Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh बिना ब्याज के लोन में इस 2025 की नई स्कीम में

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के बारे में

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में U.P.सरकार द्वारा MSME स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अनोखी योजना Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh वाली योजना शुरू की गयी है।

मुख्यमंत्री युआ उद्दमी विकास अभियान (सीएम युआ योजना) के तहत Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh बिना ब्याज और गारन्टी के 5 लाख तक ऋण देने के लिए कहा गया है। Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में इस योजना के तहत ऋण पर 10% की छूट भी दी जायेगी। जिसमें मुख्यमंत्री U.P. ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में बैठक करके इस मिशन मोड में लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और आयु सीमा

इस योजना का लाभ लेने के इए युवाओं की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 पास निर्धारित की गयी है। इसमें अन्य डाकूमेन्ट के साथ ही आवेदन के लिए उद्दम प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh हेतु आँफीसियल वेबसाइट (http://diupmsme.upsdc.gov.in)

किसी भी जिला और तहसील/ ब्लाकों या क्षेत्र के युआ लोग जाकर अपने सम्बन्धित डाकूमेन्ट के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इच्छुक अभ्यार्थी/ युवक लोग किसी भी कार्यदिवस में जाकर कार्यालय अधिकारीयों से सम्पर्क कर सकते हैं। मार्च 2025 तक दो हजार

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh का लाभ

मुख्यमंत्री U.P. ने सभी विकास खण्ड अधिकारीयों को मार्च 2025 तक दो-दो हजार प्रशिक्षित Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित विभागों और बैंकों को पिछले पांच वर्षों में प्रशिक्षित युवाओं की सूंची तैयार करने को कहा है।Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh कैंपस सेलेक्शन की सुविधा योजना के तहत प्रशिक्षित Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में उनके संस्थान में ही कैम्पस इंटरव्यू और आवेदन की सुविधा दी जायेगी। आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए शपथ पत्र, खाता खोलने, आधार कार्ड और पैनकार्ड जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जायेंगी।

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh में CA और बैंक आँफीसर करेंगे पूरी सहायत MSME प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया की पूरी योजना को आँनलाइन किया गया है। कहीं भी पिक एन्ड चूक की व्यवस्था नहीं है।युवाओं को उद्दमिता से जोड़ने के लिए विभाग की तरफ से हर जिले में CA और रिटायर बैंक अधिकारीयों को तैनात किया गया है।

जो प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर संचालन तक Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के लिए मदद करेंगे। इसके आलावा उद्दमियों की मदद के लिए MSME विभाग हर जिले में 2-2 CM फेलो और कम्पूटर आपरेटर तैनात करने जा रहा है। प्रदेश में पहली बार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए एक्सपर्टस को तैनात किया जा रहा है।

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के लिए फेज 2 में योजना लागू विभाग ने इस योजना को 2 फेज में लागू किया है। पहले चरण में लिए गये मूलधन/ पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यार्थी दुसरे चरण के लिए पात्र होगा। इसके बाद वह 10 लाख रूपये तक की प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा। इसमें 7.50 लाख तक की लोन का 50 % ब्याज अनुदान 3 साल तक दिया जाएगा।

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh आवेदन फार्म कब से भरा जायेगा

मुख्यमंत्री उद्दमी योजना 2024-25 के आवेदन फार्म 1 जुलाई से शुरू कर दिए जायेंगे इच्छुक व्यक्ति उद्दोग विभाग की आँफीसियल वेबसाइट (http://diupmsme.upsdc.gov.in) पर अपना आवेदन कर सकेंगे। सूछ्म, लघु एवं मध्यम उद्दम मंत्रालय (MSME) से सम्बन्धित सभी मामलों के लिए भारत सरकार जिम्मेदार होगी।

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh के लिए अन्य जानकारियाँ

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh की इस योजना के साथ ही आवेदन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं में से किसी एक प्रशिक्षण को प्राप्त करना होगा/ होना चाहिए। या फिर अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल सम्बन्धित कोर्ष/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके आलावा आवेदन करने वाला व्यक्ति पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना से ऋण या पूंजी सहायता का लाभ नहीं लिया होना चाहिए। यदि उसने पीएम स्वनिधि योजना में कोई सहायता लिया तब वह ऋण ले सकता है।

Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh वाले रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं इसको लेकर उत्तर प्रदेश एमएसएमई इंडस्ट्री के द्वारा एक सीएम युवा योजना चलाई जा रही है। जिसमें युवाओं को लोन देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। हमारे साथ बातचीत के लिए मौजूद हैं। एमएसएमई विभाग के जॉइंट डायरेक्टर हैं। सर्वेश्वर शुक्ला जी बातचीत कर लेते हैं।Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh

सर आज सीएम युवा योजना की शुरुआत हुई और इसको लेकर वैन को भी हरी झंडी दिखाई गई वो लोगों लोगों तक जाकर लोगों को जागरूक कर का काम करेगी किस तरीके कीय योजना है और लाभ इससे लोगों को कैसे मिलेगा। देखिए यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य एक ही है कि जो हमारा स्किल ट्रेंड 21 से 40 वर्ष का युवा है।

उसको हम रोजगार से लगाएं रोजगार का माध्यम होगा वह 5 लाख तक का अपना कोई उद्यम सूक्ष्म उद्यम स्थापित करेगा। और उस सूक्ष्म उद्यम की स्थापना से वह रोजगार से लगेगा यह कार्यक्रम अभियान के तहत हो रहा है। यह कोई योजना नहीं है यह अभियान है इसका नाम है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान यह अभियान है। अभियान का मतलब कैंपेन मोड में हम लोग चल रहे हैं।

इसमें करना है हमें मोबिलाइज करना है। जो भी हमारे जितने भी स्किल ट्रेंड युवा हैं। 21 से 40 वर्ष के न्यूनतम कक्षा तीन क्राइटेरिया है। 21 से 40 वर्ष आपकी उम्र होनी चाहिए। न्यूनतम कक्षा आठ पास हो और कहीं से स्किल ट्रेनिंग बस इतनी हमारी रिक्वायरमेंट है। आप इसमें आइए और 5 लाख तक का जो लोन है।

इन 5 लाख तक के लोन को लेने में हम आपको 100% ब्याज रहित दे रहे हैं। ब्याज सब्सिडी ब्याज मुक्त गारंटी मुक्त जो बैंक गारंटी फीस लेती है। गारंटी मुक्त और 10 सब्सिडी हम यह लाभ दे रहे हैं। यह आप कैंडिडेट को हम लाभ देंगे वह अपना कोई भी प्रोजेक्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट जैसे हम प्रोजेक्ट की बात करते हैं।

हम क्यों ट्रेडिशनल परचून स्टोर की बात करें हम क्यों नहीं जो नई आजकल की हमारी टेक्निक्स है। ऑनलाइन टेक्निक्स है। ऑनलाइन सर्विसेस हैं फूड वन है फ्रूट वन है वेजिटेबल वन है। इस टाइप की चीजें इनोवेटिव क्लाउड किचन है। आप इस टाइप के इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को लेकर आइए आप हमारा पोर्टल है। हमारा पोर्टल www.msme.gov.in है। यह पोर्टल हमारा क्रियाशील है।

हमारा पोर्टल खाली आपको आवेदन के लिए नहीं सपोर्ट करता हमारा पोर्टल आपको गाइड भी करता है। जब आप हमारे पोर्टल पर जाएंगे हेल्प डेस्क को क्लिक करेंगे तो हेल्प डेस्क कोई एक नया है। नया आया वो ऐप है जिसे जानना चाहता हूँ। हम क्या करें कैसे करें उस हेल्प डेस्क को जब वो क्लिक करेंगे तो वो गाइड भी करेगा कि आप क्या-क्या कर सकते हो अगर आपके दिमाग में कोई एक प्रोजेक्ट है।

कि साहब चलो हम क्लाउड किचन करेंगे। या टोफू पनीर बनाने का करेंगे तो वो टोफू पनीर बनाने का पूरा एक मेथड उस पूरे लेख में है। लेख आप पढ़ लीजिए कौन से सप्लायर्स हैं। मशीन की कहां मार्केट है। उसके एक्सपर्ट कौन हैं। उनका लेख पड़ा हुआ है। मतलब आप बैठे-बैठे ऑनलाइन रूप से उस प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं। पूरी जानकारी पा लीजिए फिर आप हमारे पोर्टल पर अप्लाई करिए

ऑनलाइन सिस्टम में आप एप्लीकेशन डालेंगे आपको कुछ नहीं जैसे हर स्टेज पर आपको मैसेज से सूचना भी मिलती रहेगी कि आपका एप्लीकेशन बैंक चला गया है एक एसएमएस आपके पास चला जाएगा बैंक ने उस परे लोन सैंक्शन कर दिया आपके पास एसएमएस चला जाएगा योर लोन सक्शन कांटेक्ट योर बैंक हर चीज ऑनलाइन है। सैंक्शन होगा डिसबर्स होगा फिर उसको जो लाभ मिलना है। वह लाभ मिलने की भी प्रक्रिया हम हमारे इस पोर्टल में बिल्कुल ऑनलाइन है। किसी बेनिफिशियरी को कहीं मैनुअली जाना ही नहीं है। वो अपना बढ़िया से प्रोजेक्ट लगाए। उसके लाभ जो है।

ऑनलाइन रूप से उसके खाते में चले जाएंगे सर जैसा कि आपने बताया इस योजना के तहत 21 से 40 वर्ष के युवाओं को 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा सिर्फ मांग ये है। कि वो आठवीं पास हो और कोई स्किल्स हो उनके अंदर अगर उनके पास कोई स्किल सर्टिफिकेट नहीं है। तो ऐसे युवा किस तरीके से इस लोन के लिए अप्लाई करें। और नए रोजगार से जोड़ने के लिए देखिए इसमें अभी हम लोगों ने यह डिफिकल्टी महसूस करी है। तो अभी हमने यह व्यवस्था कर दी है।

कि अगर उनके पास स्किल सर्टिफिकेट नहीं है। कोई बात नहीं आप तब भी अप्लाई कर सकते हैं। जब तक आपका लोन सैंक्शन डिस्पर्स होता है। तब तक आप एक ऑनलाइन माध्यम से जैसे हमारी खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन का ऑनलाइन रूप से वो ट्रेनिंग देने का एक प्लेटफार्म है। उस प्लेटफॉर्म पर आप रजिस्टर करिए। और वह आपको पाच दिनों की एक स्किल ट्रेनिंग भी दे देंगे। उद्यमिता ट्रेनिंग दे देंगे।

उस Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh का सर्टिफिकेट भी आपको मिल जाएगा ऐसी व्यवस्था के लिए बहुत शुक्रिया सर बातचीत के लिए एमएसएमई विभाग के जॉइंट डायरेक्टर हैं। सर्वेश्वर शुक्ला जी जिन्होंने बताया सीएम युवा योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिसके तहत 21 से 40 वर्ष के बीच के Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh का लोन जो है। वो एमएसएमई विभाग के द्वारा दिया जाएगा ताकि जो युवा हैं। वो ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जुड़ सके लखनऊ से खान को मेंटेन कर सकें।

भाईयों यदि ये Yuvaon Ko Milenge 5 Lakh की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top