Tech Info

Chori hua Phone मिलेगा सिर्फ 10 मिनट में, केवल एक सेटिंग से

Chori hua Phone के लिए प्लेस्टोर में Find my Device (IMEI फोन ट्रैकर ऐप) को डाऊनलोड करके खोल लीजिये। फिर IMEI नंबर, फोन नंबर, और फोन से लिन्क अकाउंट की डिस्प्ले में कुछ निम्नवत सेटिंग करके Chori hua Phone को तुरन्त ढूँढ सकते हैं। तो आइये Chori hua Phone को ढूंढ़ते हैं।

Chori hua Phone के बारे में

Chori hua Phone के लिए आज के दौर में आदमी के पास कम समय के अन्तर्गत अनगिनत कार्य हैं। इसी के अन्तर्गत हमारे पास फोन तो होता है। पर उसमें किस सेटिंग / अप्लीकेशन को आँन करना है। उसकी जानकारी के अभाव/ कमी में हम अपना फ़ोन खो देते हैं। और हम पता भी नहीं कर पाते हैं की सुविधा मेरे पास है और मुझे पता भी नहीं है। हम अपने फोन को घर बैठे मिनटों में कैसे पा सकते हैं| Chori hua Phone के बारे में हम निम्नवत चर्चा करेंगे।

Chori hua Phone एक सेटिंग

सबसे पहले मित्रों अपने प्लेस्टोर में serch के आप्शन में टाइप करना है। Lockwatch-ThiefCatcher को फिर उसे ओपेन कर लीजिये Open करने में दूसरे इन्टरफेस में एक परमीशन माँगेगा उसे Ok करके नीचे आकर activate पर क्लिक कर देना है। उसके बाद कुछ परमीशन मागेगा तो उसे allow कर देना है फिर दूसरे इण्टरफेस में एक से ज्यादा इमेल आईडी देगा उसमें से अपने एक मेल को सेलेक्ट करके ओके कर दीजियेगा ।

फिर उस अप्लीकेशन को छोड़ देना है। वापस बैक चले आना है। उसके बाद जो बन्दा आपका फोन चोरी किया होगा वह आपके फोन को खोलने की कोशिश करेगा उसमें वह गलत पासवर्ड डालेगा। तो ऊपर आपके द्वारा चयनित मेल आईडी उस चोरी वाले आदमी की फोटो कैच करेगा और उसका मौजूद होने का लोकेशन जहाँ भी होगा आपके पास आ जायेगी इससे Chori hua Phone

Chori hua Phone मिलेगा, दूसरी सेटिंग

अपने फोन की सेटिंग में सर्च आप्शन पर लिखना है। Require password to power off और search कर देना है। तब अपने फोन में जो आपने अपनी स्क्रीन पर पासवर्ड लगा रखा है सुवीचाफ़/ Power off करने पर वही पासवर्ड माँगने लगेगा। तो चोरी करने वाला व्यक्ति फोन बन्द / सिम निकालने आदि की क्रियाएँ नहीं कर पायेगा।

Chori hua Phone के लिए आप क्या करें

आप उस समय दूसरे का एंड्रयाड फोन लेकर आप द्वारा अपने फोन में डाली गयी मेल आईडी को दूसरे के फोन में lagin / लागिन कर लीजिये। फिर उस आदमी द्वारा गलत पासवर्ड डालने पर आप द्वारा लॉग इन/ Login की गयी मेल आईडी में उस Chori hua Phone वाले की फोटो और उसका लोकेशन आपको मिल जायेगा। फिर उसके बाद उसी लोकेशन को ट्रैक करके आप उस चोरीधारक व्यक्ति के पास पहुँच जायेंगे।

एक्चुअल पहुँचने के लिए आप अपने फोन में Google map अप्लीकेशन को इंस्टाल करके जाते समय अपने फोन में उसी लोकेशन को डालें और अपने फोन में लोकेशन के आप्शन को आँन करके आप उसी Chori hua Phone वाले चोरीधारक के लोकेशन पर पहुँच जायेंगे। क्योंकि आपने देखा ही है। की लोग देश विदेश घूमने के लिए किसी से रास्ता भी नहें पूछते हैं और जहाँ जिस इन्सान / आदमी को जाना होता है।

अपने एंड्रयाड फोन में रूट मैप में वही लोकेशन डालकर लो आज के दौर में देश विदेश/ चाही गयी लोकेशन पर पहुँच जाते हैं। आज के वर्तमान समय में लोग एक दूसरे से रास्ता जानने में अपनी इन्सल्ट समझते हैं। क्योंकि थोड़ी सी जानकारी के कारण लोगों का समय भी बचता है।

Chori hua Phone की अन्य जानकारियाँ

आज की इस भाग दौड़ की जिन्दगी में हर आदमी के पास समय कम और काम ज्यादा रहता है। उसी को देखते हुए लगभग 80 % लोगों का ध्यान कहीं और है काम कहीं और हो रहा है। जल्दी – जल्दी के चक्कर में हर आदमी / इन्सान अपना फोन कहीं न कहीं भूल ही जाता है। ऐसे में क्योंकि फोन के बिना तो आदमी को रास्ता & अपना काम भी नहीं पता होता है।

उसे जाना कहाँ और क्या काम करना है। आपके द्वारा नया फोन खरीदने के बाद आप अपने फोन का IMI Number, मैनुफफैक्चर डेट और खरीदने की दिनाँक अपने ओरिजनल बिल के साथ रखना अतिआवश्यक होता है। ताकि आस पडोस में पकड़ा गया Chori hua Phone सबूत दिखाने के समय उक्त विल आदि साक्ष्य काम आयेंगे और चोरी धारक चाहकर भी आपका फोन बदल नहीं सकता है।

Chori hua Phone के लिए जिस सेटिंग को करने के बाद अज्ञात चोर आपके फोन को स्विच-ऑफ़ करेगा तो बस उसको ऐसा लगेगा कि उसने आपके फोन को स्विच ऑफ कर दिया है। लेकिन हकीकत में आपका जो फोन है। वह स्विच ऑफ नहीं होगा आपका फोन जो है बैकग्राउंड में काम करेगा। साथ ही में वह आपके फोन को चोरी करके यहां पर भी ले जाएगा ना तो उस जगह की लाइव लोकेशन आप अपने किसी भी फोन से दूसरे के फोन में कहीं से भी देख सकते हैं। और पुलिस को जाकर बता सकते हैं।

Chori hua Phone के लिए बाद में पुलिस उस बंदे को वहां से उठा लेगी और आपका फोन आपको चुटकियों में घंटों में मिल जाएगा तो चलिए मैं आपको बता देता हूं। कि आखिर आप सभी को अपने फोन में कौन सी सेटिंग करनी है। तो यह जो सेटिंग है। सेटिंग केवल बताने से पहले सबसे पहले यहां पर मैं आपको बता देता हूं। कि यह तो सेटिंग यह काम कैसे करता है। तो माना कि आपका फोन चोरी हो गया या फिर मेरा फोन किसी चोर ने चोरी कर लिया है।

उसके बाद चोर सबसे पहले मेरे फोन को यहां पर पावर बटन को दबा देगा और यहां पर स्विच ऑफ करने के लिए पावर ऑफ की बटन पर क्लिक कर देगा। अब जैसी को पावर ऑफ ऊपर क्लिक करेगा। तो यहां पर मेरा फोन उसे दिखाई देगा। कि स्विच ऑफ हो चुका है। लेकिन मेरा फोन यहां पर स्विच ऑफ नहीं व्हाइट बैकग्राउंड में काम कर रहा है।

अब यहां पर दोस्तों मेरा मेरे फोन में जो इंटरनेट है। वह भी काम करेगा सारी जो मैंने सेटिंग की है। वह भी काम करेगी। अब ऐसे में मेरा फोन अगर स्विच ऑफ रहेगा ना थोड़ी देर में तो मेरे फोन की जितनी भी लोकेशन है। मेरे फोन की जो बैटरी है। चोर की जो फोटो है। वह सब कुछ मेरे ईमेल पर मेरे SMS पर पहुंच जाएगा।

Chori hua Phone के लिए अब दोस्तों यहां पर इसे खोलने के लिए अगर यह चीज अगर आप टेस्ट करना चाहते हैं। तो इसे अगर आपको खोलना होगा। तो पॉवर ऑन करेंगे तो फोन-आँन नहीं होगा। इसको खोलने के लिए आप सभी को अपने चारजर से अपने फोन को इस तरीके से कनेक्ट कर लेना ठीक है। तो यहां पर जैसी आप अपने फोन को चादर से करें। और उसके बाद आपको निकाल लेना है। और आप सभी को पावर बटन को दबा कर check करना है। अब जैसी पावर बटन को दबा कर चेक करेंगे। तो आपका जो फोन है।

और हो जाएगा ठीक है तो इस प्रकार से यह जो सेटिंग है। काम करता है। इसके बाद दोस्तों आपका जो फोन है। चुपके से मतलब आपके नंबर पर किसी खास नंबर पर जो भी नंबर अपने सेट किए होगा। उस नंबर पर आपके फोन की लोकेशन आपके फोन की जो बैटरी परसेंट है। वह उस बंदे को सेंड कर देगा। यहां पर आप पढ़ सकते हैं। कि मेरे फोन में SMS पैक नहीं है। तो यहां पर यह मैसेज सेंड नहीं हुआ है। तो यहां पर आप देखते हैं। लोकेशन पर क्लिक करके आप के दूसरे फोन में लोकेशन आ जाएगा जो भी नंबर अपने मतलब से क्या होगा।

Chori hua Phone के लिए उसके बाद उस लोकेशन के ऊपर क्लिक करके आप अपने दूसरे पोंछे अपने चोरी हुए फोन को आराम से ट्रैक कर सकते हैं। तो काफी अच्छी सेटिंग है। तो चलिए मैं आपको बता देता हूं। कि यह तो सेटिंग आप अपने फोन में कैसे करेंगे। तो यह जो सेटिंग है अपने फोन में करने के लिए आप सभी को अपने फोन में यह वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। इस एप्लीकेशन का लिंक आप सभी को इस लेख के डिस्क्रिप्शन में सबसे ऊपर मिल जाएगा। तो लिंक पर क्लिक करके आप सभी को इस एप्लिकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है।

अब डाउनलोड करने के बाद जैसे आप इस एप्लिकेशन को ओपन करेंगे। तो अगर आपको यह साइन अप करवाएगा तो आप साइनअप कर लीजिएगा। साइन अप करने के बाद यहां पर आप सभी के सामने इस तरीके से ऑप्शन आ जाएगा। जहां पर आपको यह तो पिक सेंड उन्होंने इसको आप सभी को ऑन कर लेना यहां पर लिखा भी गया है। कि सेंड क्वेश्चन ऑडियो एंड पिक्चर रिवेन्यू फ्रॉम हिस आफ ठीक है। तो इसको आप सभी को ऑन कर लेना है। अब जैसी आप सेवन करेंगे कोई भी आपके फोन को यहां पर स्विच ऑफ करने की कोशिश करेगा।

तो यहां पर यह फेक वाला जो पॉवर ऑफ़ है उसके सामने आ जाएगा यानि आपका फोन स्विच ऑफ नहीं होगा बस सामने वाले बंदे को लगेगा कि आपका फोन बंद हो गया है। ठीक है अब्जॉर्प्शन को जैसे आप ऑन करेंगे यहां पर मैं आपको बता देता हूं। ऑप्शन को जैसी ऑन करेंगे तो चार परमिशन आपके सामने आ जाएगी। थैंक यू पर क्लिक करके इन परमिशन को अपने फोन में आपको अलाऊ कर देना है। अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को करना है। कि जो प्लस टाटा ने इसकी पर आपको क्लिक करना है।

और प्लस के बटन पर क्लिक करके यहां पर आपको किसी नंबर को यहां पर सेव कर लेना है। ताकि दोस्तों आपके उस वाले फोन पर एक SMS पहुंच जाए। और आपका जो बैटरी परसेंट है। लोकेशन है फोटो वगैरा है वह आप अपने दूसरे वाले फोन से ट्रैक कर सकें। तो इस तरीके से आप इस एप्लीकेशन को यूज करके आप अपने चोरी हुए फोन को फिर से आसानी से ढूंढ सकते हैं।

दोस्तों यदि मेरी Chori hua Phone जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय और प्रतिक्रिया कमेन्ट करके अवश्य बतायें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Atal Pension Yojna 2025 में नये नियम से शुरुवात करें

Atal Pension Yojna में दोस्तों क्या आपको भी ओल्ड एज अर्थात बढती उम्र की चिंता…

15 hours ago

ATM & ETC Cards (Debit, Master, RuPay, Credit & Visa) के अंतर जान लें, वरना हो सकता है धोखा

ATM & ETC Cards जैसा की मुझे और आप सब को ज्ञात/ जानकारी है। की…

2 days ago

Mobile battery Fuli हुई है तो उसे 2 मिनट में ठीक करें ऐसे

Mobile Battery Fuli में ज्यादा देर तक चार्ज करने से अत्यधिक करंट, गर्मी और गैस…

3 days ago

E-Shram card Me 1 Hajar रुपये प्रतिदिन मिलेंगे इस कार्य को करने से

E-Shram card Me 1 Hajar भाइयों आज इस बेरोजगारी के दौर में थोड़ा ई-श्रम कार्ड…

6 days ago

PM Awas Yojana में जल्दी करें Online रजिस्ट्रेशन ऐसे

PM Awas Yojana आज के वर्तमान समय में हर ग्रामीण भाई लोगों को PM Awas…

6 days ago

Mobile display की एक सेटिंग बंद करने से बैटरी की चार्जिंग 5 दिनों तक चलेगी

Mobile display आज प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाईल को चलाने में सच्छम/ जानता है। वह कार्य…

1 week ago