Tech Info

Family ID बनायें, राशन कार्ड की तरह हैं इसके काम, तुरन्त करें आँनलाइन आवेदन

Family ID प्रत्येक परिवार के लिए बनवाना अतिआवश्यक हो गया है। जिसमें सरकार की 76 योजनाओं का लाभ Family ID से मिलना शुरू हो जायेगा।

Family ID के बारे में

Family ID के लिए जैसे- कन्या विवाह सहायता योजना, अटल आवासीय योजना, किसानों की सब्सिडी/ अनुदान योजना, PM आवास योजना, महात्मां गाँधी पेंशन योजना, और श्रमिकों को अनुदान आदि विभिन्न प्रकार की योजनायें शामिल हैं। यानी सरकारी योजनायें हर घर परिवार में पहुंचाई जाएँ। इसलिए Family ID के लिए आँनलाइन आवेदन यहाँ से करें।

Family ID के आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक हो), वोंटर कार्ड, पैनकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा का अंकपत्र, बैंक खाता (यदि हो तो), माता-पिता का आधार कार्ड, आवेदक का आय प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साईज फोटो लगाना आवश्यक है।

Family ID से सम्बन्धित जानकारियाँ

इसमें सरकार की तरफ से Family ID – एक परिवार, एक पहँचान के अन्तर्गत उस परिवार में अगर 6 लोग हैं। तो कितने जॉब वाले हैं, कितने को पेंशन मिल रही है। या नहीं। इन सारी चीजों को ट्रैक करने के लिए सरकार Family ID कार्ड बना रही है। जो एक राशनकार्ड की तरह मौजूद डिटेल/ विवरण जैसे कार्य करेगी।

Family ID हेतु आँनलाइन आवेदन

सबसे पहले अपने एक ब्राउजर (google/crome) को खोलकर सेर्च आप्शन में लिखकर सेर्च कर लीजिये। जिसमें New Family Registration के टैब पर क्लिक करेंगे। तब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज आएगा। जिसमें आवेदक अर्थात मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर भरकर सेंड otp पर क्लिक करके आये हुए otp को डालकर और कैप्चा कोड भरते हुए सम्मिट कर देना है। जैसे ही सम्मिट करेंगे वैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। तब लॉग इन करके sgin in के आप्शन पर क्लिक करेंगे।

आगे उसमें मोबाइल नंबर भरकर सेंड otp के आप्शन पर क्लिक करके लॉग इन कर लीजिये। इस तरीके से Family ID बनाने के लिए हम उसमें लॉग इन हो जायेगे। आये हुए इन्टरफेस में परिवार के मुखिया का आधार नंबर भरकर आगे बढ़कर वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक कर दें। टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर टिक करने पर एक आधार पर आपका लिंक मोबाइल नंबर पर एक कोड आयेगा। जिसे इन्टर करके वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिये।

तब आपके आधार में भरी हुयी सूचनायें/ Family ID विरण फोटो सहित आ जायेगा। जिसमें खाली पड़े आप्शनों को भर दीजिये। आगे आधार की टर्म्स & कंडीशन को पढ़कर मोबाइल पर आये हुए otp को डालकर वेरीफाई के आप्शन क्लिक कर देना है।• उसमें जुड़ने वाले सदस्यों के आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। जिसे भरकर सुरक्षित वाले आप्शन पर किल्क कर देंना है।

सभी सदस्यों के नाम जुड़ जाने के बाद नाम जुड़ने वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है। आये हुए इन्टरफेस में बताएं की आप शहरी हैं या ग्रामीण उसे भरना है। आगे उसमें माँगे गये आप्शनों के अनुसार सूचनाओं को भरें अपने मन के अनुसार ऐड्रेश भरते हुए सुरक्षित के आप्शन पर कर देना है। और आगे जाकर इन्फार्मेशन को वेरीफाई करने के लिए आप द्वारा ऐड करने वाली भरी गयी सूचनायें आधार के अनुसार हैं।

तो सही ही होंगी। और फायनल सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है। आगे आपका Family ID और अप्लीकेशन नंबर जेनेरेट होकर आ जाएगा। और उस आईडी नंबर से अपने कार्ड के स्टेट्स को चेक कर सकते हैं। की कितने दनों में अप्रूव होकर आ रहा है।

Family ID Track Application Status

Family ID के लिए अपने स्टेटस को चेक करने के लिए आपके स्समने आवेदन संख्या और Family ID नंबर भरने के लिए आप्शन आ जायेंगे। जब आपकी अप्रूव होकर आ जायेगी। तब आप उसे प्रिन्ट के आप्शन से प्रिन्ट कर लीजिये। जो आपके राशनकार्ड की तरह सरकार की कई योजनाओं में काम करेगी। जो आपका राशनकार्ड है। वही नंबर जेनेरेट होकर के नंबर पर और यह आपके घर के मुखिया के नाम से आधार के अनुसार दिखाई पड़ेगी।

Family ID की आवश्यकता और आवेदन के सम्बन्ध में

Family ID एक परिवार में एक पहचान योजना के तहत कार्ड अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है। उन्हें Family ID कार्ड बनवाना अनिवार्य है। जबकि जिनके पास रा कार्ड पहले से मौजूद है। उनका रा कार्ड नंबर ही उनकी के रूप में मान्य होगा। सभी प्राप्त के आईडी के आवश्यक जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पेंशन योजना छात्रवृति और भी अन्य जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं।

इसके लिए यह जरूरी है। हालांकि कुछ भ्रामक खबरों के कारण लोग फैमिली आईडी कार्ड नहीं बनवा रहे हैं। अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कि Family ID बनने के बाद राशन कार्ड नहीं बनेगा। जो कि पूरी तरीके से गलत है। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। कि फैमिली आईडी का राशन कार्ड बनने या फिर न बनने से संबंध नहीं है। आप इस लेख के अंत तक बने रहें ताकि Family ID और राशन कार्ड से जुड़े आपके मन में जो सवाल उत्पन्न हो रहे हैं।

और जो आपके मन में गलतफहमी है। वह दूर हो सके गवर्नमेंट की तरफ से एक निर्देश जारी किए गए हैं। जो आपके लेख में आ रहा है। आप पढ़ सकते हैं। इसको मैं संक्षिप्त में बता रहा हूं। ताकि आपको भी अच्छे तरीके से समझ में आ सके वर्तमान में लगभग 3.6 करोड़ ऐसे परिवार हैं। जो एनएफएसए यानी राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के तहत जिनको राशन कार्ड प्राप्त है। इनका राशन कार्ड संख्या ही इनकी परिवार आईडी होगी। और एनएफएससी योजना के तहत जो यह योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं।

जो राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं। वह ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर उपलब्ध करा सकते हैं। यानी आवेदन कर सकते हैं। जनपदों द्वारा अवगत कराया गया है।कि उक्त प्रावधान में भ्रांति उत्पन्न हो रही है। कि Family ID बन जाने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस संबंध में निम्न स्थिति स्पष्ट की गई है। इसमें कुल तीन बिंदु बताए गये हैं। पहला है कि राशन कार्ड में जो आच्छादित परिवार हैं जो राशन कार्ड के लिए पात्र हैं।

परंतु राशन कार्ड नहीं बना है। वह पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बना सकते हैं। Family ID बन जाने के उपरांत पात्रता अनुसार राशन कार्ड बनाए जाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। मात्र पूर्व में आईडी बने होने के कारण उनकी पात्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनकी पात्रता अनुसार राशन कार्ड बनाया जा सकता है। अर्थात अभी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। वह Family ID के लिए आवेदन कर सकते हैं। और जब उनका मन करे तो वह राशन कार्ड के लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

आई होप आप समझ गए होंगे दूसरा पॉइंट है। राशन कार्ड में आच्छादित परिवार जिनकी पोटल के माध्यम से Family ID कार्ड बनाई गई है। उन परिवारों का राशन कार्ड बन जाने के उपरांत राशन कार्ड संख्या ही उनकी होगी। राशन कार्ड निर्गत होने के उपरांत राशन कार्ड की सुविधाओं पर परिवार द्वारा प्राप्त की जा सकेगी। तीसरा और आखरी पॉइंट है। प्रकरणों में राशन कार्ड धारक परिवार में पात्र न रह जाने की दशा में राशन कार्ड संख्या के पांचवी डिजिट के स्थान पर अंक आठ तथा शेष समस्त अंक राशन कार्ड संख्या की भाति समानता रखते हुए निर्गत की जाएगी।

इसका कहने का मतलब ये है। कि जैसे कि यदि किसी परिवार में राशन कार्ड था। लेकिन वह अब राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं है। तो फैमिली आईडी जारी करने के लिए उनकी पुरानी राशन कार्ड संख्या का उपयोग किया जाएगा। इसके तहत राशन कार्ड नंबर की पांचवी डिजिट को आठ से बदल दिया जाएगा। जबकि बाकी अंक समान रहेंगे। आई होप आपको समझ में आ गया होगा। मैं एक बात संक्षिप्त में बता देता हूं। की जो परिवार राशन कार्ड के लिए पात्र हैं।

लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है। तो वे फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते हैं। और बाद में पात्रता के अनुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे उनकी पात्रता प्रभावित नहीं होगी। जिन परिवारों की बनी है। बाद में वे राशन कार्ड मिल सकता है। और जो राशन कार्ड संख्या है।

उनकी Family ID बन जाएगी। जिससे वह राशन कार्ड की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस लेख में फिलहाल इतना ही अगर ये लेख में आपको इंफॉर्मेशन लगी हो तो लेख को लाइक कीजिए चैनल पर नए हो तो चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए। हम मिलेंगे आपसे अगली एक नई जानकारे में किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

भाईयों यदि ये Family ID की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Atal Pension Yojna 2025 में नये नियम से शुरुवात करें

Atal Pension Yojna में दोस्तों क्या आपको भी ओल्ड एज अर्थात बढती उम्र की चिंता…

22 hours ago

ATM & ETC Cards (Debit, Master, RuPay, Credit & Visa) के अंतर जान लें, वरना हो सकता है धोखा

ATM & ETC Cards जैसा की मुझे और आप सब को ज्ञात/ जानकारी है। की…

2 days ago

Mobile battery Fuli हुई है तो उसे 2 मिनट में ठीक करें ऐसे

Mobile Battery Fuli में ज्यादा देर तक चार्ज करने से अत्यधिक करंट, गर्मी और गैस…

3 days ago

E-Shram card Me 1 Hajar रुपये प्रतिदिन मिलेंगे इस कार्य को करने से

E-Shram card Me 1 Hajar भाइयों आज इस बेरोजगारी के दौर में थोड़ा ई-श्रम कार्ड…

6 days ago

PM Awas Yojana में जल्दी करें Online रजिस्ट्रेशन ऐसे

PM Awas Yojana आज के वर्तमान समय में हर ग्रामीण भाई लोगों को PM Awas…

6 days ago

Mobile display की एक सेटिंग बंद करने से बैटरी की चार्जिंग 5 दिनों तक चलेगी

Mobile display आज प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाईल को चलाने में सच्छम/ जानता है। वह कार्य…

1 week ago