Birth Certificate आज मोबाइल के सारे नये साँफ्टवेयरों के जानकार और तकनीकी ज्ञान के मास्टरों ने अपने फोन से ही सारे कामकाज घर बैठे ही कर डालते हैं। जिसमें आज के समय में घर बैठे अपना Birth Certificate किसी भी उम्र के व्यक्ति का बनाने के लिए नये पोर्टल से आँनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसमें कौन–कौन से डाकूमेन्ट लगेंगे और कितने दिनों में बनवा सकते हैं।
Birth Certificate के लिए DOB Process
दोस्तों सबसे पहले Birth Certificate अपने फोन /मोबाइल के एक ब्राउजर(google/crome) में सेर्च के आप्शन पर CRSORGI लिखकर सेर्च कर लेना है। जिसमें सबसे पहले /ऊपर वाले लिन्क पर क्लिक कर दीजिये। जिससे सरकार का पोर्टल खुल जाएगा। जहाँ दायें ऊपर कोने में एरो के निशान पर क्लिक करना है। जिसमें आपको General Public का आप्शन मिल जाएगा। जिसे क्लिक करेंगे। तो General Public Sign Up का इन्टरफेस खुल जायेगा।
Birth Certificate के लिए अकाउंट क्रियेट करना
General Information में अपना नाम आदि सूचना भरकर Next के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। जिससे अगले इन्टरफेस में अपने देश, राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत आदि सूचनाओं को भरकर Next के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। अगले पेज में आपका आधार नम्बर आदि माँगों को भरकर I agree बॉक्स को टिक करके फिर Next के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। फिर चौथे नम्बर के स्टेप में अपना मोबाइल नम्बर डालकर सेंड OTP आने पर उसको भरते हुए।
अपना अकाउंट क्रियेट करके आगे मोबाइल नम्बर डालकर फिर से आया हुआ OTP भरकर लॉग इन कर देंना होता है। अगले इन्टरफेस में आपने Birth Certificate के लिए Showing Birth events के आप्शनों में अगर आपका जन्म प्रमाण पत्र बंनाने के लिए अप्रूव हो जायेगा। तो उसमें थ्री लाईन पर क्लिक करना है। जिसमें Birth के आप्शन पर क्लिक करना है अगले इन्टरफेस में कई आप्शनों में से Reprt Birth वाले आप्शन पर क्लिक करने पर Birth Registration का एक आप्शन दिखेगा। उसको ओपेन करने पर 3 स्टेप दिखेंगे उसमें 2 को भरकर 1 स्टेप में कन्फर्म विवरण / डिटेल्स देना होगा। आगे पेज में अपने राज्य और भाषा का चुनाव करेंगे।
Birth Certificate में Childs Information
बच्चे / Other’s के लिए जन्म होने का सबूत दिनांक के साथ देना होगा। आगे जन्म का समय, Gender (Male/Female) को, यदि आपका आधार है। तो सेलेक्ट करें और आगे बच्चे / Other’s के लिए कन्फर्म नाम देना होगा। जिस नाम से Birth Certificate बनवाना है। Birth Certificate में Father & Mother ‘s Information of Childs उसी इन्टरफेस में नीचे आने पर अपने माता / पिता का आधार और मोबाइल नम्बर आदि माँगी गयी सूचनाओं के साथ भरना है।
Birth Certificate में Birth Information of Childs Place
बच्चे का Birth सरकारी / प्रायवेट हॉस्पिटल में हुआ है। उसको देकर उसके माता – पिता स्थाई पता आदि माँगी गयी सूचनाओं के साथ Birth Certificate के लिए भरकर next के आप्शन पर क्लिक करके दो बार कन्फर्मेशन के ऊपर टिक करना है। दुसरे नम्बर के पेज में ऊपर भरी गयी सूचना अपने आप भर जायेंगी। उसमें केवल माता – पिता का धर्म और व्यवसाय, शिक्षा आदि क्या हैं। उसको भर देना है।
Birth Certificate में माता – पिता का विवाहित विवरण
इसमें माता–पिता की शादी एक /दो बार हुयी है। उसको भरना है। और माता की गर्भावस्था विवरण को भरकर सूचना देना है। Birth Certificate के लिए डाकुमेन्ट अपलोड करना माता का आधार /आईडी प्रूफ डाकुमेन्ट अपलोड करके next के आप्शन पर क्लिक करने पर अगला पेज भरा हुआ आ जायेगा। जिसे चेक करके फिर से Next कर देना है।
जिसे करने के बाद एक और बॉक्स पर टिक करके next पर क्लिक करके कन्फर्मेशन पर टिक करने पर सक्सेसफुल लिखकर आ जाएगा।
Birth Certificate तैयार सक्सेसफुल लिखकर आने पर आपका Birth Certificate तैयार होकर एक या दो सप्ताह में आ जायेगा। जिसे आप वहीँ से डाऊनलोड कर लीजिये। उसमें कम्प्लीट /रिजेक्ट लिखकर दोनों आप्शन दिखने लगते हैं 99 % Birth Certificate कम्प्लीट होकर आ जाता है।
Birth Certificate की अन्य जानकारियाँ
सरकार ने अब Birth Certificate को बनाने के लिए एक नए पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के थ्रू ही अप्लाई करके आप आसानी से Birth Certificate बना सकते हैं। और इस सर्टिफिकेट को बनाने के लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में आप बिल्कुल भी चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। और वो भी मात्र सिर्फ ₹10 में ही आप इस सर्टिफिकेट को बनवा पाएंगे।
Birth Certificate के लिए आप अपने मोबाइल फोन के googlegroups.com पर्सनल डिटेल्स फिल की जाती है। रजिस्ट्रेशन करने के दौरान आपको अपने बच्चे की डिटेल्स फिल नहीं करनी है। आपको आपकी खुद की अगर आप एक पिता है। या माता है तो आपको अपनी डिटेल्स यहां पे एंटर करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो यहां पे आपका फर्स्ट नेम मिडिल नेम लास्ट नेम एंटर करेंगे उसके बाद अब यहां से आपका जेंडर चूज करेंगे जेंडर चूज करने के बाद आपकी डेट ऑफ बर्थ एंटर करेंगे और नेक्स्ट कर देंगे।
अब यहां पर आपका स्टेट डिस्ट्रिक्ट और सब डिस्ट्रिक्ट चूज करेंगे उसके बाद आप यहां से आपका विलेज नेम और टाउन नेम को सेलेक्ट करके आपका एरिया पिन कोड नंबर एंटर करेंगे। अब इसके जस्ट नीचे आपका यहां पे कंप्लीट एड्रेस एंटर करके इसको नेक्स्ट कर देंगे। अब यहां पर आपका आधार नंबर एंटर करके नेशनलिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इंडियन चूज करेंगे। टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर टिक करेंगे और फिर नेक्स्ट कर देंगे अब यहां पर आपका मोबाइल नंबर एंटर करके सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब यहां पर ओटीपी एंटर करके वेरीफाई करेंगे।
तो इस प्रकार से आपका कोड यहां पे वेरीफाई हो जाएगा अब इसको नेक्स्ट कर दीजिए। अब यहां पर आपकी एक ईमेल आईडी एंटर करेंगे। जो कि काफी जरूरी होगी जैसे ही आपका यहां पे बर्थ सर्टिफिकेट रेडी हो जाएगा।
तो उसकी जो कॉपी होगी वो आपकी ई ईमेल एड्रेस पर ही भेजी जाएगी। तो यहां पर आप अपना एक वैलिड ईमेल आईडी एंटर करेंगे उसके बाद इस कैप्चा कोड को यहां पे कैलकुलेट करके एंटर करेंगे। एंड देन आपकी ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर आप क्लिक कर देंगे। अब आपकी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी चला जाएगा। उस ओटीपी को लेकर आप यहां पे एंटर करेंगे और वेरीफाई वाले बटन पर क्लिक कर देंगे।
Birth Certificate में तो अब आपकी ईमेल आईडी यहां पे वेरीफाई हो चुकी है। अब यहां पर आप रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करेंगे अब आप देखेंगे आपका यहां पे रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो चुका है। अब लॉगइन करने के लिए आप यहां पे लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर देंगे अब आपका मोबाइल नंबर और इस कैप्चा कोड को यहां पे एंटर करके लॉग इन करेंगे अब आप बर्थ सर्टिफिकेट के इस नए पोर्टल पर लॉग इन हो चुके हैं। अब सबसे ऊपर आप देखेंगे ये थ्री लाइंस बनी हुई है। इस पर आप क्लिक करेंगे अब यहां पे बर्थ सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर जैसे ही आप अपना कर्सर रखेंगे तो कुछ ऑप्शंस ओपन हो जाएंगे।
जिसमें से आप रिपोर्ट बर्ड्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे। अब आप देखेंगे आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर बर्थ रजिस्ट्रेशन का ये फॉर्म ओपन हो चुका है। जिसको आपको चार स्टेप में कंप्लीट करना होगा। जिसमें आप सबसे पहले स्टेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपका स्टेट चूज करेंगे। आप यहां पे देखेंगे भारत के सभी स्टेट्स के नाम यहां पर शो कर रहे हैं। यह पोर्टल सिर्फ एक ही स्टेट के लिए नहीं है। आप जिस भी राज्य से बिलंग करते हैं अपना स्टेट चूज करके अपने बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट यहां से अप्लाई कर पाएंगे तो यहां से मैं अपना स्टेट चूज कर लेता हूं।
Birth Certificate के लिए अब इसके बाद आपको आगे चाइल्ड इंफॉर्मेशन यहां पर आपको प्रोवाइड करानी होती है। जिसमें सबसे पहले आपके बच्चे की जन्मतिथि यहां पे एंटर करेंगे और फिर इस वाले कॉलम में भी एक बार दोबारा से जन्म तिथि को एंटर करके कंफर्म करेंगे अब यहां पर जन्म का समय एंटर कर देंगे। उसके बाद यहां से बच्चे का जेंडर चूज करेंगे जेंडर चूज करने के बाद अब यहां पे आप सिलेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। एक रहेगा आधार और दूसरा है।
ई आईडी अगर आपके बच्चे का आधार कार्ड बन चुका है तो आधार वाले ऑप्शन को चूज कर लेंगे अगर नहीं बनाया और आपने अप्लाई किया हुआ है। आधार बनवाने के लिए तो आपको एक स्लिप मिली होगी।
जिस पर ई आईडीआरपी वाले नंबर को चूज कर लेंगे। हमारे केस में आधार बन चुका है। तो हम आधार वाले ऑप्शन को चूज कर लेते हैं।
अब यहां पे बच्चे का आधार कार्ड का नंबर एंटर करना होगा अब इसके बाद यहां पे फर्स्ट नेम में मिडिल नेम में और लास्ट नेम में आपके बच्चे का नाम एंटर करेंगे।
और अगर अभी तक आपके बच्चे का नामकरण नहीं हुआ है। तो यहां पे आप ऊपर वाले जो बॉक्स बना हुआ है। इस पर आप टिक कर देंगे तो आपको आपके बच्चे का नाम यहां पे एंटर नहीं करना होगा तो अभी हमने यहां पर बच्चे का नाम एंटर कर दिया है। आप यहां पे देख सकते हैं। कि जैसे ही हमने इंग्लिश में बच्चे का नाम एंटर किया है। तो हिंदी में यहां पे ऑटोमेटिक कन्वर्ट हो चुका है। अब इसके बाद कंफर्म चाइल्ड नेम वाले ऑप्शन में एक बार फिर से आपके बच्चे का नाम यहां पे एंटर करके कंफर्म करेंगे।
Birth Certificate के लिए अब इसके बाद फादर्स इंफॉर्मेशन में यहां पे फादर का पूरा नाम एंटर करेंगे। उसके बाद मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार नंबर एंटर कर देंगे। एंड देन बिल्कुल इसी तरीके से मदर्स इंफॉर्मेशन में यहां पे मदर का पूरा नाम एंटर होगा। मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार नंबर ये सब डिटेल्स एंटर करेंगे उसके बाद बच्चे के जन्म के समय का आपका जो भी एड्रेस रहा होगा। उस एड्रेस को आप यहां पे कंप्लीट एंटर कर देंगे। एंड देन अब यहां पर पेरेंट्स का परमानेंट एड्रेस एंटर किया जाएगा अभी ऊपर जो बच्चे के जन्म के समय का जो एड्रेस आपने एंटर किया था।
Birth Certificate के लिए अगर वही आपका परमानेंट एड्रेस है। तो आप यहां पे यस वाले ऑप्शन को चूज कर लेंगे अब इसके बाद जन्म का स्थान चूज करेंगे। इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से जहां पर भी बच्चे का जन्म हुआ होगा स्थान को आप चूज कर लेंगे तो यहां पर हम अपने अनुसार हाउस वाले ऑप्शन को चूज कर लेते हैं। अब यहां पर आपको यह बताना होगा। कि क्या जन्म का स्थान तथा बच्चे के माता-पिता का पता समान है। अगर ऐसा है तो आप यहां पे इस बॉक्स पर टिक कर देंगे।
तो अब आपको यहां पे माता-पिता का जो एड्रेस है। वह मैनुअली फिल नहीं करना पड़ेगा अब इसके बाद सबसे लास्ट में नीचे आने के बाद आप देखेंगे रजिस्ट्रेशन यूनिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो अब यहां पर आपकी जो ग्राम पंचायत है। उसको आप चूज कर लेंगे उसके बाद सेव एज ड्राफ्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसको नेक्स्ट करेंगे नेक्स्ट करने के बाद आप देखेंगे आपका एक फर्स्ट स्टेप यहां पे कंप्लीट हो चुका है। अब यहां पर बच्चे के जन्म के समय माता-पिता का एड्रेस कॉपी करने के लिए इस बॉक्स पर आप टिक करेंगे अब इसके बाद फादर और मदर की इंफॉर्मेशन यहां पे फिल की जाएगी।
जिसमें आप फादर्स रिलीजन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रिलीजन चूज कर लेंगे। उसके बाद यहां से एजुकेशन चूज करेंगे एंड देन यहां से फादर का ऑक्यूपेशन चूज कर लेंगे अब बिल्कुल इसी तरीके से यहां पे मदर्स इंफॉर्मेशन भी फिल करेंगे। अब अदर इंफॉर्मेशन में यहां पे आप विवाह के समय माता की जो आयु थी वो आप यहां पे एंटर कर देंगे एंड देन इस कॉलम में संतान के जन्म के समय जो आयु थी वो एंटर करेंगे अब इस कॉलम में जीवित बच्चों की अब तक की जो संख्या है। वो यहां पे एंटर करेंगे अब यहां पे टाइप ऑफ अटेंशन एंड डिलीवरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं।
यानी कि डिलीवरी के समय किसकी निगरानी में यह डिलीवरी हुई है। जैसे डॉक्टर नर्स या प्रशिक्षक मिडवाइफ द्वारा तो जो भी रहा हो उसको आप यहां से चूज कर लेंगे उसके बाद मेथड ऑफ डिलीवरी को चूज करेंगे और यहां पे नॉर्मल वाले ऑप्शन को चूज कर लेंगे अब यहां पर बच्चे का वजन एंटर करेंगे उसके बाद यहां पे ड्यूरेशन ऑफ प्रेगनेंसी यानी कि गर्भ अवस्था के अवधि हफ तो में आपको यहां पे एंटर करनी होगी। अब इसके बाद यहां पर आपको कुछ सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करने रहते हैं। जिनका साइज 8 एब से अधिक नहीं होना चाहिए।
सबसे पहले आपको प्लेस ऑफ Birth Certificate का एड्रेस प्रूफ आपको अपलोड करना होगा। डॉक्यूमेंट टाइप वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप देखेंगे काफी सारी एक लंबी सी लिस्ट आ चुकी है। जहां पे डॉक्यूमेंट के नाम लिखे हुए हैं। इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट आप चूज करेंगे जैसे कि हम यहां पे आधार चूज कर लेते हैं। अब ब्राउज एंड अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपके आधार कार्ड की कॉपी को यहां पे अपलोड कर देंगे उसके बाद ऑर्डर वाले सेक्शन में आएंगे यहां पर डिस्ट्रिक्ट सब डिस्ट्रिक डिवीजनल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ऑर्डर को आपको यहां पे अपलोड करना होगा यानी कि अगर आपके बच्चे का जन्म हुए 21 दिन से अधिक हो चुका है।
Birth Certificate और अब आप के लिए अप्लाई कर रहे हैं। तो अब आपको तहसील जाकर एसडीएम की एक रिपोर्ट आपको तैयार करानी होगी। जिसकी कॉपी को आप यहां पे अपलोड करेंगे और अगर आप अपने बच्चे के जन्म के 21 दिन से पहले आप यहां पे आकर जन्म प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई कर रहे हैं। तो यह ऑर्डर वाला ऑप्शन आपको देखने को नहीं मिलेगा। अब इसके बाद एडिशनल डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट टाइप वाले ऑप्शन पर क्लिक क् करेंगे तो इनमें से कोई एक ऑप्शन आप चूज कर लीजिए। जैसे कि अगर आपके पास बच्चे का सीजीएचएस कार्ड है। तो आप पहले वाले ऑप्शन को चूज कर लेते हैं।
Birth Certificate के लिए अदर वाइज सबसे इजी रहेगा कि आप पैन कार्ड चूज कर लीजिए या फिर आपके बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है। और वहां से जन्म से रिलेटेड कोई भी फॉर्म आपको मिला है। तो उसको भी आप यहां पे स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं। तो अभी हम यहां पे पैन कार्ड को चूज करके ब्राउज एंड अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। और पैन कार्ड की कॉपी को अपलोड कर देंगे। इस प्रकार से सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सेव एज ड्राफ्ट पर क्लिक करके नेक्स्ट कर देंगे अब तो आप देखेंगे आपने अब तक जो भी डिटेल्स फिल किए है।
Birth Certificate का प्रीव्यू आपको शो हो जाएगा आप यहां पे डिटेल्स को एक बार चेक कर सकते हैं। सभी डिटेल्स आपको प्रॉपर यहां पे शो हो रही है। अब अगर आपकी सभी डिटेल्स यहां पे ओके हैं। तो आप एक बार इसको नेक्स्ट कर दीजिए। नेक्स्ट करने के बाद एक बार फिर से आपकी सभी डिटेल्स आपको शो होंगी जो भी डिटेल्स आपने यहां पे फिल किए हैं अब यहां पर आप देखेंगे सर्टिफिकेट ऑप्शन आपको मिलता है। यानी कि आप यहां पे क्लिक करेंगे तो आपको दो भाषाएं दिख रही है। हिंदी और इंग्लिश इसका मतलब है। कि आप अपने सर्टिफिकेट को किस भाषा में चाहते हैं।
हिंदी में या इंग्लिश में या फिर दोनों भाषाओं में तो यहां पे हम बोथ वाले ऑप्शन को यूज करके टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे। और फाइनली इसको सबमिट कर देंगे जैसे ही आप इसको सबमिट कर देंगे। तो फिर आपके मोबाइल फोन के स्क्रीन पर पेमेंट करने के लिए एक ऑप्शन आ जाएगा जैसे कि आप यहां पे देख सकते हैं। यहां पे आपको पहले से ही जानकारी दे दी गई थी। यहां पे आप देख पा रहे हैं। कि पेमेंट डिटेल्स में आपको ये क्लियर बताया गया है।
Birth Certificate की यहां पर आपसे एक लेट फी ली जाएगी अगर आप 21 दिन के बाद अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई कर रहे हैं। तो यहां पर आपको मात्र ₹10 की पेमेंट करनी है। और सिर्फ ₹10 पे करके ही घर बैठे आप अपने बच्चे का जन्म प्रमा प्रमाण पत्र बनवा पाएंगे सबमिट करने के बाद जैसे ही आप ₹10 की पेमेंट करेंगे पेमेंट आपकी जैसे ही सक्सेस होगी। आपके बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट की एप्लीकेशन की कंफर्मेशन आपको मेल के द्वारा मिल जाएगी।
और जैसे ही 7 टू 15 डेज के अंदर आपका बर्थ सर्टिफिकेट रेडी होगा। आपकी मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा तो तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही घर बैठे अप्लाई करके अपने बच्चे के बर्ड सर्टिफिकेट को आसानी से बनवा पाएंगे बर्ड सर्टिफिकेट को बनवाने का ये एकदम लेटेस्ट प्रोसेस है। इस प्रोसेस के माध्यम से आप कभी भी अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट को बनवा पाएंगे तो उम्मीद करता हूं कि आज की इस लेख में जो जानकारी आपको दी गई है। आई होप आपको काफी अच्छी लगी होगी।
दोस्तों मेरी इस Birth Certificate की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।