ATM Se Paisa दोस्तों आपका किसी भी बैंक में खाता है और आप ATM Se Paisa निकालने लिए जाते हैं तो अब ATM Se Paisa निकालना सभी को महंगा पड़ेगा।
यहां तक कि बैंक का बैलेंस चेक करना भी अब महंगा पड़ेगा। क्योंकि 1 मई 2025 से ही भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई द्वारा कुछ नए नियम लागू किए जा रहे हैं। जिसके तहत अब एटीएम के हर ट्रांजैक्शन पर आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा आइए देखते हैं। कि 1 मई से ही आपका एटीएम से पैसा निकालना कितना महंगा पड़ेगा।
दोस्तों आरबीआई द्वारा जारी लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक रिजर्व बैंक ने ₹2 फीस बढ़ा दी है। फ्री लिमिट के बाद अब अगर आप किसी भी एटीएम से पैसे निकालोगे। तो अब आपको ₹19 तक चार्ज भी देना पड़ेगा। क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आज एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जिसमें आरबीआई ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह हुआ दोस्तों कि जो ग्राहक फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम पर निर्भर हैं। तो उन्हें अब अपनी फ्री लिमिट ट्रांजैक्शन पार करने के बाद एडिशनल चार्जेस भी देने पड़ेंगे।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 मई 2025 से ही ग्राहकों को उनकी बैंक द्वारा दी हुई लिमिट पूरी हो जाने के बाद एटीएम से हर फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल ₹2 का भुगतान करना होगा। आपको पता होगा हर एक बैंक अपने-अपने ग्राहकों को हर महीने के कुछ एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री देते हैं। जैसे कुछ बैंक दो कुछ पांच कुछ सात ऐसे हैं। राइट तो वह लिमिट जैसे ही पूरी होगी। फिर आपको यह चार्जेस देने पड़ेंगे। और फीस आई की वजह से अब एटीएम से कैश निकाल ले रहें हैं।
अब हर ट्रांजैक्शन पर आपको ₹19 चार्ज देना पड़ेगा। क्योंकि जो पहले ₹17 था। उसमें ₹2 की बढ़ोतरी की गई है। तो अब टोटल ट्रांजैक्शन चार्ज ₹19 लगेगा। आपका एटीएम से कैश निकालने के लिए यहां तक कि अगर आप बैलेंस भी चेक करते हो तो भी अब ₹7 चार्ज देना पड़ेगा।
नॉन फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन जैसे कि बैलेंस इंक्वायरी करना या आपका स्टेटमेंट देखना है।
एटीएम पर जाकर तो उसकी फीस में भी ₹1 की बढ़ोतरी कर दी गई है। यानी अब किसी भी एटीएम मशीन पर आपका अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको हर ट्रांजैक्शन पर ₹7 चार्ज लगेगा। जो पहले ₹6 ही था। क्योंकि इस फीस को भी ₹1 बढ़ा दिया तो अब यह टोटल बढ़कर ₹7 हो चुका है। कुछ टर्मिनोलॉजी अगर आप नहीं समझ पाए तो समझ लीजिए। की एटीएम इंटरचेंज फीस क्या होती है।
यह एक तरह का ऐसा चार्जेस हैं। जो कि एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सर्विस प्रोवाइड करने के लिए देता है। समझ रहे हो जैसे मान लीजिए। आपका खाता तो पंजाब नेशनल बैंक में है। लेकिन अगर आप SBI के एटीएम पर जाकर पैसा निकालते हो तो इस तरह के ट्रांजैक्शन को इंटरचेंज ट्रांजैक्शन कहा जाता है। और इस पर लगने वाले फीस को इंटरचेंज फीस कहा जाता है। समझ गए हो सेम बैंक में निकाल रहे हो तो वहां इंटरचेंज ट्रांजैक्शन नहीं होता है। और वहीं देखिए एटीएम से कितने फ्री ट्रांजैक्शन आप हर महीने कर सकते हैं।
तो मेट्रो सिटीज में ग्राहकों को पांच ट्रांजैक्शन की अनुमति मिलती है। जबकि नॉन मेट्रो सिटी में तीन ट्रांजैक्शन की परमिशन है मेजरली अभी बैंकों द्वारा काफी टाइम से एटीएम ऑपरेटर जो हैं। वह रिजर्व बैंक से यह रिक्वेस्ट कर रहे थे। कि इस फीस शुल्क वगैरह को बढ़ावा दिया जाए तो आखिरकार आरबीआई ने एटीएम चार्जेस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। पूरे देश में सभी राज्यों में एटीएम पर यह नए चार्जेस नए नियम लागू हो जाएंगे।
ATM Se Paisa के लिए मई महीने से ही क्योंकि आजकल आपको पता होगा की ATM Se Paisa निकालने के लिये डिजिटल पेमेंट्स बढ़ रहे हैं। Google Pay PhonePe Paytm भीम ऐप वगैरह तो एटीएम का इस्तेमाल लोग अधिक ही करने लगे हैं। तो इससे बैंकों को भी एटीएम में थोड़ा घाटा हो रहा है। और जो एटीएम सर्विस प्रोवाइडर हैं। एटीएम ऑपरेटर हैं। उन कंपनियों का मुनाफा भी काफी कम हो रहा है।
तो इसीलिए यह काफी टाइम से मांग कर रहे थे। चार्जेस वगैरह बढ़ाने की तो आखिरकार आज आरबीआई की तरफ से यह फैसला ले ही लिया गया है। वैसे अगर आप भी किसी भी बैंक का ATM इस्तेमाल करते हो तो यूज़ करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।
ATM Se Paisa निकालने में आप थोड़े बहुत चार्जेस से बच सकते हो ठीक है। तो उम्मीद है दोस्तों बैंक खाता वालों के लिए यह महत्वपूर्ण नए नियम की जानकारी का अपडेट आपको जरूर जानने को मिला होगा। वैसे दोस्तों आपको सबसे अच्छी सर्विस कौन से बैंक की लगती है।
ATM Se Paisa की चाहे प्राइवेट या सरकारी में SBI, PNB, C बैंक, HDFC, ICICI आदि कौन सा बैंकों में आपको अच्छी फैसिलिटी के रूप में लगता है। कमेंट करके बताइए बाकी इस लेख को लाइक और शेयर जरुर करना और रोजाना इसी तरह की काम की खबरों में महत्वपूर्ण जानकारियां लाता रहूँगा।
दोस्तों मेरी इस ATM Se Paisa की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।
1 GB data मित्रों आज कल की अधिकांश कम्पनियाँ चाहे कोई भी नेटवर्क की हो…
4G Phone men 5G network के लिए आपके फोन की सेटिंग में जाने पर चालू…
Aadhaar card used में आज के इस भागदौड़ की जिन्दगी में हर इन्सान अपने कार्य…
Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के बारे में Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में U.P.सरकार…
Viklang Ration Card जुलाई 2025 से आँनलाइन बनना शुरू हो गया है। जिसे अपने मोबाइल…
दोस्तों Bank Transaction Limit यानी की बैंक से लेन-देन करने की अद्यतन सीमाएँ क्या हैं?…