Urgent Tech

1 GB data बीडियो और युटूब आदि चलाकर भी नहीं खत्म होगा मात्र एक सेटिंग से

1 GB data: मित्रों आज  कल की अधिकांश  कम्पनियाँ चाहे कोई भी नेटवर्क की हो सभी के 1 GB data वाले रिचार्ज दिन पर दिन काफी मँहगे होते जा रहे हैं। हमारे फोन में कुछ ऐसी सेटिंग अनजाने में रह जाती हैं। जिनको सेट करके हम अपने फोन के 1 GB data को दिनभर चलाकर मात्र एक सेटिंग से भी नहीं खत्म कर सकते हैं।

1 GB data के लिए 1st फोन सेटिंग

  • सबसे पहले अपने फोन में You Tube को ओपेन / खोलेंगे तो ऊपर दायें कोने में एक घन्टी / Bell वाले  आईकाँन पर क्लिक करेंगे तो दायें ऊपर कोर्नर में थ्री डाट्स का बटन मिलेगा।
  • जिसपर क्लिक करने पर उसी  इन्टरफेस  में  एक  General  का  आप्शन दिखेगा जिसे टच करेंगे। तो उसी में Playback in feeds का आप्शन होगा।
  • जिस पर क्लिक करने पर उसी के अन्दर अन्य आप्शन के साथ एक आँफ वाले आप्शन को बन्द कर दीजियेगा। यह आँन रखने पर आपके फोन का 1 GB data चलाये खर्च होता रहता है।

1 GB data के लिए 2nd फोन सेटिंग

  • आप अपने फोन में मोबाईल डाटा वाले बटन पर 2 या 3 सेकण्ड टच करके दबाये रखने पर जो इन्टरफेस खुलेगा। उसमें से Data Sevar वाले आप्शन पर क्लिक करके उसे आँन कर देना होता है।
  • इसके बटन को आँन रखने पर आपके मोबाईल का अधिकान्श बचा रहेगा।  1 GB data की सेटिंग मैंने भी अपने फोन में कर रखा है।

1 GB data के लिए 3rd फोन सेटिंग

  • आप  अपने  फोन की सेटिंग में जाकर  एप मैनेजमेंट को क्लिक करेंगे तो ऐप लिस्ट करके सेटिंग  को  क्लिक कर  देना होगा।  जिसमें आपके फोन के बहुत सारे अप्लीकेशन खुले मिलेंगे जिनको आप कभी इस्तेमाल  भी नहीं  करतें है।
  • फिर भी आपके फोन का काफी  डेटा खर्च  करते रहते हैं।  तो आप अपने फोन के अप्लीकेशन का इन्टरनेट बंद करके रखिये।  जिन अप्लिकेशन को न चलायें उन्हें इनेबल से डिसइनेबल करके अपने फोन रखना होता है।
  • उसी इन्टरफेस में बैकग्राउंड डेटा यूज़ का आप्शन होगा तो आपको उस अप्लिकेशन बन्द करके अपने फोन में बाहर की  तरफ  निकल आइये।  इस अप्लीकेशन को बन्द कर देने से आपके फोन का अधिकान्श डाटा खर्च होने बचता रहेगा।

कम्पनी सेटिंग

  • किसी – किसी फोन की उसी सेटिंग में कम्पनी वाले आप्शन को 2 या 3 सेकण्ड दवाये रखना होता है।  फिर Ap info में जाकर मोबाईल आँटो वाले आप्शन को बन्द / Off करके छोड़ दीजिये। ये अप्लीकेशन आपके मोबाईल का अधिकांशतः डाटा एक दिन में खर्च कर देता है।
  • जब आप किसी भी दुकान या एजेन्सी से कोई भी अपना सेल/ मोबाईल  खरीदते है। तो पहले से अधिकांश कंपनी वाले अपने फोन की स्पीड बढाने या अच्छी चलाने के लिए वह पहले से ही अपने मैनूफैक्चर वाले फोन में विभिन्न अप्लीकेशनों को आँन करके छोड़ देते हैं।
  • तो दोस्तों ऊपर बताई गयी विभिन्न प्रकार की जानकारियों को अपने फोन में सेट करके अपना बहुमूल्य डाटा को बचा सकते हैं।

1 GB data की अन्य कॉमन जानकारियाँ

  • यदि हमारे अन्दर कुछ जानने/ समझने की इच्छा है। तो हम सबके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है। जिनकी अधूरी जानकारी के कारण हमारे फोन का अधिकान्श डाटा बिना YOUTUBE, VIDIO आदि चलाये सिर्फ डाटा आँन रखने या न रखने की वजह से खर्च होता रहता है।
  • और हम  लोग हर दिन उन माँहगे डाटा वाले रिचार्ज को कराने के लिये मजबूर होते रहते हैं।  तो आइये दोस्तों एक छोटी सी  सेटिंग करके और अपने मित्रों आदि को बता करके अपने फोन का अधिकान्स डाटा खराब / नष्ट होने से बचा लें।
  • जिससे की बार– बार अपने फोन को डाटा वाले रिचार्ज को करने से बचाया जा सके। मित्रों अधिकांशतः आप अपने फोन को चलाने से पहले लगभग हफ्ता–दस दिनों में एक बार रीस्टार्ट, सेटिंग में जाकर About phone आप्शन पर या  Care device में क्लिक करके अपडेट करते रहें।  और फाल्तू के फोटो और विडियो को मिटाते रहें।

दोस्तों यदि हमारी 1 GB data की जानकारी अच्छी/ पसन्द आये तो अपनी प्रतिक्रिया / राय अवश्य दें।

Tech Labnol

Recent Posts

UPI Registration पहली बार ऐसे करें किसी भी नेटवर्क के सिम में

दोस्तों इस लेख में सीखेंगे कि आप किसी भी यूपीआई  एप्लीकेशन  में UPI Registration कैसे…

21 hours ago

5 Lakh Maaf में 10 लाख बिना गारन्टी के सरकार दे रही है जल्दी Online आवेदन करें

भारत  सरकार  के  द्वारा  एक  बहुत ही बड़ी सर्विस 5 Lakh Maaf को लॉन्च किया…

2 days ago

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

3 days ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

4 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

5 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

6 days ago