Aadhar card fraud से ऐसे बचें, जानें आसान उपाय

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Aadhar card fraud आज वर्तमान समय में हम सभी लोग एक आईडी / केवल आधार कार्ड से जुड़ें हुयें हैं। जिसमें हमारी KYC की शुरुवात Aadhar card fraud से बचने के लिए इसी आईडी से होती है। पर हमसे कहीं भी कोई डाकूमेन्ट माँगा जाता है।

Aadhar card fraud के बारे में 

तो जल्दबाजी में हर जगह अपन आधार कार्ड दे बैठते हैं। आप कार्ड दीजिये लेकिन सोंच समझ के नहीं तो तुरन्त / जल्दी ही ठगी / धोखाधड़ी Aadhar card fraud का शिकार हो जाते हैं। तो आइये मित्रों इन स्कैमर/ ठगबाजों / धोखेबाजों Aadhar card fraud से बचने के लिए जानें अपने आधार कार्ड में किस – किस गोपनीयता को दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए नहीं तो आपका बैंक बैलेन्स खाली हो सकता है।

Aadhar card fraud में फेसबुक चालक

दोस्तों आज के वर्तमान समय लोग फेसबुक चलाना काफ़ी पसन्द करते हैं। फेसबुक पर एक लोन अप्लीकेशन वाले होते हैं। तो एक लोन अप्लीकेशन वाला फार्म तैयार रखते हैं। जो अपने कस्टमर आदि को भरवाने के लिए लुभाते Aadhar card fraud हैं। उस पर बूस्टिंग पैड बनाया जाता है बूस्ट किया जाता है। उसे ऐड दिखाकर अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। की आप 2 सेकण्ड / मिनट में इतने पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

जैसे हमारे  द्वारा  उनमें इन्टरेस्ट  शो  किया  जाता है।   और आधार धारक कर फोन करेगा की मैं लोन लेना चाहता हूँ। एक अप्लीकेशन फ़ार्म भरवाने आपकी KYC के अन्तर्गत आधार, पैन कार्ड, आदि आपसे ले लेंगे फिर उन्हीं के द्वारा आपको काल न कर पायें ब्लाक कर दिया जाता है। उसके बाद आपका डेटा थर्ड पर्सन को भेज कर साइबर स्कैम Aadhar card fraud का कार्य करने लगते है।

Aadhar card fraud में आपके नाम का फर्जी सिम लेना

आपने देखा होगा अपने द्वारा किसी प्रकार का बयोमैटरिक नहीं होता है। उसके द्वारा क्लोनिंग की जा सकती है। बिना OTP के कहीं न कहीं से आपके नाम का फर्जी सिम, Aadhar card fraud उठा लेंगे जब कभी फोंनकाल्स के जरिये क्राईम / मर्डर आदि होने पर आपके नाम पर रिकार्ड मेन्टेन किया जायेगा जिसका आधार नम्बर और एड्रेस आपका होगा। दूसरी बात आजकल जो POS होता है।

किसी के आधार कार्ड का प्रयोग करके उसके खाते से पैसे भी निकालने का काम होता है। तो इतना जल्दी किसी के साथ आधार कार्ड इतना जल्दी शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि वर्तमान सरकारें / आगे आने वाली सरकारें आपके अकाउंट / खाते को आधार से पैसा लेन – देन / जमा निकासी का कार्य शुरू कर दिया है। आपका दुरपयोग Aadhar card fraud जब ओ लोग चाहेंगे तो करते रहेंगे।

                                  Aadhar card fraud/ ठगी से बचाव

Two Factor Authentication

आप अपने आधार के साथ अपने मोबाईल नम्बर को अप्डेट रखें। जिससे पैसा निकासी / दुरपयोग Aadhar card fraud के समय आपके पास एक OTP आयेगा जब तक अपना OTP आप नहीं बतायेंगे उसको तब तक उसका कोई कार्य नहीं होगा।

Always use Masked Aadhar Card

अर्थात अपने उसमें के 12 अंक और VID आईडी जिसमें शो करती है। कहीं मजबूरी में देना पड़े तो मास्क आधार दीजिये। मास्क आधार ओ होता है। जिसमें आपके आधार के चार अंक ही दिखते हैं। बाकी आठ अंक नहीं होंगे तो इतना जल्दी मिसयूज नहीं किया जा सकता है।

Aadhar card fraud में Finger Print Lock

तीसरे पोइन्ट में अपने फिंगर / उंगली के निशान इतना जल्दी कहीं न लगायें। क्योंकि आपके फिंगर के बिना आपके आधार में कोई इन्टर नहीं कर सकता है। अर्थात बायोमेट्रिक लाक / बन्द रखनी है। बताये गये उपरोक्त तीन तरीकों से आप ठगी का शिकार नहीं होंगे।Aadhar card fraud

How to Download Mask Adhar Card / मास्क आधार कैसे डाउनलोड करें

प्लेस्टोर में जाकर Serch आप्शन पर ये अप्लीकेशन mAadhaar लिखकर डाऊनलोड कर लीजिये। डाऊनलोड करते समय आपके फोन में एक OTP आएगा। उस नम्बर को डालने पर आपका आधार डाऊनलोड हो जायेगा। फिर प्रिन्ट कर लीजिये या करवा लीजिये।

एक वर्ष के अन्दर कोई लेन-देन(Tranjuction) न करना

दोस्तों बैन्को को RBI की तरफ से मिली जानकारी में कहा गया है। एक वर्ष के अन्दर कोई लेन-देन जैसे Credit & Debite का कार्य नहीं हुआ है। अधिकांशतः अकाउंट 0 बैलेन्स के खुले होते है। उनके खाते में कोई पैसा दो हजार, पांच हजार आदि अमाउंट पड़ा हुआ है। और एक वर्ष के अन्दर न ही कोई पैसा Credit हुआ न ही कोई पैसा Debite हुआ तो ऐसे खाते RBI / सरकार 1 Jan. 2O25 से Savings Account के पैसे हड़प करने जा रहा है। तो इसे 31 DEC. 2024 के पहले आप अपने खाते में कोई लेनदेन कर लीजिये।

खाता सीज/लांक (Account Freeze) होना

सरकार / RBI ने सभी बैन्को को निर्देश जारी करके कहा है। की जिनका खाता 1 Jan. 2024 TO 31 DEC. 2024 तक में फ्रीज /लांक पड़ा है। अर्थात कभी कभी साईवर क्राईम की तरफ से, किसी Savings Account / धोखाधड़ी के चलते / अन्य कारणों से आपके खाते को फ्रीज किया गया है। और उन्होंने इस बीच में जाकर उसे दुवारा खुलवाया नहीं है।

तो बैन्क इस खाते को जप्त / फ्रीज कर लेगा। कुछ बैंके छूट गयी हैं। जैसे RRB (Regional Rural Bank) ये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंके यहाँ पर केवल कामर्सिअल और राष्ट्रीय बैन्को को लिया है।Aadhar card fraud

सश्पीसियस खाता( Only Credit & No Debit)

मित्रों सश्पीसियस खाता वह होते हैं। जो अकाउंट होल्डर / ग्राहक अपने बचत खाते में एक साल के अन्दर पैसा कहीं से भी डालते (Credit) रहते हैं। और उसी साल के अन्दर पैसा निकालते (Debit) नहीं करते हैं।
तो ऐसे खतों को सरकार / RBI सश्पीसियस खाता मान लेती है। क्योंकि आप न ही GST भरते हैं और न ITR फाईल दाखिल करते हैं। और आपका पैसा RBI के अनुसार Savings Account / हड़प हो सकता है।

इनआपरेटिव / डारमेनंट खाता

मित्रों इन आपरेटिव / डारमेनंट  खाता  पड़े  हुए होते हैं। जो खाते में डेटा मिश्मैच हैं जैसे KYC के थ्रू नाम, आधार, पैनकार्ड, मोबाईल नम्बर लिन्क नहीं है। अर्थात आधार और पैन में दूसरा नाम है और अकाउंट में दूसरा नाम है। ऐसे खातों को RBI / सरकार अपने बैकों से हटाने जा रही है। और पैसा भी हड़प हो जाएगा।

KYC का लम्बित होना

मित्रों जिन खातों की KYC काफी दिनों से नहीं हुयी है। और पैसे का लेनदेन काफी दिनों से नहीं किया जा रहा है। तो ऐसे ग्राहकों के खातों को बैन्क उन्हें निष्क्रिय, इनेकटिव खाता, लावारिश / डोरर्मेंट खाता मानकर फ्रीज / डिलीट / मिटा कर पैसा सरकारी अकाउंट में जमा करा दिया जाता है। और उन्हें कभी लाँगइन करके खुलवाया भी नहीं जा सकता है।

अगर दो साल तक आप कोई लेन – देन (Credit & Debit) कार्य नहीं करते हैं। तो बैन्क उन्हें निष्क्रिय Money stolen from Savings Account मानकर अपने कंप्यूटर से डिलीट करवा देती है।

दोस्तों / दर्शकों यदि मेरी ये Aadhar card fraud जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया कमेन्ट करना न भूलें क्योंकि इसी से लिखने का साहस बढ़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top