Loan Maf

Loan Maf में यदि Loan आप यहाँ से लें तो नहीं लौटानें पड़ेंगे पैसे देखें यहाँ

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Loan Maf और RBI के बारे में

Loan Maf जिस बैंक और कम्पनी से आप ले चुकें हैं। अगर समय पर नहीं दे पा रहे हैं। तो सबसे पहले आप बैंक और कम्पनी से सम्बन्धित सबूत को इकट्ठा करें। जिसके द्वारा Loan Maf हो सकता है।Loan Maf

Loan Maf में यदि आपसे उनके कर्मचारी फोन पर Loan द्वारा गाली गलोज कर रहे हैं। लड़ाई झगड़े की बात-बात पर कर रहे हैं। जान से मारने की धमकी तक भी दे डालते हैं। इनके कॉल की रिकॉर्डिंग करें और अगर घर पे आकर आपके मान सम्मान को खराब, ऊंची आवाज में बात और बदतमीजी करते हैं। उस कंडीशन में आपको इनकी वीडियो बना लेनी है। और उसकी रिकॉर्डिंग आपके पास होनी चाहिए। ये बैंक एचडीफसी आदि हो सकती हैं।

अगर ऐसा कुछ करती है तब आँनलाइन शिकायत करने पर आरबीआई आपको टैक करेगी। और फिर ये लोग आपको पर्सनली डील करेंगे कि हां अपनी प्रॉब्लम को बताइए। कंपनी के द्वारा आपको क्या-क्या दिक्कत हुआ। क्या-क्या सामना करना पड़ा तो एक ऐसा करने के बाद आप एक लीगल नोटिस कंपनी को भेज दीजिए। जो कंपनी ने आपके साथ ऐसा बर्ताव किया है। गाली गलोज किया है। और लीगल नोटिस भेजने के बाद कंपनी आपसे उस बात के लिए कंप्लेन वापस लेने के लिए कहेगी।

और अब माफी भी मांगेगी तो आपसे माफी जब मांगे तो आप अपनी बातों को रखिए। कि आपकी कंपनी के द्वारा मुझे इतना हरासमेंट किया गया। इतनी परेशानी हुई। यह इल्लीगल तरीके से किया गया है। और कंप्लेंट को वापस करने के लिए आपसे बात करेंगे। तो जो आरबीआई के रूल के अगेंस्ट में है। Loan Maf के साथ यह आपसे अगर ऐसा करते हैं। तो आप इनको स्पष्ट बातों में अपनी बात बता दीजिए। कि आपको हरजाना दो की आपने इतना हमें हरासमेंट के साथ परेशान और गैर कानूनी तरीके अपनाएं हैं। तो आप अपने बात को रख सकते हैं।

कि हां ठीक है मैं हमारे लोन का जो भी अमाउंट हो जैसे भी हो आपने इतना हराश किया है। आपका लोन भी माफ हो सकता है। लोन भी समाप्त हो सकता है। क्योंकि इन्होंने आपके साथ जो तरीका अपनाया है। वो गैर कानूनी है इनलीगल तरीका है तो आप उनका फायदा उठाइए। इनको इनकी भाषा में ही जवाब दीजिए। और जब एक बार लीगल नोटिस और आरबीआई को टैक करके आप ट्यूट कर देंगे। तो उसके बाद ये आपसे बात करेंगे और कंप्रोमाइज के साथ माफी मांगेंगे।

तो अगर यह लोग ऐसी गलतियां करते हैं। तो आपको Loan Maf करने के लिए सबूत को इकट्ठा करना है। और आप सबूत को इकट्ठा करिए। मेल करिए इनको कि आपके कंपनी के द्वारा क्योंकि बिना सबूत के काम नहीं होगा। और यह करते ही इनके एजेंट तो आपको अपना प्रॉपर वे में अगर यह आपको हराश करके परेशान कर रहे हैं। गाली गलोज कर रहे हैं। इनलीगल वे में कर रहे हैं। तो आप इनकी कंप्लेनड करिए की हम Loan की भरपाई नहीं कर पायेंगे।

Loan Maf में तकनीकी सहकारिता और वित्तीय सहायता

सहकारिता या कोऑपरेटिव और कोऑपरेटिव में क्या होता है। कि गवर्नमेंट कई बार छोटे काम में इवॉल्व नहीं हो पाती है। छोटे लेवल के काम में तो वह कहती है। कि हम सहकारिता करते हैं। हम आपको टेक्नोलॉजी बता देते हैं। हां आपको अगर पैसा चाहिए तो लोन उपलब्ध करा देते हैं। लोन में कहेंगे कि हम आपका ब्याज दर कम कर देंगे। इसके अलावे जितना लोन देंगे कंप्लीट वापस नहीं मांगेंगे 1 लाख लोन देंगे। तो 67 हजार ही वापस मांगेंगे। तो उसे सब्सिडी कहेंगे एक तो लोन रेट कम कर देंगे सब्सिडी, टेक्नोलॉजी, नॉलेज दे देगा लेकिन काम आप ही को करना होगा।Loan Maf

Loan Maf के अन्तर्गत गवर्नमेंट के पास क्या रहता है। इसका पूरा एक सिस्टम है। यहां पे किसी भी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से कहेगा। कि हमको पूरा इसका बेवरा दीजिए। तो एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वाले बेवरा दे देंगे। वहां पर और उसके बाद उसको तालाब खोदने के लिए पानी रखने के लिए कुछ एक्स्ट्रा बैंक से कोऑपरेटिव बैंक से क्या करेगा Loan दिला देगा। यहां पर तो ये चीजें क्या होती है। सहकारिता होती है। तो सहकारिता गांव लेवल पे अच्छी चीज है। बशर्ते आपके पास नॉलेज होना चाहिए। नॉलेज की कमी आप कभी बैंक से Loan लेने जाइएगा ना तो पूरा प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगेगा तब वहीं पर 90% लोग Loan नहीं ले पाते हैं।

नाबार्ड जब Loan देने जाएगा ना तो लोग सीधे चले जाएंगे हमको मुर्गी पालन के लिए लोन चाहिए। ऐसे नहीं दे देगा व पूरा डिटेल पूछेगा कौन सी नस्ल की मुर्गी पालना है। उसके बारे में पूरा डिटेल प्रोजेक्ट मांगेगा तभी लोन देगा ऐसे नहीं दे देगा यहां पे उसको पता है। कि बैंक के पास उसका अपना पैसा तो है नहीं वो तो पब्लिक का रखा हुआ पैसा है। यहां पे ऐसे किसी को नहीं देती है। एग्रीकल्चर में सहकारिता बहुत हेल्प करती है। और यह अच्छे लेवल पे है।

सहकारिता बशर्ते आपके पास दो चीज हो पहला कि एक नॉलेज होना चाहिए। आप उसके लिए नॉलेज और समर्पित रहेंगे वह खेती के लिए कोऑपरेटिव होता है। अब यहां पे भी कोऑपरेटिव बहुत ज्यादा हेल्प करता है। और पहले बहुत करता था। अब नहीं यहां पे आपने कोई Loan from Cooperative Bank लिया या कोऑपरेटिव सोसाइटी से कोई भी Loan नहीं मिला तो प्रोजेक्ट बनाने में दे देगा।

Loan Maf में दूसरा तरीका

Loan Maf के लिए दोस्तों अगर आपने भी किसी भी बैंक से लोन लिया हुआ तो एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि Loan Maf में बड़ी खुशखबरी आपके लिए चुकी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की तरफ से कुछ ऐसे नए नियम लागू किया गया है। जींस लोन लेने वालों की लॉटरी खुला गई है। आरबीआई की तरफ से ना सिर्फ बैंकों को बल्कि एनबीएफसी यानी की नॉन बैंकिंग फाइनेंस के लिए भी इन नियमों को लेकर आदेश जारी कर दिया है। फिर चाहे आपने किसी भी प्राइवेट बैंक से या सरकारी बैंक से है।

Loan Maf में एसबीआई पीएनबी कनेरा बैंक एचडीएफसी किसी से भी लोन लिया हुआ है। तो जरूर इन जानकारी को ध्यान से पूरा देखिएगा देखिए पहले अपडेट अच्छी खबर है। देश के करोड़ लोगों को आरबीआई का बड़ा तोहफा एमी बाउंस होने पर भी अब आपको ज्यादा बास नहीं देना होगा। जी हां यानी की अगर आपने लोन लिया हुआ है। और हर महीने की जो आप लोन की किस्त भारते हो अगर 1 महीने 2 महीने आप किस्त बैठने से आपकी एमी बाउंस हो गई है। उसके बाद बैंक वाले क्या करते हैं।

Loan Maf न करके आपको पता ही है बैंक वाले पेनल्टी लगाते हैं। यानी की आपको बैंक की लोन की किस्तों के साथ कुछ जुर्माना भी देना पड़ता है। की कुछ दिवस बीत जाते हैं। लेकिन उसे जर्मन पर आजकल कई सारे बैंक पेनल्टी के ऊपर भी बास लगा देते हैं। तो पैनल इंटरेस्ट पर आरबीआई की तरफ से ये नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं। लोन की किस्त भरने में यदि देरी हुई तो बैंक मनमानी पेनल्टी नहीं लगा सकेंगे। यानी की पेनल्टी के ऊपर इंटरेस्ट नहीं बादल सकेंगे।

Loan Maf में बास के ऊपर बास अब बैंक लोन की एमी पर नहीं ले सकेंगे। इस संबंध में आरबीआई की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।आरबीआई की और से बैंकों को कुछ और निर्देश दिया गया है। जैसे की एमी या लोन पीरियड बढ़ाने की ग्राहकों को वक्त वक्त पर जानकारी देनी पड़ेगी। कई बार बैंक ग्राहकों को बिना इन्फॉर्म किये ही लोन की एमी बड़ा देते हैं। बास बड़ा देते हैं लेकिन अब बैंकों की ये मनमानी नहीं चलेगी। पहले बैंक ग्राहकों को इन्फॉर्म करना पड़ेगा हर अपडेट की जानकारी देनी पड़ेगी।

Loan Maf  के अलावा भी आरबीआई ने एक और आदेश जारी किया ग्राहकों को आंशिक रूप से कर्ज के भुगतान की भी अनुमति मिल जायेगी। ये बहुत ही अच्छा फैसला आरबीआई की तरफ से देखा गया है। Loan Maf और लोन एमी को लेकर नया अपडेट आया अब आपको इंटरेस्ट बदलने पर फिक्स्ड रेट में स्विच करने का ऑप्शन मिलेगा। आज दिन आपको पता होन चाहिए। जब भी आरबीआई की मीटिंग होती है। रेपो रेट में बदलाव होता है। बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए एमी की इंटरेस्ट रेट बढ़ा देते हैं। या कई बार कुछ कम भी करते हैं।

लेकिन अब आपके पास Loan Maf के दो ऑप्शन होंगे या तो आप फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट का ऑप्शन चॉइस कर सकेंगे यानी की बदलती हुई बास दर्पण पर बैंक से लोन ले सकेंगे। यहां दूसरा होगा आप फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर बैंकों से लोन ले पाएंगे। मोस्ट ऑफ द बैंक अभी डायनेमिक इंटरेस्ट रेट पर ही ग्राहकों को लोन देते हैं। जिसमें उनके पास राइट्स होता है। की वो लोन की बास दरों को बीच में भी कम ज्यादा कर सकते हैं। जिससे की आपकी हर महीने की किस्त कई बार बाढ़ जाति है। कई बार कुछ कम भी होती है।

लेकिन अब लोन लेने वाले ग्राहकों के पास दूसरा ये सबसे बड़ा अधिकार होगा। Loan Maf ऑप्शन होगा की आप चाहें। तो बैंक से फिक्स्ड रेट पर फिक्स्ड रेट ऑफ इंटरेस्ट पर लोन ले पाएंगे। अच्छा इसके अलावा आरबीआई की तरफ से अभी कल ही उद्गम पोर्टल भी लॉन्च किया था। मैंने आपको बताया था ये एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल है। जिसके जारी होए ही बैंक में अनक्लेमद अकाउंट और अमाउंट दोनों की जानकारी मिल सकेगी। हाल ही में दोस्तों भारत सरकार द्वारा सांसद में दी गई जानकारी के मुताबिक बैंकों में 35000 करोड़ से भी ज्यादा पैसा पड़ा हुआ है।

जिसका कोई मालिक नहीं है। जिसका कोई धनी डोरी नहीं है। तो इस धनराशि को अंकलिंद अमाउंट कहा जाता है। 10 साल से ज्यादा हो गए बैंक खातों में पैसे पड़े हैं। जिनका अगर किसी ने इस्तेमाल नहीं किया किसी ने कोई इंक्वायरी नहीं की तो उसी तरह की अनक्लूदन आई को अब आप उद्गम पोर्टल के जारी जानकारी ले पाएंगे। और Loan Maf के साथ अपना क्लेम भी दर्ज कर पाएंगे इस पोर्टल का लिंक है। दोस्तों उद्गम डॉट rbi.org.in जैसे ही आप इस पोर्टल पर जाओगे आपके पास दो ऑप्शन मिलेंगे। एक तो लोग इन और एक रजिस्टर के अगर आपने पहले से ही इस पोर्टल पर अकाउंट नहीं बना रखा है।

तो आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है। यहां मोबाइल नंबर आपका फास्ट नाम लास्ट नाम पासवर्ड और कैप्चा डालना है। उसके बाद आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा। आरबीआई के इस उद्गम पोर्टल पर और फिर आप लोग इन करके अपने अनक्लेमद अकाउंट को क्लेम कर सकेंगे। फिलहाल उद्गम पोर्टल पर ये साथ बैंकों को लिस्ट कर दिया आरबीआई ने जिसमें एसबीआई पंजाब नेशनल बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड डीबीएस और ट बैंक और साथ ही धन लक्ष्मी बैंक लिमिटेड आरबीआई का कहना है।

जल्दी दूसरे बैंकों को भी इस पोर्टल पर लिंक कर दिया जाएगा। अच्छा इसके अलावा भी सरकार की तरफ से हाल ही में जो विश्व कर्म योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत हमारे देश के कामगारों को एक से दो लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 5% बास डर पर मिल पाएगा। ये योजना भी अगले महीने सितंबर से शुरू हो जाएगी उम्मीद है। दोस्तों बैंक से जुड़े हैं। और ये कुछ सरकारी योजनाओं के महत्वपूर्ण अपडेट आपको जन मिले होंगे। और मैं आपके मां में कोई सवाल है। तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

दोस्तों मेरी इस Loan Maf की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top