8 Cards of Government: सरकार के ये 8 लाभदायक कार्डों के बारे में जानकारी पर चर्चा करूंगा। जो हर तरह से आप सभी के लिए ग्राम सभा, ग्राम पंचायत,आपके ब्लांक से, नगर पंचायत, तहसील व जिला स्तर जो भी लाभप्रद/ फायेदेमंद स्कीमों/ सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ हैं। उनसे वन्चित / छूट रहे भाइयों को उन 8 Cards of Government के महत्त्व बताने का प्रयास कर रहा हूँ।
1. किसान कार्ड (KISANCARD)
- दोस्तों ये कार्ड आपके आधार के अनुसार ही होता है इसमें आपकी जमीन क्षेत्रफल / बीघा (खसरा / गाटा संख्या सहित) में इस कार्ड पर फीड रहेंगी।
- इससे सरकार की स्कीमों जैसे PM सम्मान निधि, लोन, फसल नुकसान पर सरकारी मुवावजा आदि कार्यों में फायदेमन्द रहेगा।
2.ABC ID CARD
- दोस्तों से कार्ड मिनिस्ट्री आँफ इजूकेशन (UGC के माधयम से) की तरफ से सभी स्टूडेंट के लिए बनाया जा रहा है।
- इससे 8 Cards of Government जब भी कोई आँनलाइन कोर्स में इनरोल करते हो / कोई उनिवार्सिटी में दाखिला लेते हो। तब एक स्कोर जनरेट होकर आपके फायनल रिजल्ट में स्कोर बढायेगा।
3. श्रमिक कार्ड
- भाइयों बहुत लोग इ–श्रम कार्ड को ही श्रमिक कार्ड समझते हैं। इसमें कई स्कीमें सरकार की तरफ से चलाई जाती हैं। जो केवल श्रमिकों के लिए ही होती हैं।
- इससे शिक्षा, शादी में पैसा, अभी इन 8 Cards of Government पर आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलने लगा है। इसमें भी 5 लाख तक का इलाज करा सकते हो, अभी 20 रूपये शुल्क देकर बनाये जा रहे हैं।
4. सन्जीवनी कार्ड
- अभी सरकार की तरफ से एक पोर्टल आया है । जहां पर सरकार के OPD की आँनलाइन सुविधायें उपलब्ध हैं।
- थोड़ी बहुत बीमारियों के लिए आँनलाइन पोर्टल पर जाकर डाक्टरों से सलाह फ्री में ले सकते हो।
5. आभा कार्ड (ABHA)
- ये सरकार की तरफस से आयुष्मान योजनाओं के मिशन के अन्तर्गत बनाया जाता है। इस कार्ड को बनाने के लिए सरकार का उद्देश्य है।
- आप सभी के इस कार्ड में Health Records मेन्टेन किये जाते हैं। जब आप कहीं हॉस्पिटल, डाँक्टर के पास अपने इलाज के लिए जाते हो तो आपको फिजिकली डाकूमेन्ट कैरी करने की जरुरत नहीं होती है। इसमें सारी रिपोर्ट मेन्टेन रहती है।
6. गोल्डेन कार्ड
- मित्रों ये गोल्डेन कार्ड भी आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत जारी किया गया है। इसके अन्दर भी 5 लाख तक की मुफ्त इलाज का प्रावधान किया गया है। इसमें सरकारी / प्रायबेट हाँस्पिटल से इलाज आदि कार्य का करवा सकते हैं।
- इसमें डांक्टर की फीस / मरीज के आवागमन का चार्ज भी इन्क्लूड करवा सकते हो इसमें हर साल 5 लाख रूपये तक / अन्लिमटेड भी इलाज करवा लिए हैं। तो अगले साल फिर 5 लाख रूपये मिल जाते हैं।
7. ई–श्रम कार्ड (e-Shram Crad)
- इस योजना में जितने भी unorganised sector में काम करते हैं। या फिर स्पीड वेन्डर /छोटा-मोटा काम / प्लेटफार्म वर्कर हो / डिलीवरी ब्वाय आदि का कार्य करते हो तो आज की डेट में ई–श्रम कार्ड (e-Shram Crad) बनते हैं। और 8 Cards of Government भी बना लें
- इसके अन्दर सरकार की पेन्शन योजना के अन्तर्गत 3000 रूपये / माँह भी मिलते हैं। ई–श्रम कार्ड (e-Shram Crad) धारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। एक ऐसा डेटा बनाया जा रहा है। इसमें से जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
8. प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना
- ये 8 Cards of Government के साथ इस कार्ड को भी आप सभी 3000 रूपये / माँह भी दिलाता है। इसमें कुछ आपकी तरफ से भी कन्ट्रीब्यूशन और अधिकांशतः सरकार की तरफ से रहेगा।
- इसके लिए 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जितना पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे उतना ही कम कन्ट्रीब्यूशन करना पड़ेगा।
- इस योजना का लाभ / रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपकी इनकम कम से कम15000 रूपये / माँह होनी चाहिए। इससे ज्यादा होने पर इसका लाभ नहीं मिलेगा और 60 साल के बाद आपको हर माँह 3000 रूपये भी मिलेंगे।
- दोस्तों अगर ये 8 Cards of Government जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपनी राय अवश्य दीजिये।