Birth Certificate: आज मोबाइल के सारे नये साँफ्टवेयरों के जानकार और तकनीकी ज्ञान के मास्टरों ने अपने फोन से ही सारे कामकाज घर बैठे ही कर डालते हैं।
जिसमें आज के समय में घर बैठे अपना Birth Certificate किसी भी उम्र के व्यक्ति का बनाने के लिए नये पोर्टल से आँनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। इसमें कौन–कौन से डाकूमेन्ट लगेंगे और कितने दिनों में बनवा सकते हैं।
दोस्तों सबसे पहले Birth Certificate अपने फोन /मोबाइल के एक ब्राउजर(google/crome) में सेर्च के आप्शन पर CRSORGI लिखकर सेर्च कर लेना है। जिसमें सबसे पहले /ऊपर वाले लिन्क पर क्लिक कर दीजिये।
जिससे सरकार का पोर्टल खुल जाएगा। जहाँ दायें ऊपर कोने में एरो के निशान पर क्लिक करना है। जिसमें आपको General Public का आप्शन मिल जाएगा। जिसे क्लिक करेंगे। तो General Public Sign Up का इन्टरफेस खुल जायेगा।
General Information में अपना नाम आदि सूचना भरकर Next के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये। जिससे अगले इन्टरफेस में अपने देश, राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत आदि सूचनाओं को भरकर Next के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
अगले पेज में आपका आधार नम्बर आदि माँगों को भरकर I agree बॉक्स को टिक करके फिर Next के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये।
फिर चौथे नम्बर के स्टेप में अपना मोबाइल नम्बर डालकर सेंड OTP आने पर उसको भरते हुए। अपना अकाउंट क्रियेट करके आगे मोबाइल नम्बर डालकर फिर से आया हुआ OTP भरकर लॉग इन कर देंना होता है।
अगले इन्टरफेस में आपने Birth Certificate के लिए Showing Birth events के आप्शनों में अगर आपका जन्म प्रमाण पत्र बंनाने के लिए अप्रूव हो जायेगा।
तो उसमें थ्री लाईन पर क्लिक करना है। जिसमें Birth के आप्शन पर क्लिक करना है अगले इन्टरफेस में कई आप्शनों में से Reprt Birth वाले आप्शन पर क्लिक करने पर Birth Registration का एक आप्शन दिखेगा।
उसको ओपेन करने पर 3 स्टेप दिखेंगे उसमें 2 को भरकर 1 स्टेप में कन्फर्म विवरण / डिटेल्स देना होगा। आगे पेज में अपने राज्य और भाषा का चुनाव करेंगे।
बच्चे / Other’s के लिए जन्म होने का सबूत दिनांक के साथ देना होगा। आगे जन्म का समय, Gender (Male / Female) को, यदि आपका आधार है।
तो सेलेक्ट करें और आगे बच्चे / Other’s के लिए कन्फर्म नाम देना होगा। जिस नाम से Birth Certificate बनवाना है।
उसी इन्टरफेस में नीचे आने पर अपने माता / पिता का आधार और मोबाइल नम्बर आदि माँगी गयी सूचनाओं के साथ भरना है।
बच्चे का Birth सरकारी / प्रायवेट हॉस्पिटल में हुआ है। उसको देकर उसके माता – पिता स्थाई पता आदि माँगी गयी सूचनाओं के साथ Birth Certificate के लिए भरकर next के आप्शन पर क्लिक करके दो बार कन्फर्मेशन के ऊपर टिक करना है।
दुसरे नम्बर के पेज में ऊपर भरी गयी सूचना अपने आप भर जायेंगी। उसमें केवल माता – पिता का धर्म और व्यवसाय, शिक्षा आदि क्या हैं। उसको भर देना है।
इसमें माता–पिता की शादी एक /दो बार हुयी है। उसको भरना है। और माता की गर्भावस्था विवरण को भरकर सूचना देना है।
माता का आधार /आईडी प्रूफ डाकुमेन्ट अपलोड करके next के आप्शन पर क्लिक करने पर अगला पेज भरा हुआ आ जायेगा। जिसे चेक करके फिर से Next कर देना है।
जिसे करने के बाद एक और बॉक्स पर टिक करके next पर क्लिक करके कन्फर्मेशन पर टिक करने पर सक्सेसफुल लिखकर आ जाएगा।
Birth Certificate तैयार सक्सेसफुल लिखकर आने पर आपका Birth Certificate तैयार होकर एक या दो सप्ताह में आ जायेगा। जिसे आप वहीँ से डाऊनलोड कर लीजिये।
उसमें कम्प्लीट /रिजेक्ट लिखकर दोनों आप्शन दिखने लगते हैं 99 % Birth Certificate कम्प्लीट होकर आ जाता है।
दोस्तों मेरी इस Birth Certificate की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।
भारत सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ी सर्विस 5 Lakh Maaf को लॉन्च किया…
UPI Closed पर चर्चा में दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग यूपीआई का यूज करते…
दोस्तों यह न्यूज़ तो इंटरनेट पर आपने सुन ही लिया होगा। कि ATM Se Cash…
नमस्कार एक बार फिर से मैं आप सभी के सामने उपस्थित हूं बेहद महत्त्वपूर्ण टॉपिक…
UPI PIN Change करने के बारे में UPI PIN Change करने के बारे में इस…
आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं। Money Back में यूपीआई ट्रांजैक्शन…