Indian Government 8 Cards

Indian Government 8 Cards जो लाभदायक हैं वह आपके पास होना चाहिए

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Indian Government 8 Cards के बारे में जानकारी पर चर्चा करूंगा। जो हर तरह से आप सभी के लिए ग्राम सभा, ग्राम पंचायत,आपके ब्लांक से, नगर पंचायत, तहसील व जिला स्तर जो  भी  लाभप्रद/ फायेदेमंद स्कीमों/ सरकारी  योजनाओं से मिलने वाले लाभ हैं। उनसे वन्चित / छूट रहे भाइयों को उन Indian Government 8 Cards के महत्त्व बताने का प्रयास कर रहा हूँ।

Indian Government 8 Cards में किसान कार्ड (KISANCARD)

Indian Government 8 Cards में दोस्तों ये कार्ड आपके आधार के अनुसार ही होता है इसमें आपकी जमीन क्षेत्रफल / बीघा (खसरा / गाटा संख्या सहित) में इस कार्ड पर फीड रहेंगी। इससे सरकार की स्कीमों जैसे PM सम्मान निधि, लोन, फसल नुकसान पर सरकारी मुवावजा आदि कार्यों में फायदेमन्द रहेगा।

Indian Government 8 Cards में ABC ID CARD

Indian Government 8 Cards में दोस्तों से कार्ड मिनिस्ट्री आँफ इजूकेशन (UGC के माधयम से) की तरफ से सभी स्टूडेंट के लिए बनाया जा रहा है। इससे Indian Government 8 Cards जब भी कोई आँनलाइन कोर्स में इनरोल करते हो / कोई उनिवार्सिटी में दाखिला लेते हो। तब एक स्कोर जनरेट होकर आपके फायनल रिजल्ट में स्कोर बढायेगा।

Indian Government 8 Cards में श्रमिक कार्ड

भाइयों बहुत लोग इ–श्रम कार्ड को ही श्रमिक कार्ड समझते हैं। इसमें कई स्कीमें सरकार की तरफ से चलाई जाती हैं। जो केवल श्रमिकों के लिए ही होती हैं। इससे शिक्षा, शादी में पैसा, अभी इन Indian Government 8 Cards पर आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलने लगा है। इसमें भी 5 लाख तक का इलाज करा सकते हो, अभी 20 रूपये शुल्क देकर बनाये जा रहे हैं।Indian Government 8 Cards

Indian Government 8 Cards में सन्जीवनी कार्ड

अभी सरकार की तरफ से एक पोर्टल आया है । जहां पर सरकार के OPD की आँनलाइन सुविधायें उपलब्ध हैं। थोड़ी बहुत बीमारियों के लिए आँनलाइन पोर्टल पर जाकर डाक्टरों से सलाह फ्री में ले सकते हो।

Indian Government 8 Cards में आभा कार्ड (ABHA)

ये सरकार की तरफस से आयुष्मान योजनाओं के मिशन के अन्तर्गत बनाया जाता है। इस कार्ड को बनाने के लिए सरकार का उद्देश्य है। आप सभी के इस कार्ड में Health Records मेन्टेन किये जाते हैं। जब आप कहीं हॉस्पिटल, डाँक्टर के पास अपने इलाज के लिए जाते हो तो आपको फिजिकली डाकूमेन्ट कैरी करने की जरुरत नहीं होती है। इसमें सारी रिपोर्ट मेन्टेन रहती है।

Indian Government 8 Cards में गोल्डेन कार्ड

मित्रों ये गोल्डेन कार्ड भी आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत जारी किया गया है। इसके अन्दर भी 5 लाख तक की मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया है। इसमें सरकारी / प्रायबेट हाँस्पिटल से इलाज आदि कार्य का करवा सकते हैं। इसमें डांक्टर की फीस / मरीज के आवागमन का चार्ज भी इन्क्लूड करवा सकते हो इसमें हर साल 5 लाख रूपये तक / अन्लिमटेड भी इलाज करवा लिए हैं। तो अगले साल फिर 5 लाख रूपये मिल जाते हैं।

Indian Government 8 Cards में ई–श्रम कार्ड (e-Shram Crad)

इस योजना में जितने भी unorganised sector में काम करते हैं। या फिर स्पीड वेन्डर /छोटा-मोटा काम / प्लेटफार्म वर्कर हो / डिलीवरी ब्वाय आदि का कार्य करते हो तो आज की डेट में ई–श्रम कार्ड (e-Shram Crad) बनते हैं। और Indian Government 8 Cards भी बना लें

इसके अन्दर सरकार की पेन्शन योजना के अन्तर्गत 3000 रूपये / माँह भी मिलते हैं। ई–श्रम कार्ड (e-Shram Crad) धारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। एक ऐसा डेटा बनाया जा रहा है। इसमें से जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Government 8 Cards प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना

ये Indian Government 8 Cards के साथ इस कार्ड को भी आप सभी 3000 रूपये / माँह भी दिलाता है। इसमें कुछ आपकी तरफ से भी कन्ट्रीब्यूशन और अधिकांशतः सरकार की तरफ से रहेगा। इसके लिए 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जितना पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे उतना ही कम कन्ट्रीब्यूशन करना पड़ेगा।

Indian Government 8 Cards की इस योजना का लाभ / रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपकी इनकम कम से कम15000 रूपये / माँह होनी चाहिए। इससे ज्यादा होने पर इसका लाभ नहीं मिलेगा और 60 साल के बाद आपको हर माँह 3000 रूपये भी मिलेंगे।

Indian Government 8 Cards की अन्य जानकारियाँ

Indian Government 8 Cards  के  लिए  इसमें  हम  आपको  आठ  ऐसे  गवर्नमेंट कार्ड्स के बारे में बताएंगे जो हर भारतीय के पास होना बहुत जरूरी है। यह ख्वार्ड्स ना सिर्फ आपकी पहचान को सुरक्षित रखने से हैं बल्कि आपको ढेर सारे लाभ भी दिलाते हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए शुरू करते हैं। सबसे पहले बात करेंगे  किसान कार्ड खास तौर पर किसानों के लिए बनाया गया है जैसा कि नाम से ही जाहिर होता है।

यह कार्ड किसानों के लिए बेहद आवश्यक है। इसमें किसान की आधार संख्या उसकी जमीन की डिटेल जैसे कि खसरा नंबर और रकबा फीड होती है। यह कार्ड किसानों को गवर्नमेंट की आने वाली योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना और अन्य कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने का एक जरिया बनता है। अगर भविष्य में आपकी जमीन पर कोई नुकसान होता है। तो सरकार की ओर से मुआवजा इस कार्ड के माध्यम से ही मिलेगा।

किसान कार्ड के जरिए किसान सरकारी योजनाओं से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। और यह कार्ड उनके फसली मुआवजे में भी मददगार साबित होगा इस कार्ड को कैसे बनवाया जा सकता है। इसका डिटेल में जानकारी और अप्लाई लिंक आप डिस्क्रिप्शन से चेक कर सकते हैं। अगला कार्ड है एबीसी कार्ड एबीसी कार्ड खास तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है। और यह शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जब कोई छात्र ऑनलाइन कोर्स में एनरोल करता है या किसी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेता है।

तो इस कार्ड पर उसका स्कोर जनरेट होता है। जो जो उसकी फाइनल डिग्री में जुड़ जाता है। इसके साथ ही अगर किसी स्टूडेंट को कॉलेज बदलना है या स्टडी में कोई गैप लेना है। तो यह कार्ड उनकी मदद करता है। इससे स्टूडेंट्स को अपनी शिक्षा की राह में किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ता अगर इस कार्ड को लेकर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो डिस्क्रिप्शन में मैंने लिंक दिया हुआ है। अगला कार्ड है।

संजीवनी कार्ड संजीवनी कार्ड सरकार के नए संजीवनी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके जरिए आपको ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा मिलती है। अगर आपको बुखार जुकाम जैसी सामान्य बीमारियां होती हैं। तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होती आप ऑनलाइन ही डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं। और आपको ई प्रिस्क्रिप्शन मिल जाएगा इससे आपका इलाज घर बैठे हो सकता है। जो कि बेहद सुविधाजनक है।

इसका अप्लाई लिंक और जानकारी आप डिस्क्रिप्शन से चेक कर सकते हैं। अगला कार्ड है आभा कार्ड आभा कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से आपका पूरा हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सुरक्षित रहता है। अगर आप किसी भी अस्पताल में इलाज करा ने जाते हैं। तो आपका मेडिकल इतिहास इस कार्ड में स्टोर होता है। यह सुविधा फिजिकल पेपरवर्क की जरूरत को खत्म कर देती है।

और डॉक्टर आपके पिछले मेडिकल रिकॉर्ड्स को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इस कार्ड का प्रोसेस और अन्य जानकारी आप लेख के डिस्क्रिप्शन में दी गई है। अगला कार्ड है गोल्डन कार्ड गोल्डन कार्ड आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आता है। और इसके बारे में आप में से ज्यादातर लोग पहले से जानते होंगे इस कार्ड के जरिए आप ₹ लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी सरकारी या या निजी अस्पताल में करा सकते हैं।Indian Government 8 Cards

इस योजना के तहत डॉक्टर की फीस दवाइयों के खर्च और आने जाने का खर्च भी शामिल होता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है। जिनकी पहले से कोई बीमारी है। क्योंकि पुरानी बीमारियों का इलाज भी इसके तहत शामिल है। इस कार्ड की हर साल 5 लाख तक की लिमिट होती है। जिससे आप बार-बार इसका उपयोग कर सकते हैं। अगला कार्ड है श्रमिक कार्ड श्रमिक कार्ड के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

ज्यादातर लोग इसे ई श्रम कार्ड समझते हैं लेकिन यह एक अलग कार्ड है सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ श्रमिक कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है। अगर किसी श्रमिक की शादी होती है। तो उसे शादी का अनुदान मिलता है। इसी प्रकार शिक्षा और चिकित्सा के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है। इस कार्ड के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ लिया जा सकता है।

जिसमें ₹ लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। अगर आपको यह कार्ड बनवाना है। तो आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसका लिंक भी आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा अगला कार्ड है। ई श्रम कार्ड ई श्रम कार्ड उन लोगों के लिए है। जो अनन ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं। जैसे स्ट्रीट वेंडर्स डिलीवरी बॉय या अन्य छोटे-मोटे काम करने वाले लोग यह कार्ड सरकार की कई योजनाओं का लाभ दिलाता है।

जैसे कि पेंशन योजना जिसमें हर महीने ₹ ज की पेंशन दी जाती है। इसके अलावा यह कार्ड उन लोगों को जॉब दिलाने में मदद करता है। जिन्हें नौकरी की जरूरत है। इस कार्ड के माध्यम से आप ट्रेनिंग भी ले सकते हैं। जिससे आपकी स्किल्स को और बेहतर किया जा सके इससे लाभ कैसे लें इसका पूरा प्रोसेस आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा अगला और आखरी कार्ड श्रमयोगी मानधन योजना कार्ड यह कार्ड उन लोगों के लिए है।

जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। और उनकी आय 000 प्रति माह से कम है। इस योजना के अंतर्गत आप 18 से 40 वर्ष की उम्र के बीच में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। और 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 000 की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसमें आपको भी सरकार के साथ एक निर्धार राशि का योगदान करना होता है। और जितनी जल्दी आप योजना में शामिल होंगे उतना ही कम योगदान देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी और अप्लाई लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा।

तो दोस्तों ये थे आठ महत्त्वपूर्ण गवर्नमेंट कार्ड्स जो आपको ढेरों फायदे दिला सकते हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई भी कार्ड नहीं है। तो तुरंत अप्लाई करें और इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं आपको इस लेख से जुड़ी सारी जानकारी और अप्लाई करने का तरीका डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा तो उसे जरूर चेक करें अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो लेख को लाइक और शेयर करना ना भूलें ताकि बाकी लोग भी इन फायदों से वंचित ना रहे हमारे चैनल ज्ञान बाइट्स को सब्सक्राइब कर लें

दोस्तों अगर ये Indian Government 8 Cards जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपनी राय अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top