Family ID

Family ID बनायें, राशन कार्ड की तरह हैं इसके काम, तुरन्त करें आँनलाइन आवेदन

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Family ID प्रत्येक परिवार के लिए बनवाना अतिआवश्यक हो गया है। जिसमें सरकार की 76 योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा जैसे- कन्या विवाह सहायता योजना, अटल आवासीय योजना, किसानों की सब्सिडी/ अनुदान योजना, PM आवास योजना, महात्मां गाँधी पेंशन योजना, और श्रमिकों को अनुदान आदि विभिन्न प्रकार की योजनायें शामिल हैं। यानी सरकारी योजनायें हर घर परिवार में पहुंचाई जाएँ। इसलिए Family ID के लिए आँनलाइन आवेदन यहाँ से करें।

1. आवश्यक दस्तावेज

• आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक हो), वोंटर कार्ड, पैनकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा का अंकपत्र, बैंक खाता (यदि हो तो), माता-पिता का आधार कार्ड, आवेदक का आय प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साईज फोटो लगाना आवश्यक है।

2. Family ID से सम्बन्धित जानकारियाँ

• इसमें सरकार की तरफ से Family ID – एक परिवार, एक पहँचान के अन्तर्गत उस परिवार में अगर 6 लोग हैं। तो कितने जॉब वाले हैं, कितने को पेंशन मिल रही है। या नहीं।
• इन सारी चीजों को ट्रैक करने के लिए सरकार Family ID कार्ड बना रही है। जो एक राशनकार्ड की तरह मौजूद डिटेल/ विवरण जैसे कार्य करेगी।

3. Family ID हेतु आँनलाइन आवेदन

• सबसे पहले अपने एक ब्राउजर (google/crome) को खोलकर सेर्च आप्शन से Family ID लिखकर सेर्च कर लीजिये

• जिसमें New Family Registration के टैब पर क्लिक करेंगे। तब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज आएगा।

Family ID

• जिसमें आवेदक अर्थात मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर भरकर सेंड otp पर क्लिक करके आये हुए otp को डालकर और कैप्चा कोड भरते हुए सम्मिट कर देना है।
• जैसे ही सम्मिट करेंगे वैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। तब लॉग इन करके sgin in के आप्शन पर क्लिक करेंगे।

• आगे उसमें मोबाइल नंबर भरकर सेंड otp के आप्शन पर क्लिक करके लॉग इन कर लीजिये। इस तरीके से Family ID बनाने के लिए हम उसमें लॉग इन हो जायेगे।
• आये हुए इन्टरफेस में परिवार के मुखिया का आधार नंबर भरकर आगे बढ़कर वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक कर दें।

• टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर टिक करने पर एक आधार पर आपका लिंक मोबाइल नंबर पर एक कोड आयेगा। जिसे इन्टर करके वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिये।
• तब आपके आधार में भरी हुयी सूचनायें/ Family ID विरण फोटो सहित आ जायेगा। जिसमें खाली पड़े आप्शनों को भर दीजिये।

Family ID

• आगे आधार की टर्म्स & कंडीशन को पढ़कर मोबाइल पर आये हुए otp को डालकर वेरीफाई के आप्शन क्लिक कर देना है।

• उसमें जुड़ने वाले सदस्यों के आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। जिसे भरकर सुरक्षित वाले आप्शन पर किल्क कर देंना है।

• सभी सदस्यों के नाम जुड़ जाने के बाद नाम जुड़ने वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है। आये हुए इन्टरफेस में बताएं की आप शहरी हैं या ग्रामीण उसे भरना है।
• आगे उसमें माँगे गये आप्शनों के अनुसार सूचनाओं को भरें अपने मन के अनुसार ऐड्रेश भरते हुए सुरक्षित के आप्शन पर कर देना है।

• और आगे जाकर इन्फार्मेशन को वेरीफाई करने के लिए आप द्वारा ऐड करने वाली भरी गयी सूचनायें आधार के अनुसार हैं। तो सही ही होंगी। और फायनल सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

• आगे आपका Family ID और अप्लीकेशन नंबर जेनेरेट होकर आ जाएगा। और उस आईडी नंबर से अपने Family ID कार्ड के स्टेट्स को चेक कर सकते हैं। की कितने दनों में अप्रूव होकर आ रहा है।

4. Family ID Track Application Status

• अपने स्टेटस को चेक करने के लिए आपके स्समने आवेदन संख्या और Family ID नंबर भरने के लिए आप्शन आ जायेंगे।

Family ID

• जब आपकी Family ID अप्रूव होकर आ जायेगी। तब आप उसे प्रिन्ट के आप्शन से प्रिन्ट कर लीजिये। जो आपके राशनकार्ड की तरह सरकार की कई योजनाओं में काम करेगी।

• जो आपका राशनकार्ड है। वही नंबर जेनेरेट होकर Family ID के नंबर पर दिखने लगेगी। और यह आपके घर के मुखिया के नाम से आधार के अनुसार दिखाई पड़ेगी।

भाईयों यदि ये Family ID की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top