ATM Se Cash

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash निकालना 1 मई के बाद महंगा होने वाला है। अगर आप ATM Se Cash निकालते हैं।

ATM Se Cash निकालने के बारे में

यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आपकी जेब को एक बड़ा झटका लगने वाला है। आप पर ATM Se Cash निकालना महंगा पड़ने वाला है। और यह महंगाई आपके लिए आएगी 1 मई से कितना महंगा होने वाला है। यह तो मैं आपको बताऊंगा ही बट जो ये लोग डरा रहे हैं। आपको भाई ATM Se Cash निकालोगे तो तुम्हारे ही पैसे कटेंगे। ATM Se Cash निकालने पर कितने पैसे कटेंगे लोग बिल्कुल नहीं जानते हैं।

और लोगों को लग रहा है। कि यार हमारे साथ कितना गलत हो रहा है। यूपीआई को लेकर बड़ी खबर ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को तगड़ा झटका देश में होने जा रहा है। बड़ा बदलाव पॉइंट नंबर टू लोग यूपीआई के ऊपर जो नए रूल्स आए हैं। वो भी जानना चाहते हैं। जो कि फर्स्ट ऑफ अप्रैल से ही लागू होने वाले हैं। अब फर्स्ट अप्रैल है अप्रैल फूल नहीं बनाएगी गवर्नमेंट आपको क्या नए रूल्स हैं।

ATM Se Cash निकालने पर चार्ज और यूपीआई के रूल में बदलाव

ये मैं आपको बताता हूं। सबसे पहले तो एटीएम से जो आप कैश निकालते हो ये फर्स्ट मई से महंगा होने वाला है। इसमें कोई डाउट नहीं है। बट कितना महंगा होने वाला है। और अभी कितने चार्जेस लगते हैं। आप कहोगे यार मैं ATM Se Cash निकालता हूं। मेरे तो कोई चार्जेस लगते नहीं है। इसके दो रीज़न हो सकते हैं। रीज़न नंबर वन आप यह देखो कि अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हो तो आपको पहली बात तो फ्री लिमिट मिलती है।ATM Se Cash

ATM Se Cash निकालने की अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रह रहे हो कोलकाता में रह रहे हो दिल्ली में रह रहे हो पुणे में रह रहे हो आप बोर में रह रहे हो मुंबई में रह रहे हो तो ये जो मेट्रो सिटीज हैं। इन मेट्रो सिटीज में अगर आप ATM Se Cash निकालते हो तो तकरीबन पांच बार आप ट्रांजैक्शन कर सकते हो कोई चार्ज नहीं लगता है। और अगर आप नॉन मेट्रो सिटीज में रह रहे हो तो तीन बार आप ATM Se Cash निकाल सकते हो कोई चार्जेस नहीं लगते हैं।

ATM Se Cash उससे ज्यादा ट्रांजैक्शन आप करोगे। तो चार्जेस लगेंगे अब वो कितने लगते हैं। पहले इसे समझते हैं। अगर आप ATM Se Cash निकालोगे और अपनी लिमिट जो भी आपको फ्री लिमिट मिली है। उसके ऊपर निकालोगे तो आरबीआई ने अब अप्रूव कर दिया कि भैया जो एटीएम इंटरचेंज फीस होती है। अब ये पहले समझते हैं। एटीएम इंटरचेंज फीस क्या है। मान लेते हैं। आपका Kotak बैंक में अकाउंट है। और आप Kotak बैंक का डेबिट कार्ड लेकर जाते हो HDFC बैंक के एटीएम में तो अब ये क्या हुआ आपने बैंक चेंज कर दिया।

आप Kotak से नहीं निकाल रहे हो Kotak से HDFC बैंक से निकाल रहे हो तो यहां पर क्योंकि आप दूसरे बैंक की सर्विस यूज़ कर रहे हो तो ये हो गया आपका एटीएम इंटरचेंज तो हो गया और इसकी एक फीस है। जो कि अब लगेगी और आरबीआई ने बोला है। कि इसे हम बढ़ाने के लिए अप्रूवल दे रहे हैं। कितना बढ़ाने के लिए अप्रूवल दे रहे हैं।

ATM Se Cash निकालने पर चार्ज कितना बढ़ा

पहले यह फीस थी ₹17 रूपये लेकिन अब आपको ₹2 ज्यादा लगेगी ₹19 की फीस लगेगी आपकी फ्री लिमिट के बाद अच्छा अगर आपका कोई अकाउंट एक हायर कैटेगरी का अकाउंट है। मान लेते हैं। आप Kotak का आई थिंक फ्री वीवी लीग अकाउंट होता है तो वो एक हायर कैटेगरी अकाउंट है अगर आप उसे यूज़ करते हो तो फिर आपकी लिमिट ज्यादा हो सकती है हो सकता है।

आपको एटीएम के कोई चार्जेस ना लगते हो आपको आईएमबीएस के कोई चार्जेस ना लगते हो तो इस तरीके के आप अगर हायर वेरिएंट अकाउंट्स पर होते हो तो चार्जेस नहीं लगते हैं। एक चीज और होती है। जो ये तो हुई फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन कि आपने पैसे निकाले एक होती है। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन अब ये नॉन फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन क्या होती है।

मुझे तो सिर्फ जानना है। और चेक करना है। मेरा बैलेंस क्या है। अगर आप बैलेंस चेक कर रहे हो तो ये नॉन फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन है। या आपको एक मिनी स्टेटमेंट चाहिए भैया पिछली पांच ट्रांजैक्शन क्या हुई मुझे जल्दी से जाननी है। एक मिनी स्टेटमेंट चाहिए जो कि आप एटीएम से निकाल सकते थे।

ATM Se Cash निकालने पर चार्ज कितना बढ़ा

अब इसके ऊपर भी ₹1 बढ़ा दिया गया है। तो पहले जो चार्जेस ₹6 होते थे इसे अब ₹7 कर दिया गया है। तो यह एक बड़ा चेंज आ रहा है। अगर आप एटीएम से रेगुलरली पैसे निकालते हो तो हो सकता है। आपको यह फीस मैटर करे बट अगर आप फ्री लिमिट के अंडर कर रहे हो तो शायद इतना मैटर ना करे और अब ज्यादातर लोग अपना स्मार्टफोन चलाना जानते हैं।ATM Se Cash

तो उनके पास अपनी बैंक की ऐप होती है। तो जो नॉन फाइनेंसियल ट्रांजैक्शंस हैं। वो तो आप अपने फोन से भी कर सकते हो आप फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन अगर लिमिट के अंडर कर रहे हो तो इतना फर्क नहीं पड़ेगा। सो बेसिकली यह रिकमेंडेशन दी गई थी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के थ्रू आरबीआई को जो आरबीआई के यह रेट हैं। को अप्रूव किया है।

ATM Se Cash निकालने में सर्विस प्रोवाइडर 

इसमें होता क्या है कि कई सारे ऐसे केश ATM Se Cash निकालने पर भी होते हैं। जो बेसिकली कंपनीज़ होती हैं। जो एटीएम सर्विस प्रोवाइड कर रही होती हैं। एग्जांपल के लिए आपने Tata का देखा होगा। अब जो इंडिया कैश है। ये रूल एरियाज में होता है। अब ये कोई बैंक नहीं है बट ये सिर्फ एटीएम सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं। तो इनको वो इंटरचेंज फीस जो है। वो मैटर करती है। इसलिए यहां पर रेट बढ़ाया जा रहा है। अब चलते हैं।

यूपीआई की तरफ कि भैया यूपीआई में क्या बड़े चेंजेस आ रहे हैं। जैसे लोग बोल रहे हैं। कि फर्स्ट ऑफ अप्रैल से यूपीआई के अंदर नए रूल्स आ रहे हैं। तो यहां पर इंपॉर्टेंट क्या है। इसे समझ लेते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा मोबाइल नंबर था।

जिसके थ्रू आपने कोई यूपीआई आईडी क्रिएट करी थी। बट अब वो नंबर आपके पास नहीं है कैसे नहीं हो सकता है। उस नंबर का रिचार्ज ना कराया हो तो जो भी सर्विस प्रोवाइडर होते हैं। एग्जांपल Airtel है। Vodafone है वो क्या करते हैं।

ATM Se Cash निकालने के बाद कुछ ड्यूरेशन वो मोबाइल नंबर किसी और को दे देते हैं। अच्छा ऐसा मेरे घर में भी किसी के साथ हुआ है। कि मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया कुछ टाइम बाद मुझे फोन मिला हुआ है। किसी और को ही लग गया आप कौन कहां लगाया फोन आपका क्या नाम है। हमसे क्या काम है। तो उन्हें भी नहीं पता था कि भैया वो नंबर ही बेसिकली डीएक्टिवेट हो गया है। और जो सर्विस प्रोवाइडर है। उन्होंने किसी और को नंबर दे दिया बट ऐसे में पेमेंट फ्रॉड्स हो सकते हैं। क्यों यूपीआई आईडी बनी हुई थी।

उस नंबर से अब नंबर तो किसी और के पास चला गया अब वहां पर अगर कोई फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन होती है। तो पैसे किसी और व्यक्ति के पास पहुंच सकते हैं। यहां पर सबसे बड़ा खेल है। ओटीपी का तो आप अपना मोबाइल नंबर की ओटीपी के लिए यूज करते हो जब आप ओटीपी को यूज कर रहे हो यूपीआई सेट करने के लिए भी अब मोबाइल नंबर आपके पास है। नहीं तो ओटीपी किसके पास आएगा जिसके पास वो मोबाइल नंबर है। तो यहां पर अब नए रूल्स क्या आ रहे हैं।

यूपीआई के कि यहां पर जितने भी सर्विस प्रोवाइडर्स हैं। या फिर बैंक्स हैं। या फिर आप जो थर्ड पार्टी यूपीआई प्रोवाइडर्स हैं। जैसे कि PhonePe GPay Paytm इन सबको नए रूल्स के तहत जो भी मोबाइल नंबर्स इनएक्टिव होंगे या फिर शिफ्ट हो गए होंगे। तो उनके ऊपर अब यूपीआई नहीं चलेगा। तो आप चेक कर लो अगर आप कोई यूपीआई यूज करते हो और वो नंबर अब डीएक्टिवेट हो चुका है। आपके पास नहीं है। तो आपकी यूपीआई आईडी ब्लॉक हो सकती है।

पेमेंट फंस सकती है। पेमेंट नहीं पहुंचेगी ऐसे कई सारी चीजें हो सकती हैं। आपके साथ तो इसमें दो चीजें इंपॉर्टेंट है। एक तो आपका मोबाइल नंबर अप टू डेट हो अगर आपका मोबाइल नंबर चेंज हो गया या पुराना मोबाइल नंबर था। उसे अप टू डेट कर लो ये पॉइंट नंबर वन है। पॉइंट नंबर टू क्या है। अगर बैंक अकाउंट चेंज हो चुका है। हो सकता है।

आपने यूपीआई में कोई बैंक अकाउंट नंबर डाला हो जो अब आप यूज ना कर रहे हो या आपका वो बैंक अकाउंट किसी भी रीज़न से फ्रीज हो गया है। या बंद हो गया है। तो आप उसे अपडेट कर लीजिए। तो अगर आप ये दोनों चीजें अपडेट कर लेते हो। तो आपको नए रूल्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता नए रूल्स में बेसिकली यही है।

कि ऐसे बहुत सारे फ्रॉड्स को रोकने के लिए जहां पर मोबाइल नंबर ही अब एक्टिवेटेड नहीं थे। बट यूपीआई चल रहा था। वो सारे यूपीआई भी ब्लॉक हो जाएंगे। ऐसे में क्या होगा जो लोग फिशिंग करते हैं। अब आपने वो वेब सीरीज देखी होगी। जामतारा की तो वो जामतारा की जो सीरीज है। उसके अंदर पूरा फिशिंग समझाया हुआ है। सर आपके कार्ड पे एक नंबर होगा 16 अंकों का कि वो कंफर्म करा दीजिए। 30 64 हो गया कि लोग सिर्फ ओटीपी के तहत आपके मोबाइल फोन से कैसे स्कैम करके पैसे निकाल लेते हैं।

तो वो ओटीपी इतना जरूरी है इसीलिए सरकार को भी समझ आ रहा है। कि वो ओटीपी कितना जरूरी है और हो सकता है। वहां पर जो आपको मूवी में दिखाया गया ऐसे रियलिस्टिक भी बहुत सारे लोग फ्रॉड यूपीआई चला रहे हैं। जिसके पीछे कोई मोबाइल नंबर अब लिंक्ड ही नहीं है। ये जो था वो किसी और के पास है। तो क्योंकि यूपीआई इस तरीके से यूज़ हो रही है। उसका मिसयूज़ हो रहा है। तो ये नए रूल्स आ रहे हैं।

सो बेसिकली दो चीजें मैंने आपको बताई एक तो ATM के जो फीस बढ़ने वाली है। और दूसरा यूपीआई के रूल चेंज होने वाले हैं। और ये फर्स्ट अप्रैल से हो रहा है। वो फर्स्ट मई से हो रहा है। आप लोगों के लिए एक सिंपल सा क्वेश्चन है। आप लोगों को मुझे कमेंट में यूपीआई की फुल फॉर्म बतानी है। कि यूपीआई की फुल फॉर्म क्या है। अगर आपको पता है तो जरूर बताइएगा। फाइनली इस लेख को शेयर और सब्सक्राइब कीजिए।

दोस्तों मेरी इस ATM Se Cash की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top