Categories: Tech Info

Aadhaar card आपका कहाँ-कहाँ हुआ है प्रयोग जानें / रोकें ऐसे

Aadhaar card:  आज के इस भागदौड़ की जिन्दगी में हर इन्सान अपने कार्य को सत्यापित / Authentication / Verification करवाने के लिए अपने Aadhaar card को इधर उधार लेकर जाता रहता है। और उसके आधार कार्ड के साथ ठगी/ धोखाधड़ी हो जाती है 

और फिर कहीं न कहीं अपने Aadhaar card को किसी के मांगने / कहने पर तुरन्त देन होता है। या अपना अँगूठा लगा ही देता है या फिर अधिकांशतः लोग भूल ही जाते हैं। तब  बहुत लोग उसका दुरपयोग करना शुरू कर देते हैं। तो आइये दोस्तों कुछ सीख करके आज की इस धोखाधड़ी / दुरपयोग से बचें।  

Official Website of Aadhaar / UIDAI (Unique Identification Authority of India)

मित्रों अपने किसी मोबाइल / लेपटॉप के ब्राउजर (google/crome)में जायेंगे। फिर उसमें सेर्च के आप्शन पर आधार की ऑफीसियल वेवसाइट UIDAI को डालकर ओपेन कर लेंगे। 

फिर उसी इन्टरफेस में ऊपर बाएं कोने में थ्री डैस पर क्लिक करेंगे। तो उसमें तीन आप्शन में My Aadhaar पर क्लिक करने पर My Services का आप्शन दिखेगा। जिस क्लिक करना है।  

Authentication History

फिर पेज को ऊपर करने पर नीचे की तरफ Authentication History पर क्लिक करिए। जिसमें अपना Aadhaar card नम्बर और कैप्चा डालकर Send OTP कर दीजियेगा। जिससे की आपको कुछ डिटेल्स भरने में ओ पेज ओपेन हो जायेगा। 

जिसमें आप पता कर सकते हैं। की आपके Aadhaar card का दुरपयोग तो नहीं हो रहा है। अर्थात मेरे आधार को कौन लोग अपने इस्तेमाल में ले रहे हैं।  

उदाहरण के तौर पर आप अपना ही Aadhaar card नम्बर डालकर भी चेक कर सकते हैं जैसे भरेंगे वैसे ही एक OTP आयेगा उसके आने पर वही OTP को डालकर इंटर करने पर एक नया पेज खुलेगा 

Authentication Type

उसी  में Authentication Type  को  सेलेक्ट करके इंटर करने पर पता चल जाएगा की आपने जहां अपना Aadhaar card दिया है। वहाँ डेमोग्रेफिक था या बायोमैट्रिक बाई OTP था। 

तो सारे आप्शन दिए रहते हैं। उसमें मै All / सभी को सेलेक्ट कर दीजिये। तब आप पिछले छः माँह का डिटेल्स निकाल सकते हैं।  

Maximum Fifty Records

आधिकतम 50 रिकार्ड आप  छः  माहं  के  अन्दर तक के देख सकते हैं। अगर आपने अपना Aadhaar card इस्तेमाल किया है। तो भी या फिर कोई गलत प्रयोग कर रहा है वह भी देखा जा सकता है।  

इन्ट्री आप Maiximum / अधिकतम भरते हुये और तुरन्त रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आया हुआ OTP डालकर इंटर कर दीजिये। फिर एक नया इन्टरफेस खुलकर सामने आ जाएगा।  

नये इन्टरफेस में

नये इन्टरफेस में जो खुलकर आया है। उसमें  मैंने लगभग छः माँह तक प्रयोग किया है। कोई ज्यादा अपने आधार का प्रयोग नहीं किया है। मुझे एक / दो इन्ट्री ही दिख रहीं हैं साथ ही में अगर आपका आधार कहीं मिसयूज किया जा रहा है। 

तो वह सब इन्ट्री भी दिखाई पड़ जाती है। यही तरीका है और नीचे ढेर सारी इन्ट्री होने के कारण आप उस इन्टरफेस में आयी हुयी सूचनाओं को आप डाऊनलोड करके अपने pdf में सेव /सुरक्षित करके कहीं दिखाने के लिए रख भी सकते हैं।

मेरे सुझाव

भाइयों आज के वर्तमान समय में चारसौ बीसी / फ्राड को देखते हुए आपके Aadhaar card में / आपके साथ कोई गलत बर्ताव करता है। तो आप अपने नजदीकी पुलिस चौकी पर भी शिकायत / कम्प्लैंड लिखवा सकते हैं। 

या फिर फ्राड वाला पक्ष ज्यादा ताकतवर दिखने पर आँलाईन ITR के माध्यम से भी कम्प्लैंड किया जाता  है। क्योंकि आप जानते ही हैं की आपका पैसा आधार के माध्यम से निकल जाता है। कहीं बैन्क आदि जगहों पर जाने की जरुरत नहीं रहती है।  

यदि मेरी ये Aadhaar card की जानकारी / बचाव का तरीका अच्छा लगा हो तो कृपया करके अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें जिससे आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।  

 

Tech Labnol

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

18 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

2 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

3 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago