है।
PF and pension हेतु UAN और अकाउंट नम्बर
PF and pension के लिए अब यहां पर अपने यूएन अकाउंट के साथ जो भीबैंक अकाउंट नंबर लिंक है वही बैंक अकाउंट नंबर आपको यहां पर फिल अप करना है और वेरीफाई के ऊपर क्लिक कर देना है। अब यहां पर आपको यस के ऑप्शन मिलेगा। इसी के ऊपर क्लिक करना है।

तो आपके जो भी बैंक के डिटेल्स है वो यहां पर वेरीफाई हो जाएगा। अगर आपको नहीं पता कौन सा बैंक अकाउंट नंबर आपके यूएन अकाउंट के साथ लिंक है तो आपको यहां पर मैनेज का ऑप्शन मिलेगा। इसी के ऊपर क्लिक करना है। केवाईसी के ऊपर क्लिक करना है। तो आपको यहां पर डिटेल्स पता चल जाएगा।
उसके बाद आपको यहां पर प्रोसीड के ऊपर क्लिक कर देना है। अब यहां पर आपको दिखाई देगा सेलेक्ट क्लेम ऑप्शन। तो इसी के ऊपर आपको क्लिक करना है। लेकिन पेंशन का पैसे विथड्रॉल करने से पहले आपको यहां पर ध्यान रखना है जो भी आपके एंप्लॉय शेयर और एंप्लयर के शेयर है वो आपको पहले यहां पर विथड्रॉल करना है।
PF and pension में इसके लिए आपको यहां पर दिखाई देगा ओनली पीएफ विथड्रॉल फ्रॉम 19। इसी के ऊपर आपको क्लिक करना है। फ्रॉम 19 चूज़ करने के बाद आपके पास इसी तरीके से पेज ओपन हो जाएगा। पहले यहां पर बैंक प्रूफ अपलोड करने पड़ता था।
अब यहां पर बैंक के प्रूफ कोई भी अपलोड नहीं करना है। लेकिन आपको यहां पर ध्यान रखना है अगर आपके एंप्लई शेयर प्लस एंप्लयर के शेयर अगर आपके टोटल मिला के 500 से ऊपर होता है और अगर आपके सर्विस 5 साल से कम है तो आपको यहां पर 15 जीएच वाले फॉर्म को फिल अप करके अपलोड करना है।
PF and pension के पैसे यहां पर नहीं जोड़ना है। तो इसके लिए आपको क्या करना है? चूज़ फाइल के ऊपर क्लिक करना है। अगर आपके अमाउंट ज्यादा है तो आपको ध्यान रखना है जो भी मैंने अमाउंट बोला एंप्लॉय और एंप्लॉय शेयर मिला के अगर आपके 500 से ऊपर हो रहा है और अगर आपके सर्विस 5 साल से कम है
तो अभी आपको यहां पर 15 जेएज वाले फॉर्म को फिल अप करके अपलोड करना है। तो इसके लिए आपको क्या करना है? इसी के ऊपर क्लिक करके पहले क्या करना है? फॉर्म को डाउनलोड करना है। उसके बाद पूरे प्रॉपर फिल अप करना है। उसके बाद आपको यहां पर अपलोड करना है। अगर आपके अमाउंट 500 से कम है
मतलब एंप्लई और एंप्लयर शेयर मिला के 500 से कम है। और अगर आपके सर्विस 5 साल से ऊपर है तो यहां पर 15 जेएच वाले फॉर्म को फिल अप करके अपलोड करना कोई भी जरूरी नहीं है। आपको यहां पर ब्लैंक छोड़ देना है। अब यहां पर आपके जो भी प्रॉपरएड्रेस है वो आपको यहां पर फिल अप करना है और गेट मोबाइल ओटीपी के ऊपर क्लिक कर देना है।
PF and pension निकालने हेतु OTP
PF and pension में इतना ही काम करने के बाद अपने पास एक ओटीपी आएगा। तो आपको यहां पर ओटी फिल अप करना है और आपको यहां पर सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है। तो आपके यहां पर क्लेम सबमिट हो जाएगा। जैसे कि आपको यहां पर दिखाई दे रहा है। अब यहां पर आपको पेंशन का पैसे विथड्रॉल करना है।
पेंशन का पैसे विथड्रॉल करने के लिए आपको यहां पर दिखाई देगा सेलेक्ट क्लेम ऑप्शन। इसी के ऊपर क्लिक करना है। मतलब दोबारा आपको इस वाले पेज पर आ जाना है। अब यहां पर आपको क्या करना है? ओनली पेंशन विथड्रॉल फ्रॉम 10C के ऊपर क्लिक कर देना है।
अब यहां पर आपके जो भी प्रॉपर एड्रेस है वो आपको यहां पर फिल अप करना है और गेट मोबाइल ओटीपी के ऊपर क्लिक करना है। अपने पास ओटीपी आएगा तो आपको यहां पर ओटीपी फिल अप करना है और वैलिडेट ओटीपी एंड सबमिट क्लेम फ्रॉम के ऊपर क्लिक कर देना है।
PF and pension के लिए इतने काम करने के बाद आप यहां पर देख सकते हो हमारा यहां पर पेंशन के भी क्लेम लग चुका है। यहां पर आपको ध्यान रखना है पहले फ्रॉम 19 चूज़ करना होता है। उसके बाद टीएनसी फॉर्म सेलेक्ट करना पड़ता है। तो आपके जो भी एंप्लई और एंप्लयर शेयर है
उसके साथ-साथ आपके जो भी इंटरेस्ट है उसके साथ-साथ आपके जो भी पेंशन का पैसे यहां पर विड्रॉल हो जाएगा। कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा। अगर आपके 10 साल से ऊपर सर्विस हो चुका है तो यहां पर अपने पेंशन का पैसे विड्रॉल नहीं कर सकते हो।
तो अगर आपको भी पीएफ का पैसे विथड्रॉल करना है इस वाले प्रोसेस को फॉलो कर लेना है। दोस्तों ये थी छोटी सी जानकारी। अगर आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक, शेयर, कमेंट करना ना भूलें।
भाईयों यदि ये PF and pension वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।







