Account: में जैसा की आपलोग जान ही रहें हैं। की आज कल किसी भी बैंक के Account में यदि आपका मोबाईल नम्बर नहीं लिन्क है तो आपके लेन देन में आये दिन समस्याएं बनी ही रहेगी।
लेकिन कभी – कभी हम लोगों को तब परेशानी हो जाती है जब अपने ही Account में दूसरे का फोन नम्बर लिन्क रहता है। अगर मित्रों/ दर्शकों हमें अपना मोबाईल / लेपटॉप चलाने में कुछ जानकारी रहती है। तो हम लोग थोडा बहुत सीख करके अपने किसी भी Bank account में किसका फोन नम्बर अटैच है। उसे तुरन्त सीख करके बदल सकते हैं।
दोस्तों यहाँ हम आपके पैमेन्ट के बारे में नहीं बता रहे हैं। बल्कि आपके खाता नम्बर में किसका मोबाईल नम्बर लिन्क नहीं है उसको बताने वाले हैं। की आप खुद अपने से कैसे पता कर सकते हैं बिना बैंक / ब्रांच में गये हुए।
मित्रों अपने मोबाईल / लेपटॉप में किसी भी ब्राउजर Google / Crome को खोलकर उसमें सेर्च के आप्शन पर क्लिक करके बॉक्स में pfms.nic.in को टाईप करके सेर्च कर लेना है।
जिसमें कई आप्शन दिखेंगे उसमें पहले वाले लिन्क पर क्लिक करना है। जो इंटरफेस दिखेगा (Public Financial Management System –PFmS )उसमें से Know Your Payments वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
आप अपने अगले वाले इन्टरफेस में बैन्क बॉक्स आप्शन में जो भी आपकी बैंक का नाम हो ओ डालें जिसमें नाम डालने पर उसमें स्वयं से कैप्टल लेटर में आये बैन्क का नाम और अपने अकाउंट नम्बर के साथ डालेंगे।
उसके बाद कन्फर्म Account नम्बर बॉक्स वाले कालम में वही खाता संख्या भरेंगे जो पहले डाला है। उसी में आगे जाने पर वर्ड वेरीफिकेशन बॉक्स में ऊपर आया हुआ कैप्चा कोड डालेंगे।
और थोड़ा सा नीचे आने पर मिलेगा Send OTP on Register Mobile Number और जैसे ही OTP डालेंगे तो एक नया इण्टरफेस नीचे की तरफ लाल लाईन के साथ खुलकर आएगा।
उस लाल लाईन में लिखा OTP KNOW YOUR PAYMENT HAS BEEN SEND TO INTER MOBILE NUMBER है।
यहाँ आगे XX करके दो वर्ड और लास्ट के तीन वर्ड हैं। जिससे आप पता कर सकते हैं। की इसमें किसका मोबाईल नम्बर लगा है।
दूसरे बैन्क के अन्तर्गत आप GOOGLE / CROME पर सेर्च आप्शन में SBI डालेंगे। तो अगले वाले इन्टरफेस में जो भी लिन्क पहले वाली वेबसाइट में आये उस पर क्लिक करना है।
उसमें आप लॉगइन वाले पर क्लिक करेंगे तो अगले इन्टरफेस में काँटीन्यू टू लॉगइन पर क्लिक करिये। तो SBI का मेन इन्टरफेस निकलकर आ जायेगा। उसमें यदि आपके पास SBI की नेटबैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड मौजूद है। तो यहाँ फिल करके लॉगइन करने पर आगे के सारे काम हो जायेंगे।
उसी इन्टरफेस को नीचे करने पर कम्पलैंड वाले आप्शन पर क्लिक करें। फिर आगे राईस रिकुएस्ट कम्प्लैंड टाईप करके जिस प्रकार की कम्प्लैंड हो उसे सेलेक्ट करके सम्मिट कर देना है।
अगले वाले इन्टरफेस में अपना खाता नम्बर डालकर कैप्चा फिल करके सेंड OTP पर किल्क करने पर आपके SMS में उस मोबाइल के लास्ट वाले 5 अंक आयेंगे उसी से आपको Account में पता हो जायेगा।
आपके फोन में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर का OTP डालेंगे उसके बाद Verify वाले आप्शन पर क्लिक कर देंगे तो आपके Account में जो भी पैसा जैसे कोई सरकारी, मनरेगा, पेंशन व PM सम्मान निधि आदि का अपके UTR Number, दिनाँक और कुल अमाउंट के साथ आया होगा उसको अपने Verify Account में जान सकते हैं।
आपके खाते में जितना भी पैसा होगा ओ सारा दिखने लगेगा। दोस्तों मैंने आपको एक ही जानकारी के साथ दो सूचनाओं को दिया है। एक आप अपने खाते में किसका मोबाईल नम्बर लगा है।
और दूसरा कौन कौन सा पैसा आपके खाते में आया है। अगर आपके खाते में कोई पैसा नहीं आया होगा तो No your Records Founds लिख कर आ जाएगा।
दोस्तों अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय और प्रतिक्रया अवश्य दें।
दोस्तों इस लेख में सीखेंगे कि आप किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन में UPI Registration कैसे…
भारत सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ी सर्विस 5 Lakh Maaf को लॉन्च किया…
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…