Close UPI आज के समय में हर कोई अपने फोन से अपना पैसा मंगाना और भेजना चाहता है। पर आये दिन हम सभी के लिए कोई न कोई समस्सया खडी हो जाती है। और अपनी UPI आईडी बैंक से बन्द अर्थात Close UPI कर दी जाती है
जैसे एक साल में कोई लेन-देन न करना और अगले महीने से विशेष वर्णों से बनी UPI आईडी वाले के लेन-देन को NPCI द्वारा ब्लाक कर दिए जायेंगे।
Close UPI क्या है
UPI (Unifeid Payments Interface) एक बैंकिंग सिस्टम है। जो भुगतान एप का उपयोग करके पैसे ट्रान्सफर करने की अनुमति देता है। आपके बैंक को गूगल Pay में बैंक अकाऊँट जोड़ने के लिए UPI को समर्थन करता है।
Close UPI से सम्बन्धित
UPI कोड में आपके द्वारा बैंक में खुलवाये गये खाते की जानकारी जैसे बैंक का IFSC Code, A/C No. , आपका/ खाताधारक का नाम और बैन्क का नाम आदि बेसिक जानकारियाँ छिपी रहती हैं। जो ऐसे ही जानकारियाँ आपके QR कोड में छिपी रहती हैं।
UPI पिन, चार या छह अंकों का एक यूनिक कोड (एक जैसी आकृति नहीं) होता है। इसकी मदद से बैंक से होने वाले सभी लेन–देन की पुष्टि की जाती है। UPI पिन, वह नम्बर होता है जिसे नया पेमेन्ट खाता जोड़ते समय या कोई पैमेन्ट करते समय उसका उपयोग किया जाता है। UPI से लेन–देन करने में ज्यादा फ़ार्म आदि चीजों को भरना नहीं पड़ता है। ये शार्ट कट प्रिक्रिया / प्रोसेश है।
आज के वर्तमान समय में किसी के पास इतना समय नहीं है। की वह कहीं बैंक / ATM आदि मशीनों पर जाकर अतिरिक्त / फालतू समय खराब करे इसलिए आज के दौर में UPI पिन भरने में एक दो मिनट लग जायेंगे लेकिन QR कोड (Quick Response Code) से समय नष्ट नहीं होगा। आदमी तुरन्त स्कैन किया और पैसा भेज दिया। UPI और QR कोड दोनों सुविधाएँ बिलकुल यूनिक हैं।
जब आप अपने चलते हुए UPI से 12 माह तक कोई पैसे का लेंन देंन / भेजने और मंगाने का कार्य नहीं करते हैं तब आपके चालू UPI को बैंक से बन्द कर दिया जाता है।
Close UPI कैसे चालू करें
Close UPI में सर्वप्रथम अपने फोन में Close PhonePe या GooglePe अप्लिकेशन पर क्लिक करें। फिर नीचे Home में जायेंगे और ट्रांजक्शन ID में फोनपे क्लोज का वायलेट दिखेगा WaletClosureSuccesful और आप इस पर क्लिक करेंगे तो Contact PhonePe Support दिखेगा। तब आप इस पर क्लिक करें तो तीन आप्शन दिखेंगे जिसमें आप अपने reactivate account पर क्लिक करगें तो उधर से रिप्लाई में एक टिकट नम्बर आ जायेगा।
फिर wiev टिकट नम्बर डालकर आपनी रेकुस्ट भेज देंगे। दूसरी तरफ UPI से पैसा ट्रांसफर के लिए कम से कम अमाउंट एक रूपये और अधिकतम अमाउंट एक लाख प्रतिदिन ट्रांसफर आप कर सकतें हैं। UPI के माध्यम से पैसा 24 पूरे सप्ताह भर कर सकते हैं। फिर प्रोसेस क्लोज दिखेगा तब 24 घन्टे में आपकी UPI दुवारा चालू हो जायेगी। यदि किसी भी कारणवस् आपका फोनेपे या गूगल पे नहीं चालू होता है तो आप निम्न नंबर पर दुवारा फोन कर सकते हैं – Phone No. = 080 – 68727374 / 022 – 68727374 Rs. पैसा न आने पर फोन करें।
Close UPI से जुड़ी सावधानियाँ
Close UPI में मित्रों आज के वर्तमान समय में हर इन्सान अपने अतिरिक्त कार में कम से कम समय देना चाहता है। इसलिए बैंक से बिड्राल के थ्रू लोग कम पैसा निकालते है। और ATM, UPI, QR Code से अपने पैसे का लेन–देन/ भेजने और मंगाने कार्य ज्यादा करने लगा है। इसके थ्रू पेमेन्ट करने के लिए/ करते समय सावधानी अर्थात एगाक्रचित/ गम्भीर पूर्वक मूड / दिमाक से करना चाहिए।
जहाँ तक मेरी समझ कहती है की हर इन्सान को अपना समय बचा कर दुसरे के कार्य में लगाना चाहिए। क्योंकि जैसे अंग्रेजी में कहावत है Time is money / समय ही पैसा है। क्योंकि पैसा कमाने की भी एक उम्र होती है। 70 वर्ष के बाद इन्सान तो दूसरों के सहारे हो जाता है।
Close UPI से सम्बन्धित अन्य जानकारियाँ
Close UPI में आज से कुछ साल पहले लोगों के साथ में जो ऑनलाइन फ्रॉड होता था। लोगों के साथ में जो ऑनलाइन ठगी होती थी। वो एटीएम कार्ड के जारी होते ही होती थी। यानी फ्रॉड लोग किसी भी बहाने आपसे एटीएम नंबर पूछ लेते थे इसके बाद में ओटीपी पूछ लेते थे और आपका खाता साफ कर देते थे। लेकिन धीरे-धीरे लोगों को पता चल गया की एटीएम नंबर किसी के साथ में शेर नहीं करना चाहिए। और ना ही ओटीपी किसी के साथ में शेर करना चाहिए। तो ऐसे में फ्रॉड लोगों ने एक नया तरीका अपनाया यूपीआई का अब फ्रॉड लोग जो है।
Close UPI में अन्तर्गत यूपीआई नंबर जारी हुए लोगों को ठगते हैं। और यूपीआई के जारी फ्रॉड हुए लोगों को ना तो ओटीपी की जरूर पड़ती है। और ना ही कार्ड नंबर की जरूर पड़ती है। तो ऐसे में बात करते हैं। की हम यूपीआई फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं। तो उसके लिए आपको क्या करना है। अपनी यूपीआई सर्विस को ब्लॉक करके रखना होगा। ब्लॉक करने के बाद में आप जो है। किसी भी यूपीआई पिन से ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हो और न हीं गूगल पर फोन पर पेटीएम अमेजॉन पे जितने ऊटी अप हैं। वह सारे यूपीआई अप के जो ट्रांजैक्शन है।
Close UPI में वह लोग ब्लॉक हो जाएंगे ऐसा नहीं है। की आपने अगर यूपीआई सर्विस को ब्लॉक कर दिया तो आप उसको अनब्लॉक नहीं कर सकते अगर आपको जरूर पड़ती है। तो आप उसको अनब्लॉक कर दीजिए। और जरूर पढ़ने के बाद में फिर से उसको ब्लॉक कर दीजिए। उससे क्या होगा की आपका जो पैसा है। वह सुरक्षित रहेगा। कोई भी फ्रॉड यूपीआई द्वारा जारी आपका पैसा नहीं चुडा सकता है। तो पिछले लेख में मैंने बताया था। की एसबीआई की जो यूपीआई सर्विस है। उसको कैसे ब्लॉक करते हैं।
और Close UPI में कैसे अनब्लॉक करते हैं। आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की पंजाब नेशनल बैंक की यूपीआई सर्विस को कैसे ब्लॉक करते हैं और कैसे अनब्लॉक करते हैं। तो यूपीआई सर्विस को ब्लॉक अनब्लॉक करने के लिए मैं आपको ले चला हूं। मोबाइल की स्क्रीन पर तो देखिए मैं बता चुका हूं। मोबाइल की स्क्रीन पर पीएनबी यूपीआई सर्विस को ब्लॉक करने के लिए आपको पीएनबी वन अप ओपन करना है। अगर आपके मोबाइल में pnb1 अप नहीं है।
तो आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए और अपना एटीएम डिटेल पढ़कर के या फिर आधा डिटेल लेकर के मीन और टी पी बना लीजिए तो मैं पहले ले जाता हूं लोग इन होने के बाद में आपको पीएनबी वन का इंटरफेस कुछ इस तरह का नजर आएगा। और यहां पर एक ऑप्शन दिया है। मैं मार्क कर देता हूं यूपीआई का तो आपको यूपीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद में सबसे नीचे एक ऑप्शन दिया है।
Close UPI में यूपीआई ब्लॉकिंग का तो आपको यूपीआई ब्लॉकिंग पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद में आपका मोबाइल नंबर शो होगा और नीचे कंटिन्यू का बटन आपको शो हुआ तो आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद में फिर आपसे फ्री कंफर्मेशन पूछा जा रहा है। तो आपको फिर से यहां सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद में अपना टिप्पण देना है।
तो मैं यहां पर अपना टिफिन दे देता हूं। टिफिन देते ही यहां पर देखिए यूपीआई सर्विस आपकी जो है। ब्लॉक हो जाएगी और यहां पर अब जो है। आप किसी भी यूपीआई अप से ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते अगर आपको यूपीआई सर्विस को फिर से अनब्लॉक करना है। तो उसके लिए आपको वही प्रोसेस फॉलो करना होगा उसके लिए आपको फिर से यूपीआई में जाना है। फिर से यूपीआई में जान के बाद में यहां पर ओके पर क्लिक करना है। और फिर से यहां पर ऑप्शन दिया है। यूपीआई अनब्लॉकिंग का तो आपको यूपीआई अनब्लॉकिंग पर क्लिक करना है।
Close UPI के अन्तर्गत आपका मोबाइल नंबर देखिएगा नीचे कंटिन्यू का बटन देखिएगा आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है। इसके बाद में आपको फिर से कंफर्मेशन देना है। और नीचे सबमिट पर क्लिक करना है। क्लिक करते हैं। यहां पर आपको फिर से अपना टिफिन देना है। तो मैं यहां पर टिप्पण दे देता हूं। टिफिन देते ही यहां पर देखिए फिर से हमारी यूपीआई सर्विस अनब्लॉक हो गई है। तो इस तरह आप अपनी यूके सर्विस को कभी भी ब्लॉक से अनब्लॉक कर सकते हो हां मेरा सजेशन यही है।
Close UPI अगर आपको अनब्लोक करना जरूरी नहीं है। तो आप ब्लॉक करके रखिए जब आपको जरूर पड़ती है। यूपीआई ट्रांजैक्शन की तो आप उसको अनब्लॉक करके ट्रांजैक्शन कर लीजिए। इसके बाद में आप फिर से उसको ब्लॉक कर सकते हैं। उससे क्या होगा की आपके साथ में कोई भी यूपीआई के जारी धोखाधड़ी नहीं हो सकती है। यदि लेख आपको पसंद आया हो तो लेख को लाइक करके चैनल को जरूर सब्सक्राइब कर लीजिये।
मित्रों Close UPI के अन्तर्गत की मेरी ये जानकारियाँ अच्छी लगी हों तो अपनी राय/ प्रतिक्रिया देना न भूलें।