Transaction Limit of UPI क्या है में 1 दिन में 10 लाख तक ऐसे करें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Transaction Limit of UPI आज हम जानेंगे 2026 में यूपीआई से हम कितना ट्रांजक्शन कर सकते हैं। आज के डिजिटल जमाने में हर एक व्यक्ति Transaction Limit of UPI का इस्तेमाल करता है।

Transaction Limit of UPI के बारे में

Transaction Limit of UPI लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आप यूपीआई से कितना लेनदेन कर सकते हैं। एक दिन में हम कितना लेनदेन कर सकते हैं? नंबर ऑफ ट्रांजक्शन की क्या लिमिट है? एक महीने की क्या लिमिट है? और यूपीआई लाइट की क्या लिमिट है।Transaction Limit of UPI

चलिए स्टार्ट करते हैं इस लेख को और समझते हैं सारा प्रोसेस विस्तार से। अगर आप इसी प्रकार की जानकारी देखना पसंद करते हैं तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा। वीडियो पसंद आता है तो एक लाइक जरूर करिएगा। देखो यूपीआई के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे।

Transaction Limit of UPI में विभिन्न UPI App

Transaction Limit of UPI में आजकल मार्केट में तरह-तरह के यूपीआई एप्लीकेशन है जैसे कि Paytm, Google Pay, PhonePe आदि सुपर मनी। मार्केट में और भी कई सारे नए-नए एप्लीकेशन आते रहते हैं समय-समय पर। तो आप इस प्रकार के एप्लीकेशन के अंदर जो अपना बैंक अकाउंट लिंक करते हैं और किसी व्यक्ति को आप पेमेंट करते हैं

चाहे आप पे टू पे पेमेंट करें यानी पर्सन टू पर्सन या फिर आप किसी सामने वाले व्यक्ति को मर्चेंट क्यूआर कोड पे पेमेंट करें। यहां पर अगर हम बात करें लिमिट की तो आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो। लगभग सभी बैंकों में आपको 24 घंटे के अंदर ₹1 लाख का पेमेंट करने का लिमिट मिलता है।

Transaction Limit of UPI में आप किसी भी ऐप से अपने बैंक अकाउंट के द्वारा सामने वाले व्यक्ति को ₹1 लाख तक का पेमेंट कर सकते हैं। अब वो चाहे आप मोबाइल नंबर के द्वारा करें या फिर आप सामने वाले व्यक्ति को यूपीआई आईडी के द्वारा करें। लेकिन यहां पर एक कंडीशन और है। ₹1 लाख की लिमिट के साथ-साथ यहां पर नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन की लिमिट भी है।

Transaction Limit of UPI में 24 घन्टे में अधिकतम ट्रांजक्शन

Transaction Limit of UPI में यानी आप 24 घंटे के अंदर 20 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं। अगर आप मल्टीपल टाइम में 20 ट्रांजैक्शन की लिमिट को क्रॉस कर देते हैं। फिर आप ₹1 लाख भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे। एग्जांपल के लिए आप ₹5 की 20 ट्रांजैक्शन कर देते हैं। अगर यूपीआई से 1 दिन के अंदर तो आपकी लिमिट मात्र ₹100 पर ही खत्म हो जाएगी।Transaction Limit of UPI

क्योंकि आप 20 लेनदेन कर चुके हैं। तो या तो आप यूपीआई से एक दिन के अंदर ₹1 लाख तक सेंड कर सकते हैं और नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन 20 कर सकते हैं। और यह लिमिट 24 घंटे की है। 24 घंटे के बाद फिर से आप ₹1 लाख या फिर 20 लेनदेनदोबारा कर सकते हैं। और ऐसे लिमिट आपको पर डे मिलती जाती है।

इसलिए कि आप पर डे अपना लेनदेन भी कर पाते हैं यूपीआई से। अगर बात करें हम पर ट्रांजैक्शन लिमिट की यानी कि आप यूपीआई से एक सिंगल व्यक्ति को मैक्सिमम कितना रुपए भेज सकते हैं? तो आपको यहां पर ₹1 लाख की ही लिमिट मिलती है। आप मल्टीपल टाइम में या फिर एक बार में ₹1 लाख का ही लेनदेन कर सकते हैं।

मिनिमम आप ₹1 भी किसी व्यक्ति को भेज सकते हैं। उसकी कोई लिमिट यहां पर नहीं होती है। अगर हम बात करें मंथली लिमिट की या फिर इयरली लिमिट की तो ऐसी यहां पर कोई लिमिट नहीं है कि अगर आप पांच दिन पेमेंट नहीं करते हैं तो ये लिमिट आपकी जुड़ जाएगी तो आप आगे चलके और अधिक लेनदेन कर पाएंगे। ये पर डे का ही लिमिट है।

मंथली इयरली का ऐसा कोई लिमिट यहां पर नहीं है। पर डे आपको यहां पर ₹1 लाख का लिमिट मिलता है। तो आप पर डे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हम बात करें क्यूआर कोड पे पेमेंट करने वाले लिमिट की। आजकल आप शॉपिंग करने जाते हैं कहीं मार्केट में या कुछ सामान लेने जाते हैं तो आपको जगह-जगह क्यूआर कोड मिल जाते हैं।

किसी भी दुकान पे या कहीं शॉप पे, ठेले पे। तो अगर आप किसी दुकानदार को क्यूआर कोड के द्वारा पेमेंट कर रहे हैं तो भी आप यहां पर पर डे ₹1 लाख तक का पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने यूपीआई ऐप के द्वारा गैलरी के द्वारा क्यूआर कोड को लेते हैं और फिर पेमेंट करते हैं तो आप केवल ₹2000 का ही पेमेंट कर पाएंगे एक बार में।

Transaction Limit of UPI में New UPI App से ट्रांजक्शन

Transaction Limit of UPI में इस बात का आपको ध्यान रखना है। अगर आपने नया-नया यूपीआई चालू किया है, कोई भी आपने न्यू यूपीआई एप्लीकेशन डाउनलोड किया है और उसमें आपने यूपीआई आईडी क्रिएट करके न्यू न्यू बैंक लिंक किया है अपना तो आप 24 घंटे तक केवल ₹5,000 तक का ही पेमेंट कर सकते हैं यूपीआई से।

यह सिक्योरिटी पर्पस से लिमिट सेट की जाती है ताकि किसी व्यक्ति के साथ कोई फ्रॉड ना हो जाए। 24 घंटे के बाद आपकी लिमिट बढ़कर के ₹1 लाख ही हो जाती है। लेकिन न्यू यूपीआई आरटी चालू करते ही आपकी लिमिट 24 घंटे तक केवल ₹5000 की रहती है। कुछ कैटेगरी पर ये लिमिट ₹1 लाख से बढ़कर के ₹1 लाख तक की भी हो सकती है।

जैसे कि इनकम टैक्स पेमेंट, एजुकेशन पेमेंट, हॉस्पिटल पेमेंट या आईपीओ में इन्वेस्ट करना। तो अगर इस तरीके का पेमेंट आप कर रहे हैं तो उसमें ये लिमिट ₹1 लाख तक कीभी हो सकती है। अगर हम बात करें यूपीआई लाइट की आप जानते हैं आजकल हर यूआई एप्लीकेशन के अंदर आपको यूपीआई लाइट का एक फीचर मिलता है जिसमें हम एक बार अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट लोड कर लेते हैं

और फिर विदाउट पिन के अपना पेमेंट करते रहते हैं। जिससे हमारे अकाउंट के स्टेटमेंट में छोटे-छोटे लेनदेन का ट्रांजैक्शन नहीं आता है। तो स्टेटमेंट चेक करने में आसानी होती है। कुछ लोग इसका भी इस्तेमाल करते हैं। सो यूआई लाइट की अगर हम बात करें तो इसमें आप मैक्सिमम ₹5000 तक लोड कर सकते हैं।

Transaction Limit of UPI में यह एक तरीके का वॉलेट यूपीआई है और सिंगल ट्रांजैक्शन में आप मैक्सिमम ₹1000 तक का ही पेमेंट कर सकते हैं क्योंकि पेमेंट विदाउट पिन और ओटीपी के होता है। इसीलिए सिक्योरिटी रीजन से ये लिमिट थोड़ा कम रखी गई है यूपीआई लाइट में। अब आपके दिमाग में एक क्वेश्चन यहां पर जरूर आ रहा होगा कि अगर हमारे पास तीन यूपीआई एप्लीकेशन है

और हमारा अकाउंट तीनों यूपीआई एप्लीकेशनों में लिंक है जैसे Google Pay में, PhonePe में, Paytm में तो क्या मैं Google Pay से ₹1 लाख सेंड कर सकता हूं? उसके बाद मेरी लिमिट क्रॉस हो गई। फिर मैं अपने PhonePe को इस्तेमाल करूंगा। फिर Paytm को इस्तेमाल करूंगा तो इसका मतलब तो मुझे ₹3 लाख की लिमिट एक दिन के अंदर मिल जाएगी।

Transaction Limit of UPI में NPCI का हस्तक्षेप

ऐसा नहीं है क्योंकि लिमिट यूपीआई ऐप की नहीं है। ये लिमिट एनपीसीआई ने आपके बैंक अकाउंट का सेट किया हुआ है। तो अपने बैंक अकाउंट को आप जितना मर्जी उतना मल्टीपल एप्लीकेशनों में लिंक कर लो। अगर एक एप्लीकेशन के अंदर आपकी लिमिट खत्म हो जाएगी तो किसी और एप्लीकेशन में आपका पेमेंट नहीं होगा।

और जाते-जाते लास्ट में एक बात मैं आपको और क्लियर कर दूं। ₹1 लाख की लिमिट मैक्सिमम यहां पर एनपीसीआई ने सेट कर रखी है लगभग हर बैंक के लिए। लेकिन कई बार आपका ₹1 लाख तक का भी पेमेंट नहीं होता है कुछ बैंकों में। क्योंकि फिर उन्होंने अपनी खुद की भी लिमिट सेट कर रखी है ₹1 लाख में से। तो किसी बैंक में हो सकता है

Transaction Limit of UPI में आपका ₹0000 का ही पेमेंट होगा 24 घंटे के अंदर। किसी बैंक में 80,000, किसी बैंक में 70,000 तो एक बार आप चेक कर लेना कि आपकी बैंक आपको कितना लिमिट देती है। वैसे नॉर्मली देखा जाए तो लगभग हर बैंक में एनएफएससीआई के रूल के हिसाब से आपको यूपीआई का ₹1 लाख का लिमिट मिलता है परडे।

बाकी आप लोग मुझे कमेंट करके बताइएगा कि आपका बैंक का कितना लिमिट है पर डे का। 1 लाख या फिर उससे कम। लेख पसंद आए लाइक करिएगा और ऐसी जानकारी के लिए मुझे फॉलो अवश्य कर लीजिएगा।

भाईयों यदि ये Transaction Limit of UPI वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top