ATM And UPI Se Cash करें अब अपने PF का पैसा ऐसे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

ATM And UPI Se Cash करने के लिए देश के करोड़ों पीएफ खाता धारकों को ATM And UPI Se Cash में एक बड़ी राहत की खबर है।

ATM And UPI Se Cash के बारे में

ATM And UPI Se Cash अब प्रोविडेंट फंड से पैसा निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान होने वाला है। जल्द ही पीएफ अकाउंट होल्डर अपने ईपीएफ में जमा पैसे का 75% हिस्सा सीधे यूपीआई या एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है।

मंत्री मांडविया के मुताबिक यह नया फीचर मार्च 2026 से पहले शुरू हो सकता है। यानी नए साल में ही पीएफ विड्रॉल का तरीका पूरी तरह बदलने वाला है। मंत्रालय ईपीएफ विड्रॉवल को यूपीआई से लिंक करने के साथ-साथ एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा भी देने की तैयारी में है।

ATM And UPI Se Cash  में सरकार लगातार पीएफ निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाने पर काम कर रही है। अब तक पीएफ निकालने के लिए कई तरह के फॉर्म भरने पड़ते थे। जिससे सब्सक्राइबर को परेशानी और देरी का सामना करना पड़ता था। श्रम मंत्री ने साफ कहा ईपीएफ में जमा पैसा सब्सक्राइबर का अपना पैसा है।

ATM And UPI Se Cash में अप्लाई

इसलिए उसे निकालने की प्रक्रिया भी आसान होनी चाहिए। इसी सोच के तहत जनवरी 2026 में ईपीएफओ ने पीएफ ऑपरेशंस को तेज, पारदर्शी और सरल बनाने के लिए कई बड़े सुधारों को मंजूरी दी।ATM And UPI Se Cash

नए विड्रॉवल फ्रेमवर्क के तहत पहले मौजूद 13 अलग-अलग कैटेगरी को मिलाकर एक कर दिया गया है ताकि नियमों की जटिलता खत्म हो और क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना कम हो। अब एक और बड़ा बदलाव यह भी है कि निकाली जाने वाली रकम में कर्मचारी के योगदान और ब्याज के साथ-साथ एंप्लयर का योगदान भी शामिल होगा।

यानी अब ईपीएफ कॉरपस का 75% तक निकाला जा सकेगा। एलिजिबिलिटी नियम भी आसान कर दिए गए हैं। पहले जहां अलग-अलग वजहों के लिए 7 साल तक की सर्विस जरूरी होती थी, अब सभी तरह के ईपीएफ विड्रॉवल के लिए सिर्फ 12 महीने की सर्विस ही काफी होगी।

बेरोजगारी की स्थिति में ईपीएफ सदस्य तुरंत अपने पीएफ बैलेंस का 75% निकाल सकता है। जबकि बाकी 25% एक साल के बाद निकाला जा सकेगा। वहीं रिटायरमेंट, स्थाई विकलांगता, स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति या विदेश में स्थाई रूप से बसने जैसी स्थिति में पूरा पीएफ बैलेंस निकालने की भी अनुमति होगी।

कुल मिलाकर यूपीआई और एटीएम से पीएफ निकालने की यह सुविधा करोड़ों कर्मचारियों के लिए वाकई एक गेन चेंजर साबित हो सकती है। प्राइविट नौकरी करने वाले लोगों के लिए पीएफ का अमाउंट एक बड़ा सहारा होती है थोड़ी थोड़ी राशी हर महीने जुड़ते जुड़ते एक बड़ी राशी बन जाती है।

ATM And UPI Se Cash  के लिए प्राइविट नौकरी करने वालों के लिए पीएफ का मतलब मुसीबत का साथ ही बच्चों की पढ़ाई ये शादी में पैसे कम पढ़ रहे हैं तो पीएफ अकाउंट से निकाल लेते हैं घर खरीदना हैं तह शादी में पैसे कम पड़ रहे हैं, तो PF अकाउंट से निकाल लेते हैं. घर खरीदना है, तो PF अकाउंट में सालों से पड़ी राशी को इस्तेमाल करते हैं.

घर में कोई बिमार हो, तो PF का पैसा काम आ जाता है. कुल मिलाकर जो मिडल क्लास परिवार हैं, उनके लिए PF अमाउंट एक बड़ा सहारा है. लेकिन, PF का पैसा निकालने के लिए एक बड़ा प्रोसेस है, जिसको आपको फॉलो करना होता है. और उसके बाद ही आप अपना पैसा पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं

ATM And UPI Se Cash  में अक्सर लोगों की शिकायत ये रहती है कि पीएफ का पैसा निकालने की प्रकरिया बहुत आसान नहीं है लोगों को दस तरह के फॉर्म भरने पड़ते हैं इससे परिशानी होती है लेकिन आज हम पीएफ पर चर्चा क्यों कर रहे हैं हमारे देश में ज्यादा तर लोग प्राइविट जॉब करते हैं आज हम इस बारे में बात असली कर रहे हैं

क्योंकि अब पीएफ का पैसा निकालना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा आपको कागजी कारवाई की जरूरत नहीं पड़ेगी अब डारेक्ट एटियम या फिर यूपी आई से आराम से पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे एक क्लिक में क्योंकि करमचारी भविश्य निधी संगठन यानि की एपी एफो इसमें एक बड़ा बदलाव होने वाला है।

ATM And UPI Se Cash में डिजिटल व्यवस्था

ATM And UPI Se Cash में सरकार एपीए EPF के सदस्यों के लिए निकासी प्रक्रिया में एक डिजिटल चेंज लाने की तयारी में है केंद्री श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने एक इंटरव्यू में बताया कि मार्च 2026 से पहले 75% तक EPF जमा राशी को सीधे ATM या फिर UPI यानि की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए निकाला जा सकेगा इस कदम का मुख्य उदेश्य है।ATM And UPI Se Cash

समय लेने वाली कागजी कार्रवाई और प्रक्रियात्मक यानि कि जो प्रोसेसिंग होती है पूरा प्रोसेस होता है उसमें जो देवी होती है उसको पूरी तरीके से खत्म करना हालांकि श्रम मंत्री ने यह भी कहा कि आप अभी भी अपनी 75 फीसदी एपीएफ राशि तुरंत निकाल सकते हैं

ATM And UPI Se Cash  में मार्च 2026 से पहले मंतुराले एक ऐसी सुविधा शुरू कर रहा है जिसके तहत एक सब्सक्राइबर एटीम के जरिये अपना एपीएफ आराम से निकाल सकता है मंतुराले एपीएफ निकासी को यूपी आई से भी जोड़ेगा कुल मिलाकर पीएफ निकासी प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी क्योंकि लोगों को अभी भी पीएफ अमाउंट निकालने में काफी परिशानी होती है।

लेकिन अब डिजिटल युग में पी एफ खाते से पैसे निकालना आसान हो जाएगा तो ये जो नई विवस्था होगी इसके तहट कर्मचारी अपने पी एफ खाते में जमा कुल राशी का 75% तक निकाल पाएंगे और बाकी का 25% 25% राशी वो रेटायरमेंट सुरक्षा के लिए खाते में सुरक्षित रखी जाएगी हाला कि देखिए आप अभी भी अपने पीएफ अकाउंट से 75 पीसदी तक राशि निकाल सकते हैं।

लेकिन उसके लिए कुछ तैय फ्रिक्वेंसी होती है कुछ तैय पैरामीटर्स होते हैं जिनको आपको ध्यान में रखना होता है जैसे कि एक महीने से ज्यादा बेरोजगारी के मामले में इपीएफ ओ 75 पीसदी तक पीएफ शेष राशि निकालने की अनुमति देता है और लगातार दो महीने की अगर बेरोजगारी है तो उसके बाद आप बाकी के 25% भी आराम से निकाल सकते हैं।

ATM And UPI Se Cash  के लिए मकान बनाने के लिए, मकान खरीदने के लिए, तीन साल की जब आपकी सदस्यता पूरी हो जाती है तो उसके बाद एक या फिर एक से ज्यादा किस्तों में आप PF बैलेंस का 90% तक आराम से निकाल सकते हैं। और इसी तरह, होम लोन के भुकतान के लिए, बिमारी के इलाज के लिए, शादी जैसे उदेश्यों के लिए कुछ शर्तों के साथ PF अडवांस निकालने के सुविधा उपलब्ध हैं।

लेकिन, नई सुविधा शुरू होने के बाद पैसा निकालने के लिए, आपको कोई विशेश कारण बताने की जरूरत नहीं होगी कि आप अपना पैसा क्यों निकाल रहे हैं. फिलाल, PF Account को UPI से लिंक करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है. EPFO जब ये सुविधा शुरू करेगा, तब�सके लिए online प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ATM And UPI Se Cash के लिए UAN

PF account को UPI से जोडने के लिए UAN यानिक universal account number का active होना सबसे ज़रूरी शर्थ होगी और इसके साथ ही सदस्य का आधार, bank account और PAN को UAN से link करना ये निवारे रहेगा mobile number भी आधार और bank खाते से link होना चाहिए

ATM And UPI Se Cash  में क्योंकि पूरी प्रक्रिया OTP आधारित verification पर ही रहेगी तो PF UPI linking से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। लेकिन एक side effect भी हो सकता और वो side effect क्या है देखें लोगों की बचत पर ग्रहन लग सकता है। जब मन करें।

PF account से fund निकालने के अगर आपको सुविधा मिल जाएगी तो क्या PF खातों में सालों तक जो राशी बचा कर रखी जाती है उसको छोटी छोटी जरूरतों पर लोग एटियम पहुंच जाएंगे ऐसे में पीएफ अमाउंट कितने दिन तक अकाउंट में टिका रहेगा ये बड़ा सवाल है

क्योंकि एक बड़ी सेविंग के तौर पर इस पीएफ अमाउंट को देखा जाता था अब आप इसके बारे में क्या सोचते हैं जरूर कॉमेंट बॉक्स में बताईएगा अपनी राई जरूर साझा कीजियेगा और देखते रहें

भाईयों यदि ये ATM And UPI Se Cash वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top