7 lakh in PM Mudra Loan के लिए आज के वर्तमान समय में सरकार के अन्तर्गत या खुद प्रधानमन्त्री जी एक नये स्वरोजगार योजना में बेरोजगार युवाओं को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहें हैं। जिसमें 7 lakh in PM Mudra Loan के लिए तुरन्त आवेदन करें।
दोस्तों 7 lakh in PM Mudra Loan लेने के लिए सबसे पहले अपने लेपटॉप / मोबाइल / किसी CSC सेन्टर में जाकर आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं। आप इसे खुद से करने के लिए किसी ब्राउजर (google / crome) में जाकर सेर्च आप्शन में JanSamarth लिखकर क्लिक कर दीजिये। जो ये आधिकारिक आँफीसियल वेबसाईट है। जिसपर क्लिक करने से अगले इन्टरफेस में एक नोटीफिकेशन आयेगा जिसमें एक पैसा किसी को न देने का लिखा रहता है।
आज की मार्केट में काफी धोखा धडी चल रही है। इस 7 lakh in PM Mudra Loan को अप्लाई करने के लिये JanSamarth वाले इन्टरफेस में कट बटन परेश करने से होम पेज पर आ जायेंगे। जिसमें कुल 15 लोन चलायें जा रहे हैं इसी में से है। और इसमें 7 कटेगरी के लोगों को 7 lakh in PM Mudra Loan दिया जा रहा है। 200 से ज्यादा लोग वेन्डर हैं। जो लोन प्रोवाइड कर रहा है।
ये किसी इंडिविजुअल की तरफ से नहीं बल्कि गवर्मेन्ट की तरफ से दिया जा रहा है। थोड़ा नीचे आने पर यहाँ 7 स्कीम हैं। e-Kisan Upaj Nidhi (अगर आप किसान हैं तो उसके लिए भी लोन ले सकते हैं), Agri Loan-Kisan Credit Card, Renewable Energy, Agri Infrastructure Loan, Business Activity Loan, Livelihood Loan, और यहाँ पर Education आदि Loan भी उपलब्ध हैं।
Business Activity Loan इसमें हम 7 lakh in PM Mudra Loan के लिए अप्लाई करते हैं। अन्य में करेंगे तो प्रोसेस यही रहेगा। यहाँ कितने रूपये तक का लोन मिलेगा तो यहाँ Check Eligibility पर क्लिक करेंगे। उस पर क्लिक करने से आप Business Activity Loan Scheme में आ जायेंगे जिसमें जैसा विजनेस उसी के अनुसार टिक करें नहीं है। तो Other Business Activity Loan पर क्लिक करेंगे।
JanSamarth वाले इन्टरफेस में जैसे कुष्चन एनेबल होकर आते रहेंगे उसमें उसी के अनुसार आप अपना 7 lakh in PM Mudra Loan बिजनेस करने के लिए सेलेक्ट करते जायेंगे। इसी इन्टरफेस में सबसे नीचे दाहिने तरफ Edit & Login to apply वाले आप्शन मिलेंगे।
यदि आप 7 लाख तक का 7 lakh in PM Mudra Loan लेना चाहते हैं। तो Login to apply पर क्लिक करेंगे जिससे आप आगे मोबाइल नंबर से अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। जिसके लिए मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर नीचे टर्म एंड कंडीशन को जूच करके और नीचे आकर Privacy Policy के साथ Terms & condition ग्रीन (हरा) होता जायेगा। उसके बाद Disclemer यहाँ देख सकते हैं।
और नीचे आकर Terms & condition को एक्सेप्ट करके I agree पर क्लिक करेंगे फिर आयी हुयी गेट OTP पर क्लिक करेंगे। जिसके बाद 6 अंकों का एक OTP और आएगा जिसे आप्शन के अनुसार भरकर सम्मिट करना होता है। आगे आये हुए इन्टरफेस में जिस लोन को चाहतें हैं तो उस पर टिक करके प्रोसीड पर क्लिक कर देंगे। जिससे आपके द्वारा ऊपर भरी गयी सूचनायें सामने आ जायेंगी।
अगर देखने पर सब सही है और मै इसी के साथ आगे बढूंगा तो आप continue पर क्लिक करेंगे। जिससे आगे माँगी गयी KYC के अनुसार सारी Loan की डिटेल्स भरेंगे फिर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे तब फिर से Terms & condition आ जायेंगी जिसे पढ़कर next पर क्लिक कर देना है। आगे next-next करते जायेंगे।
फिर I agree & proceed पर क्लिक करने से आगे आये हुए इन्टरफेस में Terms & condition एक्सेप्ट हो जाएगा उसके बाद दूसरे स्टेप 7 lakh in PM Mudra Loan में आ जायेंगे। जिसमें पैनकार्ड विवरण भरकर आगे के उसी तरह के 8 स्टेपों को भरकर सम्मिट कर दीजिये। फिर भरी गयी उपरोक्त सूचनायें अंडरप्रोसेस हो जायेंगी।
और कुछ दिनों बाद वहाँ की टीम आकर मौखिक और फिजिकल वेरीफिकेशन करके आपको 7 lakh in PM Mudra Loan उपलब्ध करवाने में सहायता करेगी वेरीफिकेशन के बाद 7 lakh in PM Mudra Loan आपके खाते में आ जाएगा। सारी सूचनाये आँनलाइन ही भरनी होती हैं जिसे सावधानी पूर्वक भरना चाहिए।
आप 7 lakh in PM Mudra Loan योजना के तहत या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 000 से 0 लाख का लोन ले सकते हैं। बिना किसी गारंटी के यानी कि कोई कॉलेटरल गारंटी नहीं देनी है। और ये लोन आप आपको मिल जाएगा अब सवाल यह है। कि यह लोन लेने की क्या प्रक्रिया है। किनको मिल सकता है कहां से मिलेगा कितने समय में रीपेमेंट करनी है। क्या इंटरेस्ट है। इसकी पूरी जानकारी इस लेख में देंगे यह लेख आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है।
कई लोग कहते हैं कि यह लोन की योजनाएं जो सरकारी होती हैं। उनका पैसा मिलता नहीं है लेकिन यह भी आपको बताएंगे कि क्यों नहीं मिलता है। और किसको मिल सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मुद्रा का अर्थ है। माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी यह एक एजेंसी सरकार द्वारा बनाई गई है। जो बाकी फाइनेंसिंग एजेंसियों को लोन देती है।
आगे अपना व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को देने के लिए जैसे कि आप किसी बैंक के पास जाएंगे तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप आपको लोन मिल सकता है। ऐसे ही कोई स्मल फाइनेंसिंग यूनिट है। और दूसरी फाइनेंसिंग यूनिट्स हैं। उनको यह मुद्रा जो एजेंसी है। यह लोन उनको देती है। और वह फिर आगे लोगों को देते हैं। तो इस तरह से आपको सीधे बैंक में जाना है। या कोई स्मॉल फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूशन के पास जाना है।
7 lakh in PM Mudra Loan का यह लोन लेने के लिए अब सवाल यह है। कि यह लोन मिलेगा किसको कोई भी व्यक्ति जो अपना पहले से काम शुरू कर चुका है। कई बार ऐसा होता है कि लोग मानते हैं। कि जी मुझे तो काम शुरू करना है। और मुझे यह मिल जाएगा प्रैक्टिकली ऐसा नहीं होता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं। या कोई महिला ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती है।
और वह यह चाहे कि मुझे जाते ही लोन दे दे बैंक तो ऐसा नहीं है। पहले कुछ काम शुरू करना पड़ेगा अपना थोड़ा पूंजी लगा के शुरू करें और फिर बैंक को दिखाना होगा कि जी मैं यह काम ऑलरेडी कर रहा हूं। और मुझे इसको और आगे बढ़ाने के लिए पैसा चाहिए तो उसके बाद बैंक एनालाइज करता है। कि वास्तव में यह काम शुरू कर चुके हैं।
कि नहीं और क्या यह काम को आगे बढ़ाने की क्षमता या इच्छा रखते हैं। कि नहीं इस आधार पर लोन दिया जाता है। तो पहली शर्त यह हो गई कि आपको पहले से थोड़ा बहुत अपना काम शुरू करना पड़ेगा जीरो से जाएंगे तो नहीं मिलेगा यह प्रैक्टिकल सच्चाई है। भले ही कोई कुछ कहे कि आपको लोन काम शुरू करने के लिए दिया जाता है।
काम शुरू करने के साथ काम को आगे बढ़ाने के लिए दिया जाता है। क्योंकि बड़े स्तर पर लोन कैसे मिलता है। यह तो नहीं पता पर कोई छोटा व्यवसाई या काम करने वाला लोन लेने जाता है। तो उसे पूरी प्रक्रिया का पालन बैंक करवाता ही करवाता है। तो ऐसे में काम आपका पहले शुरू होना चाहिए पहली कंडीशन हो गई अब बात यह है।
7 lakh in PM Mudra Loan कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन कितने प्रकार का मिलता है। तीन तरह का लोन है। जिसमें शिशु किशोर और तरुण लोन है। शिशु लोन होता है। 5000 तक का यानी कि आपको कोई छोटा सा काम करना है। या उस काम को और बढ़ाना तो ₹5000000 तक का आपको लोन मिल जाएगा और अगर आपको लगता है। कि नहीं मुझे ज्यादा की जरूरत है।
तो फिर आपको किशोर के तहत जा सकते हैं। जिसमें 50000 से लेकर ₹ लाख तक का लोन मिलता है। और ज्यादा की जरूरत है। तो फिर आपको तरुण योजना के तहत 5 लाख से ₹1 लाख तक का लोन मिलेगा यानी कि शिशु किशोर और तरुण के तहत 0000 से लेकर ₹10 लाख तक का लोन मिलता है।
7 lakh in PM Mudra Loan में अगर ₹ लाख तक का लोन लेना है। तो पहले आपको शिशु योजना में लोन लेकर के उसे समय पर चुकाना होगा तो इस तरह आपका सिविल स्कोर अच्छा हो जाएगा और आपको फिर ₹1 लाख से 0 लाख तक का भी लोन मिल सकता है। तो यह तो हो गई लोन की राशि की बात अब बात करते हैं। कि ब्याज कितना है।
और कहां से मिलेगा और कैसे मिलेगा ब्याज की बात करें तो जो शिशु लोन है। 0000 तक का वो 9.5 पर के आसपास है। एसबीआई की अगर बात करें ये अलग-अलग बैंक में ऊपर नीचे होता है। और उसके बाद किशोर और तरुण की बात करें तो उसमें करीब 12.5 पर का ब्याज लगता है।
7 lakh in PM Mudra Loan यह भी थोड़ा ऊपर नीचे होता है। अलग-अलग बैंक के हिसाब से निर्भर करता है। ये हो गई बैंक की बात अब बात कर लेते हैं। कि मिलेगा कैसे इसके लिए आपको उद्यमी मित्र एक वेब वेबसाइट है। उस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर आप सीधे बैंक में जाकर भी पता कर सकते हैं।
कि मुझे 7 lakh in PM Mudra Loan लोन योजना के तहत लोन चाहिए तो मैं क्या करूं तो वह आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे या फिर किसी भी अटल सेवा केंद्र पर जाकर उद्यमी मित्र जो पोर्टल है। उस पोर्टल के माध्यम से आप फॉर्म भरें अप्लाई करें। और फिर वह फॉर्म लेकर बैंक के पास भी जा सकते हैं। जो आपको सुविधाजनक लगे वोह कर सकते हैं।
तो इस तरह उद्यमी मित्र पर ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपकी लोन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और उससे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में एक बार जाकर जरूर मिल ले कि मेरा यह काम है। और मैं इस काम के लिए या इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहता हूं।
7 lakh in PM Mudra Loan में आपके काम के नेचर को देखकर वो आपको आगे गाइड कर देंगे अब बात आती है। कि ये लोन वापस कितने समय में करना पड़ेगा शिशु लोन जो है। ₹5000000 तक का वो आपको दो से 3 साल में वापस करना होता है। और किशोर और तरुण लोन की बात करें किशोर लोन 5 साल तक वापस करना होता है। और तरुण लोन जो है।
7 lakh in PM Mudra Loan की वो आपको पाच से 7 साल की अवधि के दौरान लौटाना होता है। अब ये लोन को जो लौटाने वाली बात है। इसमें एक और खास बात यदि आपने किशोर या तरुण लोन लिया है। तो इसमें किशोर लोन जो है। उसमें ऐसा नहीं है कि आपने लोन ले लिया और आपको अगले महीने से ही किस्त शुरू हो जाएंगी 6 महीने तक आपको सिर्फ ब्याज रिटर्न करना होगा 6 महीने के बाद ब्याज प्लस मूल धन की वापसी शुरू होगी।
और वह अगले 5 साल तक करनी होगी यानी कि 6 महीने का समय दिया जाता है। कि आप अपने बिजनेस को थोड़ा बढ़ाइए पैसा आना शुरू हो उसके बाद आप लौटाना शुरू कीजिए छ महीने तक केवल जो ब्याज की राशि है। वही लौटाने है ऐसे ही तरुण लोन की बात करें तो उसमें 1 साल तक का यह विंडो पीरियड रहता है। जिसमें सिर्फ ब्याज भरना होता है। 1 साल के बाद ब्याज और मूलधन जो है।
7 lakh in PM Mudra Loan की वो उसकी किस्त बनती है। और वो फिर आपको लौटाना शुरू करना पड़ता है। जो 7 साल तक लौटा सकते हैं। ऊपर नीचे होता है कुछ बैंक के हिसाब से तो इस तरह से आपको शुरुआती दौर में 50000 से लेकर 10 लाख तक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मिल सकता है। और अगर आपने शिशु लोन लेकर के चुका दिया है। तो फिर आप ₹ लाख तक ये लोन ले सकते हैं।
तो यह थी 7 lakh in PM Mudra Loan योजना की जानकारी इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं। जो है 1800 1880 11111 और यहां पर मैं आपको एक खास बात बता दूं। कि लोन मिल सकता है। बशर्ते है कि उसका सही तरीका अपनाया जाए जैसे कि बैंक ये उम्मीद करता है। कि जो सिंसियर काम कर रहा है या उसे आगे बढ़ाना चाहता है।
उसके पास थोड़ी सी पूंजी लगाने के लिए जुगाड़ हो वो अपनी थोड़ी सी पूंजी लगाए और उसकी सहायता फिर बैंक करें तो इस तरह से सिंसियर कोई काम कर रहा है। और उसे आगे बढ़ाना चाहता है। तो उसे लोन मिल जाता है।
दोस्तों मेरी इस 7 lakh in PM Mudra Loan की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi में फार्मर रजिस्टरी अर्थात Digital Identity Golden Card के लिए…
Women with two childrens आज के वर्तमान समय में सरकार की नवीनतम स्कीमें काफी लाभदायक…
25 Cards of Indian Government हमें मिली जानकारी के अनुसार यदि आप 25 Cards of…
UPI Bhugtan Limit में अब आप UPI के द्वारा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख…
Svamitva Scheme के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी रिकार्ड को डिजिटल तरीके से तैयार करके…
UPI ID Banana दोस्तों मोबाइल पर अपने Paytm, Phonepay, googlepay, फ्रीचार्ज या Amazon या अन्य…