Aadhar card: जैसा की दोस्तों आप सभी लोग अधिकांशतः जान ही रहें हैं। की आप सभी का कहीं भी कार्य आँफीसिअल / बैन्क / प्रायवेट/ व्यक्तिगत आदि में हर जगह अपने परिचय के अन्तर्गत Aadhar card की आवश्यकता पड़ती है।
- कहीं भी KYC आदि डाकूमेंटाशन में अगर आपका नाम, जन्म तिथि व एड्रेश आदि में मिश्मैच / नाम में असमानता है तो सारे काम रुक जाते हैं। और हम लोग चाहे बैन्क हो व अन्य लिखा पढ़ी के कार्यों में उपरोक्तानुसार मिश्मैच की समस्या में फास जाते है। तो निराशा ही हाँथ लगती है।
- इसलिए आइये दोस्तों थोड़ा सा सीखकर अपने Aadhar card में शंशोधन कर लेते हैं।
UIDAI वेवसाईट में जायेंगे
- वहाँ के डैस्बोर्ड / इन्टरफेस में कई आप्शन दिखेंगे जिसमें पहले नम्बर पर My Aadhaar का आप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर डाऊनलोड के सेक्शन में सपोर्टिंग डाकूमेन्ट की एक लिस्ट दिखाई देगी जिसे वहाँ से डाऊनलोड कर लेना है।
- जब आप उस pdf फाईल को ओपेन करेंगे। तो आप वहाँ देख पाएंगे की UIDAI की तरफ से सपोर्टिंग डाकूमेन्ट की एक फाईल दिखेगी जिसमें बताया गया है।
- की Aadhar card में कोई भी अपडेट आप करना चाहते हैं। तो इसके लिए किस डाकुमेन्ट को लगाना पडेगा उस पेज में सही के निशान वाले सपोर्टिंग डाकूमेन्ट को लगाना पडेगा, आप जानते हैं। की नाम में करेक्शन के लिए तीन तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।
Aadhaar Card Name Change
1. Spelling Correction in Name
2. Surname Change or Add
3. Full Name Change
- my Aadhaar One for all online services आगे नाम शंशोधन आदि के लिये किन – किन डाकूमेन्ट की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए आपको वैलिड सपोर्टिंग डाकूमेन्ट जैसे पैनकार्ड , Aadhar card, हाईस्कूल अंकपत्र , ओन्टरकार्ड, राशन कार्ड, डी. एल. , ईश्रम कार्ड, मनरेगा कार्ड, मैरेज सर्टिफिकेट, जाति / निवास, टी. सी. , आदि की आवश्यकता पड़ेगी।
- और इस बात का ध्यान रहे अपने Aadhar card में जो नाम बदलना चाह रहें हैं। वही नाम आपके सपोर्टिंग डाकूमेन्ट में होना चाहिए नहीं तो आपकी रेकुस्ट /आवेदन रिजेक्ट हो जाते हैं। अपने Aadhar card में नाम आदि बिन्दुओं को क्यों बदलना चाहते हो इसके लिए आपको UIDAI पोर्टल के स्टाफ / कार्यालय में अपने सपोर्टिंग डाकूमेन्ट के माध्यम से एक एफीडैविट देना पड़ेगा।
- उसके बाद अखबार में ऐड भी देना पड़ता है। फिर गजट नोटीफिकेशन के माध्यम से आपको रशीद दी जाती है तब आपका नाम पूर्णतयः नाम बदल पाता है।
UIDAI की तरफ से ऑन्लाइन करेक्शन बन्द कर दिया गया है।
- इसके लिए अपने Aadhar card सेवा केन्द्र में जाना होगा या कुछ जनसेवा केन्द्रों (CSC) पर जाकर शंशोधन करना पड़ता है। सभी CSC सेन्टरों पर नाम में करेक्शन नहीं होते हैं।
- जिनको UIDAI की तरफ से अपरूवल मिला होता है। वही लोग नाम आदि पोइंटों में शंशोधन कर सकते हैं। मैं आपको यही कहना चाहूँगा की आप अपने Aadhar card सेवा केन्द्र जाएँ वहाँ से कुछ भी बदलाव / शंशोधन करवाना आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। यही एक तरीका है।
- की आप बिना अपरूवल के अपने आधार में शंशोधन नहीं कर पाएंगे उक्तानुसार प्रक्रिया करने के बाद आप अपने Aadhar card को डाऊनलोड कर सकते हैं। वह लोग जिनके पास उपरोक्त सपोर्टिंग डाकूमेन्ट कोई भी नहीं है।
- वह लोग क्या करें आपलोग यह जानलें की बगैर सपोर्टिंग डाकूमेन्ट के आप अपने नाम में कोई भी बदलाव शंशोधन आदि कार्य नहीं करवा सकते हो। इसके लिए आपको उपरोक्त में से जो भी बनवाने में आसान लगी।
- उसको अवश्य बनवा लीजिये क्योंकि नहीं तो आप बिना किसी अपरूवल वाले CSC / जनसेवा केन्द्र के शिकार हो जायेंगे । फिर आपका समय और पैसा और आप खुद नुक्सान की श्रेणी में आ जायेगे।
- इसलिए मित्रों अपना समय और पैसा नष्ट न करके सीधे CSC / जनसेवा केन्द्र में जाकर बनवा लें ।
दोस्तों ये Aadhar card की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय / प्रतिक्रया अवश्य बताएं।