Categories: Tech Info

Ayushman Card बनायें अपने आधार से ऐसे देखें और सीखें

Ayushman Card: आज के वर्तमान समय में बीमारियों का जिस तरीके से दौर चल रहा है। गम्भीर बीमारियों  में  इस मँहगाई  के अन्तर्गत  दवाइयों को खरीदने के लिए हर गरीब से गरीब/ कमजोर व्यक्ति अपना इलाज कराने में असफल हो जा रहे हैं। आप सभी को जानकारी होते हुए भी हर कमजोर व्यक्ति कोई अपना Ayushman Card नहीं बनवा पा रहा है। आइये मित्रों हम उसी को बताने का प्रयास कर रहें हैं।

Beneficiary nha gov in

  • आप किसी भी ब्राउजर (google / crome) को ओपेन कर लीजिये। उस पर Beneficiary.nha.gov.in लिखकर सेर्च करने पर पहले वाले लिन्क (https://beneficiary.nha.gov.in/v) पर क्लिक करना पड़ेगा।

  • अगले  वाले  इन्टरफेस  में  थोड़ा  नीचे  Login as में Beneficiary आप्शन पर क्लिक करके पड़ोस का कैप्चा कोड डालिए। और नीचे अपना मोबाईल नम्बर टाईप करने के बाद verify पर क्लिक कर दीजिये।
  • अपके  मोबाईल  नम्बर  पर  OTP आये तो उसको नीचे बॉक्स में OTP भरकर कैप्चा कोड डालने के बाद लॉग इन पर क्लिक करेंगे।
  • लॉग  इन  से  सेर्च  करने  के  बाद  स्कीम वाले इन्टरफेस में PMJY सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गये आप्शनों के अनुसार फार्म को भरिये फिर निम्नवत तरीके से माँगे गये Ayushman Card (जैसे लेवर कार्ड आदि) को चुनिये

pmjay.gov.in / PMJAY AAY के थ्रू अपना कार्ड बना सकते हैं।

  • फिर अगले इन्टरफेस में माँग / आप्शनों के अनुसार कालमों को भरने पर Search By में सेलेक्ट बॉक्स के नीचे तीन (Family Id, Aadhaar Number & Pmjay Id) आप्शनों / Id  से भी अपना आयुष्मान बना सकते हैं।

  • तो  हम  आधार  से Ayushman Card बनाते हैं। जिसमें आधार को सेलेक्ट करके निचले इन्टरफेस में आधार नम्बर डालते हुए पड़ोस के कैप्चा कोड को डालने पर बाएं नीचे सेर्च पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके  बाद  थोड़ा  नीचे  की तरफ अपने Family Id के साथ उपरोक्तानुसार भरे गये विवरण को देख पायेंगे। उसी इन्टरफेस में दाहिने साईड डाऊनलोड आप्शन पर दिखेंगे। जिसे आप डाऊनलोड करके देख सकतें हैं।
  • उसी  में  अगले  इन्टरफेस  में  Authenticate yourself using Aadhaar number par  क्लिक करने पर अपना वही आधार और मोबाईल नम्बर डालकर फिर से वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिएगा।

Authentication  पर क्लिक कर दिजिये

  • अगले  में  Consent  लिखावट  को  ऊपर की तरफ बढाकर नीचे टिक मारकर Allow पर एक बार क्लिक करेंगे।  जिससे आधार के थ्रू और एक आपके मोबाईल नम्बर की तरफ से सामान्य (Gneral) OTP आयेगा उन दोनों OTP को नीचे डालने के बाद Authenticate पर क्लिक कर दिजिये।
  • फिर  अगले  इन्टरफेस में अपरूवड होकर आपके लेपटॉप / मोबाईल पर फोटो सहित नाम दिखने लगेंगे।  जिसमें आगे जिसका भी Ayushman Card डाऊनलोड करना हो, सिन्गल का हो तो सिन्गल पर टिक करें यदि सभी का है।

  • तो  सेलेक्ट  आल  करके  उस  पर  Ayushman Card डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें फिर थोडा नीचे आने के बाद  Authentication  के  नीचे  KYC के लिए भी आधार पर टिक करने से आपके आधार के चार अन्क दिखने से वेरीफाई पर क्लिक कर दीजिये।
  • जिससे  आपका  Ayushman Card डाऊनलोड  करने  के  लिए  Card View  दिखने लगेगा  जिसको देखने के बाद आपकी  तरफ  से  आयी  हुई OTP डालें और डिपार्टमेंट की तरफ से आयी OTP को भी डालकर डाऊनलोड कर सकते है।
  • और  जैसे  ही  दोनों  OTP  फिल्प / भर देंगे वैसे ही आपके भरे हुए डाटा को कैच कर लेता है। तब आपलोग राशन कार्ड धारक के लिस्ट में जितने भी सदस्सयों के नाम जुड़ गये होंगे या जोड़ना चाहेंगे उतने लोगों के Ayushman Card बनाकर डाऊनलोड कर सकते हैं।

या pmjay.gov.in पर भी खोल लीजिये

  • यदि आपलोग चाहें तो अपने स्मार्ट फोन पर आयुष्मान भारत ऐप / सरकारी वेवसाइट beneficiary.nha.gov.in  या  pmjay.gov.in पर भी खोल लीजिये।
  • फिर  उसमें  पंजीकरण  मोबाईल नम्बर और तुरन्त आया हुआ OTP डालियेगा फिर आयुष्मान अनुभाग पर जाकर इसे डाऊनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों अगर ये Ayushman Card जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय हमें कमेन्ट करके जरुर बतायें।

Tech Labnol

Recent Posts

UPI Closed में 1 अप्रैल 2025 से इन नम्बरों की UPI बन्द हो जायेंगी

UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…

19 hours ago

ATM Se Cash ज्यादा निकालने पर अब 1 मई 2025 से चार्ज लगना शुरू

दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…

2 days ago

UPI AND ATM से निकलेगा PF का पैसा EPFO ने लिया बड़ा फैंसला

नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…

3 days ago

UPI PIN Change ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में

UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…

3 days ago

Money Back में गलत UPI Transaction का पैसा वापस सिर्फ दो मिनट में

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…

4 days ago

UPI PIN यदि भूल गयें हैं तो New Update 2025 से ऐसे पता करें

UPI PIN के बारे में  दोस्तों अगर आप लोग अपने फोन पे में UPI PIN…

5 days ago