Payment of QR Code लेने के लिए गाइस अगर आप कोई शॉप खोलते हैं या कोई आपका बिजनेस है और आप Payment of QR Code लेने के लिए क्यूआर कोड लगा के रखे हैं।
Payment of QR Code के बारे में
Payment of QR Code लेने पर किसी दिन एक गलती आपकी आपको जेल भिजवा सकती है। आपके ऊपर एफआईआर भी हो सकती है। आपको पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है। आपको साइबर सेल की तरफ से नोटिस आ सकता है और कुछ केसेस में आपको न्यायालय के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं।
और यह कोई मैं हवाबाजी में बात नहीं कर रहा हूं। इस प्रकार के 50 मामले इंडिया में पर डे देखने को मिल रहे हैं। आजकल यूपीआई का जमाना है, डिजिटल जमाना है। हर कोई व्यक्ति यूपीआई इस्तेमाल करता है। Google Pay, PhoneP, Paytm बहुत सारे एप्लीकेशन है।
दुकानदार भी अपनी शॉप पर पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए क्यूआर कोड लगाकर रखे हैं। और यह बड़ा ही आसान होता है। खुले पैसे का झंझट खत्म। टाइम भी बचता है। क्यूआर कोड स्कैन करो, पेमेंट कर दो। पर इसमें दुकानदार को भी आसानी होती है। लेकिन एक बात आप जानते हैं कि किसी भी चीज का अगर कुछ फायदा है तो उसका कुछ नुकसान भी होता है।
Payment of QR Code यही है यूपीआई के साथ। देखिए यूपीआई को गवर्नमेंट ने ल्च किया था फायदे के लिए। हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट कर सके और डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा सके और सरकार की योजना सफल भी हुई। लेकिन इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट निकल के आ रहे हैं। अब बहुत सारे दुकानदारों के अकाउंट फ्रीज हो रहे हैं। आप एक न्यूज़ देखिएगा।
नागपुर में कुछ पेट्रोल पंप पर क्यूआर कोड से पेमेंट लेना बंद कर दिया है। इस प्रकार के अलग-अलग न्यूज़ आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी। जहां पर थ्रोट के डर से लोगों ने पेमेंट लेना बंद कर दिया है दुकान पर। अब आपको पेमेंट लेना बंद नहीं करना है क्योंकि इससे हमारी दुकानदारी भी खराब होगी और कुछ ग्राहक आजकल ऐसे होते हैं जो ऑनलाइन पेमेंट ही करते हैं
Payment of QR Code करने के लिए कैश नहीं होता है तो इससे हमारे बिजनेस पर असर पड़ेगा। आपको मैं कुछ पॉइंट यहां पर बताऊंगा जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप क्यूआर कोड लगाए रहते हुए भी इस प्रकार की समस्या से बच सकते हैं। चलिए स्टार्ट करते हैं इस लेख को और समझते हैं कि हम क्यूआर कोड पर अगर पेमेंट लेते हैं तो हमें क्या-क्या सावधानी रखना चाहिए।
Payment of QR Code का तरीका
Payment of QR Code करने के लिए नमस्कार मेरा नाम राजेश है। आप सभी का एक बार फिर सेवेलकम है एक न्यू लेख में चैनल पर। अगर आप पहली बार आए हैं सब्सक्राइब कर देना। लेख पसंद आता है तो एक लाइक जरूर कर देना। अब आपको मैं यह बताऊं कि आपको क्या-क्या सावधानी रखना है। उससे पहले आपको यह बता दूं कि किसी भी दुकानदार का अकाउंट ब्लॉक होता क्यों है?
क्योंकि जब तक हमें यह पता नहीं होगा तब तक हम इस बात को अच्छे से नहीं समझ पाएंगे और हमेशा हम सरकार की ही गलती निकालेंगे और सरकार पर या फिर पुलिस पर ही हम आरोप लगाते रहेंगे। तो देखिए हमारे इंडिया में फ्रॉड को रोकने के लिए कुछ रूल बनाए गए थे।
Payment of QR Code उन रूल में एक रूल था कि अगर किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड होता है तो वो कंप्लेंट कर सकता है और कंप्लेंट के आधार पर पुलिस सामने वाले व्यक्ति का यानी कि जिसने फ्रॉड किया है जिस अकाउंट में उस व्यक्ति का पैसा गया है उस अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है,
फ्रीज कर सकती है या फिर बैंक भी इस अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है। लेकिन आजकल जो फ्रॉड लोग होते हैं वो काफी स्मार्ट हैं। वो लोग क्या करते हैं? ने जैसे फ्रॉड किया तो उस पैसे को वो किसी अदर अकाउंट में डालते हैं। वहां से किसी अदर अकाउंट में डालते हैं। और इस तरीके से वो चैन बना करके ब्लैक मनी को वाइट बना लेते हैं।
तो इसीलिए पुलिस उस फ्रॉड तक पहुंचने के लिए मेन आरोपी को पकड़ने के लिए सात लेयर तक अकाउंट को ब्लॉक कर देती है। एग्जांपल के लिए जैसे आपके सात दोस्त हैं। एक दोस्त ने फ्रॉड किया और उसने आपको पैसा डाला। आपने किसी और दोस्त को डाला। उसने किसी और को डाला।
Payment of QR Code के लिए अकाउंट
Payment of QR Code इस प्रकार से अगर आपके सात दोस्तों के अकाउंट में वो पैसा गया है घूम-घूम के तो पुलिस सात लोगों के ही यहां पर अकाउंट ब्लॉक कर सकती है और सातों के लिए पूछताछ के लिए बुला सकती है। तो ये रूल बनाया तो अच्छे के लिए गया था। स्कमर को पकड़ने के लिए बनाया गया था। लेकिन काफी सारे मासूम लोग जिनकी कोई गलती नहीं है
वो इसकी चपेट में आ जाते हैं और उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। हर दुकान पर आपको क्यूआर कोड मिल जाता है किसी भी क्यूआर कोड पर। अब यह हम यहां पर पता नहीं कर सकते हैं कि जो पैसा आया है वह फ्रॉड का है या फिर रियल मनी है। कोई व्यक्ति सामान ले रहा है, पेमेंट कर रहा है, पेमेंट आ जाता है हमारे क्यूआर कोड पर।
लेकिन उन्हीं में से एक आध कस्टमर ऐसा होता हैबाय चांस कभी मौका आ जाता है कि फ्रॉड का पैसा होता है और वो हमारे अकाउंट में आ जाता है। कभी-कभी कोई व्यक्ति जानबूझ के इस प्रकार का पैसा भेजता है और कभी उसको खुद पता नहीं होता है। किसी ने उसको डाला और उसने आपके क्यूआर कोड पर भेज दिया।
तो पुलिस कई बार शक के आधार पर आपके अकाउंट को भी ब्लॉक कर देती है और आपके लिए पूछताछ के लिए बुलाती है और आपके घर पर नोटिस सेंड करती है कि आप आइए और अपनी बात रखिएगा आपने यह पैसा कैसे रिसीव किया। तो इसलिए यहां पर बहुत सारे लोग इस चक्कर में फंस जाते हैं
और एक बात आप लोग जानते ही हैं कि अगर पुलिस के पास आप पहुंचे तो वहां पर विदाउट जेब गरम के काम नहीं होता है। एक मामला बता रहा हूं मैं आपको। एक पानी पूरी बेचने वाले के अकाउंट में ₹10 आ गया था। तो उसका पूरा अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया पुलिस ने।
Payment of QR Code में विड्राल अमाउंट
Payment of QR Code एक व्यक्ति के अकाउंट में ₹150 आया दुकान पर। उसका ₹5 लाख और उसका पूरा अकाउंट फ्रीज़ कर दिया। बाद में फिर अकाउंट खुलवाने के लिए गए 200 कि.मी. दूर जाना पड़ा। तो इस प्रकार की यहां पर समस्या आती रहती है। तो अब इससे बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए? तो इससे बचने के लिए हम अपना क्यूआर कोड तो हटा नहीं सकते हैं।
तो नंबर एक सावधानी यहां पर आप यह रखें कि हमेशा अपनी दुकान पर बिजनेस क्यूआर कोड लगवाएं। देखिए बिज़नेस क्यूआर कोड हम खुद से बना सकते हैं या फिर जो आजकल Paytm, PhonePe, Google Pay या कोई बैंक हो गया हर कंपनी का एक एजेंट होता है।
आपके आसपास आपके एरिया में आता होगा। आप पता करें वो आपके लिए एक बिजनेस क्यूआर कोड बना देगा। तो हमेशा आप अपनी शॉप पर बिजनेस क्यूआर कोड ही लगा के रखें। क्योंकि जब कभी अगर इस प्रकार का मौका आएगा तो आप ये साबित नहीं कर पाएंगे कि आप बिजनेस करते हैं।
क्योंकि बिजनेस के लिए एक बिज़नेस क्यूआर कोड होना चाहिए। आप अपने पर्सनल अगर अकाउंट में इस प्रकार का पैसा ले रहे हैं दुकान का और कोई फ्रॉड हो जाता है तो पुलिस को यहां पर शक और बढ़ जाता है कि अगर आपकी शॉप थी तो आपने फिर बिजनेस क्यूआर कोड पर पेमेंट क्यों नहीं लिया?
आपने अपने पर्सनल अकाउंट में पेमेंट क्यों लिया? और आजकल अधिकतर लोग जिनका छोटा-मोटा बिज़नेस होता है वो सीधे फोन पे नंबर पर या फिर अपने फोन पे, Google Pay, Paytm इस प्रकार के पर्सनल क्यूआर कोड पर पेमेंट लेते हैं।
Payment of QR Code में कुछ सावधानियाँ
Payment of QR Code की तो ये गलती आपको नहीं करना है।सेकंड चीज हमेशा आपको अपने बिजनेस के लिए एक अलग से अकाउंट खुलवाना है। मैक्सिमम लोग क्या करते हैं? एक अकाउंट होता है। उसी को क्यूआर कोड में लिंक कर देते हैं। वहां से पेमेंट आ रही है। उसी में अपना सेविंग करते हैं। उसी से अपना खर्च चलाते हैं।
कभी अगर गलती से फ्रॉड का पैसा आ गया उस क्यूआर कोड पर वो पैसा आपके मेन अकाउंट में आ गया तो पुलिस अकाउंट के साथ-साथ आपका पूरा पैसा भी होल्ड कर सकती है। अगर केस बड़ा हुआ तो। और एक बार अकाउंट अगर ब्लॉक हो गया तो भाई इसको सही कराने में कई बार साल साल भर या फिर 6 महीने का भी टाइम लग जाता है।
Payment of QR Code इसलिए हमेशा अपने बिजनेस क्यूआर कोड के साथ ऐसा अकाउंट लिंक कराइएगा जिसमें आप अपनी सेविंग ना करते हो। उस अकाउंट में आपका क्यूआर कोड वाला पेमेंट सेटलमेंट हो। हमेशा अपनी सेविंग और अपने इमरजेंसी फंड के लिए एक अलग बैंक अकाउंट में पैसा रखिएगा।
Payment of QR Code इसके अलावा तीसरा पॉइंट आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपने पास कोई बिजनेस का प्रूफ रखना है। देखिए आपको पता है कि बिजनेस करता हूं मैं। आपके पड़ोस वाले व्यक्ति को पता है, आपके घर वालों को पता है। लेकिन जब कभी इस प्रकार का अगर मौका आया है।
कि आपके ऊपर कोई एफआईआर हो गई, कोई ब्लैक मनी आपके अकाउंट में आ गई तो आप साबित नहीं कर पाएंगे कि मेरे पास बिजनेस है भी। क्योंकि पुलिस और न्यायालय कभी मौखिक रूप से बात नहीं मानता है।
उनके लिए चाहिए प्रमाण सबूत के साथ। तो हमेशा आपको एक बिजनेस का प्रूफ बनवा के रखना है। अब कुछ लोग बोलेंगे भाई हमारा ठेला है। मान लो कोई छोटी मोटी हम सब्जी बेचते हैं, दुकान लगाते हैं। तो उसके लिए क्या प्रूफ बनवाएं? तो उसके लिए भी आप बनवा सकते हैं अपना उद्यम सर्टिफिकेट।
उद्यम सर्टिफिकेट आप खुद से बना सकते हैं या किसी भी शॉप पर जाएंगे साइबर के दुकान पर तो वह भी आपके लिए बना के दे देगा ₹150 में। यदि आपका थोड़ा बड़ा बिजनेस है और आप अफोर्ड कर सकते हैं तो डायनेमिक क्यूआर कोड लगवाइएगा।
Payment of QR Code उसमें कोई व्यक्ति डायरेक्ट पेमेंट नहीं कर सकता है। जितने का आपने सामान लिया है उतना अमाउंट आप डालते हैं और फिर आपके सामने क्यूआर कोड निकल के आता है। जिस प्रकार से आप कभी Reliance में गए हो या फिर आप डीमार्ट में गए हो या फिर आजकल बहुत सारी शॉप है जो डायनेमिक क्यूआरकोड लगा कर रखती हैं
जिसमें आप अमाउंट डालते हैं तो कस्टमर विदाउट एनी अमाउंट डाले क्यूआर कोड स्कैन करके सीधा आपको पेमेंट कर देता है। तो डायनेमिक क्यूआर कोड में कभी इस प्रकार की विशेष समस्या नहीं आती है। इसके अलावा अगर पॉसिबल है तो आप अपनी दुकान में एक कैमरा जरूर लगवाइएगा।
Payment of QR Code में पारदर्शिता
Payment of QR Code की आप पूरी दुकान में कैमरा लगवाएं ना लगवाएं लेकिन जहां पर आप बिलिंग करते हैं जब पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं वहां पर एक कैमरा आप अवश्य लगवाएं। आजकल कैमरा कोई बड़ी बात नहीं है। ₹5000 से लेकर के ₹10,000 के बीच में कैमरा लग जाता है और कभी अगर आप फंस गए तो ₹5-10,000 तो भाई एक बार में पुलिस के लिए देना पड़ सकता है।
और इस कैमरे से आपको डबल फायदा होगा। नंबर एक कभी अगर इस प्रकार का कोई केस बनता है और पुलिस आपको बुलाती है तो आप उस दिन की रिकॉर्डिंग पुलिस को निकाल के दे सकते हैं कि जी इस व्यक्ति ने मुझसे इस पैसे के बदले में यह सामान लिया था और मैंने इसलिए इस व्यक्ति से पेमेंट एक्सेप्ट किया था और वहां पर आप ये साबित कर पाएंगे
Payment of QR Code पर न्यायालय में साबित कर पाएंगे और पुलिस के सामने भी साबित कर पाएंगे कि मैंने किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड नहीं किया है। यह मेरी दुकान का प्रूफ है और यह सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग है। इस व्यक्ति ने इस डेट को ये सामान लिया था जिसके बदले मैंने पेमेंट एक्सेप्ट किया था। बाकी यह आपकी सिक्योरिटी भी करेगा।
Payment of QR Code सीसीटीवी कैमरा से चोरी होने का खतरा भी कम रहता है। इसके अलावा आप कोशिश करें कि अगर आपका बड़ा शॉप है तो आप बिलिंग करें। देखिए बिलिंग करना आजकल कोई बड़ी बात नहीं है। बहुत सारे आजकल एप्लीकेशन आते हैं जिसमें आप बिलिंग कर सकते हैं या फिर आप फिजिकल रूप से बिल बना सकते हैं।
Payment of QR Code का अगर आप बिल बनाते हैं तो हर कस्टमर का आपके पास रिकॉर्ड रहता है कि किस व्यक्ति ने क्या सामान लिया था आपसे? कितना पेमेंट किया था, कब किया था।
तो ये बिल आपकी बहुत बड़ी यहां पर हेल्प कर सकता है। कभी अगर समस्या आती है इस प्रकार की तो वहां पर। बाकी देखिए किसी भी चीज को हम रोक नहीं सकते हैं। हम अपनी तरफ से पूरी सावधानी कर सकते हैं और यही हमारे हाथ में है।
भाईयों यदि ये Payment of QR Code वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।







