PF Withdrawal Online में सबसे पहले मैं यहां पर आपके साथ पढ़कर बताना चाहूंगा। की हमारा जो PF Withdrawal Online क्लेम है। वह मात्र 24 घन्टे में आपका Claim Settled हो जायेगा।
PF Withdrawal Online के बारे में
PF Withdrawal Online में आप अपने ही लेपटॉप या मोबाइल पर सेटल्ड क्लेम के ऑप्शन पर जैसे मैं पढ़कर बताऊँ वैसे क्लिक करते रहिये। एक बार हमने अप्लाई किया था 307.225 को और 317.225 को क्लेम सेटल कर दिया गया था। यानी कि मात्र 24 घंटे में 1 दिन में हमारा जो क्लेम है ईपीएफओ ने सेटल कर दिया था।
PF Withdrawal Online के लिए अमाउंट यहां पर हमारा जो विथड्रॉ हुआ है ₹83,580। तो अगर आप भी अपना पीएफ का पैसा विड्रॉ करना चाहते हैं। अगर आप जॉब कर रहे हैं, आपका पीएफ अकाउंट है। और इमरजेंसी में पैसों की रिक्वायरमेंट हो गई है, तो आपका जो पीएफ का जो पैसा जमा हो रहा है।
ईपीएफओ के पास उसको आप एडवांस में आप निकाल सकते हो। ऑटो क्लेम सेटल हो रहे हैं। 24 से 48 घंटे में आपका जो क्लेम है। सेटल कर दिया जाएगा। यहां पर आप देख सकते हो 30 जुलाई 2025 को हमने अप्लाई किया और 31 जुलाई 2025 को 1 दिन में हमारा जो क्लेम सेटल हो गया और बैंक अकाउंट में पैसा भी क्रेडिट कर दिया गया है।
तो कैसे आप अप्लाई कर सकते हो तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर लैपटॉप में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन कर लेना है और आपको सर्च करना है यू एन तो ईपीएफo का जो un मेंबर का जो पोर्टल है। यूनिफाइड पोर्टल hfन mm.pf india.gov.in ये आ जाएगा।
PF Withdrawal Online की प्रक्रिया
PF Withdrawal Online इसको ओपन कर लेना है। बाकी यूएन मेंबर पोर्टल का जो लिंक है मैंने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दिया है। जैसे उस लिंक पर आप प्रेस करेंगे डायरेक्ट आपके सामने यह पेज ओपन हो जाएगा। अब यहां पर आपको अपना 12 डिजिट का यूएन नंबर मेंशन करना है। यहां पर पासवर्ड मेंशन करना है।
उसके बाद साइन इन के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। पासवर्ड याद नहीं है तो यहां से आप पासवर्ड अपना बना सकते हो। जैसे आप साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करते हो उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाता है। जो मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट के साथ लिंक है, ऐड है। वह ओटीपी आपको यहां पर मेंशन करना है।
जब यहां पर ओटीपी मेंशन कर दें उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है। सक्सेसफुली यूएन मेंबर पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे। यहां पर ओके कर देना है। उसके बाद ऑनलाइन सर्विज के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। यहां पर क्लेम फॉर्म 31 90 10C 10D का ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना है।
PF Withdrawal Online में उसके बाद यहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर मेंशन करना है। पूरा जो आपके यूएन अकाउंट के साथ लिंक है। कैसेपता कर सकते हो? सिंपल मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करना है। केवाईसी के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और यहां पर आपको पता चल जाएगा कौन सा बैंक अकाउंट नंबर आपके यूएन अकाउंट के साथ लिंक है।
PF Withdrawal Online में बिभिन्न KYC
PF Withdrawal Online में करेंटली एक्टिव केवाईसी के सेक्शन में यहां पर आप देख सकते हो बैंक और यहां पर दिखा देगा डॉक्यूमेंट नंबर यानी कि बैंक अकाउंट नंबर। यहां पर आईएफसी कोड आपको देखने को मिल जाएगा। तो यह बैंक अकाउंट नंबर आपको मेंशन करना है। ठीक है? तो ऑनलाइन सर्विज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लेम फ्रॉम 319 10C 10 आपको सेलेक्ट कर लेना है। और यहां पर बैंक अकाउंट नंबर आपको पूरा मेंशन कर देना है। जब यहां पर पूरा बैंक अकाउंट नंबर मेंशन कर दें उसके बाद वेरीफाई के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद यहां पर यस कर देना है। उसके बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से आ जाएगा। यहां पर आई वांट टू अप्लाई फॉर यहां पर सेलेक्ट क्लेम ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको एडवांस में पीएफ का पैसा निकालना है। तो यह पीएफ एडवांस फॉर्म 31 आपको सेलेक्ट करना है। जब आप जॉब कर रहे हो नौकरी करते-करते पैसों की रिक्वायरमेंट हो जाती है।
तो आप पीएफ एडवांस फॉर्म 31 अप्लाई करके आप एडवांस में पीएफ का पैसा निकाल सकते हो। उसके बाद यहां पर सेलेक्ट सर्विस यहां पर क्लिक करेंगे। तो अगर आपकी एक से ज्यादा पीएफ मेंबर आईडी रहती है, पुरानी पीएफ मेंबर आईडी का पैसा करंट में ट्रांसफर नहीं किया है
PF Withdrawal Online में तो जिस भी पीएफ मेंबर आईडी का आपको एडवांस में पीएफ का पैसा निकालना है, वह पीएफ मेंबर आईडी यहां पर सेलेक्ट कर लेनी है। अगर पुरानी का करंट में ट्रांसफर कर लिया तो करंट यहां पर आप सेलेक्ट कर लीजिए।
PF Withdrawal Online में तो यहां पर आपको अपनी पीएफ मेंबर आईडी सेलेक्ट कर करनी है। उसके बाद यहां पर आपको पारा सेलेक्ट करना है। सेलेक्ट एडवांस पारा इस पर क्लिक करके आपकी सर्विस के हिसाब से पारा आ जाएंगे। तो यहां पर हम जो है इलनेस पारा के तहत एडवांस में पीएफ का पैसा निकालने जा रहे हैं।
PF Withdrawal Online में निकलने का चान्स
तो इलनेस पारा के तहत आप महीने में एक बार एडवांस में पीएफ का पैसा निकाल सकते हो। तो यहां पर हमने इलनेस पारा सेलेक्ट किया है। उसके बाद यहां पर अमाउंट आपको मेंशन करनी है कितना आपको एडवांस में निकालना है। तोयहां पर हम मेंशन कर देते हैं।
हमारे अकाउंट में ₹2 लाख के आसपास है। तो हमें ₹85,000 निकालना है। तो यहां पर मैंने ₹85,000 मेंशन कर दिए। अब यहां पर एंप्लई एड्रेस यहां पर जो भी आपका एड्रेस है कंप्लीट आधार कार्ड में वो एड्रेस आपको मेंशन कर देना है। यहां पर जो भी आपका स्टेट है वो स्टेट आप सेलेक्ट कर लीजिएगा।
PF Withdrawal Online में यहां पर जो भी डिस्ट्रिक्ट है वो डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लीजिए। यहां पर पिन कोड नंबर मेंशन करना है और यहां पर आपका सिटी मेंशन कर दीजिएगा। तो यहां पर आपको कंप्लीट जो है अपना एड्रेस मेंशन कर देना है। जब यहां पर कंप्लीट एड्रेस मेंशन कर दें उसके बाद यहां पर गेट मोबाइल ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। वो ओटीपी यहां पर आपको मेंशन कर देना है। ओटीपी जब यहां पर मेंशन कर दें उसके बाद वैलिडेट ओटीपी एंड सबमिट क्लेम फॉर्म पर आपको क्लिक कर देना है। जैसे इस पर क्लिक करेंगे आपका जो क्लेम है सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा।
PF Withdrawal Online में उसके बाद यहां पर ऑनलाइन सर्विज के ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर ट्रैक क्लेम स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है। तो यहां पर दिखा देगा आपने एडवांस में पीएम का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 31 आपने अप्लाई कर दिया है और उसके बाद जो है अगले दिन आपका जो क्लेम है वह सेटल कर दिया जाएगा।
PF Withdrawal Online के लिए ऑटो क्लेम
PF Withdrawal Online में क्योंकि अभी जो है ऑटो क्लेम सेटल हो रहे हैं। ऑटोमेटिक जो है क्लेम सेटल किए जा रहे हैं इनके सॉफ्टवेयर की तरफ से। अगर आपकी जो विथड्रॉवल जो अमाउंट है ₹5 लाख तक है एडवांस में जो भी आप पैसा निकाल रहे हो वह अमाउंट ₹5 लाख तक है तो आपका जो क्लेम है।
48 घंटे में ईपीएफओ की तरफ से सेटल कर दिया जाएगा और जैसे सेटल हो जाएगा यहां पर आ जाएगा क्लेम सेटल्ड और आपके पास मैसेज भी आ जाएगा और फिर आप यहां पर ईपीएफओ का ये जो पासबुक का पोर्टल है यहां पर आप लॉगिन करके और यहां पर क्लेम्स के ऑप्शन पर क्लिक करके यहां से भी आप जो है देख सकते हो कि आपका जो है।
कितना अमाउंट जो है ईपीएफओ ने अप्रूव करा है वह अमाउंट यहां पर दिखा देगा क्लेम कब किया वह यहां पर दिखा देगा। फॉर्म 31 यहां दिखा देगा। हमने इलनेस पारा सेलेक्ट किया था। वह यहां पर आप देख सकते हो। तो ₹85,000 हमने अप्लाई करे थे।
PF Withdrawal Online के लिए अप्रूव हुए ₹83,580। तो यहां से आप स्टेटस पता कर सकते हो। तो इस तरह से आप एडवांस में पीएफ का पैसानिकाल सकते हो। अगर आप कहीं पर जॉब कर रहे हो, नौकरी करते-करते कुछ ऐसी इमरजेंसी हो गई है।
पैसों की रिक्वायरमेंट है, पैसे आपको विथड्रॉ करना है एडवांस में अपने पीएफ अकाउंट से अकाउंट से तो यह एक कंप्लीट प्रोसेस है। आई होप जानकारी पसंद आई होगी। की जानकारी पसंद आए लेख को लाइक कीजिए और इस तरह की हेल्पफुल नॉलेज बेस लेख को आगे पाना चाहते हैं तो चैनल को जरूर सब्सक्राइब कीजिएगा।
दोस्तों मेरी PF Withdrawal Online की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।