Tech Info

ATM & ETC Cards (Debit, Master, RuPay, Credit & Visa) के अंतर जान लें, वरना हो सकता है धोखा

ATM & ETC Cards जैसा की मुझे और आप सब को ज्ञात/ जानकारी है। की वर्तमान समय में हर् व्यक्ति अपने एमाउंट/ पैसों को निकालने और जमा करने के लिए बैंको के चक्कर कम ही लगाता है। अपने ATM & ETC Cards के प्रयोग में धोखाधड़ी से बचें ऐसे।

क्योंकिआप लोग जानते ही हैं की हर आदमी के पास पहले जैसा समय अब नहीं रहा है। तो प्रश्नानुसार उपरोक्त कार्डों के नाम तो लगभग हर व्यक्ति जुबान पर रहता ही है। पर इन सभी के बारे में जरुरी नहीं की हर व्यक्ति को इनका कहाँ पर उपयोग और इनका मतलब पूर्ण रूप से क्या होता है। तो आइये मित्रों इन्हीं के बारे में कुछ बेसिक जानकारी पर चर्चा करते हैं।

ATM & ETC Cards बेसिक जानकारी

ATM & ETC Cards में मित्रों आज हम लोग प्लास्टिक मनी के बारे में चर्चा करते हुए ATM (Automated Teller Machine) को हम लोग Credit Card & Debit Card में बाँटते हैं। ATM के नाम से जाना जाता है।

इसकी खोज इंग्लैण्ड में 1967 में हुयी थी पर इनमे अच्छा कौन होता है उस पर चर्चा करेंगे। रिजर्व बैंक ने नए मास्टर कार्ड जारी करने पर बैन लगा दिया है। Debit Card ये हमारे खुद के बैंक में जमा पैसे को निकालने का रास्ता है।

Debit card ज्यादा सेक्योर होता है Credit कार्ड की तुलना में होता है।Credit Card इसको बैक अपने उन्ही खाताधारक को देती है। जिनपर विस्वांश होता है। ये बैंक से लोंन शरुवात में 25 हजार और अन्त में 3 लाख तक लिमिट में निकालने के लिए दे देती है। क्रेडिट कार्ड पर कैस्बैक के आँफर और रिवार्ड्स कार्ड तथा बोनस भी मिल जाता है। और पॉइंट्स भी मिल जाते हैं। जिस आप शापिंग भी कर सकते हैं। ये उतना सेक्योर नहीं होता है क्योंकि इसमें पासवर्ड नहीं रहता है।

ATM & ETC Cards की आवश्यक जानकारी

ATM & ETC Cards कार्ड को प्लास्टिक मनी कहा जाता है। आज के समय 50% Visa, Master card 30% और Rupay को 20% मार्केट ने कैप्चर कर रखा है। कुछ साल पहले जिस बैंक का ATM होता था। लोग उसी में पैसा निकाल सकते थे।

लेकिन आज के समय में Card network के माध्यम से किसी बैंक का ATM किसी भी बैंक के ATM मशीन से पैसा निकाल देता है। क्योंकि Card network ही आपके मोबाईल पर OTP भेजता है। ATM Card देने वाले बैंकों को Card Issuar कहा जाता है।

Cards & Cheque / चेक के प्रकार

आज के वर्तमान समय में Bearer Cheque, Crossed Cheque, Order Cheque & A/C Payee Cheque होते हैं। आजकल UPI (Unified Payment Interfece) और Online Payment System बहुत चल रहा है। पैसे ट्रान्सफर में बैंक जा कर लोग अपने पैसे को NEFT, RTGS और IMPS करवाकर अपना आर्य चला लेते हैं।

TYPES OF BANK ACCOUNTS

ATM & ETC Cards के लिए Saving Account , Current Account , Recurring Deposit Account (R.D.) , Fixed Deposit Account (F.D.) , Demat Account ( जिसमें शेयर मार्केट खुलता है ) और NRI Account ( जो बाहर काम करके लोग पैसे कमाते हैं ) आदि प्रकार के लोग बैन्को में खाते खुला लेते हैं। तो इनमें उक्त तरीके से अन्तर होता है।

ATM & ETC Cards Long term के लिए खाता

Provident Fund ( भविष्य के लिए ) को शार्ट में EPF (Employee Provident Fund ) और PPF (Public Provident Fund ) कहते हैं। और अब PPF को GPF तथा EPF को VPF कहने लगे हैं। इन खातों में बुढ़ापे / उमरदराज होने पर सरकारी कर्मचारियों का पैसा नियमानुसार कटता रहता है।

नहीं तो आपलोग जानते ही हैं की जिसकी नौकरी लग जाती है तो उसके बुढापे में यही पैसा काम आता है। अधिकांशतः मैंने देखा है। की उनके बच्चों की शादी होने के बाद मन बाप को बेसहारा करके छोड़ने लगते हैं।

ATM & ETC Cards की अन्य जानकारियां

ATM & ETC Cards के अन्तर्गत बहुत से लोग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच अंतर नहीं जानते हैं। इसलिए आज हम डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच अंतर आसान भाषा में बताएंगे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इन दोनों भी कार्ड का उपयोग पेमेंट करने के लिए किया जाता है। लेकिन वे अलग-अलग तरीकों से काम करते हैं। इन कार्डों को प्लास्टिक मनी भी कहा जाता है।

डेबिट मतलब खर्चा और क्रेडिट मतलब जमा धन साथ ही क्रेडिट मतलब विश्वास प्रतिष्ठा डेबिट और क्रेडिट इन दोनों भी कार्ड पर कार्ड धारक का नाम कार्ड नंबर सीवीवी नंबर कार्ड की वैधता इलेक्ट्रॉनिक चिप पेमेंट नेटवर्क का लोगो और अन्य जानकारी शामिल होती है। दोनों कार्ड दिखने में लगभग एक जैसे होते हैं। डेबिट कार्ड पर डेबिट कार्ड लिखा होता है।

ATM & ETC Cards में वही क्रेडिट कार्ड पर कभी-कभी क्रेडिट कार्ड लिखा होता है। डेबिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया जाता है। ATM & ETC Cards में जबकि क्रेडिट कार्ड बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया जाता है। जब आप डेबिट कार्ड से खर्च करते हैं। तब आपके बैंक खाते से तुरंत पैसे कम हो जाते हैं।

क्योंकि डेबिट कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है। इसके विपरीत जब आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं। तब आप किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से पैसे उधार लेते हैं। आपको निश्चित समय के भीतर बैंक या वित्तीय संस्थान को पैसा चुकाना होता है।

ATM & ETC Cards लगभग 50 दिनों के भीतर पैसा वापस करना होता है। देरी होने पर पैसा बैज सहित लौटाना होता है। जितना पैसा आपके बैंक खाते में है। उतना पैसा आप डेबिट कार्ड के जरिए खर्च कर सकते हैं। वही क्रेडिट कार्ड के जरिए बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा दी गई सीमा तक आप पैसा खर्च कर सकते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर और लेनदेन के अनुसार आपको पैसा खर्च करने की लिमिट दी जाती है।

डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए वही क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए बैंक खाता हो या ना हो इससे फर्क नहीं पड़ता क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और आपकी सालाना आय 1 लाख से ज्यादा होनी चाहिए जबकि डेबिट कार्ड लेने के लिए ऐसी कोई शर्त नहीं है।

ATM & ETC Cards और क्रेडिट कार्ड जारी करते समय बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाता है। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए डेबिट कार्ड के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है।

ATM & ETC Cards और डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर पॉइंट्स नहीं मिलते लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर पॉइंट्स मिलते हैं। जिन्हें आप बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं। डेबिट कार्ड का उपयोग करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रभाव पड़ता है।

समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने से क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है। यदि बिल का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है। तो क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है या खराब हो जाता है। जिससे भविष्य में अन्य क्रेडिट कार्ड और लोन मिलने में बाधा आती है। डेबिट कार्ड के लिए आपको शुरुआत में बैंक का कुछ शुल्क देना पड़ता है। वही क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान को हर साल एक निश्चित शुल्क देना पड़ता है।

कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क नहीं लेते डेबिट कार्ड आमतौर पर प्लास्टिक कार्ड के रूप में होते हैं। जबकि क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक या धातु के बने होते हैं। क्रेडिट कार्ड डिजिटल रूप में भी देखने को मिलते हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड जिस पेमेंट नेटवर्क द्वारा जारी किया गया है। उस नेटवर्क का लोगो कार्ड पर देखने को मिलता है। जैसे मास्टर कार्ड वीजा रुपए क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर बढ़िया डिस्काउंट और कैशबैक मिलता है।

ATM & ETC Cards लेकिन डेबिट कार्ड से खरीददारी करने पर आमतौर पर ऑफर नहीं मिलते क्रेडिट कार्ड पर लोन मिल सकता है। लेकिन डेबिट कार्ड पर नहीं एटीएम से पैसे निकालने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक निश्चित ट्रांजैक्शन तक शुल्क नहीं लगता लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे निकालने पर आपको शुल्क या बैज देना पड़ता है।

ATM & ETC Cards और डेबिट और क्रेडिट इन दोनों कार्ड से ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीददारी की जा सकती है। और दोनों कार्डों का उपयोग स्वाइप मशीनों पर किया जा सकता है। कई क्रेडिट कार्डों पर शून्य देयता बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। जो कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर अनधिकृत शुल्क से बचाता है। इसका मतलब यह है।

कि यदि कोई आपकी अनुमति के बिना आप आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है। तो आप शुल्क के लिए जिम्मेदार नहीं है। डेबिट कार्ड पर ऐसी बीमा सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों को ई यानी किस्तों पर सामान नहीं खरीदा जा सकता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए ईई पर सामान खरीदा जा सकता है।

दोस्तों अगर ATM & ETC Cards (Credit Card Debit Card Master Card RuPay) की ये जानकारी मेरी अच्छी लगी हो तो मित्रों अपनी राय / प्रतिक्रिया कमेन्ट करके जरूर बताएं। ताकि मैं और बेहतर करने की कोशिश कर सकूँ।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

Atal Pension Yojna 2025 में नये नियम से शुरुवात करें

Atal Pension Yojna में दोस्तों क्या आपको भी ओल्ड एज अर्थात बढती उम्र की चिंता…

3 hours ago

Mobile battery Fuli हुई है तो उसे 2 मिनट में ठीक करें ऐसे

Mobile Battery Fuli में ज्यादा देर तक चार्ज करने से अत्यधिक करंट, गर्मी और गैस…

2 days ago

E-Shram card Me 1 Hajar रुपये प्रतिदिन मिलेंगे इस कार्य को करने से

E-Shram card Me 1 Hajar भाइयों आज इस बेरोजगारी के दौर में थोड़ा ई-श्रम कार्ड…

5 days ago

PM Awas Yojana में जल्दी करें Online रजिस्ट्रेशन ऐसे

PM Awas Yojana आज के वर्तमान समय में हर ग्रामीण भाई लोगों को PM Awas…

6 days ago

Mobile display की एक सेटिंग बंद करने से बैटरी की चार्जिंग 5 दिनों तक चलेगी

Mobile display आज प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाईल को चलाने में सच्छम/ जानता है। वह कार्य…

1 week ago

7 lakh in PM Mudra Loan में 7 लाख मिलेंगे बिना गारन्टी के

7 lakh in PM Mudra Loan के लिए आज के वर्तमान समय में सरकार के…

1 week ago