UPI Bhugtan Limit में अब आप UPI के द्वारा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक का पेयमेंट कर सकेंगे। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) में UPI Bhugtan Limit 16 सितम्बर 2024 से तो प्रभावी थी।
परन्तु अभी तक इसमें कुछ तकनीकी बाधायें आ रही थी। लेकिन जनवरी 2025 में NPCI और RBI से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अब UPI Bhugtan Limit सीमा बढ़ीं में तकनीकी कमियों को दूर कर दिया गया है।
UPI Bhugtan Limit में आवश्यक जानकारी
UPI Bhugtan Limit में दोस्तों आप सभी को मेरा नमस्कार, जैसा की आप लोग अधिकांशतः जानते ही हैं। की कुछ बैंकों की लिमिट अलग-अलग अमाउंट पर निर्धारित कर दी गयी होती है। जिससे उस निर्धारित लिमिट से ज्यादा का पेमेन्ट आप लोग नहीं कर सकतें हैं। लेकिन अब इस UPI Bhugtan सीमा बढ़ीं में विशिष्ट उच्च-मूल्य श्रेणियों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इन्टरफेस (UPI) लेनदेन की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक के कर दी गयी है।
UPI Bhugtan Limit वाँलेट लिमिट में बढ़ोत्तरी
UPI Bhugtan में दोस्तों जैसा की अधिकांशतः लोग जान ही रहें हैं। की यूपीआई लाइट का इस्तेमाल छोटे लेनदेन के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से अभी तक आपलोग एक बार में 1 हजार तक का भुगतान कर सकते थे। मगर यूपीआई लाइट वाँलेट लिमिट को 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रूपये तक कर दिए गये है।
क्योंकि पहले नये-नये UPI नंबर को खाते से लिंक करने पर आप लोग 24 घन्टे में 5 हजार से ज्यादा का पेमेन्ट नही कर सकते थे। यह UPI Bhugtan Limit में सब सेक्योरिटी परपज / उद्देश्य के अन्तर्गत होता था। पर अब एसा नहीं है।
UPI Bhugtan Limit RBI के अनुसार UPI पेमेंट लिमिट किस पर बढ़ीं
मित्रों RBI की तरफ से UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में मिली जानकारी में शैक्षणिक संस्थान और हॉस्पिटल में वेरीफाई मर्चेंट के लिए, बाकी आप अगर IPO (स्टॉक मार्केट में होता है) में इन्वेस्ट करना चाहते हैं। जिसमें UPI की तरफ से एक लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख तक का पेमेन्ट कर सकते हैं।
टैक्स पेमेन्ट करने की जो लिमिट पहले एक लाख थी। UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में अपने UPI में अब नहीं है। पहले लोग डेविट कार्ड या नेट बैंकिंग का प्रयोग करते थे। कैपिटल मार्केट और इंसोरेंस का पेमेन्ट आप अपने UPI से एक दिन में 2 लाख रूपये तक कर सकते हैं।
UPI Bhugtan Limit क्रेडिट लाइन & pay letter से पेमेंट
मित्रो ICICI और HDFC बैंक ने ये सर्विसे लांच कर दी है। इस UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में बैंक आपके सिविल स्कोर और आपके प्रोफाईल के विहैव पर एक फिक्स लिमिट आपको देती है। जिसमें आपके UPI app (Googlepay,Phonepay & paytm) में शो / दिख जायेगी। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से लिन्क कर सकते हैं।
और आपके खाते में पैसा न होने पर भी आप payletter का इस्तेमाल करके भुगतान कर सकते हैं। फिर 10 या 15 दिनों में UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में बगर ब्याज के पैसा आप लौटा सकते हैं। क्रेडिट लाइन से जरुरत पड़ने पर पैसे उधार लिए जा सकते हैं। जबकि लेटर आँफ क्रेडिट से निर्यातकों को भुगतान की गारन्टी मिलती रहती है।
आने वाले समय में upi की तरफ से UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में सारी सर्विसे देखने को मिलेगी। इसमें अब काफी सर्विसे ऐड हो चुकी हैं। अब तो upi वाला rupay भी क्रेडिट कार्ड से लिन्क करके पेमेन्ट कर सकते हैं।
UPI Bhugtan Limit में New Scheme
अब मित्रों RBI ने UPI 123Pay की ट्रांजक्शन लिमिट 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रूपये कर दी है। यह UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में नये नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है। इस UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में सर्विसे के द्वारा बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेन्ट किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को पेमेन्ट के लिए केवल OTP की आवश्यकता होगी।
UPI Bhugtan Limit में UPI Roles 1 जनवरी 2025 से
भारतीय पर्यटक अब विदेश UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में भी UPI के माध्यम से पेमेन्ट कर सकेंगे। अन्तराष्ट्रीय छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी फीस पेमेन्ट करना आसान हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों व कम नेटवर्क वाले छेत्रों में अब सरलतापूर्वक UPI Bhugtan Limit बढ़ीं में पेमेन्ट किया जा सकता है। UPI Bhugtan Limit के अन्तर्गत अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं। तो आपकी डेली ट्रांजक्शन लिमिट बढ़ सकती है।
यदि आपका एक ही मोबाइल नंबर कई बैंक अकाउंट में लिंक है। तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। माना की आपके पास 4 बैंक अकाउंट हैं। तो आप एक अकाउंट में 10 ट्रांजक्शन के अनुसार 40 बार UPI Bhugtan Limitबढ़ीं में पैसे भेज सकते हैं।
UPI Bhugtan Limit में अन्य जानकारियाँ
UPI Bhugtan Limit में अनाउंस डी ट्रांजैक्शन लिमिट पर स्मॉल वैल्यू डिजिटल पेमेंट्स इन ऑफलाइन मोड फ्रॉम रुपीस 200 ₹2 ₹500 दोस्तों रिजर्व बैंक ने बहुत बड़ा कम कर दिया है। यूपीआई लाइट की लिमिट बाढ़ जान से अब बहुत आसानी हो जाएगी दुकानों पर पेमेंट करने से पहले अब ज्यादा सोचना नहीं होगा। अब आपको ज्यादातर पेमेंट के लिए यूपीआई पी डालने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ अमाउंट डालना होगा।
और सबमिट करते ही पेमेंट हो जाएगा दोस्तों अभी कुछ महीने पहले ही यूपीआई लाइट की सर्विस शुरू हुई थी। यह फैसिलिटी लोगों को इतनी पसंद आई की फिलहाल इसके जारी हर महीने एक करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं। दोस्तों हम जब यूपीआई के जारी नॉर्मल पेमेंट करते हैं। तो पैसा सीधे हमारे बैंक अकाउंट से करता है। लेकिन यूपीआई लाइट सर्विस ऑन डिवाइस वॉलेट की फैसिलिटी देता है।
इसके बाद आपके पास बैंक अकाउंट के अलावा वॉलेट से भी पेमेंट का ऑप्शन होता है। इस वॉलेट से भी आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। वॉलेट से पेमेंट का फायदा यह होता है। दोस्तों की आपको यूपीआई पी डालने की जरूर होती ही नहीं है। ये बिल्कुल वैसे ही काम करता है। जैसे पेटीएम वॉलेट या फोन पे वॉलेट काम करता है। लेकिन दोस्तों पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने के लिए सामने वाले के पास भी पेटीएम होना जरूरी है।
इसी तरह फोन पे वॉलेट के लिए भी सामने वाले के पास फोन पे का बार कोड होना जरूरी है। लेकिन यूपीआई लाइट का वॉलेट हर जगह काम करता है। सामने कोई भी कार कोड हो आप उसे स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई पी डालने की जरूरत ही नहीं होती इस यूपीआई वॉलेट्स का उसे करने के लिए आपको पहले इसमें पैसा डालना होता है।
वॉलेट में पैसा डालने का तरीका किसी और को पेमेंट करने की तरह ही बिल्कुल आसान है। यूपीआई लाइट की वजह से एक और आसानी हो जाति है। इसमें पेमेंट करने से हमारा बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट क्लीन रहता है। क्योंकि हम यूपीआई लाइट वॉलेट से जो भी पेमेंट करते हैं। उसका डिटेल बैंक स्टेटमेंट में नहीं दिखता है। यूपीआई अप में ही उसका डिटेल होता है।
लेकिन दोस्तों इस फैसिलिटी के साथ यूपीआई लाइट सर्विस की कुछ लिमिट्स भी हैं। जैसे आप इस वॉलेट में ₹2000 से ज्यादा जमा नहीं कर सकते हैं। ये लिमिट सेफ्टी के लिए लगे गई है। इससे फायदा ये होगा की अगर आपका फोन किसी गलत हाथ में पढ़ भी जाता है। तो नुकसान ₹2000 से ज्यादा का नहीं होगा रिजल्ट बैंक ने इसमें एक और लिमिट लगा राखी है। आप यूपीआई लाइट के जारी एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 4000 रुपए ही खर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा पृथ्वी ट्रांजैक्शन पर भी लिमिट है। अभी तक ये लिमिट केवल ₹200 की थी यानी अभी तक यूपीआई लाइट से पेमेंट तभी कर पाते थे। जब पेमेंट अमाउंट ₹200 से ज्यादा नहीं होता है। यूपीआई लाइट की इस लिमिट की वजह से काफी परेशानी हो रही थी। क्योंकि अक्सर पेमेंट अमाउंट ₹200 को क्रॉस कर जाता था। अब आज का सबसे इतनी महंगी है। की अक्सर उसका पेमेंट ₹200 को पर कर जाता है।
की वजह से मुश्किल आई थी और इसी मुश्किल को आसन करने के लिए प्रति ट्रांजैक्शन की इस लिमिट को बड़ा दिया गया है। रिजर्व बैंक ने इस लिमिट को ₹200 से बढ़कर ₹500 करने का निर्देश दिया है। उम्मीद है दोस्तों की जल्दी ही एनपीसीआई इस लिमिट को बड़ा देगी यूपीआई सिस्टम को एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ही मैनेज करता है। बोलने से जिंदगी गाड़ी आगे बढ़नी है।
पेमेंट कर दो तो यह पेमेंट अपने आप हो जाएगा आगे आपको कुछ भी नहीं करना होगा यूपीआई लाइट ए सर्विस के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उसे करेगा। शुरुआत में ये सर्विस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को समझेंगे इसके बाद दूसरी भारतीय भाषण को बोलने से भी पेमेंट हो जाएगा। अब देखिए यूपीआई लाइट की दूसरी सहूलियत अगर आपने मेट्रो से सफर किया होगा तो इस फैसिलिटी को जरूर इंजॉय किया होगा मेट्रो का टोकन सेंसर के नजदीक ले जाते ही एंट्री गेट खुला जाता है।
बिल्कुल इसी तरह अब सिर्फ मोबाइल को दूसरे मोबाइल के करीब ले जान भर से पेमेंट हो जाएगा दो डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन की इस टेक्नोलॉजी को नियर फील्ड कम्युनिकेशन कहते हैं। और इसी टेक्नोलॉजी का उसे यूपीआई लाइट में भी होगा वैसे कई मोबाइल में यह फीचर पहले से ही है। और कई पेमेंट अप इसका उसे भी करते हैं।
लेकिन अब यह फीचर यूपीआई लाइट में भी एड हो जाएगा खुद रिजर्व बैंक ने इसका ऐलान किया है। इसका फायदा यह होगा की यूपीआई लाइट से पेमेंट के लिए इंटरनेट की भी जरूर नहीं होगी। तो कल मिलकर ऊबी लाइफ में तीन बड़े चेंज किया गए हैं। पहले तो ट्रांजैक्शन की लिमिट ₹200 से बढ़कर ₹500 कर दी गई है।
दूसरा बोलकर भी पेमेंट हो सकेगा और तीसरा एनएफसी के जारी बिना इंटरनेट भी पेमेंट हो जाएगा दोस्तों मुझे उम्मीद है। की आपको यह लेख काम का लगा होगा। जानकरी से पहले अगर आप इस लेख को लाइक और शेयर करेंगे। तो इससे हमारी मेहनत सार्थक हो जाएगी और चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलिएगा।
भाईयों यदि ये UPI Bhugtan Limit बढ़ीं की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।