Urgent Tech

Mobile Dwara ATM से पैसे निकालें, बिना ATM कार्ड के, किसी भी UPI App से

Mobile Dwara बगैर ATM कार्ड के अब ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। किसी भी UPI App (google pay/ phone pay) से अब सीधे स्क्रीन के बारकोड को Mobile Dwara स्कैन करो और तुरन्त पैसे निकाल लीजिये। देखें इस लेख के आसान तरीके को ?

Mobile Dwara ये आवश्यक है

आपका मोबाइल फोन (उसमें नेट चलता हो) और बैंक आँफ बड़ौदा वाली ATM मशीन

Mobile Dwara में सम्बन्धित जानकारियाँ

Mobile Dwara दोस्तों आपलोग जान ही रहे हैं। की कई बार हमारे साथ ऐसा होता है। की अपने पास कैश/ पैसा भी नहीं होता है। अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड / ATM कार्ड साथ ले जाना भूल जाते हैं। उस दौरान UPI हमारा साथ देता है। UPI देश के अन्दर एक नई क्रान्ति ला चुकी है। इस नये जमाने के एटीएम कार्ड अब UPI के होंगे।

इन एटीएम साँफ्टवेरों को NCR (National Capital Regine) ने लाँच किया है। जो Mobile Dwara अब आपके भविष्य का एटीएम जैसा होगा। वह UPI का ही होगा जो कहीं भी अपने UPI के द्वारा आँनलाइन पेमेन्ट निकाल व भेज सकते हैं। लेकिन जरा सोंचिये की कहीं कैश ही देना पड़े तो क्या करेंगे नहीं पता तो हम इस लेख में बताते हैं।

Mobile Dwara फ्रॉड/ स्कैम में बचने की सावधानियाँ

आज के दौर में आपने देखा ही है की एटीएम कार्ड व एटीएम मशीन के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्कैम हो जाते हैं। जैसे- कीपैड क्लोनिंग, कार्ड क्लोनिंग, एन्टीफिसिंग साँफ्टवेयर आदि। अपने फोन के अनलॉक पिन को सुरछात्मक तौर पर सम्भालकर रखना होगा। क्योंकि आपके फोन में आलरेडी सुरछा वाले साँफ्टवेयर मौजूद हैं। आप अभी तक अपने लेपटॉप या कम्प्यूटर पर एन्टीवायरस का इस्तेमाल करते आयें हैं। लेकिन अब आपको अपने मोबाइल पर भी सुरछा के लिए एन्टीवायरस को लेना/ करवाना अनिवार्य हो गया है। आप जब भी अपने UPI पिन/ पासवर्ड का इस्तेमाल करें तब एटीएम मशीन के पास खड़े लोगों से सावधानी पूर्वक उसमें इंटर करें।

Mobile Dwara बैंक आँफ बड़ौदा या भीम ऐप के थ्रू

दोस्तों आज के वर्तमान डिजिटल समय में बगैर ATM कार्ड के बैंक आँफ बड़ौदा के ATM मशीन से पैसे निकालने की ये सुविधा शुरू हो गयी है। बैंक आँफ बड़ौदा में आपका खाता नहीं है तब भी आप पैसे बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं। आज हर व्यक्ति के पास समय की कमी रहती है। कभी-कभी हम सब लोग जल्दी-जल्दी के चक्कर में अपना एटीएम कार्ड घर भूल जाते हैं। इस लिए आज भारत के लोगो ने एक नई तकनीकी की शुरुआत की है।

Mobile Dwara पैसे निकालने का तरीका

Mobile Dwara कैश निकलने के लिए सबसे पहले आप बैंक आँफ बड़ौदा के ATM मशीन पर जायें वहाँ एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ध्यान रखना है। ATM मशीन की स्क्रीन पर आये हुए आप्शन में Cash withdrawal through UPI QR के ऊपर टच करना है। उसके बाद आप इन्टर अमाउंट (जितना निकालें) को भर लीजिये। उसके बाद अपना UPI पासवर्ड या पिन डालते हुए कंटीन्यू आप्शन पर टच कर दीजिय। फिर कुछ ही समय में आपका पैसा जितना आपने भरा होगा वह निकल आयेगा।

Mobile Dwara दूसरा तरीका

Mobile Dwara भाइयों आप अपने UPI App के जरिये किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इन्टरआँपरेबल कार्डलेस कैश विड्राल (ICCW) एक ऐसी सुविधा है। ये लोगों के पास ATM कार्ड न होने पर हर एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करती है। कार्डलेश कैश निकालने की सुविधा भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC BANK और अन्य बैंकें भी अपने एटीएम मशीन पर पैसे निकालने की सुविधा देतीं हैं। अब UPI से पैसे निकालने के लिए google pay, phone pay, Paytm और अन्य UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Mobile Dwara कैश निकालना

Mobile Dwara किसी भी एटीएम मशीन पर जाएँ और स्क्रीन पर Cash withdrawal पर टच करके UPI विकल्प का चुनाव कर लीजिये। उसके बाद आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर QR कोड दिखाई देने लगेगा। तब अपने Mobile Dwara UPI ऐप को खोलकर एटीएम मशीन पर दिख रहे QR कोड कोड को स्कैन करें। ऐसे में अधिकतम 5 हजार रूपये तक के कैश में अपना निकालने वाला अमाउंट डालकर अपने UPI पासवर्ड को इंटर करके पैसा निकाल सकते हैं।

आज के इस लेख में जानेंगे की Mobile Dwara बैंक का बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन बीओबी वर्ल्ड से कार्डलेस कैश विड्रॉल कैसे करते हैं। बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालते हैं। सबसे पहले जो है। बीओबी वर्ल्ड को ओपन करेंगे। और एक ओटीपी जनरेट कर लेंगे। और उस ओटीपी के मदद से आप जो है। किसी भी बीओबी एटीएम से आप पैसे को निकाल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं। कैसे करते हैं। बीओबी वर्ल्ड को ओपन करेंगे। और इसके बाद यहां पर अपना लॉगिन पिन इंटर कर लेंगे। नीचे जो मोर ऑप्शन को क्लिक करेंगे। और इसके बाद कैश ऑन मोबाइल इसको क्लिक करेंगे।

और यहां पर जो है आ जाएगा कि कार्डलेस कैश विड्रॉल यहां पर आपका अकाउंट नंबर शो हो जाएगा और यहां पे जो है आपके अकाउंट का बैलेंस शो हो जाएगा। और यहां पे जो है अमाउंट एंटर करेंगे। मिनिमम जो है 100 और मैक्सिमम जो है 5000 आप निकाल सकते हैं। यहां पे जो है अमाउंट एंटर कर लेंगे। आपको जितना निकालना है। और यहां पे जो है रिमार्क दे देंगे रिमार्क में आप कुछ भी दे सकते हैं। और इसके बाद इसको जो है प्रोसीड करेंगे। और इसके बाद यहां पर कंफर्मेशन के लिए आ जाएगा। और इसको जो है कंफर्म कर लेंगे। और यहाँ पर ट्रांजैक्शन पिन एंटर करेंगे।

और यहां पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर यहां पर आ जाएगा कि ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल और यहां पर दिया है कि योर कैश विड्रॉल रिक्वेस्ट इज सक्सेसफुल और यहां पर आपका ओटीपी शो हो जाएगा। आप इसको अगर नोट करना चाहते हैं। तो आप इसको नोट कर लेंगे। ये ओटीपी जो है 15 मिनट के लिए वैलिड रहेगा। और इसके बाद जो है एक्सपायर हो जाता है। इसके बाद आप अमाउंट को निकाल सकते हैं। ओटीपी केवल आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो होता है। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आता है। आप इसको नोट कर लेंगे अगर आप इसको याद रखना चाहते हैं।

तो याद भी कर लेंगे और इसके बाद इसको क्लोज करेंगे। अब इसके बाद आप बीओबी (बैंक का बड़ौदा) के किसी भी एटीएम में जाएंगे और अपना ओटीपी एंटर करेंगे। और अपना अमाउंट एंटर करेंगे और इसके बाद आपका कैश विड्रॉल हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं। कैसे प्रोसेस को कंप्लीट करते हैं। ओ एटीएम स्क्रीन पर जाएंगे और राइट साइड से सेकंड नंबर बटन कैश ऑन मोबाइल इसको जो है। क्लिक करेंगे एंटर ओटीपी यहां पर ओटीपी एंटर करेंगे। और इसको जो है कंफर्म कर लेंगे।

और यहां पर जो है अमाउंट एंटर करेंगे और इसको करेक्ट कर लेंगे। और यहां पे आ जाएगा। कि प्लीज वेट योर ट्रांजैक्शन इज बीइंग प्रोसेस्ड और इसके बाद आपका कैश एटीएम से विड्रॉ हो जाएगा। हमारे वहां यदि कैश विड्रॉ नहीं हुआ तो अन्य ATM मशीन पर जाकर कैश विड्रा कर सकते हैं।

भाईयों यदि Mobile Dwara वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Atal Pension Yojna 2025 में नये नियम से शुरुवात करें

Atal Pension Yojna में दोस्तों क्या आपको भी ओल्ड एज अर्थात बढती उम्र की चिंता…

19 hours ago

ATM & ETC Cards (Debit, Master, RuPay, Credit & Visa) के अंतर जान लें, वरना हो सकता है धोखा

ATM & ETC Cards जैसा की मुझे और आप सब को ज्ञात/ जानकारी है। की…

2 days ago

Mobile battery Fuli हुई है तो उसे 2 मिनट में ठीक करें ऐसे

Mobile Battery Fuli में ज्यादा देर तक चार्ज करने से अत्यधिक करंट, गर्मी और गैस…

3 days ago

E-Shram card Me 1 Hajar रुपये प्रतिदिन मिलेंगे इस कार्य को करने से

E-Shram card Me 1 Hajar भाइयों आज इस बेरोजगारी के दौर में थोड़ा ई-श्रम कार्ड…

6 days ago

PM Awas Yojana में जल्दी करें Online रजिस्ट्रेशन ऐसे

PM Awas Yojana आज के वर्तमान समय में हर ग्रामीण भाई लोगों को PM Awas…

6 days ago

Mobile display की एक सेटिंग बंद करने से बैटरी की चार्जिंग 5 दिनों तक चलेगी

Mobile display आज प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाईल को चलाने में सच्छम/ जानता है। वह कार्य…

1 week ago