UP Outsourcing New Salary

UP Outsourcing New Salary चार्ट में देखें अपना बढ़ा हुआ वेतन

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

UP Outsourcing New Salary में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के आदेशा अनुसार ऐसे कौन-कौन से कर्मचारी हैं। जिनके मानदेव वृद्धि को लेकर यहां पर UP Outsourcing New Salary बढत के लिए बोले हुए हैं।

और उसके बाद हम लोग देखेंगे कि ऐसे कौन-कौन से कर्मचारी हैं जिनकी मानदेव में वृद्धि होने की संभावना है। आज के इस लेख में हम लोग यूपी आउटसोर्सिंग सेवा निगम के माध्यम से जो बदलाव किए जा रहे हैं या फिर जो कुछ अपडेट है। उनके बारे में डिटेल्स में हम लोग बात करेंगे। दोस्तों, आज का यह लेख स्पेशली उन सभी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए है।

UP Outsourcing New Salary चार्ट के बारे में

UP Outsourcing New Salary के लिए जो उत्तर प्रदेश सरकार में किसी ना किसी विभाग में काम कर रहे हैं या फिर आने वाले समय में इस विभाग में ज्वॉइ करना चाहते हैं। ठीक है? तो दोस्तों रिसेंटली अभी उत्तर प्रदेश सरकार आउटसोर्स सेवा निगम का गठन करने जा रही है। जिसमें कई मुद्दे हैं या फिर कई बड़े बदलाव हैं जो गवर्नमेंट करने वाली है।UP Outsourcing New Salary

जिसके बारे में कुछ अपडेट निकल के सामने आ चुके हैं। UP Outsourcing New Salary के बारे में मैं आपको डिटेल्स में बता देता हूं। एक तो क्या सैलरी रहेगी आपकी एजुकेशन क्व़ालिफिकेशन के साथ-साथ और उसमें क्या बदलाव होने वाले हैं। आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं। इन सभी चीजों के बारे में डिटेल्स में बात कर लेता हूं। ठीक है? इसलिए अगर आप लोग आउटसोर्स के कर्मचारी हैं या फिर आउटसोर्स में ज्वॉइ करना चाहते हैं।

तो आपको सारी चीजें पता चल जाए और आप लोग बेफिक्र हो के उसमें ज्वॉइ कर सकें या फिर ना करें ये डिसीजन आपको लेना है। ठीक है? मगर उसके पहले तो कुछ चीजें आप लोग जान लीजिए। ठीक है दोस्तों? ये जो यूपी सरकार के माध्यम से आउटसोर्स सेवा निगम बनने वाला है। यह लगभग लगभग 8 लाख भर्तियों को इफेक्ट करेगा। ठीक है? इसका जो बनाने का मुख्य कारण यह है। कि एक तो जो आउटसोर्स में जितनी भर्तियां होती है।

UP Outsourcing New Salary में पारदर्शिता

UP Outsourcing New Salary के साथ उनको थोड़ा पारदर्शी बनाया जा सके। घसखोरी या भ्रष्टाचार को थोड़ा रोका जा सके। उसके बाद इसमें कुछ नियम कायदे कानून बनाया जा सके जिससे जो कुछ चीजें हैं वह अभ्यार्थियों या फिर मतलब जो लाभार्थी हैं या फिर कर्मचारी हैं उनको सीधा इनका फायदा मिले। ठीक है? जैसे कि आपको टाइम पर सैलरी मिल जाए।

आपका जो पीएफ अकाउंट होता है वो खुल जाए और उस पे टाइम से पैसा मतलब पड़ जाए। क्योंकि क्या होता है। UP Outsourcing New Salary में आजकल जो कई कंपनियां हैं आपका अकाउंट तो खोल देती है। मगर उस समय पर उसमें पैसा नहीं डालती जिसकी वजह से आपका पीएफ अकाउंट खाली रहता है। ठीक है दोस्तों? दोस्तों ये जो आउटसोर्स सेवा निगम है इसके लगने के बाद जो यूपी गवर्नमेंट है 22.15% अपने खर्चे कोघटा लेगी क्योंकि अभी क्या कोई जो वैकेंसी आती है।

तो प्राइवेट कंपनियों के माध्यम से वो भर्ती कराई जाती है। UP Outsourcing New Salary जिसमें गवर्नमेंट को मतलब उस कंपनी को पैसा देना पड़ता है। जिसकी वजह से उनका काफी पैसा खर्चा हो जाता है। ठीक है? तो ये सारी चीजें इससे इफेक्टेड रहेंगी। तो गवर्नमेंट का कहीं ना कहीं इससे फायदा होगा और सीधे इससे लाभार्थियों को थोड़ा बहुत फायदा मिलेगा। आगे आने वाले समय पे यूपी में जितनी भी संविदा भर्तियां होती थी या फिर जितनी भी कॉन्ट्रैक्ट भर्तियां होती थी।

UP Outsourcing New Salary में निगम

UP Outsourcing New Salary में सभी आउटसोर्स सेवा निगम के माध्यम से ही भरी जाएंगी। किसी भी डिपार्टमेंट में आप ज्वाइन करना चाहते हैं चाहे पर्यावरण विभाग हो, चाहे परिवहन विभाग हो, चाहे जल विभाग हो। किसी भी विभाग में कोई भी संविदा वैकेंसी नहीं आएगी। आउटसोर्सिंग थर्ड पार्टी वैकेंसी रहेगी। मगर वो भर्ती सारी यूपी गवर्नमेंट के माध्यम से जो निगम बनेगा उसके माध्यम से सारी भर्तियां भरी जाएंगी।UP Outsourcing New Salary

UP Outsourcing New Salary इसमें आपको कई सारे लाभ मिलने वाले हैं। जैसे कि आपका ईपीएफ अकाउंट खुलेगा। ईएसआई मेडिकल की सुविधाएं मिलेगी। उस पर समय पर आपका पीएफ वगैरह जमा किया जाएगा। साल में आपको 12 इमरजेंसी छुट्टियां मिलेंगी। 10 मेडिकल छुट्टियां मिलेगी। इसके अलावा अगर आपको ड्यूटी के अलावा अलग काम करने के लिए बोला जाता है। तो उसका आपको अलग से पैसा मिलेगा। समय पर सैलरी आएगी।

UP Outsourcing New Salary में आपको दुर्घटना बीमा मिलेगा। 2 लाख तक का आपकी सहायता की जा सकती है। और परिवार को 5 लाख तक की मदद भी की जा सकती है। अगर आपकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु होती है तो आपके जो माता-पिता या पत्नी उसको पेंशन मिलेगी। ठीक है? ईएसआई मेडिकल सुविधा मैंने आपको बता ही दिया है। स्पेशली यह जो निगम है इसके बनने के बाद जो महिलाओं को फायदा होने वाला है।

UP Outsourcing New Salary में वो स्पेशली महिलाओं को होगा। ठीक है? क्योंकि जो फीमेल्स हैं अगर उनको बच्चा होता है मतलब जब वो मां बनती है तो उनको 180 दिन की मैटनिटी लीव मिलेगी जिसमें आपको पूरा पैसा मिलेगा। उसका पैसा आपको नहीं कटेगा। और उसके बाद अगर आपका मिसकैरज होता है तो उसमें आपको साल 42 छुट्टियां मिलेंगी। ठीक है? और अगर आप बीमार है।

UP Outsourcing New Salary में वेतन

तो आपको 91 दिन की छुट्टी मिलेगी। 70% वेतन के साथ मतलब 30, 30% की कटौती कर दी जाएगी। मतलब 70% आपको वेतन उन 91 दिनोंमें मिलेगा। ठीक है? अब आगे हम लोग थोड़ा सैलरी के बारे में समझ लेते हैं कि इसमें सैलरी किस प्रकार से कैटेगराइज की गई है। तो मैं आपको बता दूं सैलरी के लिए उन्होंने चार श्रेणियां बनाई है। श्रेणी एक, श्रेणी दो, श्रेणी तीन और श्रेणी चार।

UP Outsourcing New Salary में श्रेणी एक में स्नातक या फिर उससे जो उच्चतर शिक्षा वाले अभ्यार्थी हैं। उनको 25,000 सैलरी मिलेगी मिनिमम। ठीक है? उसके बाद श्रेणी दो में स्नातक और उसके साथ अगर आपके पास तकनीकी जैसे आईटीआई या पॉलिटेक्निक किया है। तो आपको 21,000 तक मिनिमम सैलरी रहेगी। श्रेणी तीन में 12थ पास वालों को रखा गया है। जिसमें आपको मिनिमम 18,000 सैलरी मिलेगी।

और श्रेणी फोर में 10थ पास या फिर समकक्ष आठवीं, छठी, चौथी पास वालों को जिसमें आपको मिनिमम 15,000 सैलरी मिलेगी। तो इस प्रकार से सैलरी को चार श्रेणी में बांटा गया है। मतलब ये कि ये फिक्स सैलरी कर दिया। अभी क्या है? जो प्राइवेट कंपनियां हैं जो यूपी गवर्नमेंट में आउटसोर्सिंग की भर्तियां कराती हैं, फिर करती है। उनमें सैलरी का कोई क्राइटेरिया नहीं होता है।

UP Outsourcing New Salary में कभी टाइम पे सैलरी नहीं मिलती है। जिससे कर्मचारी परेशान होते हैं। उनका हरासमेंट होता है जिससे दो-ती महीने वो छोड़ के चले जाते हैं। या फिर कोई वैकेंसी भी किसी कंपनी के द्वारा निकाली जाती है। उसमें कोई अगर व्यक्ति भर्ती होने के लिए जाता है उनसे पैसे की डिमांड की जाती है। फिर भ्रष्टाचार होता है। कोई ओपन भर्ती नहीं होती है। उसका कोई प्रोसीजर नहीं होता है।

UP Outsourcing New Salary मतलब बहुत चीजें होती हैं। जब यह निगम बन जाएगा तो फिर सारी चीजें अफेक्टेड होंगी और इससे कहीं ना कहीं जो अभ्यार्थी रहेंगे जो कर्मचारी बनेंगे उनको इसका सीधा फायदा मिलने वाला है। तो दोस्तों ये कुछ अपडेट थे यूपी आउटसोर्स में जो भर्तियां आ रही है फिर आने वाली है या फिर आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो उससे रिलेटेड जो कि मैंने आपको बता दिया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप लोग इस लेख को लाइक करें और चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिये।

दोस्तों मेरी इस UP Outsourcing New Salary की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top