UP Outsourcing Nigam

UP Outsourcing Nigam क्या है शासनादेश जारी में देखें नियम

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

UP Outsourcing Nigam दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने कैबिनेट फैसले में आउटसोर्सिंग के लिए एक निगम गठित करने UP Outsourcing Nigam की बात की है।

UP Outsourcing Nigam के बारे में

UP Outsourcing Nigam के पूरे डिटेल की बात करेंगे। आपने जरूर सुना होगा कि उत्तर प्रदेश में आउटसोर्सिंग नौकरियों के लिए एक निगम बन रहा है। कॉरपोरेशन बन रहा है। तो क्या है ये? कैसे आपको लाभ मिला करेगा? कैसे आप इसमें नौकरी मिला करेगी? किन लोगों को फायदा होने वाला है?UP Outsourcing Nigam

तो बहुत ही आसान भाषा में समझते हैं। जैसे दोस्तों अगर अभी हम बात करें उत्तर प्रदेश में आप पुलिस की भर्ती देखते हैं या लेखपाल की भर्ती देखते हैं तो इसके लिए कोई ना कोई आयोग है ना आयोग पुलिस का पेपर कराता है। इसको मैनेजमेंट करता है।

सैलरी वगैरह प्रोवाइड करता है वो सब इसके लिए अभी तक संविदा कर्मचारी आउटसोर्सिंग का मतलब होता है संविदा कर्मचारी। जो उत्तर प्रदेश सरकार दोस्तों सरकारी विभागों में प्राइवेट विभागों में संविदा कर्मचारी रख रही है उसी को आउटसोर्सिंग बोलते हैं।

UP Outsourcing Nigam में निर्धारित वेतन

UP Outsourcing Nigam में आउटसोर्सिंग वर्कर्स या संविदा कर्मचारी बात एक ही है। तो अभी तक इसके लिए कोई रूल नहीं था। अगर सरकार आउटसोर्सिंग के लिए मतलब कि संविदा पर की जो वैकेंसी निकालती थी तो कोई रूल नहीं था। सरकार जितना डिसाइड कर देती सैलरी कि आपको 5,000 मिलेगा, आपको 4,000 मिलेगा

आपको 10,000 मिलेगा और आपको फॉर्म भरना पड़ता था क्योंकि मजबूरी थी। ना आपको उसमें पेंशन का प्रावधान था ना इसमें पीएफ कटता था ना इसमें मेडिकल की सुविधाएं मिलती थी ना छुट्टी की सुविधाएं मिलती थी इन सभी को देखते हुए सरकार ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्सिंग कॉरपोरेशन गठित करने की बात कही है।

UP Outsourcing Nigam में आयोग के बारे में

अब दोस्तों एक आयोग गठित होगा आउटसोर्सिंग संपदा कर्मचारियों को सभी देखरेख करेगा जैसे उनकी सैलरी का निर्धारण करेगा। उनकी सैलरी समय पर मिल रही है या नहीं मिल रही है वो देखेगा। उनके लिए पेंशन का प्रावधान करेगा।UP Outsourcing Nigam

ईपीएफओ जैसे कि आपका पीएफ वगैरह जो कटता है उसका एनरोलमेंट कराया करेगा। आपको छुट्टियां कितनी मिलेंगी साल भर में महीने भर में वो मैनेज करेगा और आपकी सैलरी कितनी निर्धारित की जाएगी वो करेगा। आपकी नौकरियां कब आएंगी?

कितने साल की नौकरियां ये सारा मैनेजमेंट करने के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जाएगा। यही दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में अपने फैसले में पास किया है कि उत्तर प्रदेश में दोस्तों अब आउटसोर्सिंग के लिए एक निगम निर्धारित होगा। तो क्या यह निगम काम करेगा?

कैसे आपको नौकरियां मिलेगी पूरा डिटेल के लिए हमने एक आर्टिकल लिखा है जिसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा। तो चलिए पहले उसे हम डिस्क्राइब कर देते हैं। तो यह दोस्तों मैंने एक आर्टिकल लिखा था आउटसोर्सिंग कर्मियों को सीधे 20,000 मिलेगी सैलरी।

तो पूरा डिटेल देखिएगा। उत्तर प्रदेश सरकार बनाएगी निगम। अब आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगी सुरक्षा और अधिकार। पूरा डिटेल वही आज के समय में बड़ी संख्या में सरकारी दफ्तरों, विभागों और संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से नियुक्त होते हैं।

लेकिन इन्हें समय पर वेतन नहीं मिल पाता। ईपीएफ और ईएसआई का लाभ नहीं मिलता और कार्य स्तर पर कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने और कर्मचारियों को सामाजिक मानसिक सुरक्षा देने के लिए योगी सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।

UP Outsourcing Nigam में मानदेय मिलने की सम्भावना

UP Outsourcing Nigam में दोस्तों जो आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे संविदा पर उनकी सैलरी समान कर्मचारी के लिए 16 से ₹20000 होगी। वहीं इसके लिए अन्य सुविधाएं ईपीएफ, ईएसआई, मेडिकल वगैरह भी आपको सुविधा मिलेगी।

तो तकनीकी फील्ड के होंगे, स्किल्ड स्टाफ होंगे उनके लिए 20 से ₹400 उनके लिए पेंशन, मातृत अवकाश वगैरह का लाभ मिलेगा। यह पूरा देख सकते हैं। यहां पर पेपर में भी दोस्तों छापा गया था। यूपी गवर्नमेंट टू सेट अप अ कॉरपोरेशन टू प्रोटेक्ट आउटसोर्स्ड वर्कर राइट्स। है ना?

UP Outsourcing Nigam में अब यहां पर क्यों बनाया जा रहा है? ये देखिएगा। इसका मुख्य कारण क्या है? ये जो आयोग है क्यों बनाया जा रहा है? कर्मचारियों को समय पर सैलरी और भत्तों का भुगतान मिल सके। ईपीएफ और ईएसआई का समय पर योगदान मिल सके। सुरक्षा और सम्मानजनक माहौल मिल सके।

आरक्षण नीति का पालन हो सके। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया हो सके। भ्रष्टाचार और मनमानी पर रोक लग सके। ये बहुत बड़ा दोस्तों फैसला है। कुल मिलाकर देख सकते हैं। समय व वेतन निर्धारित करेगा आयोग ये पूरा। इसके बाद ईपीएफ और ईएसआई का लाभ मिलेगा।

मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी। सामाजिक जीवन ये सारे लाभ आपको मिलने वाले हैं। अब दोस्तों आउटसोर्सिंग कंपनियां जो हैं उसमें आपको नौकरी कैसे मिला करेगी? नौकरी कैसे मिलेगी? जो निगम जो बनेगा उसका देख लेते हैं। ढांचा कैसा होगा?

UP Outsourcing Nigam इसमें बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हो गए, एडवाइज़री कमेटी हो गई, डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी होंगी। तो ये सारा दोस्तों जो निगम बनेगा लगभग दो से तीन महीने का समय लगेगा बनने में। तो अब आपको यह समझ में आ गया होगा कि उत्तर प्रदेश में जो आउटसोर्सिंग कॉरपोरेशन की बात कही है

निगम की बात कही होता क्या है? समझ गए होंगे कि आउटसोर्सिंग उत्तर प्रदेश यूपी आउटसोर्सिंग जो कॉरपोरेशन वह है क्या? यह समझ गए होंगे। अब काम क्या होगा इसका? आपको नौकरी समय पर आउटसोर्सिंग से भर्ती कराना सैलरी मिल रही है या नहीं मिल रही है तो आपको नौकरी कैसे मिलेगी?

UP Outsourcing Nigam में फार्म अप्लाई पोर्टल

UP Outsourcing Nigam इसलिए दोस्तों एक पोर्टल डेवलप किया जा रहा है। या ऐसे जेम पोर्टल जिससे आप अभी तक दोस्तों नौकरियां आवेदन करते थे। उत्तर प्रदेश सरकार जहां पर आउटसोर्सिंग की नौकरियां निकालती थी। जेम पोर्टल से दोस्तों आप आउटसोर्सिंग की जब नौकरियां निकला करेंगी तो वहां से ही आपका आवेदन हुआ करेगा।

फिर उसका जो भी प्रारूप टेस्ट के माध्यम से या मेरिट के आधार पर हालांकि मेरिट के आधार पर बताया गया है कि जिसकी अच्छी मेरिट उसको वहां पर वरीयता मिलेगी। तो ये पूरा अपडेट था और अब मैं आशा करता हूं सारी डिटेल आपको कंफर्म हो गई होगी कि आउटसोर्सिंग भर्तियां क्या होती हैं? ये कैसे काम करती हैं?

UP Outsourcing Nigam में अब जो जो निगम बन रहा है, कॉरपोरेशन बन रहा है उसके क्या-क्या काम होंगे। तो ये सारा डिटेल कुल मिला के सरकार जैसे अभी तक एक सरकार के अंडर में दो जो भी नौकरियां निकलती सरकार मैनेज करती थी ना कोई ना कोई आयोग होता था जैसे एसएससी आयोग है

बैंकिंग आयोग अलग-अलग आयोग है ऐसे आउटसोर्सिंग कर्मियों को पूरा भर्ती से लेकर के उनकी सैलरी वगैरह सब प्रावधान करने के लिए एक कॉरपोरेशन बनाया जा रहा है जिसका नाम ही आउटसोर्सिंग कॉरपोरेशन दिया गया है। समझ गए होंगे। अब भर्तियां कब सेंड निकलेंगी? कैसे निकली?

इसके लिए मैं नेक्स्ट लेख बनाऊंगा कि आउटसोर्सिंग की भर्तियों के लिए आप आवेदन कैसे करते हैं? अह कहां पर प्रोफाइल बनाना होता है वगैरह वगैरह इसकी मैं नेक्स्ट स्टेप लेख बना दूंगा। आज का जानकारी लेख आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं। लेख को लाइक शेयर जरूर कर दें।

दोस्तों मेरी UP Outsourcing Nigam की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top