दोस्तों, Online E KYC के अन्तर्गत आपके पास किसी भी गैस कंपनी का सिलेंडर हो, या कोई अन्य में अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है, तो अब जल्द से जल्द आपको Online E KYC अपने मोबाईल से कर लेना चाहिए।
Online E KYC के बारे में
क्योंकि Online E KYC अब सरकार और गैस कंपनियों की ओर से करवाने में सख्ती बरती जा रही है। गैस कंपनियों ने अब तक अपने कस्टमरों को बहुत वक्त दिया था। फिर भी लाखों कस्टमरों ने अब तक अपना ईकेवाईसी कंप्लीट नहीं किया है।
इसलिए अब गैस कंपनियां एक-एक करके ऐसे उन सभी गैस कनेक्शनों को ब्लॉक कर रही हैं जिनका ईकेवाईसी अब तक कंप्लीट नहीं हुआ है। इसलिए अगर आपने अब तक अपने गैस कनेक्शन का ईकेवाईसी कंप्लीट नहीं किया है तो आपको भी शीघ्र ही ईकेवाईसी कंप्लीट कर लेना चाहिए।
दोस्तों आज मैं आपको इंडियन गैस के लिए ईकेवाईसी करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका बताने जा रहा हूं। आपको बता दूं कि ईकेवाईसी करवाना अब अनिवार्य हो गया है ताकि आपकी गैस सब्सिडी बिना किसी परेशानी के आपके बैंक खाते में आती रहे और डुप्लीकेट कनेक्शन की जो समस्या है वह खत्म हो सके।
Online E KYC करने का तरीका
Online E KYC में दोस्तों ईकेवाईसी करने के दो तरीके हैं। एक तो आप घर बैठे खुद अपने मोबाइल से ईकेवाईसी कर सकते हैं या दूसरा अपना आधार कार्ड और गैस कार्ड लेकर आप अपनी गैस एजेंसी में जाएंगे तो एजेंसी वाले आपका फिंगर स्कैन करके आपका ईकेवाईसी कर देंगे।
Online E KYC दोस्तों, इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने गैस कनेक्शन का ईकेवाईसी कैसे करेंगे। इस लेख में मैं आपको इंडियन गैस का ईकेवाईसी करने का तरीका बताऊंगा। अगर आपके पास एचपी गैस का कनेक्शन हो तो आप ऊपर आई बटन आ रही है।
Online E KYC में उस पर क्लिक करके उस वाले लेख को पढ़ सकते हैं या फिर डिस्क्रिप्शन चेक कीजिए। वहां लिंक है। वहां से भी आप देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। ईकेवाईसी करने से पहले आपको कुछ बातें सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। जैसे कि फेस स्कैन करने के लिए आपको आधार फेस आरडी नाम का एक एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर लेना चाहिए।
चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप करके बताता हूं। तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में आ जाना है। यहां पर आपको सर्च बार में आधार फेस आरडी टाइप करके सर्च करना है। रिजल्ट में आपको यह वाला एप्लीकेशन नजर आएगा। इस एप्लीकेशन को ध्यान से देख लीजिए।
Online E KYC में अप्लिकेशन डाऊनलोड करना
Online E KYC इसी एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करना है। एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेने के बाद आपको वापस से Play Store में फिर आना है। और अब यहां आपको सर्च बार में इंडियन ऑयल वन टाइप करके सर्च करना है। और इस वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
इस एप्लीकेशन को भी आप ध्यान से देख लीजिए। इसी एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है। ओपन करते ही यह आपको लोकेशन एक्सेस और नोटिफिकेशन आदि के कुछ परमिशन मांगेगा।
इन सबको आपको अलऊ कर देना है। अगर आपका लोकेशन अलाउ नहीं होगा तो आपको यह इस पेज पर ले आएगा। यहां से आपको इसे अलाऊ कर देना है। अब बैक आके इसे मैं क्लोज कर देता हूं। अब यह आपका होम पेज है। इंडियन ऑयल वन एप्लीकेशन का होम पेज है।
यहां आपको इधर थ्री रोज़ पर क्लिक करना है। अब अगर आपका यहां पहले से ही अकाउंट बना हुआ है, तो आप यहां लॉग इन पर क्लिक करेंगे और यदि आप पहली बार इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो आपको यहां रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए इस तरह से आपके सामने पेज आएगा।
Online E KYC में विवरण भरना
यहां अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फर्स्ट नाम और लास्ट नाम डालना होगा। ध्यान रहे मोबाइल नंबर आप वही डालेंगे जो आपके गैस एजेंसी में लिंक हो। सबको भर लेने के बाद इसे एग्री पर टिक लगा देना है और रजिस्टर पर क्लिक कर देना है। आगे हो सकता है आपको लॉगिन करने के लिए पासवर्ड बनाने को कहें।

Online E KYC आप पासवर्ड भी बना लेंगे क्योंकि मेरा पहले से ही अकाउंट यहां बना हुआ है तो मैं यहां लॉग इन पे जाऊंगा और अब मैं यहां अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर इसे लॉगिन कर लेता हूं। अब आप यहां पर अपना नाम भी देख पाएंगे। यहां पर आपको इस थ्री रोज़ पर क्लिक करना है।
Online E KYC में यह आपका प्रोफाइल आइकॉन है। आप चाहे तो यहां अपनी फोटो लगा सकते हैं। अब आपको यहां एलपीजी पर क्लिक करना है। इस वाले पेज पर आप डोमेस्टिक और कमर्शियल कनेक्शन देख पा रहे हैं। क्योंकि मेरा जो कनेक्शन है वह डोमेस्टिक कनेक्शन है तो मैं डोमेस्टिक पर क्लिक कर रहा हूं। आपका जो भी हो आप उस पर क्लिक करेंगे।
अOnline E KYC में अब इस पेज पे नीचे आप देख पाएंगे आधार केवाईसी। इसी पर आपको क्लिक करना है। अब यहां रीकेवाईसी क्या है? इसके बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है। हाथ दर्द कर रहा है यार। और उसके बाद यहां टिक मार्क लगाकर नीचे फेस स्कैन पर क्लिक कर देना है। फेस स्कैन पर जैसे ही आप क्लिक करोगे, आगे आपको इस तरह से परमिशन मांगेगा।
इसे आपको अलऊ कर देना है। अब ऐसा पेज आपके सामने नजर आएगा। यहां आपके फेस स्कैन करने संबंधी कुछ सलाह दिया जा रहा है कि स्कैन करते वक्त आपका जो चेहरा है वह सर्कल के अंदर होना चाहिए। आपके चेहरे पर पर्याप्त रोशनी आनी चाहिए जिससे कि आपका चेहरा आसानी से क्लियरली अच्छे से स्कैन हो जाए।
Online E KYC में तीसरा बोल रहा है कि स्कैन करते वक्त आप कोई सनग्लासेस मतलब कि कोई चश्मा वगैरह ना पहने रहें और चौथा बोल रहा है कि आपका चेहरा जब सर्कल में आ जाए तब आपको अपनी आंखें दो-चार बार झपकानी चाहिए जब तक कि आपका चेहरा कैप्चर ना हो जाए। तो इस तरह से यहां पर कुछ इंस्ट्रक्शंस दिया हुआ है जिसका कि आपको पालन करना है।
Online E KYC की अन्य जानकारी
Online E KYC में अब सभी एडवाइज़री समझ जाने के बाद नीचे आपको यहां क्लिक करके टिक मार्क लगा देना है और यहां पर प्रोसीड पर क्लिक कर देना है। अब आप यहां पर अपने चेहरे को स्कैन करेंगे। मैं भी यहां अपने चेहरे को स्कैन कर लेता हूं और उसके बाद आगे की प्रोसेस आपको बताता हूं।
Online E KYC के लिए स्कैनिंग का काम कंप्लीट कर लेने के बाद आप देख सकते हैं यह आपके आधार के डाटा को कैच कर लेता है और यहां पर उसे शो कर देता है। यहां पर आप इंडियन ऑयल की तरफ से मैसेज भी देख सकते हैं कि आपका जो बायोमेट्रिक ईकेवाईसी जो है वह सक्सेस हो गया है। नीचे यहां पर सबमिट का बटन दिया हुआ है। इस पे आपको क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करते हैं, आप यहां पर कंफर्मेशन का एक मैसेज देख पाते हैं कि कन्फर्मेशन योर ईकेवाईसी हैज़ बीन सबमिटेड सक्सेसफुली। यहां ग्रीन टिक लग गया है और आपका जो ईकेवाईसी है, वह सक्सेसफुली कंप्लीट हो गया है। नीचे गो टू होम पेज पर जाकर मैं आपको एप्लीकेशन के अंदर चेक करके भी दिखा देता हूं।
Online E KYC के लिए होम पेज पर यहां आप थ्री रोज़ पर क्लिक करेंगे। देन उसके बाद माय प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे। और यहां पर आप केवाईसी स्टेटस जो है वह देखेंगे। ग्रीन टिक लगा हुआ है। इसका मतलब है कि आपने ईकेवाईसी जो अभी किया है वह सक्सेसफुली कंप्लीट हो गया है। इस तरह से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने इंडियन गैस का ईकेवाईसी कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस लेख में बस इतना ही। लेख आपको पसंद आया हो तो लाइक कर देना है और चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को प्रेस कर नोटिफिकेशन ऑल पर सेट रखें जिससे कि हमारी सभी लेख की नोटिफिकेशन आपको मिलते रहेंगे। तो फिर मैं मिलता हूं अगले लेख में तबतक के लिए धन्यवाद।
दोस्तों मेरी Online E KYC की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।







