Skip to content
TECH LABNOL
Tech Labnol
  • Home
  • Tech Info
  • UPI Problem
  • Urgent Tech
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Search
TECH LABNOL
Tech Labnol
  • Home
  • Tech Info
  • UPI Problem
  • Urgent Tech
  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
Make a Pan Card

Make a Pan Card आपने मोबाइल या लेपटॉप से आप भी बना सकते हैं

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
  • Tech Labnol
  • June 22, 2025
  • No Comments

Make a Pan Card जो प्लास्टिक PVC card बना सकतें हैं। फिर आप अपना Pan Card खुद बनाकर अपने घर के पते पर मँगवा सकते हैं। और Make a Pan Card की वर्चुवल काँपी इमीडेट आपको जारी हो जायेगी।

इस पर अपने मर्जी के हस्ताक्षर और नाम डाल सकतें हैं। और उस पर आपको QR कोड भी मौजूद मिलेगा।
जानें क्या है

Make a Pan Card के बारे में 

सरकार के द्वारा Make a Pan Card को रखना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। यह भारत सरकार के अधीन आयकर विभाग (IT Department) की ओर से जारी किया जाने वाला 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर है। जो किसी व्यक्ति को एक बार जारी किया जाता है। और आपको बता दें की दो लोगों का Pan Card नंबर कभी भी एक जैसा नहीं होता है। और उसमें आपसे जुड़ी पूरी वित्तीय जानकारी होती है। यदि आपके पास Pan Card है तो आप दुवारा उसे जारी नहीं करवा सकते हैं।

Make a Pan Card बनाने के लिए डाकूमेन्ट

आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पंचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लायसेन्स, वोटर आईडी कार्ड आदि।

Make a Pan Card का पहला तरीका

Step – पहले आप NSDL की आँफिसियल वेबसाइट(www.protean-tinpan.com) पर जाएँ। Step – फिर Home page पर दिए गये Apply online विकल्प का चुनाँव करें। Step – जिसके बाद आपके मोबाइल या लेपटॉप का स्क्रीन पर Pan Card आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा। Step –फिर आवेदन फार्म में माँगी गयी सभी सूचनायें जैसे- आवेदन प्रकार, श्रेणी, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि को भरें। और टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ते हुए कम्प्लीट करें।Make a Pan Card

अब कैप्चा कोड डालकर सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपको एक टोकेन नंबर मिलेगा। उसे भरकर अपने पास सुरक्षित रख लीजिये। उसके बाद कांटीन्यू वाले आप्शन पर जाकर उसमें आपके लिए एक नया Web page खुलकर सामने आ जायेगा। जिसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे- नाम, पता, आधार नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि को भरें। उस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ते हुए कम्प्लीट करें।

Make a Pan Card के लिए बाद में आप अगले टैब पर जाकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दीजिये। अंत में फार्म को सम्मिट कर दीजिये। आख़िरी में भरे हुए आवेदन फार्म का प्रिन्ट निकलवा कर स्वप्रमाणित करके जमा कर दीजिये।

Make a Pan Card बनाने का दूसरा तरीका

Make a Pan Card के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या लेपटॉप के किसी ब्राउजर(google/crome) में सेर्च आप्शन में Make a Pan Card के लिए अप्लाई आँनलाइन को लिख कर सेर्च करना है। आपके सामने एक NSDL की आयेगी। जिसमें पहले Home page के इन्टरफेस में अप्लाई आप्शन (Online PAN application) पर क्लिक करें।

उसमें अप्लिकेशन टाईप के सेक्शन में new pan senior citizen form no. 49 के अपसं को सेलेक्ट करना है। आगे कटेगरी वाले आप्शन में इंडिविजुअल पर क्लिक करेंगे। जिससे आगे आये हुए आप्शनों के अनुसार Pan Card फॉर्म को भरते जाएँ। अपने नाम के आप्शनों में First Name, Middle Name और Last Name को भरें। यदि आपका Middle Name नहीं है। तो जो आपका लास्ट नाम है।

उसको सर नेम के सेक्शन में डाल सकते हैं। और आगे के आप्शनों में Make a Pan Card के आवेदन का प्रकार, श्रेणी, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि को भरकर टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ते हुए सम्मिट कर देना है। तब आपकी टोकन आईडी जेनेरेट होकर आ जायेगी। जिसे अपने पास नोट करके रख सकते हैं। जिससे बाद Make a Pan Card में कोई शंशोधन होगा तो लॉग इन करके सही कर सकते हैं। उसके बाद Pan Card Application फार्म खुलकर समने आ जाएगा।

जिसमें kyc मोड के तीन आप्शन दिए जाते हैं। उसमें सेकण्ड वाले आप्शन को सेलेक्ट करें। और आधार के अनुसार उसके आप्शनों को आँनलाइन भरें। आगे अपने पैरेन्ट्स के नाम को भरकर next के आप्शन पर क्लिक करके फार्म को कैप्चा कोड डालकर सम्मिट कर दीजिये।

Make a Pan Card की अन्य जानकारियाँ

Make a Pan Card के लिए अगर आप अपने मोबाइल से पैन कार्ड बनाना चाहते हैं। सिर्फ और सिर्फ 5 मिनट लगेंगे आपको बैंक खाता खोलना है। या आपको किसी और काम के लिए चाहिए हो आप एक पैन कार्ड सिर्फ और सिर्फ 5 मिनट में बना पाएंगे। जो कि आप दुकान पर या CSC सेंटर नार्मल जाते हैं। तो ढाई से तीन साढे तीन सौ रुपए के आसपास पैसा लिया जाता है।Make a Pan Card

लेकिन आज आपको मैं बताऊंगा कि आप मोबाइल से घर बैठे कैसे Make a Pan Card बनाते हैं। बहुत ही आसान है। बहुत ही चीप जो लोग नहीं जानते हैं। उनको मजबूरी में ही पैसा देना होता है। तो चलिए शुरू करते हैं। शुरू आपको दिखाते फटाफट से मैंने बहुत ही समझा करके यह बनाया हुआ है। तो लेख को पूरा जरुर पढ़ें। तो चलिए फ्रेंड पेन कार्ड बनाने के लिए हम यहां मोबाइल स्क्रीन पर आ गए हैं।

और यहां से हमें गूगल ओपन कर लेना है। तो चलिए हम यहां गूगल ओपन कर लेते हैं। और यहां पे हमें टाइप करना है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हमें यह टाइप कर लेना है। मैंने भी अपना पैन कार्ड इसी तरीके से बनाया था। अब मैं यह दूसरे का बना रहा हूं ठीक है। तो पैन कार्ड टैक्स डिपार्टमेंट आप क्विक सर्च कर देना है। जैसे ही आप सर्च करोगे तो इस तरीके से यह ओपन होकर का यहां पर नीचे जो इनकम टैक्स लिखा दिख रहा है।

Make a Pan Card में इस पर आपको क्लिक कर देना है। जो बना हुआ है इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे इस तरीके से पेज ओपन करके यहां पर पहुंचना है। तो सबसे पहले आपको बता दूं कि आपको यहां पर आपको अपना आधार कार्ड चाहिए जिसका आप किसी के साथ इस पेन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है। वह आपके पास होना चाहिए। उसकी सिम पर एक otp आता है। इसलिए कुछ नहीं चाहिए हमारा यहां पर आप ज़ूम करेंगे यहां कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है।

तो Make a Pan Card के लिए हम इसके होमपेज पर पहुंचने में यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है तो आप यहां पर मैंने डिस्क्रिप्शन में लिंक अगर आप उस पर क्लिक करोगे तो यहां आपको लिखा हुआ गेट न्यू पैन कार्ड थिक तो हमें एक नया पैन कार्ड बनाना है। तो हमे इसपर क्लिक कर देना है। यहां पर चेक स्टेटस डाउनलोड पैन कार्ड है। जब हमारा पैन कार्ड बन जाएगा। तो हम यहां से डाउनलोड करेंगे चलिए फिर हम गेट न्यू पैन कार्ड पर क्लिक कर देते हैं। जैसे यहां पर क्लिक करते हैं। तो कुछ इस तरीके से ऑप्शन आता है। यहां पर हमें कुछ नहीं भरना होता है।

Make a Pan Card में सिर्फ अपना आधार कार्ड बंद भरना होता है। आधार कार्ड से हमारा एड्रेस नेम फादर्स नेम सारी डिटेल ले लेता है। यहां ऊपर लिखा हुआ है। एंटर योर आधार कार्ड फॉर पेन नंबर स्टिक पैन कार्ड के लिए हमें यहां पर आधार कार्ड नंबर डाला नीचे यहां पर यह कैप्चा कोड लिखा है। यह डाल देना है। चलिए हम यहां पर प्रैंक पर अपना आधार कार्ड नंबर डाल देते हैं। और नीचे यह चैप्टर को डाल लेते हैं।

उसके बाद यहां पर आई कंफर्म डेट पर आपको क्लिक कर देना है। और यह देखिए आप ज़ूम करके दिखाते हैं। और यहां पर जनरेट आधार ओटीपी यह वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। तो यह क्या करेगा हमारे जो आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है। उस पर एक otp आ जाता है। देखिए यहां पर मेरे फोन पर otp आ चुका है। तो मैं इस प्रसिद्ध देख लेता हूँ। कि अगर आप जिस फोन से कर रहे हैं।

उसी में otp डला हुआ है। तो उसी पर आ जाएगा आप वहां से देख लीजिएगा यहां पर हम एक otp डालने के लिए एक ऑप्शन आ जाता है। यहां पर हम आपको ज़ूम करके दिखा देते हैं। तो यह सब वाले खाने में आपको अपना otp यहां पर डाल देना है। और यहां वैलिडेट आधार ओटीपी एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। हम यहां पर otp डाल दिया है। और यहां पर वैलिडेट आधार ओटीपी पर हम क्लिक कर देंगे। जैसे ही हम इस पर क्लिक करेंगे।

Make a Pan Card के लिए हमारी जो आगे की प्रोसेस है वह कुछ इस तरीके से पेज ओपन होकर का यहां पर हमारी सारी डिटेल्स आ जाती है जो भी हमारा एड्रेस है नाम है फादर्स नेम है डेट ऑफ बर्थ सारी डिटेल आ जाएगी मैं यहां पर 1फ्रेंड ब्लर कर दी है। ताकि आपको पर्सनल डिटेल किसी को नहीं दिखाना चाहिए था। यहां पर लिखा हुआ है। समेटे पैन रिक्वेस्ट इस पर आपको क्लिक कर देना है।

Make a Pan Card के लिए पहले आइए एक्सेप्ट डेट पर आपको क्लिक करना होगा। उसके बाद सबमिट अपन रिक्वेस्ट पर आपको क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करोगे आपका जो है। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो कि आप आधार कार्ड से लिंक है। उस पर एक जो है। वह ट्रैकिंग आईडी भेज दी जाती है। कि इससे आप पता कर सकते हैं। कि हमारा पैन कार्ड कब तक बन जाएगा लेकिन इस प्रोसेस में बहुत ज्यादा टाइम नहीं लगता है

5 मिनट के अंदर-अंदर ही आपका पैन कार्ड बनकर आ जाता है। अगर किसी प्रोसेस के कारण अधिक से अधिक चार घंटा लग सकती है। वैसे मैंने अभी तक दो-तीन पैन कार्ड बनाए हुए है। 5 मिनट से ज्यादा नहीं लगता है। हमारा पैन कार्ड बन गया है। अब हम पैन कार्ड डाउनलोड करना है। अपना पैन कार्ड निकालना है। तो वह कैसे निकालेंगे चलिए आपको बताते हैं।

Make a Pan Card निकालना बहुत ही इजी है। बहुत ही आसान है। सेम प्रक्रिया तब भी यही यह चालू होती है। अगर आप भविष्य में कभी पैन कार्ड भूल जाए तो भी यही प्रक्रिया है। जो भी अभी डाउनलोड करने की अधिक अपना पैन कार्ड बन चुका है। और लाइन से भून चुका है। अब आपको पूरा है। उसी वेबसाइट पर आ जाना है। जहां पर हम पहले थिक है।

यहां पर जो हमने पैन कार्ड अप्लाई के लिए इसे चालू किया था। उसी जगह पहुंचाने के लिए अब  हमें  निकलना है। मैंने आपको बताया था।  यहां  पर चेक  स्टेट  डाउनलोड  पैन कार्ड  पर  आपको  क्लिक  करना  होगा  है। यहां  से  हम अपने पेन कार्ड को डाउनलोड कर लेंगे। जैसे ही हम यहां पर क्लिक करते हैं। तो यहां पर हमें ऊपर बचता है। कि आधार कार्ड नंबर डालें और यह कैप्चर को डालेंगे। तो हमें ऊपर यहां पर आधार कार्ड नंबर डालना है।

और नीचे कैप्चर को डाल देंगे ध्यान रहे आपको कैप्चा कोड अगर इस मॉमले में है। तो इस मॉल में कैपिटल में तो कैप्लर इनकी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में तो बड़े अक्षर में और छोटे अक्षर में छोटे यहां पर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। सही से डाल करके टेक यहां पर डाउनलोड हम कर रहे हैं। ठीक है तो यहां पर आपके आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर लिंक है। उस पर फिर एक मुट्ठी भी दिया जाएगा।

आपको otp यहां पर डाल के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करोगे। तो आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने लगेगा। फिर पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। ठीक है जो पैन कार्ड यहां पर नीचे अगर किसी किसी सेट में यह होता है। नीचे डाउनलोड करने के लिए यहां एक ऑप्शन आ जाता है। तो हम डाउनलोड पैन पर क्लिक कर देंगे। डाउनलो पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो यहां पर यह परमिशंश मांगता है।

तो डाउनलोड पर क्लिक कर देंगे ठीक है। अगर यह मांगता है। तू नहीं मानता है। तो डायरेक्ट ओपन होकर किया जाएगा कुछ इस तरीके से ठीक जो यहां पर यह एक पासवर्ड मांगता है। तो पास पर हम यहां पर जो आधार कार्ड पर जन्म तिथि है। वह हम यहां पर डाल देंगे। कि आप की डेट ऑफ बर्थ ऑफ डेट ऑफ बर्थ ठीक है। तो यहां पर चलिए हम डेट ऑफ बर्थ डाल देते हैं। जैसे आप की डेट ऑफ बर्थ है। 1931 1984 में जो कुछ भी है।

Make a Pan Card के लिए आपको यहां पर पूरी डाल देंगे जैसे आप डालोगे। तो आपका पैन कार्ड ओपन हो जाएगा। ठीक है अपने आपको मैंने यहां पर फ्रांसिस्को ब्लर कर दिया छुपा दिया क्योंकि पैन कार्ड अपना पर्सनल आटा किसी को नहीं दिखाना चाहिए।

कि आपका यह ऊपर पैन नंबर हो गया यह बारकोड हो गया है और यह पैन कार्ड है। जिसको आप प्रिंट आउट निकलवा करके अच्छे से पेज पर और इसको आप अच्छा सा लेमिनेशन करवा लेंगे। आपका एक पैन कार्ड बनकर तैयार हो गया है। लेख अच्छा लगा हो तो भाई लाइक कर दीजिएगा चैनल है सब्सक्राइब कर दीजिये।

भाईयों यदि ये Make a Pan Card की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Picture of Tech Labnol

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Mobile display

Mobile display की एक सेटिंग बंद करने से बैटरी की चार्जिंग 5 दिनों तक चलेगी

7 lakh in PM Mudra Loan

7 lakh in PM Mudra Loan में 7 लाख मिलेंगे बिना गारन्टी के

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi से दूना लाभ उठायें इसको भरने से

Women with two childrens

Women with two childrens को मिलेंगे 11 हजार, आवेदन यहां से करें

25 Cards of Indian Government

25 Cards of Indian Government जो सबके पास होना चाहिए

UPI Bhugtan Limit

UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में लेनदेन करें यहाँ से

Copyright © 2025 Techlabnol.com

  • About
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
Scroll to Top