UPI KYA HOTA HAI के बारे में
UPI KYA HOTA HAI यूनिफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस या रियल टाईम पेमेन्ट बैंकिंग इंस्टेंट सिस्टम है। जोकि नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन आँफ इन्डिया ने UPI KYA HOTA HAI के अन्तर्गत इसे डेवलप किया है।
जो भुगतान ऐप का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। और आपके बैंक को गूगल पे अकाउंट से जोड़ने के लिए UPI KYA HOTA HAI में इसका समर्थन और फैसिलिटेट करता है।
UPI KYA HOTA HAI से सम्बन्धित जानकारियाँ
UPI KYA HOTA HAI यानी सेम बैंक से सेम बैंक में ट्रांसफर और एक बैंक कस्टमर से दूसरे बैंक कस्टमर के बीच में ट्रांजक्शन का माध्यम है। ये RBI के द्वारा रेगुलेट किया जाता है। इसमें मोबाइल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पैसे को एक एकाउन्ट से दूसरे एकाउन्ट में ट्रांसफर कर देता है। जिसे UPI (आमतौर पर yourname@bankname) का नाम कह कर खुद ही पंचान सकते हैं।
UPI KYA HOTA HAI में आपकी यूपीआई आईडी एक यूनिक एड्रेस है। जिसका उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति दी जाती है। दोस्तों देश के सारे बैंक UPI एनेबेल्ड हैं। और आप जानते हैं। की सारे लोग नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
नेट बैंकिंग में एक यूज़र आईडी, एक साईनोंन पासवर्ड होता है। और उसमें अन्दर जाकर ट्रांजक्शन करना होता है। इसलिए नेटबैंकिंग का ज्यादा लोगों ने प्रयोग नहीं कर पाया है। इसलिए लोग ATM का इस्तेमाल करके पैसे तो निकाल लेते हैं।
UPI KYA HOTA HAI में UPI Pin सेटिंग के बारे मे
यूपीआई पिन, 8, 9 या 10 अंकों का एक यूनिक कोड होता है। इसकी मदद से, बैंक से होने वाले लेन-देन की पुष्टि की जाती है। यूपीआई पिन वह नंबर होता है। जिसे नया पेमेन्ट खाता जोड़ते समय या कोई पेमेन्ट करते समय डाला जाता है
यूपीआई जब आपके मोबाइल में एक बार सेट हो जाता है। तो आपको ट्रांजक्शन करने के लिए किसी पासवर्ड की जरुरत नहीं होती है। इसमें केवल 8, 9 या 10 अक्षर वाले पिन को खुद ही सेट कर सकतें हैं। और उस पिन को आप जब चाहेंगे तो बदल भी सकते हैं।
UPI KYA HOTA HAI और VPA में धोखाधड़ी के प्रकार
UPI KYA HOTA HAI में फर्जी यूंपीआई का भुगतान, सिम क्लोनिंग, स्कैमर्स, विशिंग(बैंक प्रतिनिधि बनकर फोन करना),फर्जी,UPI,QR कोड, फर्जी भुगतान स्क्रीनशार्ट, स्क्रीन माँनिटरिंग ऐप्स, मैलवेयर (नकली ईमेल अटैचमेंट), मनी म्यूल(म्ध्यस्त खाते का इस्तेमाल), भ्रमक UPI हैंडल आदि प्रकार की धोखाधड़ी से लोग पैसे ऐंठ लेते हैं।
UPI KYA HOTA HAI में UPI के लाभ
UPI KYA HOTA HAI में दोस्तों जैसा की आपलोग अधिकांशत जानते ही हैं। की यूपीआई के द्वारा पैसे भेजने और मंगाने का कार्य किया जाता है। आपकी UPI ID या VPA के अन्तर्गत यह सब वर्चुअल पेमेन्ट एड्रेस का इस्तेमाल करके किया जाता है।
यह VPA एड्रेस एक यूनिक प्रकार का इंटरनेट पर एड्रेस होता है। जिसकी एक यूनिक पंहचान होती है। जैसे की घर का पता और UPI KYA HOTA HAI में यह आईडी किसी और व्यक्ति की एक जैसी नहीं हो सकती है।
UPI KYA HOTA HAI में UPI ID के उदाहरण
Amazon Pay यूपीआई आईडी 94150XXXXX@apl
Phone Pay यूपीआई आईडी 94150XXXXX@ybl
Paytm यूपीआई आईडी 94150XXXXX@paytm
Freecharge यूपीआई आईडी 94150XXXXX@freecharge
Google Pay यूपीआई आईडी 94150XXXXX@okaxis
UPI KYA HOTA HAI में सावधानियाँ
UPI KYA HOTA HAI में दोस्तों आज के समय में आप जानते ही हैं। आज की यूंपीआई से धोखाधड़ी में नकली मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाता है। आपको हमेशा अपने UPI ऐप्स को बायोमेट्रिक पहँचान साँफ्टवेयर से सुरक्षित रखना चाहिए।
आज के स्कैमर्स असली बैंक ऐप जैसा ही ऐप बनाकर उसे गूगल प्लेस्टोर पर डाल देते हैं। जब कोई ग्राहक गलती से अपने मोबाइल फोन पर नकली ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेता है। और वहां पर आवश्यक अनुमती दे देता है। तब ऐप संवेदनशील डेटा भेज देता है। जिससे धोखेबाज लोग पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
इसमें मोदी भीम, भीम मोदी ऐप, भीम पेमेन्ट-यूपीआई गाईड, भीम बैंकिंग गाइड, मोदी का भीम आदि जैसे कई फर्जी ऐप्स के बारे में खबरें आयी हैं। जैसा की उन्होंने मूल्यवान बैंकिंग सेवायें प्रदान करने के नाम पर ग्राहकों का डेटा चुराया गया है।
UPI KYA HOTA HAI में अनजाने में असावधानियाँ
दोस्तों Upi Id आज कल के विभिन्न प्रकार के फ्रॉड के बारे में जानते ही हैं। थोड़ा सा लालच / तुरन्त धनवान / करोड़पती बना देंगे। उनको बोलकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने चक्कर में फाँस ही लेते हैं। जिसमें अपना यूजर name / व्यक्तिगत कोड को दे देते हैं। उसके बाद उनके फोन में आपके फोन Upi Id का पूरा डेटा पहुँच जाता है।
यानी आपकी पूरी स्क्रीन को मोनीटर कर लेते हैं। Upi Id का कौन सा आप पासवर्ड/ कोड डालने के लिए कौन सा अंक दबाया है। ओ दिख जाता है। और फिर वह अपने फोन से या UPI से आपके अकाउंट से पैसे डेविट/ निकाल लेते हैं।
UPI KYA HOTA HAI में UPI चालक के लिए सावधानियाँ
बैंक से कोई भी फोन काल्स आने पर आप अपने फोन में कोई भी अप्लिकेशन डाऊनलोड न करें। अपने अप्लिकेशन से सम्बन्धित अपना यूजर नेम, व्यक्तिगत पासवर्ड / पिनकोड और आपकी Upi Id क्या है। कभी भी किसी को न बतायें। उसके द्वारा कहे गये परमीशन को न Allow करें। और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। कभी-कभी लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपना ATM कार्ड और अन्य KYC वहीँ भूल जाते हैं।
जिसमें कुछ लोग असावधानी के रहते अपना Upi Id, पिनकोड और यूजर नेम आदि उसी पर / अपनी डायरी में लिखे हुए होते हैं। और उनके व्यक्तिगत डिटेल्स और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सारा बैंक बैलेन्स खाली कर देते हैं। इसलिए मित्रों आज के इस धोखाधड़ी के चलते हुए। अपने Upi Id का व्यक्तिगत डेटा को कभी शेयर नहीं करना चाहिए। चाहे कोई कितना भी ख़ास क्यों न हो।
UPI KYA HOTA HAI और आँनइन पेमेंट्स में 5 एप्स काँफी सुरक्षित हैं IMPORTANCE / BENEFITS OF UPI ID के अन्तर्गत दोस्तों जैसा की UPI ID से आजकल पेमेंट्स करना एक यूनिक तरीका हो गया है। जिसमें Freecharge ये ई-पेमेंट्स सर्विसे है। Mome के यूजर्स आँनइन पेमेंट्स को अब बड़ी आसानी से कर सकते हैं। यूजर जीमेल अटैचमेंट के जरिये पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
MobiKwik में यूजर्स लोग क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड के जरिये पैसे जमा कर सकते हैं। साथ ही इससे मोबाइल रिचार्ज और शांपिंग आदि भी किया जा सकता है। आप UPI लेनदेन के विवरण से सीधे फोन नम्बर आप किसी का नहीं निकाल सकते हैं। आज UPI लेनदेन में बैंक और भुगतान सेवा प्रदाता सहित कई पक्ष शामिल हैं। नोटबन्दी के बाद भारत में ये आँनइन मोबाइल पेमेंट्स एप्स कॉफ़ी पापुलर हुए हैं
UPI KYA HOTA HAI में दोस्तों आज कल के विभिन्न प्रकार के फ्रॉड के बारे में जानते ही हैं। थोड़ा सा लालच/ तुरन्त धनवान/ करोड़पती बना देंगे। जैसा बोलकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने चक्कर में फाँस ही लेते हैं।
भाईयों यदि ये UPI KYA HOTA HAI की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।