QR Code Se Payment करने के लिए दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि हम एटीएम मशीन पर बिना ATM या QR Code Se Payment के लिए चले जाते हैं।
QR Code Se Payment के बारे में
UPI QR CASH से पैसे निकालने के लिए लेकिन हम अपना एटीएम कार्ड घर पे ही भूल जाते हैं तो ऐसे में समस्या हो जाती है। यदि मान लीजिए आप SBI के एटीएम मशीन में जाते हैं और आप अपने मोबाइल में Yo SBI एप्लीकेशन का यूज़ करते हैं
तब तो आप YO कैश के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनका खाता SBI में है ही नहीं। लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चाहे आपका खाता SBI में हो या फिर किसी और बैंक में हो। उससे कोई दिक्कत नहीं है।
QR Code Se Payment के लिए आप चाहे तो PhonePe, Google Pay, Paytm इस तरह के यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए ही क्यूआर कोड स्कैन करके SBI के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। तो इसे कैसे करना है? चलिए देख लेते हैं। तो SBI के एटीएम मशीन में आने के बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पे आप देखेंगे तीन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
QR Code Se Payment के लिए पहले नंबर दिया है यूपीआई क्यूआर कैश। उसके बाद है qआर कैश और नीचे दिया है occash तो यह जो qआर कैश और occash है यह दोनों ऑप्शन केवल लाइट या फिर obi एप्लीकेशन के लिए है लेकिन जो पहला ऑप्शन है यूपीआई आर कैश यह ऑप्शन सबके लिए है
चाहे आपके मोबाइल में एसबीआई एप्लीकेशन या फिर एप्लीकेशन नहीं भी है तो कोई दिक्कत नहीं है यदि आपके मोबाइल में PhonePe Google Pay Paytm एप्लीकेशन भी है तो उन एप्लीकेशन से आप पैसे निकाल सकते हैं। तो इसके लिए हमें क्या करना है? यहां जो दिया है यूपीआई क्यूआर कैश इस पर हमें एक बार क्लिक करना है।
QR Code Se Payment की जानकारी
QR Code Se Payment के लिए अब हमें यहां पर डालना है अमाउंट और अमाउंट कितना डालना है? यहां से आप मैक्सिमम ₹5,000 तक निकाल सकते हैं। तो अमाउंट मैं डाल देता हूं ₹1000। हालांकि मुझे पैसों की जरूरत नहीं है। केवल आप लोगों को दिखाने के लिए मैं कर रहा हूं। तो इसलिए मैं यहां पे डालता हूं ₹1,000। ठीक है? 1000 डालने के बाद यहां से कंफर्म पे क्लिक करेंगे।
उसके बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पे एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। अब हमें क्या करना है? अपने मोबाइल के अंदर PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करना है। उसके बाद PhonePe एप्लीकेशन में जो क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन है उस पे क्लिक करेंगे तो हमारे मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा।
देखिए स्कैन करने के बाद ऑटोमेटिक यहां पे ₹1000 आ गया। अब नीचे दिया है प्रोसीड टू विथड्रॉ इस पे क्लिक करेंगे। PhonePe एप्लीकेशन में हमने कई बैंकअकाउंट को लिंक किया है। जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को बैंक ऑफ बड़ौदा का दो अकाउंट है।
QR Code Se Payment के लिए बैंक ऑफ इंडिया का एक अकाउंट है। ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकलेंगे। किसी भी अकाउंट को हम यहां सेलेक्ट करके उससे पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि मेरे चार अकाउंट तो हैं लेकिन नीचे वाले तीनों अकाउंट में पैसे नहीं है। तो मैं यहां सेलेक्ट कर लेता हूं ऊपर वाले को भी जो कि है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को।
उसके बाद नीचे दिया है विड्रा 1000। इस पे क्लिक करेंगे। अब हम डालेंगे यूपीआई पिन। यूपीआई पिन डालकर राइट के निशान पर क्लिक करेंगे। यहां दाहिने साइड में लिखा है कंटिन्यू। इस पे क्लिक करेंगे। बस हमें इतना ही करना है और आप देख सकते हैं एटीएम मशीन के अंदर पैसे काउंटिंग हो रहे हैं और देखिए पैसे निकल भी चुके हैं। और पैसे निकलने के साथ-साथ एक पर्ची भी निकलेगा।
QR Code Se Payment लेने के कारण में दूसरी जानकारी
QR Code Se Payment के लिए अगर आप भी SBI बैंक की एटीएम मशीन में जाते हो तो आप लोगों को चार ऑप्शन डिस्प्ले पर देखने को मिल जाएंगे। पहला है कार्डलेस डिपॉजिट, दूसरा है YO कैश, तीसरा है यूपीआई क्यूआर कैश और चौथा है क्यूआर कैश। तो आज मैं आप लोगों को फटाफट से यूपीआई क्यूआर कैश और क्यूआर कैश इन दोनों में क्या अंतर है?
चलिए फटाफट से बता देता हूं। तो देखिए दोस्तों इन दोनों ऑप्शन में से अगर आप पैसा निकालते हो तो आप लोगों को एटीएम कार्ड की कोई भी जरूरत नहीं है। यानी कि अगर आप घर पे अपना एटीएम कार्ड भूल जाते हो और आपको कैश निकालने की जरूरत पड़ती है तो आप एटीएम मशीन में जाके इन दोनों ऑप्शन को चूज़ करके आप कैश निकाल सकते हो।
QR Code Se Payment में बस आपके पास अपना मोबाइल फोन होना जरूरी है। तो देखिए दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं यूपीआई क्यूआर कैश के बारे में। तो अगर आपके मोबाइल में भीम एप्लीकेशन या फिर Google Pay या फिर PhonePe एप्लीकेशन आप यूज करते हो तो आप इस ऑप्शन की मदद से आप कैश निकाल सकते हो।
QR Code Se Payment अगर हम लिमिटेशन की बात करें तो आप मिनिमम ₹100 निकाल सकते हो और अगर हम मैक्सिमम की बात करें कि आप पर ट्रांजैक्शन ₹5,000 मैक्सिमम निकाल सकते हो। वहीं अगर हम डेली लिमिट की बात करें तो आप मैक्सिमम 1 दिन में ₹10,000 तक निकाल सकते हो।
QR Code Se Payment के लिए बचना
QR Code Se Payment के लिए इस ऑप्शन को चूज़ करके और अगर आप SBI एटीएम मशीन में जाके एक बार में ₹5,000 निकालते हो तो आप दोबारा से ₹5,000 निकाल सकते हो जो कि टोटल होता है ₹10,000 यानी कि आप लोगों को 1 दिन में 5-प करके दो ट्रांजैक्शन नंबर मिल जाते हैं और खाली एसबीआई एटीएम मशीन ही नहीं बल्कि आप अदर बैंक के एटीएम मशीन में जाके भी यूपीआई क्यूआर कैश की मदद से आप पैसा निकाल सकते हो।
कुछ बैंक एक ट्रांजैक्शन 10,000 का देते हैं और कुछ बैंक पांचप करके दो ट्रांजैक्शन देते हैं। यानी कि एक दिन की जो मैक्सिमम लिमिट है वह तो 10,000 ही रहेगी। चाहे आप एक बार में निकाल लो या फिर आप पांचप करके दो बार में भी निकाल सकते हो। सभी बैंकों की अलग-अलग लिमिटेशन हो सकती है। तो चलिए दोस्तों, अब बात करते हैं क्यूआर कैश की।
QR Code Se Payment यानी कि अगर आप इस ऑप्शन के थ्रू कैश निकालना चाहते हो तो आपके पास SBI बैंक का जो YO LIT एप्लीकेशन होता है ना वो होना जरूरी है। वही केवल काम करेगा। अदर कोई भी एप्लीकेशन काम नहीं करेगा। तो सबसे पहले आप एटीएम मशीन मेंजाओगे। इसके बाद से इस ऑप्शन को आप चूज़ करोगे तो आप लोगों को डिस्प्ले में केवल दो ही ऑप्शन मिलेगा अमाउंट का।
पहला है 2000 का और दूसरा है 4000 का। यानी कि आप चाहो तो 2000 निकाल सकते हो एक बार में या फिर आप चाहो तो एक बार में 4000 निकाल सकते हो। लेकिन अगर हम डेली लिमिटेशन की बात करें तो वह है ₹4000। या तो आप एक बार में निकाल सकते हो 4000 और अगर आप एक बार में 2000 निकालते हो तो फिर आपको दो ट्रांजैक्शन मिल जाते हैं
पूरे दिन में यानी कि दो-दो करके आप 4000 तक निकाल सकते हो। इसके बाद से एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा। अगर आपने 2000 का सेलेक्ट किया है या फिर 4000 का सेलेक्ट किया है। इसके बाद से आप लोगों को SBI का जो YO Lite एप्लीकेशन होता है उसको ओपन करना है और आप लोगों को ऊपर की तरफ एक ऑप्शन मिल जाएगा।
तो आप इसके थ्रू इस क्यूआर कोड को स्कैन करके और ओके करना है और इसके बाद से एटीएम मशीन में कंटिन्यू का ऑप्शन दबा देना है और इसके बाद से आपका जो कैश है वह बाहर निकल जाएगा। तो इन दोनों ऑप्शन में सबसे बड़ा अंतर यही है कि जो क्यूआर कैश वाला ऑप्शन है उसको आप SBI YO Lite की मदद से ही यूज़ ले सकते हो और इसकी जो लिमिट है वह भी कम है ₹4000 है।
QR Code Se Payment के लिए जबकि अगर हम यूपीआई क्यूआर कैश वाला ऑप्शन देखें तो उसके लिए बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं। जैसे कि BM ऐप हो गया, Google Pay हो गया या फिर PhonePe हो गया और आने वाले समय में और भी एप्लीकेशन आ सकते हैं। और इसके बाद से इसकी जो लिमिटेशन है डेली की वो भी ज्यादा है वो है ₹10,000 और यह ऑप्शन किसी भी एटीएम मशीन में भी देखने को मिल जाएगा।
जबकि क्यूआर कैश वाला ऑप्शन है वह केवल आप लोगों को SBI के ही एटीएम मशीन में देखने को मिलेगा। जो कि YO Lite के थ्रू ही आप यूज़ में ले सकते हो। बाकी दोनों ही ऑप्शन से आप पैसा निकालोगे तो आप लोगों को एटीएम कार्ड की कोई भी जरूरत नहीं
तो दोस्तों, इस तरीके से आप लोग भी SBI के एटीएम मशीन से किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे निकाल सकते हैं। तो उम्मीद है यह जानकारी आप लोगों को पसंद आया होगा। अगर यह लेख पसंद आया तो लेख को लाइक कर दें।
भाईयों यदि ये QR Code Se Payment वाली मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।







