PF Withdrawal Process Online में दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल फोन से PF Withdrawal Process Online करके घर बैठे पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं।
PF Withdrawal Process Online के बारे में
PF Withdrawal Process Online में वह भी बिना नौकरी छोड़े यानी पीएफ का कुछ एडवांस पैसा कैसे निकालें वह सब इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। वैसे पीएफ का पैसा निकालना पहले से काफी आसान हो गया है क्योंकि अब बैंक वैलिडेशन के लिए अब आपको पासबुक चेक बुक अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
चलिए लेख को पढना स्टार्ट करने से पहले अगर आप हमारे चैनल में पहली बार आए हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी कर लें। साथ में बेल आइकॉन भी दबा दें ताकि ऐसी ही नॉलेजफुल लेख आपको मिलत रहे।
Online PF Withdrawal Process 2025 के साथ पीएफ के पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं व कैसे करना है। चलिए बताता हूं पर लेख को शुरू करने से पहले अगर आपने चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है।
तो प्लीज सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा और प्रेस कीजिएगा बेल बटन को ताकि फ्यूचर में जब भी मैं ऐसी कोई इंपोर्टेंट लेख डालूं तो उसका नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिल जाए दोस्तों मैं राजेश कुमार और आप देख रहे हैं techlabnol.com
PF Withdrawal Process Online करने की प्रक्रिया
PF Withdrawal Process Online अपने मोबाइल फोन पे कोई भी ब्राउज़र को ओपन करेंगे। ओपन करने के बाद सर्च बार पे लिखेंगे ईपीएफओ और ईपीएफओ डाल के सर्च करेंगे। अब दोस्तों सबसे टॉप साइड पे वेबसाइट आई है एम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन।
हमें सिंपली इसी पे क्लिक करना है। जैसे हम इस पे क्लिक करेंगे दोस्तों हमारे सारे कई सारे ऑप्शन ओपन हो के आ जाएंगे। अब सिंपली हमें यहां ज़ूम करके दिखा देता हूं। हमें सिंपली यहां पर ऑनलाइन क्लेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे हम ऑनलाइन क्लेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे कुछ इस प्रकार का पेज हमारे सामने खुल के आ जाएगा। अब हमें यहां पे एक अलर्ट शो हो रहा है। हमें यहां पे कट पे क्लिक करके अलर्ट को हटा देना है। अब दोस्तों यहां पे यूएन नंबर और पासवर्ड डाल के हमें साइन अप कर लेना है।
PF Withdrawal Process Online में UAN नम्बर डालना
PF Withdrawal Process Online यहां पे यूएन नंबर और पासवर्ड डाल के मैं साइन अप कर लेता हूं। अब दोस्तों हमें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है जो हमें यहां ओटीपी को फिल करना है। फिल करने के बाद हमें सबमिट पे क्लिक कर देना है। अब दोस्तों यहां पे हमारा यूएन का सारा डिटेल ओपन हो के आ जाएगा।
हमारा नाम, डेट ऑफ बर्थ। दोस्तों यहां पे एक अलर्ट आ रहा है। अलर्ट को यहां पे ओके पे क्लिक करके यहां से हटा देना है। अब दोस्तों यहां पर ऊपर साइड पर थ्री लाइन दिख रहा होगा। हमें थ्री लाइन पर क्लिक करना है। थ्री लाइन पे क्लिक करने के बाद यहां पे ऑनलाइन सर्विस का ऑप्शन दिखेगा।
PF Withdrawal Process Online में ऑनलाइन सर्विस
हमें ऑनलाइन सर्विस पे क्लिक करना है। तो नीचे क्लेम फॉर्म 31 39 लिखा हुआ है। हमें इस पे क्लिक कर देना है। जैसे हम इस पे क्लिक करेंगे। अब दोस्तों यहां पे हमारा सारा डिटेल ओपन हो के आ जाएगा। अब दोस्तों यहां पे एक ऑप्शन दिख रहा है अकाउंट वेरिफिकेशन का। हमें यहां पे सिंपली अपना अकाउंट नंबर डाल के वेरीफाई कर लेना है।
अगर दोस्तों आपको कौन सा अकाउंट नंबर केवाईसी करते समय डाला है। एक से दो अकाउंट नंबर हैं। आपको पता नहीं है तो यहां पे आईएफएससी कोड साइड में दिख रहा होगा। आईएफएससी कोड देखकर अपना अकाउंट नंबर यहां डाल के वेरीफाई कर सकते हैं। चलिए मैं अपना अकाउंट नंबर यहां डाल लेता हूं और वेरीफाई पे क्लिक कर देता हूं।
PF Withdrawal Process Online दोस्तों मैंने अकाउंट नंबर डाल लिया और वेरीफाई पर क्लिक कर दिया हूं। अब यहां पर सिंपली हमें कुछ नहीं करना है। यस पे क्लिक कर देना है। जैसे यस पे क्लिक करेंगे। अब दोस्तों यहां पे देखिए हमारे अकाउंट नंबर के सामने ब्लू टिक लग गया है। अब हमारा अकाउंट नंबर यहां वेरीफाई हो गया।
अब दोस्तों यहां पे नीचे एक ऑप्शन दिखेगा प्रोसेस फॉर ऑनलाइन क्लेम का। हमें सिंपली इसी पे क्लिक कर देना है। जैसे इस पे क्लिक करेंगे। अब दोस्तों यहां पे एक ऑप्शन नीचे दिखेगा। आई वांट अप्लाई फॉर आप किसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं? एडवांस पैसा निकालना चाहते हैं या पेंशन का निकालना चाहते हैं?
दोस्तों मैं एडवांस पैसा निकालना चाहता हूं। इसे हम सेलेक्ट करता हूं। यहां पे पीएफ एडवांस फॉर्म 31 सेलेक्ट कर लेता हूं। जैसे हम सेलेक्ट करेंगे दोस्तों। अब यहां पे कई सारा डिटेल फिल करना होता है। यहां पे आप सेलेक्ट सर्विस किस कंपनी में जॉब करते हैं उस कंपनी को यहां सेलेक्ट कर लेंगे और नीचे पपस सेलेक्ट करेंगे।
किस कारण से आप पैसा निकालना चाहते हैं और नीचे अमाउंट फिल कर लेंगे और उसके नीचे आपको मिल जाएगा एड्रेस। यहां पे एड्रेस फिल कर लेंगे जो आपके आधार कार्ड पे हो। दोस्तों यहां पे जो पर्पस है यहां पे हमें सिंपली अगर आपको ज्यादा पैसा निकालना है तो यहां पे इलनेस का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
इलनेस का आएगा वो सेलेक्ट कर लेना है। चलिए दोस्तों मैं सारा डिटेल यहां से फिल कर लेता हूं। फिल करने के बाद दोस्तों दोस्तों मैंने यहां पे सारा डिटेल फिल कर लिया हूं और गेट मोबाइल ओटीपी पे क्लिक कर देता हूं।
PF Withdrawal Process Online में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
PF Withdrawal Process Online दोस्तों यहां पर मेरे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया है। हमें सिंपली उस ओटीपी को यहां पर फिल कर लेना है। ओटीपी को फिल करने के बाद वैलिडेट ओटीपी एंड सबमिट क्लेम फॉर्म पे क्लिक कर देना है। जैसे हम इस पे क्लिक करेंगे।
अब दोस्तों यहां पे हमारा एडवांस क्लेम फॉर्म सबमिट हो चुका है। अब दोस्तों यहां से 72 घंटे 48 घंटे में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। दोस्तों ये लेख आपको कैसी लगी?
अगर लेख आपको पसंद आई हो तो लाइक कीजिए। फ्रेंड के साथ शेयर भी कीजिए। अगर आप हमारे चैनल पे पहली बार आए हैं
दोस्तों मेरी PF Withdrawal Process Online की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।







