Tech Info

Aadhaar card used आपका कहाँ-कहाँ हुआ है प्रयोग जानें / रोकें ऐसे

Aadhaar card used में आज के इस भागदौड़ की जिन्दगी में हर इन्सान अपने कार्य को सत्यापित /Authentication /Verification करवाने के लिए अपने Aadhaar card used के लिए इधर उधार लेकर जाता रहता है।

Aadhaar card used सम्बन्धित जानकारियाँ

और थोड़ी से लापरवाही में उसके आधार कार्ड के साथ ठगी/ धोखाधड़ी हो जाती है। और फिर कहीं न कहीं अपने Aadhaar card used में किसी के मांगने / कहने पर तुरन्त देन होता है। Aadhaar card used करने के लिए अपना अँगूठा लगा ही देता है। या फिर अधिकांशतः लोग भूल ही जाते हैं। तब बहुत लोग उसका दुरपयोग करना शुरू कर देते हैं। तो आइये दोस्तों कुछ सीख करके आज की इस धोखाधड़ी / दुरपयोग से बचें।

Official Website of Aadhaar / UIDAI (Unique Identification Authority of India)

Aadhaar card used में मित्रों अपने किसी मोबाइल/लेपटॉप के ब्राउजर (google/crome)में जायेंगे। फिर उसमें सेर्च के आप्शन पर आधार की ऑफीसियल वेवसाइट UIDAI को डालकर ओपेन कर लेंगे। फिर उसी इन्टरफेस में ऊपर बाएं कोने में थ्री डैस पर क्लिक करेंगे। तो उसमें तीन आप्शन में My Aadhaar पर क्लिक करने पर My Services का आप्शन दिखेगा। जिस क्लिक करना है।

Aadhaar card used की Authentication History

Aadhaar card used के लिए फिर पेज को ऊपर करने पर नीचे की तरफ Authentication History पर क्लिक करिए। जिसमें अपना Aadhaar card used का नम्बर और कैप्चा डालकर Send OTP कर दीजियेगा। जिससे की आपको कुछ डिटेल्स भरने में ओ पेज ओपेन हो जायेगा। जिसमें आप पता कर सकते हैं। की आपके का दुरपयोग तो नहीं हो रहा है।

अर्थात Aadhaar card used में मेरे आधार को कौन लोग अपने इस्तेमाल में ले रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आप अपना ही नम्बर डालकर भी चेक कर सकते हैं जैसे भरेंगे वैसे ही एक OTP आयेगा उसके आने पर वही OTP को डालकर इंटर करने पर एक नया पेज खुलेगा

Aadhaar card used का Authentication Type

उसी में Authentication Type को सेलेक्ट करके इंटर करने पर पता चल जाएगा की आपने जहां अपना दिया है। वहाँ डेमोग्रेफिक था या बायोमैट्रिक बाई OTP था। तो सारे आप्शन दिए रहते हैं। उसमें मै All / सभी को सेलेक्ट कर दीजिये। तब आप पिछले छः माँह का डिटेल्स निकाल सकते हैं।

Aadhaar card used के लिए Maximum Fifty Records

Aadhaar card used में आधिकतम 50 रिकार्ड आप छः माहं के अन्दर तक के देख सकते हैं। अगर आपने अपना Aadhaar card used इस्तेमाल किया है। तो भी या फिर कोई गलत प्रयोग कर रहा है वह भी देखा जा सकता है। इन्ट्री आप Maiximum / अधिकतम भरते हुये और तुरन्त रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आया हुआ OTP डालकर इंटर कर दीजिये। फिर एक नया इन्टरफेस खुलकर सामने आ जाएगा।

Aadhaar card used के लिए नये इन्टरफेस में

Aadhaar card used के लिए अपने लेपटॉप के नये इन्टरफेस में जो खुलकर आया है। उसमें मैंने लगभग छः माँह तक प्रयोग किया है। कोई ज्यादा अपने आधार का प्रयोग नहीं किया है। मुझे एक / दो इन्ट्री ही दिख रहीं हैं साथ ही में अगर आपका आधार कहीं मिसयूज किया जा रहा है। तो वह सब इन्ट्री भी दिखाई पड़ जाती है। यही तरीका है और नीचे ढेर सारी इन्ट्री होने के कारण आप उस इन्टरफेस में आयी हुयी सूचनाओं को आप डाऊनलोड करके अपने pdf में सेव /सुरक्षित करके कहीं दिखाने के लिए रख भी सकते हैं।

Aadhaar card used में मेरे सुझाव

Aadhaar card used में भाइयों आज के वर्तमान समय में चारसौ बीसी / फ्राड को देखते हुए आपके Aadhaar card में / आपके साथ कोई गलत बर्ताव करता है। तो आप अपने नजदीकी पुलिस चौकी पर भी शिकायत / कम्प्लैंड लिखवा सकते हैं। या फिर फ्राड वाला पक्ष ज्यादा ताकतवर दिखने पर आँलाईन ITR के माध्यम से भी कम्प्लैंड किया जाता है। क्योंकि आप जानते ही हैं की आपका पैसा आधार के माध्यम से निकल जाता है। कहीं बैन्क आदि जगहों पर जाने की जरुरत नहीं रहती है।

Aadhaar card used की अन्य जानकारियाँ

Aadhaar card used में अपने लेपोटाँप के साथ दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता ही है। कि हमारा जो आधार कार्ड है वह सबसे जरूरी दस्तावेज माना जाता है। अगर हम लोगों को कहीं पर भी बैंक अकाउंट को ओपन करवाना होता है। या फिर बहुत से ऐसे काम होते हैं। जिसमें आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। तो ऐसे में हम लोगों को यह पता होना बहुत ही जरूरी है। कि हमारा जो आधार कार्ड है। वह कब-कब और कहां-कहां यूज किया जा रहा है।

और हमारे आधार कार्ड के तहत कौन-कौन से सर्विसेस यूज हो रही हैं। तो आज के इस लेख में आप लोगों को इसी के बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन देने वाला हूं। कि आप किस तरह से घर बैठे ही पता कर सकते हैं। कि आपका आधार कार्ड कब-कब और कितने टाइम इस्तेमाल हुआ है। और आपके आधार कार्ड से कौन-कौन सी सर्विस यूज हो रही हैं। कंप्लीट इंफॉर्मेशन के लिए आप लोग इस लेख में एंड तक बने रहिए अगर लेख पसंद आए तो लाइक कर देना और ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर भी कर देना।

लेख के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आप लोगों को एक लिंक मिलेगा। जैसे ही क्लिक करेंगे। तो आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे या फिर आपको किसी भी ब्राउजर में टाइप करना है uidai.gov.in तो भी आप लोग इस वाली वेबसाइट पर आ जाएंगे। इसके उसके बाद यहां पर आप लोगों को कुछ नीचे की साइड में आना है। और आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आधार सर्विसेस तो इसी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में आपको यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।

ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री तो इसी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। अब आप लोगों को वहां पर अपने आधार कार्ड को लॉगिन करना पड़ेगा। जिसके लिए हमें लॉगिन वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है। वहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना है। उस कैप्चा को सेम टू सेम यहां पर फिल करना है। और सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक है। उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।

ओटीपी आपको यहां पर फिल अप कर देना है। और लॉगिन वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में आप यहां पर सक्सेसफुली लॉग इन हो चुके हैं। अब यहां पर एक ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा। ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री तो इसी वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस आ जाएगा। सबसे पहले आपसे यहां पर यह पूछा जा रहा है। कि आप किस तरह की हिस्ट्री को चेक करना चाहते हैं। तो सेलेक्ट मोडालिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

यहां पर बायोमेट्रिक हिस्ट्री आप चेक करना चाहते हैं। या फिर बायोमेट्रिक एंड ओटीपी डेमोग्राफिक ओटीपी तो सभी कुछ हिस्ट्री दी गई है। लेकिन हमें सभी कुछ हिस्ट्री को चेक करना है। इसलिए ऑल वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। अब यहां पर आपको डेट सेलेक्ट करना है। कि कौन सी तारीख से कौन सी डेट तक आप लोग अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को चेक करना चाहते हैं। कैलेंडर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां से आप लोगों को डेट को सेलेक्ट कर लेतें है।

और इसके बाद यहां पर दोबारा से कैलेंडर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां पर आप लोगों को दोबारा से डेट को सेलेक्ट करना है। यानी कि इस डेट से इस डेट तक आप लोग अगर हिस्ट्री को चेक करना चाहते हैं। तो डेट को सेलेक्ट करने के बाद में आप लोगों को फेज ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है। जैसे ही क्लिक करेंगे। इसके बाद आपको कुछ नीचे की साइड में आ जाना है। और यहां पर आपको सभी कुछ हिस्ट्री देखने को मिल जाएगी। जैसे कि यहां पर आपका आधार कार्ड जो है।

ओटीपी के माध्यम से कितनी बार यूज हुआ है। तो 60 बार तक ओटीपी के माध्यम से यूज किया गया है। इसके बाद यहां पर बायोमेट्रिक यानी कि आपके फिंगरप्रिंट के माध्यम से 40 पर यूज हुआ है। इसी के साथ यहां पर आप लोगों को डेट देखने को मिल जाएगी। कि कौन सी डेट को आप लोगों का आधार कार्ड ओटीपी के माध्यम से यूज किया गया है। और इसके बाद दोस्तों आप लोगों का जो भी बायोमेट्रिक के माध्यम से आधार कार्ड यूज किया गया है। वो भी आप लोगों को यहां पर देखने को मिल जाएगा।

और इसी के साथ आप लोग यहां पर यह भी देख सकते हैं। कि आपका जो आधार कार्ड है। वो कौन सी सर्विस के लिए यूज हुआ है। तो यहां पर एयू ए नेम देखने को मिल जाएगा। जिसमें कि सर्विस का नाम देखने को मिल जाएगा। जैसे कि मैंने अभी आधार कार्ड को ओटीपी के माध्यम से लॉगइन किया है। तो आप देख सकते हो यूआईडी एआई ऑनलाइन सर्विस लिख के आ चुका है। इससे पहले दोस्तों मैंने अपने आधार कार्ड को आयुष्मान कार्ड के लिए यूज किया था। तो यहां पर देखिए नेशनल हेल्थ एजेंसी लिख के आ चुका है।

Aadhaar card used में इसी तरह से जिस-जिस भी सर्विस के लिए आप लोग अपने आधार कार्ड को यूज करेंगे तो उस सर्विस का नाम भी आपको देखने को मिल जाएगा। और कितनी बार सक्सेस हुआ है। सक्सेस देखने को मिल जाएगा। अगर फेल हुआ है। तो यहां पर फेलियर देखने को मिल जाएगा तो इस तरह से आप लोग पता लगा सकते हैं। कि आपका जो आधार कार्ड वह कहां-कहां और कौन-कौन से सर्विस में कब-कब यूज हुआ है। और कितने टाइम यूज़ हुआ है।

Aadhaar card used के लिए सभी कुछ हिस्ट्री आप लोग अपने आधार कार्ड की यहां से देख सकते हैं। अब दोस्तों अगर आप लोगों को लगता है। कि यह जो ओटीपी है। या फिर फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक है। ये हमने नहीं किया है। यानी कि और किसी ने हमारे आधार कार्ड की ओटीपी को डाल करके यूज किया है। और यह जो सर्विस है। यह भी हमने यूज नहीं की है। अपने आधार कार्ड से तो ऐसे में आप लोग क्या कर सकते हैं। या तो आप लोग 19 47 पर कॉल कर सकते हैं।

और वहां पर आप लोग बता सकते हैं। और दूसरा तरीका यह है। आप लोग अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक को लॉक भी कर सकते हैं। उसका भी मैं प्रोसेस आप लोगों को बता देता हूं। इसके लिए यहां से आपको कुछ बैक आना है। और यहां पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। लोक अनलक बायोमेट्रिक इस वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद में आप यहां पर देख सकते हो नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है।

और यहीं से आप लोग अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। और बायोमेट्रिक को लॉक करने के बाद में आप लोगों का जो आधार कार्ड है। फिंगरप्रिंट के माध्यम से डिसेबल हो जाएगा यानी कि फिंगरप्रिंट जब भी आप लोग किसी भी केवाईसी के लिए यूज़ करोगे तो वो फिंगर वहां पर यूज नहीं होगी और जब भी आप लोगों को लगे कि हमें अपने आधार कार्ड की फिंगर को यूज करना है। तो आप यहीं से अपने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक को अनलॉक भी कर सकते हैं।

सो इस तरह से आप लोग घर बैठे ही पता लगा सकते हैं। कि आप लोगों का जो Aadhaar card used हुआ है। वो कहां-कहां यूज हुआ है और कौन-कौन से सर्विस के लिए यूज हुआ है। पूरी हिस्ट्री आप लोग जान सकते हैं। तो उम्मीद करता हूं अब आप लोगों को कंप्लीट इंफॉर्मेशन समझ में आ चुकी होगी इसके अलावा भी आपके मन में कोई भी क्वेश्चन या फिर सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यदि मेरी ये Aadhaar card used की जानकारी / बचाव का तरीका अच्छा लगा हो तो कृपया करके अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें जिससे आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

4G Phone Men 5G network चलेगा मात्र एक सेटिंग से

4G Phone men 5G network के लिए आपके फोन की सेटिंग में जाने पर चालू…

13 hours ago

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh बिना ब्याज के लोन में इस 2025 की नई स्कीम में

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के बारे में Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में U.P.सरकार…

3 days ago

Viklang Ration Card देश के सभी राज्यों के लिए July 2025 से यहाँ से खुद घर बैठे Online बना सकतें हैं

Viklang Ration Card जुलाई 2025 से आँनलाइन बनना शुरू हो गया है। जिसे अपने मोबाइल…

3 days ago

Bank Transaction Limit से ज्यादा करने पर FY 2025-26 में आ सकता है Income Tax Notice

दोस्तों Bank Transaction Limit यानी की बैंक से लेन-देन करने की अद्यतन सीमाएँ क्या हैं?…

5 days ago

UPI Istemal करने वालों के लिए NPCI से बड़ी खबर वरना

UPI Istemal के बारे में UPI Istemal से पिछले कुछ सालों में यूनिफइड पेमेंट्स इंटरफेस…

6 days ago

Umang App Se PF और Pension का पैसा निकालें सिर्फ 2 मिनट में

Umang App Se PF Umang App Se PF दोस्तों किसी भी विभाग, सरकारी/ अर्द्धसरकारी और…

6 days ago