Job Card Manrega

Job Card Manrega का अब खुद से बनायें 2025 के नियम से 8 से 10 हजार/ माँह मिलेंगे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Job Card Manrega आप खुद से घर बैठे बना सकते हो 2025 के नियम से जिसमें आप लोगों को 8 से 10 हजार तक प्रति माह मिलते रहेंगे। तो दोस्तों Job Card Manrega के लिए निम्न तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

क्या है मनरेगा Job Card Manrega

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी (मनरेगा) योजना के तहत काम करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल के ऊपर होना चाहिए। इसमें आवेदक प्रतिदिन 9 घन्टे काम करने में से 1 घंटा आराम कर सकता है। अर्थात इसमें श्रमिक को 8 घन्टे का काम करने की अपेक्षा की जाती है। मनरेगा श्रमिकों के लिए औसत मजदूरी 261 से बढ़ाकर 289 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है।

मनरेगा जॉब कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई किस प्रकार से करना है। और मनरेगा जॉब कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड करना है। आज के इस लेख में आपको हम कंप्लीट प्रोसेस बताने वाले हैं। अगर अभी तक आप सभी का महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट के तहत मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बना है।

तो किस प्रकार से आप लोग अपना मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करा सकते हैं। और अपना ऑनलाइन ही मनरेगा जॉब कार्ड किस प्रकार से डाउनलोड करेंगे। यहां पर हमने ऑनलाइन ही मनरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर लिया है।

तो इस प्रकार से आप लोग अपना मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करेंगे। और किस प्रकार से आप लोग अपना मनरेगा जॉब कार्ड अप्लाई करवाएंगे। क्योंकि आने वाले समय में जब भी कोई भी गवर्नमेंट योजनाएं निकलती हैं। तो उसमें आपसे मनरेगा जॉब कार्ड नंबर मांगे जाते हैं। जैसे कि हाल फिलहाल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन हो रहे हैं।

तो उसमें मनरेगा जॉब कार्ड की मांग है। अगर आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है। तो ऐसे में आप लोग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Job Card Manrega के लिए आवेदन प्रक्रिया

सरकारी योजनाओं से संबंधित लेख के लिए तो सबसे पहले दोस्तों हम यह जानेंगे कि मनरेगा जॉब कार्ड आपका बना है। या नहीं तो इसके लिए हमें करना क्या है। कि आपको अपने मोबाइल फोन को ओपन कर लेना है। ठीक है यहां पर सर्च करेंगे एमजी नरेगा इस प्रकार से आपको सर्च करना है। और जैसे ही सर्च करोगे आपके सामने इस प्रकार से फर्स्ट ऑप्शन आएगा। महात्मा गांधी नरेगा पंचायत आपको इसी ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।Job Card Manrega

इस ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद सबसे पहले आप जनरेट रिपोर्ट्स पे क्लिक करेंगे। और इसके बाद जो भी आपका यहां पर स्टेट है। आप अपने स्टेट का चयन करेंगे। स्टेट का चयन करने के बाद आपका जो भी फाइनेंशियल ईयर जैसे कि वर्तमान में सन 2025 चल रहा है। तो यहां पर सन 25-26 को हम सेलेक्ट कर लेंगे।

और इसके बाद यहां पर जो भी आपका डिस्ट्रिक्ट होगा। आप यहां से अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन कर लेंगे। इसके बाद आप यहां से अपने ब्लॉक का चयन कर लेंगे। यहां से फिर आप अपने ग्राम पंचायत का चयन करेंगे। और फिर यहां पर प्रोसीड ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। जैसे ही आप प्रोसीड ऑप्शन पे क्लिक करते हैं। तो आपके सामने इस प्रकार से इंटरफेस आ जाएगा।

Job Card Manrega के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ अप्लाई करना

यहां आपको जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन का एक कॉलम दिखाई देगा। इसी में ही चौथे नंबर पर आपको को एक ऑप्शन दिखाई देगा जॉब कार्ड एंप्लॉयमेंट रजिस्टर आप इसी ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। Job Card Manrega के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ अप्लाई करने का पूरी प्रक्रिया अपनाते जाना है। अन्त में मांगे गये सपोर्टिंग डाकुमेन्ट के साथ भरके अप्लाई कर देना है।

Job Card Manrega के आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पैनकार्ड, बैंक डिटेल्स (पासबुक), दो पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पंहचान पत्र में आयु 18 से 60 के बीच में होना चाहिए।

Login to MeriPehchaan

सबसे पहले किसी ब्राउजर (google/crome) या Umang app में MeriPehchaan लिखकर सेर्च करना है। जिसमें पहले आप्शन पर लॉग इन के लिए क्लिक कर दीजिये। या Job Card Manrega के लिए आधिकारिक वेवसाईट-https://web.umang.gov.in पर जाकर आपना आवेदन आँनलाइन कर सकते हैं। अगले इन्टरफेस में डिजिलाकर या e-Premaan या जनपरिचय अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं।

यदि इनमें से कोई एकाउंट आपने नहीं बनाया है। तो नीचे थोड़ा आकर register now पर ok पर क्लिक कर देना है। तब आगे अपना मोबाइल नंबर डालकर Sign up कर लेना है। फिर आगे आये हुए otp को डालकर next कर दीजिये। इसको करने पर आगे आपना व्यक्तिगत विवरम भर दीजिये।

Job Card Manrega के लिए अन्य आवेदन प्रक्रिया

उपरोक्तनुसार अपना यूजरनेम, जन्म तिथि और आगे अपना यूजर नाम डालना है। आगे अपना लॉग इन करने के लिए पासवर्ड डालकर अपने लिए नोटडाउन करके भी इसे रख लेना है। फिर आगे वैसा ही पासवर्ड डालकर नीचे कैप्चा कोड डालते हुए थोड़ा नीचे आकर sign up कर लेना है। फिर आपका अकाउन्ट बन जाएगा।Job Card Manrega

फिर बैक जाकर लॉग इन करने के लिए पहले वाला यूजर नाम और पासवर्ड डालकर नीचे आकर sign in कर लेना है। अगले इन्टरफेस में अपना राज्य सेलेक्ट करके आने वाले पेज में Jain slogan का आप्शन मिलेगा उसको ok कर देना है। फिर आये हुए पेज में view all service के ऊपर क्लिक कर देना है। तब आपके सामने काफी सर्विसेस आ जायेंगी।

जिसमें नीचे आकर Job Card Manrega लिखकर सेर्च करने पर पहले ही अप्लीकेशन इसूयिन्ग mg नरेगा आप्शन आ जाएगा। तब उस पर क्लिक कर दीजिये। क्लिक करने पर Job Card Manrega फार्म आपके सामने आ जाएगा।

Application Form Complete for job card

उस फार्म में पहले राज्य, जिला, ब्लाँक, पंचायत और ग्राम सेलेक्ट कर लेना है। फिर नीचे आने पर अपने घर के मुखिया का नाम आदि सूचनाओं को भर दीजिये। फिर बैक आकर मीनू आप्शन में स्टेटस को चेक कर लेना है। जिसमें आगे पेज में जिस डेट में फार्म आपने भरा था वह दिनाँक सेलेक्ट कर लेना है। फिर अपना अप्लीकेशन नंबर डालकर गेट स्टेटस पर क्लिक कर देना है। तब आपको पता हो जायेगा की मेरा जाँब कार्ड कब तक बनकर मेरे डाले गये पते पर आ जायेगा ।

आँफलाइन तरीका से Job Card Manrega

आँफलाइन तरीका से बात करें तो MNREGA form भरने के लिए फार्म को अपने ग्राम पंचायत प्रधान या सेक्रेटरी से ले सकते हैं। और भरकर अपनी ग्रामपंचायत में जमा किया जा सकता है। इसमें आवेदन लिखित और मौखिक दोनों तरीके से किया जा सकता है। फिर ग्राम पंचायत आवेदन की जाच करके 15 दिनों के भीतर जाँब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

भाईयों यदि ये Job Card Manrega की मेरी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top