Tech Info

UPI Istemal करने वालों के लिए NPCI से बड़ी खबर वरना

UPI Istemal के बारे में

UPI Istemal से पिछले कुछ सालों में यूनिफइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI से पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। चाय की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शोरूम तक में अब UPI Istemal के जरिए पेमेंट की सुविधा हो गई है।

वहीं अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI ने लाखों टैक्सपेयर्स की मदद करने के लिए UPI से भुगतान के लिए लेन-देन की सीमा बढ़ा दी है। अब टैक्सपेयर्स 5 लाख रुपये तक के टैक्स का भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे।

UPI Istemal में ट्रांजक्शन आईडी के उदाहरण

वैध/ अल्फान्यूमेरिक अक्षर वाली ट्रांजक्शन आईडी- upi1234567890abc12345 इस आईडी में 8 से 10 अंकों तक के नंबर (0 से 9 के बीच) होंगें। और A to Z के बीच वाले अक्षरों को ही स्वीकार किया जाएगा। अवैध/ स्पेशल अक्षर वाली ट्रांजक्शन आईडी- upi@123456!7890#abc

दोस्तों जैसा की आपलोग जान रहें हैं। की आज के समय में हर व्यक्ति अपना पेमेंट्स सिस्टम अब UPI Istemal के थ्रू/ द्वारा करने लगा है। जिसमें एक बहुत बड़ा डेटा होता जा रहा है। इसलिए इसके अवैध/ स्पेशल अक्षरों को NPCI ने स्वीकार करने से मना कर दिया है।

UPI Istemal अन्य सम्बन्धित जानकारियाँ

अब यूपीआई के जरिए ही पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। तो वहीं अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एनपीसीआई ने लाखों टैक्स पेयर्स की मदद करने के लिए यूपीआई से भुगतान के लिए लेनदेन की सीमा को बढ़ा दिया है। अब टैक्स पेयर्स 5 लाख तक के टैक्स का भुगतान करने के लिए UPI Istemal कर सकेंगे।

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी डीटीसी की बसों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए काम की खबर है। डीटीसी अपनी इलेक्ट्रिक बसों की निगरानी के लिए एक ऐप लाएगी। जिससे यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों के बारे में पलपल की जानकारी मिलेगी। जैसे आपके रूट की बस अभी कहां है। और कब तक आएगी। इसके अलावा यहाँ ऐसे चालक पर भी नजर रखेगी। जो बस रोके बिना ही स्टॉप के सामने से निकल जाते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अगले शैक्षणिक सत्र के लिए अपने कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले दौर के स्पॉट दाखिल करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। डीयू में पहले दौर के स्पॉट दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2025 से सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। ऐसे में 19 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जायेगे। दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार सीटों की आवंटन लिस्ट 21 सितंबर को दोपहर 300 बजे जारी की जाएगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य स्कीम लच करेंगी। इस योजना की देश भर में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ शुरुआत होगी। वित्तमंत्री ने आम बजट पेश करते हुए एनपीएस वात्सल्य स्कीम लाने का ऐलान किया था। एनपीएस वात्सल्य स्कीम में सब्सक्राइब करने के लिए इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को लाँच किया जाएगा। इसके अलावा स्कीम से जुड़ी डिटेल्स भी जारी की जाएगी। उस दौरान वित्तमंत्री योजना में जुड़ने वाले नाबालिक सब्सक्राइबर्स को परमानेंट भी कर सकतीं हैं।

UPI Istemal में NPCI ने क्यों बदले नये नियम

जैसा की NPCI की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार अब UPI ID में स्पेशल वर्जन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। UPI ID में ट्रांजक्शन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ये निम्नवत कदम उठाये जा रहे हैं। इससे सम्बन्धित सभी बैंकों को सख्त निर्देश दिए गयें हैं। इसके पहले भी NPCI ने UPI ID वालों के लिए अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर/ अक्षरों को इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे।

इसके बावजूद भी कुछ बैंक वाले ऐप नियमों के पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब नेशनल पेमेंट्स काँरपोरेशन आँफ इन्डिया ने कुछ यूपीआई ट्रांजक्शन वालों के लिए सख्त नियम उठायें हैं।

UPI Istemal की सम्बन्धित जानकारियाँ

भारत समेत कई देशों में यूनीफाइड पेमेंट्स इन्टरफेस अर्थात UPI Istemal आज के दिन लेंन-देन का माध्यम बन गया है। ये बड़े-बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि आज कल गावों में भी UPI Istemal का लेन-देन काफी तेज/ अत्यधिक होता जा रहा है। सरकार ने डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफार्म में बहुत सारे यूजर/ उपभोक्ताओं के लिए कई फुर्तेले/ फ़ास्ट नेटवर्किंग की व्यवस्थायें की है।

नेशनल पेमेंट्स काँरपोरेशन आँफ इन्डिया ने कुछ यूपीआई ट्रांजक्शन को ख़ारिज करने का फैंसला लिया है। अगले महीने से विशेष अक्षरों से बनी यूपीआई आईडी को वित्तीय लेन-देन के लिए NPCI द्वारा ब्लांक कर दिया जाएगा।

UPI Istemal की अन्य जानकारियाँ

UPI Istemal में भारत की जो एजेंसी हैं। नेशन नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई इसी के द्वारा डेवलप किया गया है। और इसी की देखरेख में यूपीआई का पेमेंट होता है। अब इसे पूरा वर्ल्ड धीरे-धीरे अपना रहा है। हर देश चाहता है। कि हम भी यूपीआई का यूज करें तो वो एनपीसीआई से टाई अप कर रहा है। एनपीसीआई से यहां पर मिल कर के अपने देश में भी यूपीआई को चलाना चाहता है। क्योंकि मैंने आपको बताया कि यूपीआई का जो पेमेंट होता है।

UPI Istemal में वो रियल टाइम सेटल हो जाता है। अगर आपका पेमेंट होना है। तो रियल टाइम ही सेटल हो जाएगा। यानी सामने वाले को पहुंच जाएगा जस्ट सेकंड में इसमें बिल्कुल भी टाइम नहीं लगता है। और अगर आपका ट्रांजैक्शन नहीं होना है। तो आपका ट्रांजैक्शन फेल हो हो जाएगा पैसा आपके अकाउंट में तुरंत ही रिफंड हो जाएगा ऐसे में यूपीआई की लिमिट को लेकर के कई सारे सवाल उठते थे। कि जो यूपीआई की पर डे लिमिट थी वो ₹ लाख थी। इसको लेकर के कई सारे सवाल यूजर्स के मन में बने रहते थे।

UPI Istemal में जो यूजर्स थे  यूपीआई  के उनके अंदर नाराजगी रहती थी कि यूपीआई की जो लिमिट है। वो ₹1 लाख यानी ये कम है। इसे बढ़ाना चाहिए तो दोस्तों फाइनली आरबीआई ने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए 24 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें आरबीआई ने NPCI से कहा कि आपको इसकी लिमिट बढ़ानी चाहिए यानी जो एनपीसीआई जो यूपीआई है। इसकी आपको लिमिट बढ़ानी चाहिए जो ₹1 लाख पर ट्रांजैक्शन की लिमिट है। पर डे की जो लिमिट है।

एक दिन की जो लिमिट है। वो मैक्सिमम ₹1 लाख है। यूपीआई की इसको लेकर के आरबीआई ने एनपीसीआई से कहा था। कि इसकी जो पर डे की लिमिट ₹1 लाख है। UPI Istemal के लिए इसे आपको इंक्रीज करना चाहिए। इस लिमिट को आपको बढ़ाना चाहिए। तो फाइनली एनपीसीआई ने इस लिमिट को बढ़ा दिया है। जी हां दोस्तों अब इसकी लिमिट जो ₹1 लाख थी इसे बढ़ा कर के अब ₹ लाख कर दिया है।

तो ये आप लोगों के लिए अच्छी खबर है। लेकिन यहां पर कुछ शर्तें रखी हैं। एनपीसीआई ने वो हम आपको वीडियो में आगे बताने वाले हैं। कि कौन सी शर्तें यहां पर रखी की गई हैं। कुछ ट्रांजैक्शन में यहां पर लिमिट ₹ लाख की गई है। कुछ ट्रांजैक्शन में यहां पर लिमिट ₹ लाख कर दी गई है।

UPI Istemal में तो दोस्तों यहां पर गुड न्यूज़ है। आप लोगों के लिए अब आप लोग यूपीआई के माध्यम से एक दिन में एक ही व्यक्ति को यानी सिंगल ट्रांजैक्शन ₹ लाख का भी कर पाएंगे ₹ लाख का भी कर पाएंगे तो आखिर कौन से ट्रांजैक्शन है जिनमें आपको छूट दी गई है। जहां पर आप ₹ लाख कर पाएंगे ट्रांजैक्शन यूपीआई और ₹ लाख कर पाएंगे तो दोस्तों लेख में आगे बढ़े आप लोगों को पूरी जानकारी दें उससे पहले आप सभी लोगों से मेरी एक छोटी सी रिक्वेस्ट है लेख पसंद आ जाए तो लेख को एक लाइक कर देना चैनल पर नए हैं। पहली बार आए हैं इसी तरह के लेख आगे भी पढना चाहते हैं।

UPI Istemal के लिए हमारे इस चैनल ए टू जड बैंकिंग इंफॉर्मेशन को सब्सक्राइब करके साथ में बेल आइकॉन को जरूर प्रेस कर लीजिएगा। ताकि जैसे हम इस तरह का कोई भी दूसरा लेख अपलोड करें तो उसका नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिले चलिए शुरू कर लेते हैं। दोस्तों एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा है। कि अगर आपको अपने टैक्स का भुगतान करना है।

तो आप सिंगल ट्रांजैक्शन के माध्यम से यूपीआई के माध्यम से ₹ लाख तक का भुगतान कर पाएंगे यानी यूपीआई के माध्यम से आप ₹ लाख तक एक बार में ही अपने टैक्स का भुगतान कर पाएंगे वहां पर आपकी जो लिमिट होगी। वो हो जाएगी ₹ लाख अगर आप अपने टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। दूसरी चीज है यहां पर उन्होंने कहा है। अगर आप हॉस्पिटल में है। यानी अस्पताल में है। आपको बिल पेमेंट करना है। आपका कोई मरीज वहां पर है। और आपको उसका बिल का पेमेंट करना है।

तो वहां पर भी आप उसका भुगतान सिंगल ट्रांजैक्शन में यूपीआई के माध्यम से ₹ लाख तक का भुगतान कर पाएंगे इसके साथ ही साथ अगर आप किसी एजुकेशनल संस्थान में यानी जो शिक्षण संस्थान होते हैं। वहां पर हैं आपको फीस पे करनी है। विद्यालय की तो वहां पर भी आप एक दिन में यानी सिंगल ट्रांजैक्शन में आप यूपीआई के माध्यम से ₹ लाख तक का भुगतान कर पाएंगे।

UPI Istemal में इसके साथ ही साथ अगर आपको आईपीओ में निवेश करना है। आरबीआई की जो डायरेक्ट स्कीम्स हैं। वहां पर जो भी आरबीआई की स्कीम्स होती हैं। तो वहां पर अगर आपको निवेश करना है। तो वहां पर भी आप सिंगल ट्रांजैक्शन यूपीआई के माध्यम से ₹ लाख तक का भुगतान यूपीआई के माध्यम से कर पाएंगे। एक दिन में ही तो ऐसे आपकी लिमिट जो ₹1 लाख थी। इन जगहों पर अगर आपको यूज करना है।

UPI Istemal में तो आप ₹ लाख तक का भी भुगतान एक बार में ही कर पाएंगे। अब हम बात कर लेते हैं। कि ₹ लाख लिमिट किन लोगों के लिए रखी गई है। और दोस्तों ये लिमिट 16 सितंबर 2024 यानी सोमवार से लागू हो चुकी है। आप लोग इसका उपयोग कर सकते हैं। एनपीसीआई ने सभी बैंक्स और सभी जो एप्स हैं। जो कि यूपीआई सर्विस प्रदान करते हैं। जसे google 2 लाख की लिमिट की गई है। कैपिटल मार्केट के लिए इसके साथ-साथ इंश्योरेंस का अगर आपको प्रीमियम देना है। आपको हेल्थ इंश्योरेंस लेना है। आपको कोई प्रीमियम देना है।

UPI Istemal में अपने इंश्योरेंस का तो वहां पर भी आप यूपीआई के माध्यम से सिंगल ट्रांजैक्शन ₹ लाख का कर पाएंगे। इसके साथ ही साथ कलेक्शंस में आप ₹ लाख तक का भुगतान कर पाएंगे। यूपीआई के माध्यम से और फॉरेन इनवार्ड रेमिटेंस इस तरह के जो ट्रांजैक्शन होंगे।इनमें आप ₹ लाख तक का भुगतान यूपीआई के माध्यम से एक ही ट्रांजैक्शन के माध्यम से कर पाएंगे। यानी आपकी जो लिमिट ₹ लाख थी। इन जगहों पर अगर आप यूज करते हैं। तो वहां पर आप ₹ लाख यूपीआई के माध्यम से सिंगल ट्रांजैक्शन में कर पाएंगे। रही बात ₹1 लाख की तो दोस्तों ₹1 लाख की जो लिमिट है।

UPI Istemal  के अन्तर्गत जैसे कि आप हमें भेजते हैं। कोई पैसा जिस तरह से आप लोगों को पियर टू पियर बोला जाता है। यानी पियर टू पियर ट्रांजैक्शन होते हैं। उनकी लिमिट ₹1 लाख ही है। वो लिमिट नहीं बढ़ाई गई है। लेकिन इन जगहों पर लोगों को दिक्कत हो रही थी। जैसे कि टैक्स पेमेंट करते समय लोगों को दिक्कत हो रही थी। यूपीआई के माध्यम से या फिर वो हॉस्पिटल में उनका कोई पेशेंट एडमिट होता था। वहां पर उन्हें बहुत सारी दिक्कत होती थी। वो लोग सिर्फ ₹1 लाख ही कर पाते थे। यूपीआई के माध्यम से तो वहां के लिए लिमिट बढ़ा दी गई है।

साथ ही आप किसी उच्च शिक्षण संस्थान में है। उसके लिए लिमिट अधिक है। आपको पैसा वहां पर ज्यादा जमा करना है। तो वहां पर भी आप ₹ लाख पर देकर जमा कर पाएंगे या फिर आपको कहीं आईपीओ में निवेश करना है। या आरबीआई की जो भी डायरेक्ट स्कीम्स हैं। वहां पर आपको निवेश करना है। तो वहां पर लोगों को दिक्कत होती थी। तो वहां के लिए भी लिमिट 5 लाख कर दी गई है। और साथ ही साथ जो 2 लाख लिमिट की गई है। जैसे आपको इंश्योरेंस वगैरह का प्रीमियम देना होता है।

UPI Istemal में कैपिटल मार्केट है कलेक्शंस हैं जो फॉरेन इनवार्ड रेमिटेंस है। वहां पर आप लोग 2 लाख तक का यहां पर यूपीआई के माध्यम से सिंगल ट्रांजैक्शन में भुगतान कर पाएंगे। तो दोस्तों ये थे कुछ बदलाव जो कि NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 16 सितंबर से लागू कर दिए गए हैं। आप लोगों के फोन पर आप लोग चेक करेंगे। तो वहां पर अप्लाई कर दिए गए हैं। अगर आपकी बैंक ने अभी इस सर्विस में बदलाव नहीं किए हैं। यानी लिमिट को नहीं बढ़ाया है।

तो आप अपनी बैंक से रिक्वेस्ट करके अपनी लिमिट को इंक्रीज करवा सकते हैं। दोस्तों आशा करते हैं लेख पसंद आया होगा अगर लेख पसंद आया है। तो लेख को एक लाइक कर देना चैनल पर नए हैं पहली बार आए हैं इसी तरह के लेख की जानकारी आगे भी देना चाहते हैं। तो हमारे इस चैनल techlanol.com को सब्सक्राइब करके साथ में बेल आइकन को जरूर प्रेस कर लीजिएगा। ताकि जैसे हम इसी तरह की कोई भी जानकारी होगी तो मैं लेख लिखता रहूँगा।

दोस्तों मेरी इस UPI Istemal की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

1 GB data बीडियो और युटूब आदि चलाकर भी नहीं होगा खत्म मात्र एक सेटिंग से

1 GB data मित्रों आज कल की अधिकांश कम्पनियाँ चाहे कोई भी नेटवर्क की हो…

22 hours ago

4G Phone Men 5G network चलेगा मात्र एक सेटिंग से

4G Phone men 5G network के लिए आपके फोन की सेटिंग में जाने पर चालू…

2 days ago

Aadhaar card used आपका कहाँ-कहाँ हुआ है प्रयोग जानें / रोकें ऐसे

Aadhaar card used में आज के इस भागदौड़ की जिन्दगी में हर इन्सान अपने कार्य…

3 days ago

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh बिना ब्याज के लोन में इस 2025 की नई स्कीम में

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के बारे में Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में U.P.सरकार…

4 days ago

Viklang Ration Card देश के सभी राज्यों के लिए July 2025 से यहाँ से खुद घर बैठे Online बना सकतें हैं

Viklang Ration Card जुलाई 2025 से आँनलाइन बनना शुरू हो गया है। जिसे अपने मोबाइल…

4 days ago

Bank Transaction Limit से ज्यादा करने पर FY 2025-26 में आ सकता है Income Tax Notice

दोस्तों Bank Transaction Limit यानी की बैंक से लेन-देन करने की अद्यतन सीमाएँ क्या हैं?…

6 days ago