EPFO new Suvidha में दोस्तों, ईपीएफओ लगातार अपनी सेवाओं को डिजिटली तौर पर बेहतर और सुगम बनाने के लिए EPFO new Suvidha के अन्तर्गत प्रयास करता रहता है।
EPFO new Suvidha के बारे में
EPFO new Suvidha के लिए अप्रैल 2025 में ईपीएफओ ने इसी कड़ी में फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी यानी आपके चेहरे की पहचान पर आधारित तकनीक का प्रयोग कर यूएन अलॉट करने और उसे एक्टिवेट करने की सुविधा प्रारंभ की है।
EPFO new Suvidha में अब कोई भी कर्मचारी इस तकनीक के प्रयोग से अपना यूएन जनरेट कर सकता है और यदि उसके पास यूएन है तो उसे एक्टिवेट भी कर सकता है। यूएन और इसके एक्टिवेशन के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे पूर्व के लेख पढ़ें जिनके लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिए जा रहे हैं।
EPFO new Suvidha में आवेदन प्रक्रिया
यहां पर सेटल्ड क्लेम के ऑप्शन पर मैं क्लिक करता हूं। हमने अप्लाई किया था 307.225 को और 317.225 को क्लेम सेटल कर दिया गया। यानी कि मात्र 24 घंटे में 1 दिन में हमारा जो क्लेम है ईपीएफओ ने सेटल कर दिया।
EPFO new Suvidha के लिए अमाउंट यहां पर हमारा जो विथड्रॉ हुआ है ₹83,580। तो अगर आप भी अपना पीएफ का पैसा विड्रॉ करना चाहते हैं। अगर आप जॉब कर रहे हैं, आपका पीएफ अकाउंट है। और इमरजेंसी में पैसों की रिक्वायरमेंट हो गई है, तो आपका जो पीएफ का जो पैसा जमा हो रहा है।
ईपीएफओ के पास उसको आप एडवांस में आप निकाल सकते हो। ऑटो क्लेम सेटल हो रहे हैं। 24 से 48 घंटे में आपका जो क्लेम है। सेटल कर दिया जाएगा। यहां पर आप देख सकते हो 30 जुलाई 2025 को हमने अप्लाई किया और 31 जुलाई 2025 को 1 दिन में हमारा जो क्लेम सेटल हो गया और बैंक अकाउंट में पैसा भी क्रेडिट कर दिया गया है।
तो कैसे आप अप्लाई कर सकते हो तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर लैपटॉप में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन कर लेना है और आपको सर्च करना है यू एन तो ईपीएफo का जो un मेंबर का जो पोर्टल है। यूनिफाइड पोर्टल hfन mm.pf india.gov.in ये आ जाएगा।
EPFO new Suvidha का उपयोग करने के लिए आपके पास आधार, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इस फोन पर आप प्ले स्टोर से भारत सरकार का उमंग ऐप और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड कर लें।
EPFO new Suvidha में UAN अलॉट करने की प्रक्रिया
EPFO new Suvidha के बारे में आइए बताते हैं आपके ही मोबाईल या लेपटॉप पर ही आपको यूएन अलॉट करने की प्रक्रिया। उमंग ऐप खोलें। यूएन अलॉटमेंट एंड एक्टिवेशन पर जाएं। अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें और चेक बॉक्स पर टिक करके आधार वैलिडेशन की अनुमति दें।
सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। अगर दर्ज किया गया आधार नंबर किसी अन्य यूएन से लिंक्ड होगा तो आपको मैसेज आएगा। यदि नहीं तो आपको चेहरा प्रमाणीकरण यानी फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कहा जाएगा।
फेस ऑथेंटिकेशन के लिए अनुमति दें। फेस स्कैन करें। सिस्टम आधार के डेटाबेस से आपका विवरण लेगा और आपका यूएन जनरेट हो जाएगा। आपका यूएन आपके मोबाइल पर एसएमएस से भेजा जाएगा। यह यूएन ऑटो एक्टिवेटेड होता है। आपको टेंपरेरी पासवर्ड भी एसएमएस से मिल जाएगा।
EPFO new Suvidha के लिए आप ईपीएफ के मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करके अपना पासवर्ड चेंज कर लें। यदि आपके पास नियोक्ता या आपके द्वारा जनरेट किया गया यूएन पहले से है तो हम आपको उसके एक्टिवेशन की प्रक्रिया बता देते हैं।
उमंग ऐप खोलें। यूएन एक्टिवेशन पर जाएं। अपना यूएन, आधार एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें। आधार प्रमाणीकरण के लिए अनुमति दें। सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें। फेस ऑथेंटिकेशन के लिए अनुमति दें। फेस स्कैन करें।
सिस्टम डिटेल्स की जांच करेगा और आपका यूएन और टेंपरेरी पासवर्ड आपके मोबाइल पर एसएमएस से भेजा जाएगा। इसके साथ ही आपका फोटो और पता ईपीएफओ के डेटाबेस में दर्ज हो जाएगा।
जिन लोगों ने अपना यूएन पहले ही एक्टिवेट किया हुआ है, उन्हें भी इस फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना यूएन ऑथेंटिकेट कर लेना चाहिए। इसकी प्रक्रिया भी हम आपको बता देते हैं।
EPFO new Suvidha में उमंग ऐप के प्रयोग से
उमंग ऐप खोलें। फेस ऑथेंटिकेशन ऑफ ऑलरेडी एक्टिवेटेड यूएन पर जाएं। अनुमति प्रदान करें। फेस ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें। फेस स्कैन करें। सिस्टम यूएन आधार नंबर और मोबाइल नंबर सर्च कर दर्शाएगा। वेरिफिकेशन होते ही ईपीएफओ के डेटाबेस में आपका फोटो और पता दर्ज हो जाएगा।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए उमंग हेल्प डेस्क या ईपीएफओ कस्टमर सपोर्ट से संपर्क करें। अब आप फेस ऑथेंटिकेशन से आसानी से समस्त सेवाएं ले पाएंगे। भविष्य में ईपीएफओ उन सदस्यों के लिए फास्ट और इजी सर्विस एक्सेस दे सकता है जिनके यूएन का फेस ऑथेंटिकेशन हो चुका है।
डियर मेंबर्स इस वीडियो के माध्यम से हमने आपको तीन उपयोगी स्टेप्स समझाए हैं। पहला फैट द्वारा यूएन जनरेट करना। दूसरा फैट द्वारा यूएन एक्टिवेट करना और तीसरा फैट द्वारा यूएन ऑथेंटिकेट करना। अगर आपने यूएन एक्टिवेट भी कर रखा है तो फैट से उसे ऑथेंटिकेट अवश्य करें।
यूएन फैट द्वारा ऑथेंटिकेट करने से आपका डाटाबेस बेहतर और सुरक्षित रहेगा और हम आपको पीएफ से संबंधित बेहतर सेवाएं प्रदान कर पाएंगे। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। तो देरी कैसी? आज ही आप भी अपने यूएन का फेस ऑथेंटिकेशन करें।
इस लेख के माध्यम से तो इस लेख को आप पूरा जरूर पढ़िएगा बहुत ही सिंपल सा लेख है और आपकी अपनी भाषा में आपको समझाने वाला हूं। चलिए लेख को स्टार्ट करते हैं। और आपको एक कंप्लीट जानकारी देते हैं। आपको क्या करना है। अपने स्मार्टफोन में जाना है। और वहां पे आपको googleapis.com लॉगिन आप यहां पे जैसे ही सर्च कीजिएगा।
तो ईपीएफ जो ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक आपको देखने के लिए मिल जाएगा मेंबर होम का लिंक चाहिए तो इसका लिंक मैं अपने लेख के डिस्क्रिप्शन में प्रोवाइड कर दूंगा। वहां से लिंक पर क्लिक कीजिएगा। तो ईपीएफ जो ऑफिशियल वेबसाइट है। वो आपको ओपन हो जाएगा।
आज बस इतना ही। अगले लेख में एक नए विषय पर जानकारी लेकर हम हाजिर होंगे। तब तक के लिए रखें अपना खूब ख्याल। धन्यवाद।
दोस्तों मेरी EPFO new Suvidha की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।