Aadhar Kard Online

Aadhar Kard Online करनें में नाम बदलें घर बैठे आवेदन यहाँ से करें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Aadhar Kard Online की एक नई अपडेट 2025 की जिसमें आप घर बैठे अपना नाम बदल या संशोधन कर सकते हो। Aadhar Kard Online में जल्दी करें सुधार ?

1. Aadhar Kard Online Document (दस्तावेज)

• आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक), राशनकार्ड, वोंटर कार्ड और पैनकार्ड सत्त्यापन के लिए अपलोड कर दें।

2. Aadhar Kard Online संशोधन प्रक्रिया

• सबसे पहले आप किसी ब्राउजर (google/ crome) को खोल लीजिये । जिसमें myAadhaar वेवसाईट को सेर्च कर लेना है ।
• myAadhaar की पहली वेवसाईट पर क्लिक कर लीजिये । जिसमें Unique Identifcation Authority of India की पहली वेवसाईट का इन्टरफेस आ जाएगा।

Aadhar Kard Online
• उसमें दाहिने तरफ लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करके अपने आधार से लॉग इन कर लीजिये।
• जिसमें अपना आधार नंबर डालकर गेट otp पर कैप्चा कोड डालते हुए क्लिक कर देना है। फिर आप लॉग इन हो जायेंगे।

• UIDAI की वेवसाईट खुद से लॉग इन करने के लिए परमीशन देती है। उसी इन्टरफेस में दाहिने साईट उपर कोने में क्लिक करेंगे। तो आपका आधार दिख जायेगा।
• थोड़ा नीचे आने पर दाहिने साईट Address Update के आप्शन पर क्लिक कर देना है। आगे इन्टरफेस में दो आप्शन आयेंगे जिसमें पहले वाले आप्शन को सेलेक्ट करने है।

3. Proceed to Update Aadhaar

• नीचे आकर Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक कर देना है। नीचे नीली पट्टी में बाएं Address और दाहिने साईट No Limit का आप्शन दिखेगा।
• उसमें Name अपडेट में दो बार Left के आप्शन पर टिक कर देना है। तो इस वेबसाइट से नाम In Aadhar Kard में नहीं बदलेगा आप दूसरी निम्वत खोल लें।

4. UIDAI की वेवसाईट

• आपको google में आकर UIDAI की वेवसाईट को सेर्च कर लेना है। जिसमें पहली वेबसाइट को खोल लीजिए और अपनी भाषा सेलेक्ट करते हुए।
• अगले इन्टरफेस में नीचे Get Aadhar के सेक्शन पर आकर Book an Appointment के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

• फिर आये हुए इन्टरफेस में Name, Address, MobileNo., DOB आदि को अपने आधार में अपडेट कर सकते हो।

• उसी इन्टरफेस में Proceed to Book Appointment के दो आप्शन मिलेंगे। जिसमें नीचे वाले पर क्लिक करना है।

• अगले इन्टरफेस में नाम बदलने के लिए अपने आधार को मोबाइल नंबर के थ्रू otp डालकर वेरीफाई करना होगा।

• फिर आपको सम्मिट otp & proceed के ऊपर क्लिक करना है। जिसमें दो आप्शन New Enrolment और Update Aadhar के मिलेंगे। तो आप Update Aadhar के ऊपर क्लिक कर देना है।

• अगले इन्टरफेस में अपने आधार में क्लियर नाम और एड्रेस को भरें फिर नीचे आकर सेलेक्शन करना है। की क्या बदलना है। (एक साथ में दो या अधिकतम 3 में संशोधन) उस पर क्लिक करके संशोधन के लिए Proceed कर लीजिये।
• फिर नीचे नाम बदलने वाला भर लीजिये। उसके साथ सपोर्टिंग डाकूमेन्ट लगा दें। जिसमें ओ बदलने वाला नाम हो।

• उसमें नीचे लिस्ट में ओ बदलने वाला नाम होना चाहिए। जो नया नाम बदलना चाहते हो आगे apointment DOB वाला कालम सेलेक्ट कर लीजिये।
• आगे इन्टरफेस में नाम आदि बदलने वाला पेज आजायेगा। दाहिने साईट नीचे आकर सम्मिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

• सम्मिट पर क्लिक करने से आगे OK वाला आप्शन आ जाएगा। उस पर क्लिक कर देना है। तब आपसे 50 रूपये का पेमेन्ट्स के लिए आप्शन Select Payment mode पर टिक कर दीजिये।

• नीचे payU के आप्शन पर अपने क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड नंबर डालकर या UPI के थ्रू पे कर दीजिये।

• पेमेंट होने पर PayUbiz का इन्टरफेस आ जायेगा। आगे आपको अपोइन्टमेंट, ट्रांजक्शन आईडी आदि दिखने लगेंगी।

• आगे बैक आकर Application farm पर क्लिक करना है। तब आपको आगे इन्टरफेस में अपना अपोइन्टमेंट आईडी नंबर लेकर किसी CSC सेन्टर या आधार सर्विसे सेंटर जाकर Aadhar Kard Online में नाम बदलवा ले। क्योंकि आँनलाइन नाम करेक्शन नहीं होगा।

• पहले आँनलाइन नाम करेक्शन हो जाता था। अब उसको सरकार ने बन्द कर दिया है। तब आपको आँफ्लाईन ही करवाना पड़ेगा।

• आपने सारे डाकूमेन्ट जमा कर दियें है तब उसमें अपना केवल अपोइन्टमेंट आईडी नंबर बताना है। और नाम आदि Aadhar Kard Online CSC में संशोधन हो जायेगा।

भाईयों यदि Aadhar Kard Online की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया अवश्य दीजिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top