Bank Account Safe रखना है अगर दोस्तों तो आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करते हो, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हो, ऑनलाइन रिचार्ज आदि करते हो तो इन सबसे खतरा न हो और Bank Account Safe रखने के लिए अपने खाते में निम्न सावधानियाँ रखना जरूरी है।
Bank Account Safe रखने के बारे में सावधानियाँ
Bank Account Safe रखने में फिर चाहे दोस्तों आप अपने मोबाइल में किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन का यूज़ कर रहे हो जैसे कि PhonePe, Google P, Paytm। क्योंकि दोस्तों जब भी हम इन एप्लीकेशन का यूज करके पेमेंट करते हैं। तो हमारी पेमेंट हिस्ट्री पेमेंट डिटेल हमारे फोन में ही सेव हो जाती है।
और इसी पेमेंट हिस्ट्री और पेमेंट डिटेल का यूज़ करके हमारे साथ फ्रॉडशिप करते हैं। और कई बार दोस्तों हमारे अकाउंट को ही खाली कर देते हैं। ऐसी न्यूज़ आपने काफी बार सुनी होगी। तो अगर दोस्तों आप चाहते हो कि आपके साथ फ्यूचर में कभी भी फ्रॉड ना हो सके। आपका कभी भी पैसा ना कटे तो यह लेख आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है।
क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको कुछ इंपॉर्टेंट सेटिंग्स बताऊंगा। जिनको दोस्तों अगर आप अपने फोन में सही से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हो तो आपके साथ फ्यूचर में कभी भी फ्रॉड नहीं हो पाएगा। तो चलिए दोस्तों बिना देरी के लेख को स्टार्ट कर लेते हैं।
Bank Account Safe रखने के लिए शुरू करना
अब दोस्तों आपको अपने मोबाइल में Chrome ब्राउज़र को ओपन करना है। इसके बाद आपको इस थ्री डॉट पे क्लिक करना है। फिर सेटिंग पे क्लिक करना है। फिर आप यहां पे देखोगे तो आपको यहां पे एक सेटिंग दिखाई देगी।
पेमेंट मेथड। आप इस पे क्लिक करोगे। जैसे ही आप इस पे क्लिक करोगे तो यहां पे दोस्तों देखोगे ये सेटिंग आपके फोन में ऑन होगी। तो आपको इसको ऑफ कर देना है। क्योंकि दोस्तों अगर आपके फोन में ये सेटिंग ऑन होगी तो आपकी सारी की सारी पेमेंट डिटेल यहां पे सेव होती रहती है। फिर चाहे आप Paytm से करो, Google Pay से करो या फिर PhonePe से करो। ठीक है? तो इस सेटिंग को आपको जरूर से यहां से ऑफ कर देना है।
Bank Account Safe रखने की अगली सेटिंग
अब दोस्तों बात करते हैं नेक्स्ट सेटिंग के बारे में। इसके लिए आप यहां से एक बार बैक आओगे। बैक आने के बाद आपको थोड़ा सा ऊपर की तरफ स्लाइड करना है। तो यहीं पे आपको एक सेटिंग दिखाई देगी। साइड सेटिंग। आप इस पे क्लिक करोगे। इस पे क्लिक करने के बाद आपको यहां पे काफी सारी सेटिंग्स मिल जाएंगी जो कि सारी की सारी इंपॉर्टेंट है और एक भी सेटिंग आपको मिस नहीं करनी है।
Bank Account Safe में तो सबसे पहले दोस्तों आपको यहां पे मिलेगी लोकेशन। आप इस पे क्लिक करोगे। इस पे क्लिक करने के बाद दोस्तों देखोगे तो यह सेटिंग आपके फोन में ऑन होगी। आपको इस सेटिंग को ऑफ कर देना है। क्योंकि दोस्तों Chrome ब्राउज़र को कोई भी जरूरत नहीं है कि आपकी लोकेशन ट्रैक करे।
और दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा Chrome ब्राउज़र जो है Google का एप्लीकेशन है। ठीक है? और सारा कुछ हमारा Google से ही चलता है। तो इसमें आपको सारी की सारी इंपॉर्टेंट सेटिंग करनी है। तो अब दोस्तों आप यहां से एक बार बैक आओगे। बैक आने के बाद आपको यहां पे मिलेगा कैमरा। आप इस पे क्लिक करोगे। इस पे क्लिक करने के बाद दोस्तों आप देखोगे यह भी सेटिंग आपकी ऑन होगी।
आई मीन यह जो परमिशन है ऑन होगी। तो सिंपली दोस्तों आपको इस तरीके से ऑफ कर देना है क्योंकि दोस्तों अगर हैकर ने आपके कैमरा का एक्सेस ले लिया तो आपकी सारी चीजें हैक कर सकता है। लाइक आपकी सारी चीजें वायरल हो सकती हैं। तो इस परमिशन को आपको इस तरीके से ऑफ कर देना है।
इसके बाद आप यहां से बैक आओगे। बैक आने के बाद माइक्रोफोन पे क्लिक करोगे और दोस्तों आपके फोन में यह ऑन होगी। इसको आपको ऑफ कर देना है। और अब दोस्तों आपको थोड़ा सा ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना है। तो नीचे की साइड में आपको एक सेटिंग दिखाई देगी। जैसे कि आप यहां पे देख पा रहे होंगे थर्ड पार्टी कुकीज़। आप इस पे क्लिक करोगे।
Bank Account Safe के बाद इस पे क्लिक करने के बाद दोस्तों यह जो सेटिंग है आपके ऊपर वाली सेटिंग सेलेक्ट हो गई। तो सबसे नीचे वाली सेटिंग को आपको सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आप यहां से बैक आओगे। बैक आने के बाद आपको एक और सेटिंग देखने को मिलेगी पॉपअप्स एंड रीडायरेक्ट। ठीक है? आप इस पे क्लिक करोगे। कई बार दोस्तों आपने नोटिस किया होगा।
Bank Account Safe के बाद आप क्लिक कहीं पे करते हो और कोई भी वेबसाइट ओपन हो जाती है। ठीक है? आपने कई बार नोटिस किया होगा। तो सिंपली दोस्तों वो इस सेटिंग के ही वजह से होती है। तो आपको इसको ऑफ कर देना है क्योंकि कई बार ऐसे मालवेयर वेबसाइट ओपन हो जाती है। मालवेयर एप्लीकेशन ओपन हो जाते हैं। जिसकी वजह से दोस्तों हमारा जो फोन है हैक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
Bank Account Safe में तो आपको इस सेटिंग को जरूर से ऑफ कर देना है। अब दोस्तों आप यहां से बैक आओगे। बैक आने के बाद आपको यहां पे थोड़ा सा ऊपर की तरफ स्क्रॉल करना है। अभी आपको यहां पे एक सेटिंग दिखाई देगी। इंट्रसिव ऐड। आप इस पे क्लिक करोगे।इसके बाद दोस्तों आपको यह सेटिंग भी ऑफ कर देनी है।
Bank Account Safe रखने के लिए अन्य सावधानियाँ
Bank Account Safe में अभी आप बैक आओगे। बैक आने के बाद आपको सेटिंग मिलेगी थर्ड पार्टी साइन इन। ये बहुत इंपॉर्टेंट है। इस पे क्लिक करोगे। इस पे क्लिक करने के बाद दोस्तों आप यहां से ऑफ कर दोगे। क्योंकि दोस्तों कई बार इस सेटिंग के ऑन होने की वजह से जो थर्ड पार्टी वेबसाइट होती है, एप्लीकेशन होती है, उनप हमारा जो फोन है, बार-बार रीडायरेक्ट कर देता है।
Bank Account Safe में जब भी हम कुछ भी यूज़ करते हैं। ठीक है? तो यह आपको ध्यान से देखना है और इस सेटिंग को ऑफ कर देना है। इसके बाद आप यहां से बैक आओगे। बैक आने के बाद आपको एक और सेटिंग मिलेगी ऑटो वेरीफाई। आप इस पे क्लिक करोगे क्योंकि दोस्तों कई बार ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाता है। हमें पता ही नहीं चलता है। ठीक है?
तो ये सेटिंग अगर आपके फोन में ऑन है तो आपको इसको ऑफ कर देना है। इस तरीके से यह कुछ इंपॉर्टेंट सेटिंग है जिनको दोस्तों अगर आप अपने फोन में सही तरीके से ऑन और ऑफ कर देते हो तो 100% आपके फोन को हैक होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं।
तो ये Bank Account Safe वालों के लिए पांच-छह बड़े अपडेट हैं उम्मीद आपको जानकारी मिली होगी। वैसे आप मुझे कमेंट करके बताइए दोस्तों कि आपको सबसे अच्छी सर्विस किस बैंक की लगती है। कोई भी प्राइवेट या सरकारी बैंक हो सकता है। कमेंट करके बताइए साथ ही यह जो बैंकिंग अपडेट मैंने आपको बताए हैं।
Bank Account Safe में इनसे जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है। प्रश्न है तो बे झिझक मुझे नीचे कमेंट करके पूछिए मैं रिप्लाई करने की जरूर कोशिश करूंगा। और बाकी इस लेख को लाइक और शेयर करना technolabnol.com चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकॉन जरूर दबा देना।
दोस्तों मेरी इस Bank Account Safe की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।