Change name in Aadhar card के अंदर हमें अपने नेम में कैसे करेक्शन करना है। यहां पर आपको पूरा लेटेस्ट प्रोसेस Change name in Aadhar card का बताने वाला हूं।
Change name in Aadhar card के बारे में
अगर आपको अपने फादर का नेम, हस्बैंड का नेम में कोई करेक्शन करना होता है या फिर आपको अपना पता अपडेट करना होता है, तो यह सारे काम आसानी से आप एड्रेस अपडेट के ऑप्शन पे क्लिक करके कर पाते हो। लेकिन अगर आपको वहीं अपने नेम में कोई करेक्शन करना है तो यह थोड़ा डिफिकल्ट हो जाता है क्योंकि इसका फॉर्म बिल्कुल अलग होता है।
तो कैसे नेम में करेक्शन करना है यही प्रोसेस आपको बताने वाला हूं। सबसे पहले तो आपको अपना जो ब्राउज़र है आपको अपने लेपटॉप या मोबाईल पर ओपन करना है और यहां पर आपको सर्च करना है my आधार तो हमारे सामने my आधार.gov.in जो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है आ जाएगी। इसका जो लिंक है वैसे लेख के डिस्क्रिप्शन में मैंने दे रखा है।
Change name in Aadhar card को लॉगिन करना
इसी पे हमें क्लिक करना है। अब यहां पर लॉगिन करने का पेज आएगा तो हमें लॉगिन नहीं करना है क्योंकि नेम के अंदर करेक्शन करने के लिए आपको यहां पर नीचे की तरफ एक ऑप्शन मिलेगा बुक एंड अपॉइंटमेंट का। तो हमें इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है। यहां पर आप देखोगे कि इस ऑप्शन के जरिए हम अपने नेम के अंदर भी करेक्शन कर सकते हैं।
अगर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी चेंज करना है तो वह भी काम यहां पर किया जा सकता है। तो सबसे पहले तो लोकेशन के ऑप्शन पे टैप करना है। तो कई सारे सिटी के नाम यहां पर आएंगे। तो आपके नियरेस्ट सिटी का जो नाम है अगर आपको यहां पर देखने को मिलता है तो सेलेक्ट करना है और प्रोसीड टू बुक अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पे क्लिक करना है।
Change name in Aadhar card के लिए अगर ऑप्शन यहां पर आपको नहीं देखने को मिलता है तो उस केस में कैसे फॉर्म को फिल करना है आगे मैं आपको बताने वाला हूं। अब जैसे हमने इतना किया है तो आप यहां पर देखोगे कि अब हमसे यहां पर पूछा जा रहा है कि आप अपने आधार के अंदर क्या करना चाहते हो? तो जैसे कि हम अपने आधार को अपडेट करना चाहते हैं।
उसमें नेम के अंदर हमें करेक्शन करना है। तो आधार अपडेट वाला जो ऑप्शन है इस पे क्लिक करेंगे। यहां पर हमें अपना जो मोबाइल नंबर है एंटर करना है। कैप्चा कोड जो यहां पर दिखाया गया है इसके अंदर अगर कैपिटल में दिखाया गया तो कैपिटल में जो चीजें स्मॉल में है वैसेआपको सेम एंटर करना है और जनरेट ओटीपी के टैब पे क्लिक करना है।
तो कैप्चा कोड आपका सही होगा तो आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा जो कि यहां पर आपको एंटर करना है और वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक करना है। अब इतना वेरिफिकेशन जैसे ही आपका होगा तो नेक्स्ट जो पेज आता है जहां पर आप देखोगे कि अपडेट का जो ऑप्शन है वह पहले से सेलेक्ट हो चुका है।
Change name in Aadhar card के अन्दर अन्य संशोधन
Change name in Aadhar card में यहां पर हमें अपना आधार नंबर एंटर करना है जिसके अंदर हम करेक्शन करना चाहते हैं तो हमने एंटर कर दिया है। हमारे आधार कार्ड पर करंट में किस तरीके का नेम है यानी कि वर्तमान में कैसा नेम है तो यहां पर जैसा भी नेम है हम एंटर करेंगे। अभी करेक्शन अगर आपको करना है नया जो नेम है हम आगे फॉर्म के अंदर एंटर करेंगे। यहां पर आपको वर्तमान जो इंफॉर्मेशन है वही एंटर करना है।
Change name in Aadhar card के बाद में आपको अपनी जो डेट ऑफ बर्थ है यहां पर एंटर करना है। वेरिफिकेशन टाइप के सेक्शन में आना है। यहां पर एचओएफ और डॉक्यूमेंट का एक ऑप्शन मिलेगा। तो यहां पर डॉक्यूमेंट वाला जो ऑप्शन है इसे ही आपको सेलेक्ट करना है क्योंकि इसके माध्यम से जो करेक्शन है वह जल्दी से आपका हो जाता है। एचओएफ बेसिकली जिनके पास में दस्तावेज नहीं होते हैं उनको यहां पर सिलेक्शन करना होता है।
तो हमने डॉक्यूमेंट वाला जो ऑप्शन है सेलेक्ट कर लिया है। अपनी स्टेट सेलेक्ट करेंगे और यहां पर सिटी का जो नाम है सेलेक्ट कर लेना है। आधार सेवा के केंद्र का नाम यहां पर जो भी आपने चूज़ किया होगा आपको दिखाया जाएगा। इसे आपको सेलेक्ट करना है। देन नेक्स्ट की टैब पे क्लिक करना है। तो इस तरीके से आप देखोगे कि इतना जो प्रोसेस है जैसे हमने कंप्लीट किया है।
Change name in Aadhar card में तो हमारे सामने अब हम क्या इंफॉर्मेशनेशन चेंज करना चाहते हैं? सिलेक्शन का ऑप्शन आया है। तो यहां पर जैसे कि आपको अपनी फोटो चेंज करना है। आधार के अंदर बायोमेट्रिक अपनी फिंगर को अपडेट करना है। आरिस अपडेट करना है। तो यहां पर ऑप्शन आपको मिल जाता है।
Change name in Aadhar card के लिए साथ ही में अगर आपको नेम चेंज करना है, जेंडर के अंदर कोई करेक्शन करना है, नया मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपडेट करना है, तो यहां पर ऑप्शन दिए गए हैं। आपको उसके अकॉर्डिंग सिलेक्शन करना है। एड्रेस भी इस फॉर्म के माध्यम से चेंज किया जा सकता है। तो, यहांपर एक चीज़ बता देता हूं कि कोई भी इनेशन अगर आप यहां पर चेंज करते हो।
Change name in Aadhar card में जैसे कि नेम के अंदर ही आप केवल करेक्शन करते हो तो मात्र यहां पर ₹50 की जो फीस है वह आपको पेमेंट करना होगा। लेकिन वहीं अगर आप अपनी बायोमेट्रिक को अपडेट करते हो, अपनी फोटो को चेंज कराते हो, फिंगरप्रिंट अपडेट कराते हो, तो उस केस में यह जो फीस है आपको ₹100 पे करनी पड़ती है। तो, यहां पर हमने नेम के ऑप्शन पे क्लिक किया है।
Change name in Aadhar card में नाम बदलना
Change name in Aadhar card में अब नया जो भी नेम हम अपने आधार कार्ड पर चाहते हैं, हमें यहां पर एंटर करना है। अब इतना करने के बाद में आइडेंटी प्रूफ भी आपको यहां पर देना होगा। यह जो नेम है किस डॉक्यूमेंट पर आपके मौजूद है जिसके बिहाफ पर आप अपने आधार के अंदर करेक्शन करना चाहते हो तो यहां पर आपको सिलेक्शन करना है। अब अगर आपने और भी कई सारे सिलेक्शन किए हैं करेक्शन करने के लिए तो वहां पर वो भी डॉक्यूमेंट आपको देना होगा।
तो जैसे कि हमने नेम में ही केवल करेक्शन किया है तो आइडेंटी प्रूफ का जो डॉक्यूमेंट है हमें देना है जिसमें कि ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड इसी के साथ में पैन कार्ड दिया जा सकता है। कई सारे अन्य डॉक्यूमेंट के ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे कि आप मार्कशीट भी दे सकते हो। किसान फोटो पासबुक दे सकते हो। मैंने यहां पर सेलेक्शन किया है।
Change name in Aadhar card के लिए नेक्स्ट के ऑप्शन पे क्लिक करेंगे। अब यहां पर यह जो करेक्शन है करने के लिए यहां पर आपको सबसे पहले तो डेट चूज़ करने का ऑप्शन आएगा। तो यहां पर जो कैलेंडर दिखाएगा इस पे कुछ इस तरीके से टैप करोगे तो जो भी अवेलेबल डेट होंगी तो कुछ इस तरीके से ग्रीन से यहां पर मेंशन आएगा। तो यहां पर आपको उन डेट्स के अंदर टाइम स्लॉट भी चूज़ करने का ऑप्शन मिल जाता है।
तो जिस भी टाइम पर अपने आधार के अंदर आपको जो करेक्शन कराना है, जो इंफॉर्मेशन को अपडेट कराना है, तो आपको यहां पर अपने कंफर्ट के अकॉर्डिंग जो भी समय अच्छा लगता है, उस समय को आपको चूज़ कर लेना है। यहां पर जो भी रेड से मेंशन है, वह टाइम अवेलेबल नहीं है। ग्रीन से जो भी मेंशन यहां पर दिखाए गए हैं। यहां पर टाइम आपको सेलेक्शन करना है।
Change name in Aadhar card के लिए नेक्स्ट की टैब पे क्लिक करना है। तो, इतना करने के बाद में अब आप सभी के सामने समरी एक इनेशन आ जाएगी। नया नाम क्या आप चाहते हो? जैसे कि यहां पर आप देखोगे नेम के अंदर हमने जोकरेक्शन किया है वो यहां पर दिखाया गया है। पुराना नाम क्या था वो भी यहां पर मेंशन किया गया है। और यहां पर सबमिट का ऑप्शन मिलता है जिस पे क्लिक करोगे।
Change name in Aadhar card में ओके के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहां पर आप देखोगे कि ₹50 की जो फीस है जो पेमेंट करने के लिए बोला था वो आप देखोगे कि यहां पर पेमेंट करने का मेथड यहां पर दिखाया गया है जो कि ऑनलाइन मेथड से हमें पेमेंट करना होगा। पे वाला ऑप्शन में आ जाएगा। जिस पे क्लिक करोगे, मेक पेमेंट के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो यहां पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के जरिए अपना जो पेमेंट है ऑनलाइन प्रोसेस से कर सकते हो।
तो यहां पर जैसे कि हम स्कैन करके यूपीआई के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं। तो हमने सिलेक्शन किया है और यह क्यूआर कोड आ जाएगा। तो यहां पर ऐसा नहीं कि क्यूआर कोड को ही स्कैन करके आपको पेमेंट करना है। आप चाहो तो अपना एटीएम कार्ड के जरिए या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए भी अपना जो पेमेंट है वह कर सकते हो। तो यहां पर ये जो पेमेंट है जैसे मैंने किया है।
तो आप देखोगे कि हमारे सामने सबसे पहले तो पेमेंट रिसीप्ट जनरेट हो करके आ चुकी है। तो इसको हम डाउनलोड कर लेंगे अपने पास में सेव करके रख लेंगे जो हमने फीस का पेमेंट किया गया है यहां पर मेंशन किया गया है और इसके बाद में सेकंड जो डॉक्यूमेंट मिलता है जो कि है एप्लीकेशन फॉर्म जिस पे अगर आप क्लिक करोगे तो यहां पर इस फॉर्म पर जो भी आपने आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट किया होगा उसकी इनेशन यहां पर दिखाई गई है।
Change name in Aadhar card में क्या आपने करेक्शन करने के लिए रिक्वेस्ट दी है तो यहां पर वह डिटेल भी मेंशन है। यहां पर पेमेंट हमने ऑनलाइन ही कर दिया। यानी कि आधार सेवा केंद्र पर हमें कोई भी फीस का पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। अब यह जो फॉर्मेट आपको मिला है, यह जो लेटर है, अगर आपके पास में प्रिंटर है, तो इसको प्रिंट कर सकते हो। अदरवाइज इसको डिजिटल तरीके से अपने फोन में आपको सेव कर लेना है।
Change name in Aadhar card में अब जो भी आधार सेवा केंद्र की इंफॉर्मेशन जैसे कि यहां पर दिखाई गई है जिसका आपने सिलेक्शन किया है लोकेशन यहां पर एड्रेस उसका देखने को मिल जाता है। इस आधार सेवा केंद्र पर जो भी टाइम डेट आपको मिला है उस टाइम डेट पे आपको विजिट करना है और अपने आधार कार्ड में जो भी आपको इंफॉर्मेशनचेंज करना है जैसे कि जो डॉक्यूमेंट आपने सिलेक्शन किया है।
Change name in Aadhar card को सबमिट करना
Change name in Aadhar card में वहां पर आपको सबमिट करना है और अपना जो वेरिफिकेशन है बायोमेट्रिक के माध्यम से करना है जिसमें कि फिंगरप्रिंट या फिर आरिस के माध्यम से आपका जो वेरिफि केशन है। वह कंप्लीट किया जाएगा। उसके बाद में आपका जो नेम है अपने आधार कार्ड पर जो भी आप चाहते हो 24 से 48 घंटे के अंदर चेंज हो जाएगा। तो देखा आपने यह था कंप्लीट प्रोसेस।
Change name in Aadhar card में इस तरीके से आप अपने आधार के अंदर अपने नेम के अंदर करेक्शन करा सकते हो। नेम के अलावा भी अगर आपको फोटो चेंज करना है, डेट ऑफ़ बर्थ को चेंज करना है तो यह सारे फीचर यहां पर आपको मिल जाते हैं। इसके जरिए करेक्शन कर सकते हो। यहां पर आपका काफी समय बचता है। आधार सेवा केंद्र पर आपको लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होती है। लेख कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर बताना।
दोस्तों मेरी इस Change name in Aadhar card की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।