Chori hua Phone: के प्लेस्टोर में Find my Device (IMEI फोन ट्रैकर ऐप) को डाऊनलोड करके खोल लीजिये। फिर IMEI नंबर, फोन नंबर, और फोन से लिन्क अकाउंट की डिस्प्ले में कुछ निम्नवत सेटिंग करके Chori hua Phone को तुरन्त ढूँढ सकते हैं। तो आइये Chori hua Phone को देखते हैं।
- आज के दौर में आदमी के पास कम समय के अन्तर्गत अनगिनत कार्य हैं। इसी के अन्तर्गत हमारे पास फोन तो होता है। पर उसमें किस सेटिंग / अप्लीकेशन को आँन करना है। उसकी जानकारी के अभाव/ कमी में हम अपना फ़ोन खो देते हैं।
- और हम पता भी नहीं कर पाते हैं की सुविधा मेरे पास है और मुझे पता भी नहीं है। हम अपने फोन को घर बैठे मिनटों में कैसे पा सकते हैं| Chori hua Phone के बारे में हम निम्नवत चर्चा करेंगे।
Chori hua Phone एक सेटिंग
- सबसे पहले मित्रों अपने प्लेस्टोर में serch के आप्शन में टाइप करना है। Lockwatch-Thief Catcher को फिर उसे ओपेन कर लिजिये Open करने में दूसरे इन्टरफेस में एक परमीशन माँगेगा उसे Ok करके नीचे आकर activate पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद कुछ परमीशन मागेगा तो उसे allow कर देना है फिर दूसरे इण्टरफेस में एक से ज्यादा इमेल आईडी देगा उसमें से अपने एक मेल को सेलेक्ट करके ओके कर दीजियेगा ।
- फिर उस अप्लीकेशन को छोड़ देना है। वापस बैक चले आना है। उसके बाद जो बन्दा आपका फोन चोरी किया होगा वह आपके फोन को खोलने की कोशिश करेगा उसमें वह गलत पासवर्ड डालेगा।
- तो ऊपर आपके द्वारा चयनित मेल आईडी उस चोरी वाले आदमी की फोटो कैच करेगा और उसका मौजूद होने का लोकेशन जहाँ भी होगा आपके पास आ जायेगी इससे Chori hua Phone
Chori hua Phone मिलेगा, दूसरी सेटिंग
- अपने फोन की सेटिंग में सर्च आप्शन पर लिखना है। Require password to power off और search कर देना है। तब अपने फोन में जो आपने अपनी स्क्रीन पर पासवर्ड लगा रखा है सुवीचाफ़/ Power off करने पर वही पासवर्ड माँगने लगेगा।
- तो चोरी करने वाला व्यक्ति फोन बन्द / सिम निकालने आदि की क्रियाएँ नहीं कर पायेगा और Chori hua Phone।
आप क्या करें
- आप उस समय दूसरे का एंड्रयाड फोन लेकर आप द्वारा अपने फोन में डाली गयी मेल आईडी को दूसरे के फोन में lagin / लागिन कर लीजिये। फिर उस आदमी द्वारा गलत पासवर्ड डालने पर आप द्वारा लॉग इन/ Login की गयी मेल आईडी में उस Chori hua Phone वाले की फोटो और उसका लोकेशन आपको मिल जायेगा।
- फिर उसके बाद उसी लोकेशन को ट्रैक करके आप उस चोरीधारक व्यक्ति के पास पहुँच जायेंगे। एक्चुअल पहुँचने के लिए आप अपने फोन में Google map अप्लीकेशन को इंस्टाल करके जाते समय अपने फोन में उसी लोकेशन को डालें और अपने फोन में लोकेशन के आप्शन को आँन करके आप उसी Chori hua Phone वाले चोरीधारक के लोकेशन पर पहुँच जायेंगे।
- क्योंकि आपने देखा ही है। की लोग देश विदेश घूमने के लिए किसी से रास्ता भी नहें पूछते हैं और जहाँ जिस इन्सान / आदमी को जाना होता है। अपने एंड्रयाड फोन में रूट मैप में वही लोकेशन डालकर लो आज के दौर में देश विदेश/ चाही गयी लोकेशन पर पहुँच जाते हैं।
- आज के वर्तमान समय में लोग एक दूसरे से रास्ता जानने में अपनी इन्सल्ट समझते हैं। क्योंकि थोड़ी सी जानकारी के कारण लोगों का समय भी बचता है।
Chori hua Phone की अन्य जानकारियाँ
- आज की इस भाग दौड़ की जिन्दगी में हर आदमी के पास समय कम और काम ज्यादा रहता है। उसी को देखते हुए लगभग 80 % लोगों का ध्यान कहीं और है काम कहीं और हो रहा है।
- जल्दी – जल्दी के चक्कर में हर आदमी / इन्सान अपना फोन कहीं न कहीं भूल ही जाता है। ऐसे में क्योंकि फोन के बिना तो आदमी को रास्ता & अपना काम भी नहीं पता होता है। उसे जाना कहाँ और क्या काम करना है।
- आपके द्वारा नया फोन खरीदने के बाद आप अपने फोन का IMI Number, मैनुफफैक्चर डेट और खरीदने की दिनाँक अपने ओरिजनल बिल के साथ रखना अतिआवश्यक होता है।
- ताकि आस पडोस में पकड़ा गया Chori hua Phone सबूत दिखाने के समय उक्त विल आदि साक्ष्य काम आयेंगे और चोरी धारक चाहकर भी आपका फोन बदल नहीं सकता है।
दोस्तों यदि मेरी Chori hua Phone जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी राय और प्रतिक्रिया कमेन्ट करके अवश्य बतायें।