Battery: आज प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाईल को चलाने में सच्छम/ जानता है। वह कार्य कर रहे फोन की Battery को 4 से 5 घन्टे में डिस्चार्ज कर ही देता है। अर्थात अपने आप मोबाईल सुईचाफ हो जाता है। तो Battery को इस तरीके से अब ज्यादा देर तक चला पाएंगे।
- पुनः कार्य में लाने के लिए वह तुरन्त / जल्दी से चार्जिंग आप्शन ढूँढने / खोजने लगता है। पर जरुरी नहीं की उसे जल्दी से चार्जिंग पोइन्ट मिल ही जाय। तो आइये मित्रों समय नष्ट न करके प्रश्नानुसार फोन की बैटरी लम्बे समय तक चलेगी उस पर चर्चा करते है।
Battery आप्शन में सेटिंग
- दोस्तों सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में बैटरी या Battery डिवाइस केयर के नाम से एक सेटिंग होती है। हर फोन में अलग अलग नाम से सेटिंग होती है। आप Battery के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो पावर सेविंग मोड पर क्लिक करिए इसमें जो आप्शन रहेगा उसको आँन कर दीजयेगा।
- फिर फोन के बाहर निकल आइयेगा आपके फोन 100 चार्ज बैटरी 4 से 5 दिनों तक चलेगी फिर दूसरी सेटिंग निम्नानुसार बताये गए तरीके से करें।
Battery डिस्प्ले सेटिंग
- प्रत्येक फोन की सेटिंग में डिस्प्ले आप्शन होता ही है। उसे टच करने पर नीचे प्रोफाइल वाला आप्शन दिखेगा। उस प्रोफाइल को टच करने पर उसमें तीन आप्शन दिखेंगे इमरजेंसी,पीप टाइप और प्रलोम तो प्रलोम आप्शन पर क्लिक करिएगा। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके कुछ परमीशन माँगेगा उस परमीशन को अलोऊ कर देना होता है।
दूसरी डिस्प्ले सेटिंग
- दूसरी सेटिंग में ही डिस्प्ले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो वहीँ पर हिडेन वाला आप्शन होता है। उसे टच करने पर एक एडेप्तिव बराइटनेश आप्शन मिलेगा जो की आँन होता है। उसे टच करके कर बन्द देना है क्योंकि उसके आँन रहने पर आपके फोन की Battery कॉफ़ी खर्च होती रहती है।
तीसरी डिस्प्ले सेटिंग
- उसी इन्टरफेस में नीचे आने पर स्क्रीन टाइम आउट का आप्शन दिया होगा वहाँ पर मित्रों अपने काम के अनुसार 15, 30 ,1 मिनट तक समय सेट कर सकते हो लेकिन ज्यादा देर तक बैटरी बचाना है। तो 15 सेकण्ड वाले आप्शन को सेट करना चाहिए। आगे एक स्क्रीन सेवर का आप्शन होगा उसमें भी आपको Non वाले टच करके सेट करके छोड़ दीजिये।
प्लेस्टोर आप्शन में सेटिंग
- सबसे पहले प्लेस्टोर के आप्शन को ओपेन कर लेना होता है उसमें ऊपरी दायें तरफ कोने में एक प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करना है। फिर उसके बाद मैनेज एप एंड डिवाइस आप्शन आने पर उसको क्लिक करें। तो एक मैनेज का आप्शन दिखेगा उसे टच करेंगे तो कॉफ़ी इस्टालड वाले आप्शन दिखेगे तब आप नीचे आकर इस्टालड वाले पर क्लिक करना है।
- वहाँ पर Not Instald पर क्लिक करना है। तो बहुत सारे एप जो आपने पहले से डिलीट कर दिया है। वहाँ पर से आपके फोन की Battery खर्च करते रहते हैं वहाँ से सेलेक्ट करके सभी को डिलीट कर देना होता है।
प्लेस्टोर की दूसरी सेटिंग
- प्लेस्टोर में एक ऑटो अपडेट एप है। उसे डोन्ट ऑटो अपडेट एप पर सेलेक्ट कर देना है। जब भी इनका अपडेट आयेगा तब से आप मैनुअली अपडेट आगे कर पाएँगे।
प्लेस्टोर की तीसरी सेटिंग
- उसी में एक General का आप्शन दिया। होगा उस पर टच करके आगे एक नोटीफिकेशन का आप्शन द्दिखेगा उस पर क्लिक करेंगे तो वहाँ पर बहुत सारे नोटीफिकेशन आँन होंगे। दोस्तों उन सभी नोटीफिकेशन को आपको बन्द कर देना है। क्योंकि ये कई अप्लीकेशन के नोटीफिकेशन फ़ालतू के देते रहते हैं।
प्लेस्टोर की चौथी सेटिंग
- वहीं पर/ उसी इन्टरफेस में एक theem / थीम का आप्शन दिया होगा। यहाँ कई लोग डिफाल्ट पर सेट कर देते हैं। वहां पर एक डार्क का आप्शन दिया होगा। तो आप डार्क के आप्शन पर क्लिक करके Ok कर देना है।
पाँचवी सेटिंग
- फिर अपने फोन में बैक आके Home आना है फिर प्लेस्टोर पर दो सेकण्ड तक टच करें। तो उसमें Battery Ap infoe का आप्शन आएगा उसमें ऊपर आई आप्शन पर टच करके प्लेस्टोर की सेटिंग खुल जायेगी।
- उसमें नीचे आकर देखेंगे एक इंस्टाल एप फ्रॉम अनुवन सोर्स पर क्लिक करके बन्द कर देना है। इससे आपकी बैटरी काफी बची रहेगी।
दोस्तों यदि जानकारी अच्छी लगे तो अपनी राय और प्रतिक्रिया कमेन्ट में अवश्य बताएं।