4G Phone: के लिए आपके फोन की सेटिंग में जाने पर चालू सिम के नेटवर्क में 4G या LTE लिखा होगा। तो आपका 4G Phone है। तब उसमें 5G नेटवर्क को चलाने के लिए अपने फोन में निमंलिखित तरीके से सेटिंग करके 5G नेटवर्क की स्पीड को चला सकते हैं।
- आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपना काम फोन से या अन्य नेटवर्क से करना चाहता है। जिसमें हम सभी लोगों को काफी तेज/ फ़ास्ट नेटवर्क की आवश्यकता होती है। परन्तु जानकारी के आभाव/ कमी में हम अपने 4G Phone में स्लो/ धीमे नेटवर्क को चलाते रहते हैं।
- तो आइये जानते हैं कुछ थोड़ी सी सेटिंग करके हम अपने फोन को कैसे तेज चला पाएंगे। तो 4G phone में 5G network ऐसे सेट करें।
5G के प्रकार
- आज के वर्तमान समय में Stantard 5g और Non Stantard 5g लाँच हो रहा है। इन दोनों 5g को Airtel कम्पनी ने ले रखा है Non Stantard 5g जो रहेगा दोस्तों तो उसमें डिवाइस तो 4g रहेगी लेकिन फोन की स्पीड 5g की रहेगी।
- Stantard 5g वह होता है जिसमें डिवाइस, सिम, और फोन भी आपका 5g ही रहेगा। तभी आपको 5g की स्पीड प्राप्त हो पायेगी। और 5g जी चलाने के लिए आप किसी भी दूकान / एजेन्सी से 5g बैन्ड लेकर 4g फोन में सेट भी कर सकते हैं ।
4G phone में 5G नेटवर्क की सेटिंग
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर SIM Card & mobile network आप्शन पर क्लिक करके सिम 1 या 2 का इन्टरफेस खुलेगा तो आप जिस सिम में आप नेटवर्क चलाते हैं।
- उस पर क्लिक करेंगें तो Access piont names या किसी किसी फोन में APN लिखा मिलेगा तो उस पर क्लिक करना है उसमें नीचे की तरफ न्यू APN आप्शन पर क्लिक करेंगें तो Edit access point में name पर क्लिक करके बॉक्स में आदि नेटवर्क में jio5ginternet लिखकर Ok कर देना है।
- फिर APN पर क्लिक करके बॉक्स में jionet5g लिखकर ok पर क्लिक करें उसी में Server पर क्लिक करके बॉक्स में www.jio5g.net लिखकर ok कर देना है। फिर बैक जाकर Authentication type पर क्लिक करेंगे तो PAP और CHAP आप्शन को सेट करके APN PROTOCL पर क्लिक करके IPv4/IPv6 पर सेट कर देना है।
- APN roaming protocal आप्शन पर क्लिक करके IPv4 / IPv6 पर रख देना है। फिर Bearer पर क्लिक करके 1st नम्बर आप्शन पर टिक करके ओके कर देना है। फिर उसी में नीचे more के आप्शन पर क्लिक करेंगें तो Save करके जो भी आपने APN सेटिंग किया है।
- उसी पर क्लिक करके नेटवर्क को आँन करें फिर उसी में Flightmode पर क्लिक करके फिर Flightmode को टच करके छोड़ देना है। आपके फोन में 5G नेटवर्क चलने लगेगा।
- दूसरी तरफ मेरी राय और सलाह तो प्रत्येक दर्शक के लिए यही रहेगी की उपरोक्त पार्ट में बताये गये 5g बैण्ड खरीदने के सुझाव पर कम ध्यान देकर 5g फोन लेने में काफी अच्छा रहेगा क्योंकि 5gबैण्ड कम से कम 9 या 10 हजार का मिलेगा तो वह हमारे लिए कम लाभदायक रहेगा और 5g फोन तो कॉफ़ी स्पीड देने में सफल रहेगा ।
- परन्तु आज के इस मँहगाई के दौर में जिनके पास कम आमदनी / पैसे का स्रोत अगर है तो वह लोग उपरोक्त तरीके से बताई गयी सेटिंग करके अपने मोबाईल में 5g जैसी स्पीड प् सकतें हैं। क्योंकि हर कोई आज एन्ड्रयड फोन के पार्ट काफी मँहगे आने लगे हैं।
- इस लिए अपनी आर्थिक स्थित के अनुसार पार्ट खरीदना या खरीदना दोनों कंडीशन कस्टमर के ऊपर निर्भर करती हैं। लेकिन व्यक्तिगत सलाह में आज के वर्तमान समय को देखते हुए हर इन्सान को अपने फोन में काफी तेज स्पीड रखने/ चलने की उम्मींद / इच्छा होती है।
- तो आप लोगेओं को जब आपसे सम्भव हो जाये तो अपना New फोन अवश्य खरीद लें चाहे थोड़ा लेट/ देर से ही क्यों न खरीदना पड़े।
- मित्रों जैसा की उपरोक्त चर्चा के अन्तर्गत आज के वर्तमान समय को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति नया फोन खरीदने की हिम्मत / हैसियत रखता है। पुराने फोन में पैसा और समय दोनों कोई नहीं नष्ट करना चाहता है ।
दोस्तों 4G phone में 5G network चलाने की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया कमेन्ट करके जरूर बताएं। ताकि मैं और बेहतर करने की कोशिश कर सकूँ ।