Tech Info

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक UPI AND ATM के साथ और ईपीएफओ ने यहां पर UPI AND ATM के बारे में बहुत बड़ा फैसला लिया है।

UPI AND ATM के बारे में

PF से सम्बन्धित जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं। या जिनका भी फण्ड कटता था / है प्राइवेट कर्मचारी हैं। उन सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात हो जाती है। कि अब आप अपना पीएफ UPI AND ATM दोनों से ही निकाल सकते हो बट देयर इज ऐ लिमिट अब लिमिट कितनी है। कितना पैसा आप UPI AND ATM से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। तो इसको हम समझेंगे इसके तहत क्या सुविधाएं आपको प्रदान की जा रही हैं।

UPI AND ATM के इस नियम में कितनी छूट दी जा रही है। यह सारी चीजें हम इसमें समझने वाले हैं। जितने भी पीएफ कर्मचारी हैं। और PF जिनका कटता है। या सरकारी कर्मचारी हैं। उन सभी के लिए ईपीएफ रूल्स में अब UPI AND ATM से निकल जाएगा पीएफ का पैसा जानिए कब से निकलना शुरू हो रहा है। यह तो श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई के जो सिफारिश थी उसको मंजूरी दे दी है।

जिसके तहत अब आप पीएफ का पैसा आसानी से UPI AND ATM से निकाल सकते हो वरना पहले बहुत लंबा प्रोसेस होता था। जो आपकी कंपनी है वो मेल भेजती थी। फिर उधर से वो मेल का जवाब देते थे। अगर आपको पीएफ का पैसा निकालना है। तो इपीएफवो क्या करता था। जिस कंपनी में आप काम करते हो उसको पहले मेल करता था। फिर वो मेल देखते थे कि हां ऐसे-ऐसे मेरे कर्मचारी हैं। जिनको पीएफ का पैसा चाहिए फिर वो मेल का रिप्लाई करते थे। हां आप इनका पैसा UPI AND ATM से निकलवा सकते हो।

जो सारी चीजें वो फिर प्रोसेस में होता था। लंबा उसका 15-20 दिन का टाइम लगता था। फिर आपका पीपीएफ का पैसा निकल करके आता था। मान लीजिए किसी को इमरजेंसी में चाहिए कहीं किसी का एक्सीडेंट हो गया है। उसको जरूरत है। अब फॉर मान के चलते हैं। बहुत ज्यादा इमरजेंसी है। या किसी के घर में कोई अदर इमरजेंसी आ गई है। उसको अभी तुरंत पैसा चाहिए। और उसके पास नहीं है। तो फिर वो 15-20 दिन का टाइम तो बहुत ज्यादा हो जाएगा ना उसके लिए और जो पीएफ होता है। वो हम यही मान करके चलते हैं।

इसमें हमें कभी प्रॉब्लम होगी। तो उसके लिए पैसा हमने जोड़ करके रखा है। और प्रॉब्लम के समय ही वह पैसा काम ना आए तो किस लिए है वह पैसा वह हमारा जुड़ा हुआ रखा है। राइट तो इसीलिए इसमें थोड़े सुधार की बात करी जा रही थी। और फाइनली यह सुधार अब हो भी गया है। पीएफ सदस्य इस साल मई या जून के अंत तक ये जो पूरा सिस्टम है। आपका गवर्नमेंट इसको सेट कर देगी। और फिर आप आसानी से UPI AND ATM के माध्यम से अपने पैसे को निकाल सकते हो ठीक है।

UPI AND ATM से अधिकतम निकासी

UPI AND ATM से आगे बात करते हैं ₹1 लाख की तुरंत होगी निकासी तो जैसे मैंने बताया था। कि देयर इज ऐ लिमिट तो लिमिट कितनी है। ₹1 लाख की वर्तमान समय में तुरंत अगर निकालना है। तो तुरंत आप ₹1 लाख मई और जून के अंत तक निकाल सकते हो। बाकी फिर जैसे-जैसे सरकार उसमें चेंजमेंट / बदलाव करती रहेगी। ये राशि आपकी बढ़ती भी जाएगी ठीक है। पीएफ के पैसे को आसानी से निकाल सकेंगे। आप ठीक है।

UPI AND ATM से सीधे और अपने पीएफ खाते में शेष राशि भी आप देख सकते हो ये पूरा जैसे बैंक होता है। ना बैंक का कि कितना पैसा बचा हुआ है। मेरे अकाउंट में कितना मैंने निकाल लिया है। तो ये पूरा वैसे ही होगा। अगर आपको पीएफ का पैसा निकाला है। कुछ तो उसके बाद आपको पता भी चलता रहेगा। कि कितना हमारे पास है।

अच्छा ऐसा करने का एक और रीजन था। हम देखते तो थे कि कंपनीज पीएफ काट रही हैं। काट कर के जमा कर कर रही हैं। या नहीं कर रही हैं यह भी बहुत बड़ा प्रशन था। क्योंकि हमने देखा कि कुछ बड़ी-बड़ी कंपनीज हैं। वो कंपनी डूब गई अब उनके जो एंप्लॉयज थे। वो सोच रहे थे चलो मेरा पीएफ का पैसा मिलेगा।

अब जब पीएफ का पैसा वो देखने जाते हैं। तो देखा है कि कंपनी ने जमा ही नहीं किया है। पीएफ का हमारा पैसा यानी कि वो पूरा घोटाला हो गया। अब वो एंप्लॉय बेचारा करेगा क्या ना उसके पास जॉब रहेगी और न ही पैसा क्योंकि कंपनी तो जा चुकी है। फ्यूचर के लिए उसने सोचा होगा मेरा पीएफ का पैसा काम आएगा वो भी काम नहीं आएगा तो एंप्लॉयज के साथ यहां पर गलत हो जाता था। तो इसी वजह से इसको देखते हुए यहां पर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे उनका फ्यूचर भी सुनिश्चित रहे तो यह काम यहां पर किए गए हैं।

कि आप देख भी सकते हो कि पैसा आपका कितना है। राइट वहीं पात्र होने की स्थिति में जैसे ही आप मतलब एलिजिबल हो जाते हो जो जो उसका डॉक्यूमेंटेशन होगा काम हो जायेगा वो कर लेते हो तो तुरंत आप ₹1 लाख उससे निकाल पाओगे। और स्थानांतरण के लिए अपना पैसा पसंदीदा जो बैंक खाता है। वो भी चुन सकते हो यानी कि हम आईसीआईसीआई में एडीएफसी में हम एसबीआई में पीएनबी में बैंक ऑफ इंडिया में जिसमें भी अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। जहां से भी निकलवाना चाहते हैं।

वहां पर आपका ये ट्रांसफर कर देंगे या कर सकते हो संठन ने नियमों को आसान किया है। और निकासी विकल्पों पर काफी विस्तार किया है ईपीएफओ के सदस्य मौजूदा बीमारी प्रावधानों के अलावा आवास शिक्षा और विवाह के लिए भी धनराशि निकाल सकते हैं। तो यहां पर अभी तक क्या था कि अगर आप बीमार हैं। तभी आपका पीएफ का पैसा आता था लेकिन अभी क्या है।

आप अपनी  एजुकेशन  के  लिए  पीएफ  का  पैसा निकाल सकते हो आप अपने आवास अगर कोई घर खरीद रहा है। मुझे ऐसा लगता है और आप सभी को लगता होगा कि हर एक इंसान के लाइफ में एक जो उद्देश्य होता है। मेन सपना जो होता है कि मेरा खुद का घर हो जो मुझे लेना है। राइट तो यहां पर अब आवास अगर कोई चाहता है। आवास खरीदना तो उसके लिए भी पैसा निकाल सकता है। शिक्षा के लिए साथ में विवाह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।

उसके लिए अगर किसी को पैसे की आवश्यकता है। तो वो यहां पर पैसे निकाल सकेंगे। अब आगे आते हैं। आगे जो नियम हैं। वो कुछ आसान होंगे। तो EPFO ने अपनी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने में महत्त्वपूर्ण प्रगति करी है। और उन्होंने बोला कि सारी चीजें हम क्या कर देंगे। अब ये डिजिटलाइज कर देंगे पीएफ से पैसा निकासी प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित करने के लिए 120 डेटाबेस को एकत्र करने का काम किया जा रहा है।

इसके साथ ही दावा की जो प्रक्रिया है। अब घट करके 3 दिन रह गया। जो दावा प्रक्रिया यानी कि टाइम लगता था ना उसको दावा करने में पीएफ और ये सब निकालने में तो वो अब घट कर के 3 दिन रह गए 95 पर दावे स्वचालित है। और इस प्रक्रिया को और सरल बनाने की योजना अभी भी चल रही है। कि इसको और इसको सिंपलीफाई कैसे किया जाए।

UPI AND ATM से पेंशन

राइट आगे आते हैं पेंशन भोगियों को मिला इसमें ये लाभ क्या हैं। तो हाल के सुधारों के बाद से पेंशन भोगियों को भी काफी सुविधाएं मिल गई हैं। दिसंबर से अब तक 78 लाख पेंशन भोगियों को किसी भी बैंक शाखा से धनराशि निकालने की सफलता हासिल हुई है। कि वो अपनी पेंशन किसी भी बैंक से जाकर के अब आसानी से निकाल सकते हैं। पहले कई बाधाओं को अब हटा दिया गया है। जिसमें लगी हुई थी कि जहां बैंक में आपका अकाउंट है। वहीं से निकालो जहां पर आता है।

वहीं से निकालना पड़ेगा। इस टाइम ये वो सारी चीजें समाप्त कर दी गई हैं। जिसका सीधा लाभ किसको मिल रहा है। पेंशन भोगियों को मिल रहा है ईपीएफओ पूरे देश में पहले अपने 147 क्षेत्रीय कार्यालयों में हर दिन हर महीने एक्चुअली 10 से 12 लाख नए सदस्य जोड़ रहा है। और वर्तमान में 7.5 करोड़ से अधिक एक्टिव मेंबर हो जाते हैं। ईपीएफओ में जिनका पीएफ कट करके पैसा वहां जमा होता है। जल्द होने वाले हैं।

UPI AND ATM आधारित पीएफ निकासी भारत के डिजिटल वित्तीय परिवर्तन में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। तो अब क्या हो जाएगा भाई आपको ईपीएफओ के द्वारा ही मिल जाएगा। एक उस टाइप का एटीएम की अगर आपको निकालना है। तो वो भी आप कर सकते हो UPI AND ATM से लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा। और चीजें आसान हो जाएंगी। अब समझ लेते हैं। थोड़ा सा ईपीएफओ के बारे में आखिर ये क्या है। क्योंकि ये इंपॉर्टेंट है।

UPI AND ATM से पैसा आदि जानकारी

हमारे लिए ये एक सरकारी संगठन है जो भारत में संगठित क्षेत्र में कार्यरत जो कार्यबल है। इसकी भविष्य निधि और पेंशन खाते का प्रबंधन करता है। राइट यह कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम 1952 को क्रियान्वित करता है। इसके तहत इसकी स्थापना हुई है। कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम 1952 कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि स्थापना का प्रावधान करते हैं। ताकि उनके भविष्य के लिए जो पैसा है। वो इसमें इकट्ठा रहे चीजें सुरक्षित रहे ठीक है।

इसका प्रशासन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाता है। यह ग्राहकों की संख्या और वित्तीय लेनदेन की मात्रा के संदर्भ में विश्व के सबसे बड़े सामाजिक जो सुरक्षा संगठन है। उसमें से एक हो जाता है। तो यह था आपका ईपीएफओ के बारे में आई थॉट आपको ये जो चीजें हैं वो समझ में आई होंगी बाकी आपकी क्या राय हो जाती है। इस UPI AND ATM के टॉपिक को लेकर के जरूर बताइयेगा। मिलते हैं नेक्स्ट लेख में तब तक के लिए धन्यवाद

दोस्तों मेरी इस UPI AND ATM की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Mobile number Link in Aadhar card में जोड़ें इस नये तरीके से सिर्फ 5 मिनट में

Mobile number Link in Aadhar card जैसा की आप लोग अधिकांशतः जान ही रहें हैं।…

17 hours ago

1 GB data बीडियो और युटूब आदि चलाकर भी नहीं होगा खत्म मात्र एक सेटिंग से

1 GB data मित्रों आज कल की अधिकांश कम्पनियाँ चाहे कोई भी नेटवर्क की हो…

2 days ago

4G Phone Men 5G network चलेगा मात्र एक सेटिंग से

4G Phone men 5G network के लिए आपके फोन की सेटिंग में जाने पर चालू…

2 days ago

Aadhaar card used आपका कहाँ-कहाँ हुआ है प्रयोग जानें / रोकें ऐसे

Aadhaar card used में आज के इस भागदौड़ की जिन्दगी में हर इन्सान अपने कार्य…

4 days ago

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh बिना ब्याज के लोन में इस 2025 की नई स्कीम में

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के बारे में Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में U.P.सरकार…

5 days ago

Viklang Ration Card देश के सभी राज्यों के लिए July 2025 से यहाँ से खुद घर बैठे Online बना सकतें हैं

Viklang Ration Card जुलाई 2025 से आँनलाइन बनना शुरू हो गया है। जिसे अपने मोबाइल…

5 days ago