PF CLAIM UNDER PROCESS में दोस्तों अगर आपने भी पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए पीएफ विड्रॉवल PF CLAIM UNDER PROCESS के लिए क्लेम ऑनलाइन अप्लाई किया है।
PF CLAIM UNDER PROCESS के बारे में
PF CLAIM UNDER PROCESS में ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपका क्लेम कई दिनों तक सेटल नहीं होता है, और जब आप क्लेम का स्टेटस चेक करने जाते हैं, तो स्टेटस में अंडर प्रोसेस दिखाता है।
तो अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम आ रही है, तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत हीेमहत्त्वपूर्ण है। आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि ईपीएफओ द्वारा पीएफ क्लेम सेटल करने के लिए क्या समय सीमा तय की गई है।
PF CLAIM UNDER PROCESS के आज मैं आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर पढ़कर बताऊंगा कि ईपीएफओ द्वारा ऑफिशियली पीएफ क्लेम को सेटल करने के लिए कितने दिन की समय सीमा रखी गई है। साथ में अगर आपका क्लेम सेटल नहीं होता है और कई दिनों तक स्टेटस में अंडर प्रोसेस दिखाता है तो उस केस में आपको क्या करना है।
उसका सशन भी आगे इस लेख में मैं आपको बताऊंगा। लेख आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाली है। लेख को ध्यान से एंड तक जरूर पढ़ना और अगर आपने चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज सब्सक्राइब कर लेना क्योंकि ऐसी इंपॉर्टेंट लेख का अपडेट आपको तुरंत मिलता रहे।
PF CLAIM UNDER PROCESS में EPF सेटलमेंट की समयसीमा
PF CLAIM UNDER PROCESS दोस्तों मैं राजेश और आप पढ़ रहे हैं techlabnol.com चैनल को कंप्यूटर स्क्रीन पर और जानते हैं कि ईपीएफओ द्वारा पीएफ क्लेम सेटल करने के लिए क्या समय सीमा रखी गई है। किसी भी तरह के पीएफ क्लेम को सेटल करने में कितना समय लगता है?
इसकी जानकारी आपको ईपीएफओ के ऑफिशियल पोर्टल पर मिल जाएगी। ईपीएफओ के पोर्टल से आपको यह सिटीजन चार्टर की फाइल डाउनलोड करनी है। इसका डायरेक्ट डाउनलोड लिंक आपको मैं नीचे लेख के डिस्क्रिप्शन में डाल दूंगा। जहां से आप क्लिक करके इस चार्टर को डाउनलोड कर सकते हैं।
PF CLAIM UNDER PROCESS इसमें जैसे ही आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो सर्विस स्टैंडर्ड्स में आप देखेंगे यहां पर अलग-अलग तरीके के पीएफ क्लेम को सेटल करने में कितना समय लगता है और क्लेम को सेटल करने में मैक्सिमम टाइम लिमिट क्या है उसकी डिटेल्स आपको यहां पर मिल जाएंगी।
जैसे कि फोर एंप्लाइजज़ के नीचे आप देखेंगे। यहां पर पहले नंबर पर आप देखेंगे पीएफ फाइनल विड्रॉवल सेटलमेंट ऑफ फॉर्म 19। यानी कि अगर आप पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और उसके लिए फॉर्म 19 अप्लाई करते हैं
तो क्लेम को सेटल करने में जो नॉर्मल टाइम लगता है वो सेवन वर्किंग डेज का लगता है और उसकी जो मैक्सिमम टाइम लिमिट है वो 20 डेज है। उसी तरीके से इलनेस के लिए यहां पर थ्री वर्किंग डेज और मैक्सिमम 20 वर्किंग डेज का समय लगता है।
मोस्टली यहां पर जो मैक्सिमम टाइम लिमिट दी गई है वह 20 डेज की है। और नॉर्मल पीएफ क्लेम सेटल करने की जो लिमिट दी गई है वह थ्री टू से वर्किंग डेज की है। तो दोस्तों यहां पर अगर आप ऑनलाइन पीएफ क्लेम को अप्लाई करते हैं और अगर आपका क्लेम 20 वर्किंग डेज के अंदर भी सेटल नहीं हुआ है
और आपके पीएफ का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया है तो दोस्तों अगर आपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए क्लेम ऑनलाइन अप्लाई किया है और क्लेम अप्लाई किए 20 वर्किंग डेज से ज्यादा समय हो चुका है और आपका क्लेम अभी तक सेटल नहीं किया गया है
और आपके पीएफ का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया है तो ऐसी कंडीशन में आपको क्या करना है? चलिए बताता हूं। इसके लिए आपको ईपीएफओ के ग्रेवेंस पोर्टल पर एक कंप्लेंट दर्ज करनी है।
PF CLAIM UNDER PROCESS में EPFO ग्रेवेंस पोर्टल को ओपन करना
PF CLAIM UNDER PROCESS सिंपली आपको ईपीएफओ के ग्रेवेंस पोर्टल को ओपन कर लेना है और उसके बाद यहां पर रजिस्टर ग्रेवेंस पर क्लिक करना है। नीचे यहां पर स्टेटस में पीएफ मेंबर को चुनना है। उसके बाद अगर आपके पास क्लेम आईडी नंबर अवेलेबल है तो नीचे यहां पर यस को चुनना है।
अदरवाइज यहां पर नो को चुनना है। उसके बाद नीचे आपको यहां पर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को भरना है। नीचे अपने क्लेम आईडी नंबर को भरना है और उसके बाद नीचे क्लेम की डेट को भरना है उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि यह क्लेम कोविड क्लेम है या फिर नहीं।
PF CLAIM UNDER PROCESS में अगर नहीं तो यहां पर नो को चुनना है और उसके बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे स्क्रॉल करना है। नीचे यहां पर गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
उस ओटीपी को यहां पर आपको भरना है और उसके बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो यहां पर आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स आपको भरनी है। सबसे पहले आपको अपने जेंडर को चुनना है और उसके बाद नीचे अपने कंप्लीट एड्रेस को भरना है।
नीचे अपनी कंट्री और स्टेट को चुनना है। सबसे लास्ट में यहां पर वेरिफिकेशन कोड यानी कि कैप्चा कोड को भरना है। और नीचे यहां पर अपने पीएफ अकाउंट नंबर को चुनना है। जिसके अगेंस्ट आप अपनी कंप्लेंट दर्ज करना चाहते हैं। जैसे आप चुनेंगे यहां पर आप देखेंगे आपको कुछ इस तरह का एक बॉक्स खुल के आ जाएगा।
PF CLAIM UNDER PROCESS यहां पर सबसे पहले आपको ग्रेवेंस रिलेटेड टू में पीएफ ऑफिस चुनना है। उसके बाद अपनी ग्रेवेंस कैटेगरी को चुनना है। कैटेगरी में यहां पर आप देखेंगे आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिए जाते हैं। जैसे कि पीएफ फाइनल विथड्रॉवल, नॉन ट्रांसफर ऑफ पीएफ, केवाईसी रिलेटेड इशूज़।
PF CLAIM UNDER PROCESS में कंप्लेंट को दर्ज कराना
PF CLAIM UNDER PROCESS इस तरीके से बहुत सारे ऐसे इश्यूज हैं जिनके अगेंस्ट आप यहां पर अपनी कंप्लेंट को दर्ज कर सकते हैं। आज के केस में हम पीएफ फाइनल विड्रॉवल के अगेंस्ट कंप्लेंट दर्ज कर रहे हैं। तो कैटेगरी में यहां पर सबसे पहले फाइनल पीएफ विड्रॉवल ऑप्शन को चुन लेना है।
उसके बाद ग्रेवेंस डिस्क्रिप्शन में आपको यहां पर डिटेल में लिखना है कि आपने कब क्लेम अप्लाई किया था और क्लेम अप्लाई करने के बाद कितने दिन आपके हो चुके हैं या फिर जो डिस्क्रिप्शन मैंने यहां पर टाइप किया है। लेख पॉज कर कर आप सेम डिस्क्रिप्शन अपने डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं।
इसमें केवल आपको क्लेम की डेट को चेंज करना है। उसके बाद नीचे अपलोड डॉक्यूमेंट में अगर आप क्लेम स्टेटस का स्क्रीनशॉट यहां पर अपलोड करना चाहते हैं तो उसे आप यहां पर अपलोड कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट अपलोड करना मैंडेटरी नहीं है। इसे आप ब्लैंक भी छोड़ सकते हैं।
उसके बाद आपको नीचे ऐड बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद कंप्लेंट को सबमिट करने के लिए आपको नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करते हैं, आपकी कंप्लेंट यहां पर सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो जाएगी और आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया जाएगा
जिसकी सहायता से आप कंप्लेंट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं। ऑनलाइन कंप्लेंट रजिस्टर करने के 24 घंटे के अंदर ही आपकी कंप्लेंट का रिप्लाई आ जाता है। जिसमें आपके क्लेम के डिले होने का एग्जैक्ट रीजन बताया जाता है या आपके क्लेम को सेटल कर दिया जाता है।
PF CLAIM UNDER PROCESS का 100% Solution होना
तो दोस्तों, पीएफ विड्रॉवल क्लेम के सेटल होने में देरी होने पर आप इस तरह से कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं और अपने पेंडिंग क्लेम को जल्द से जल्द सेटल करा सकते हैं। यह प्रोसेस आप अपने मोबाइल पर और कंप्यूटर पर दोनों पर अपना सकते हैं।
लेख अगर पसंद आई है तो प्लीज लाइक कर देना और अपने नौकरी पेशा दोस्तों को भेजना मत भूलना। अभी के लिए धन्यवाद। अगले लेख के साथ फिर से मिलेंगे।
दोस्तों मेरी PF CLAIM UNDER PROCESS की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।








