Tech Info

CM Yuva Udyam Vikas योजना में अब सभी को मिलेंगे 5 लाख

CM Yuva Udyam Vikas योजना में अब सभी लोगों के लिए इस बेरोजगारी के दौर में यदि आप थोड़ा सा शिक्षित होने पर भी CM Yuva Udyam Vikas के अन्तर्गत सरकार 5 लाख रूपये दे रही है। तो आइये इसमें जल्दी से फार्म भरते हैं।

CM Yuva Udyam Vikas योजना की मुख्य बातें

एक लाख युवाओं  को  प्रतिवर्ष  तथा 10 वर्ष में कुल 10 लाख  युवाओं  को  स्वरोजगार के  अवसर। 21 से 40 वर्ष  की आयु, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम  8 वीं  पास, तथा   मान्यता   प्राप्त  संस्थान  से  कौशल  प्रशिक्षिण  प्रमाण  पत्र  होना  चाहिए।  5 लाख  रूपये  तक  के  उद्दोगों / सेवा परियोजनाओं पर 100% ब्याज मुफ्त एवं विना गारन्टी के साथ ऋण मिलेगा। इस योजना के अन्तर्गत परियोजना लागत पर 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में भी मिलेगा।

युवाओं के लिए CM Yuva Udyam Vikas अभियान एक नई योजना हम प्रारंभ करने जा रहे हैं। इसमें अपने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार सर्जित करने के उद्देश्य से एक नई पहल की जा रही है। जिसमें  ब्याज  मुक्त  की  सुविधा  उन  नए उद्यमियों को प्रदेश के अंदर सरकार उपलब्ध करवाएगी आज की इस वीडियो में 2024 के अब तक के सबसे बड़ी सरकारी योजना  के बारे में बात करने वाले हैं। अगर आप अभी तक बेरोजगार हैं। आपके पास कोई भी कामकाज नहीं है। और आपकी ऐज 18 साल से लेकर 35 साल तक की है।

तो ये लेख आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित हो सकता है। क्योंकि सरकार की तरफ से आप लोगों को मिल सकता है। ₹ लाख तक का ब्याज मुक्त  लोन  क्योंकि  आज  की  इस  लेख  में हम बात करने वाले हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान योजना के बारे में यूपी सरकार के अनुसार इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बढ़ाना है। अगर आपकी ऐज 18 साल से लेकर 35 साल तक की है।

और आपके पास कोई भी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का एक सर्टिफिकेट है। तो  आप इस योजना में आसानी से हिस्सा लेकर ₹ लाख तक का ब्याज मुक्त लोन प्राप्त कर सकते हैं। अपने  किसी  भी  धंधे  को  शुरू  करने  के लिए तो अभी हम लेख में आगे बात करेंगे कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान योजना के तहत आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए। और क्या इसकी एलिजिबिलिटी रहेगी।

कैसे-कैसे आपको ये लोन मिल पाएगा क्या-क्या  काम करना पड़ेगा आपको कहां जाना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा या कोई फॉर्म भरना पड़ेगा इसकी पूरी कंप्लीट  जानकारी  अभी आपको प्राप्त होने वाली है। अभी मैं आपको लेके चलता हूं। सिस्टम पर जहां पर हम जानेंगे इस योजना के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप चलिए सिस्टम पर चलते हैं। और देखते हैं।

CM Yuva Udyam Vikas में पात्रता की शर्तें

CM Yuva Udyam Vikas के  लिए  युवा  की  आयु 21 से 40 वर्ष  तक।  शैक्षणिक  योग्यता  न्यूनतम  8 वीं  पास  या समकछ। मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षिण प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री। आवेदक को किसी अन्य केन्द्र या राज्य सरकार की योजना (जिसमें ब्याज या पूंजी घटक शामिल हो) का लाभ नहीं लिया है। वह इस योजना के लिए पात्र हैं अगर किसी ने pm सम्मान  निधि  का  लाभ  लिया है। तो वह भी कार्य शुरू कर सकता है।

अगर किसी ने सरकारी योजना (राज्य / केन्द्र) में ब्याज अनुदान /सब्सिडी देने वाली योजना के अन्तर्गत लोन ले रखा है। तो वह इस Mukhyamantri Yuva Udyam Vikas के लिए पात्र नहीं है। यदि आपने pm सम्मान निधि में लोन ले रखा है तो पात्र हैं। अगर आप व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको फार्म भरना होगा। यदि कौशल प्रशिक्षिण प्रमाण पत्र नहीं है तो उसके लिए फार्म भर सकते हैं।

CM Yuva Udyam Vikas व्यवसाय शुरू करने के लिए फार्म भरना

मोबाइल नंबर, फुल नाम, उम्र, Gender (पुरुष/महिला), सिटी/शहर का नाम, सेक्टर(औटोमोबाइल उद्द्दोग / सीमेंट / केमिकल उत्पाद / एजूकेशन & ट्रेनिंग / फ़ूड उत्पाद / इलेक्ट्रोनिक कार्य / हेल्थ केयर उत्पाद / होम उत्पाद / मेटल एलाय व्यवसाय / पेपर एंड एलायेड उत्पाद / प्रिंटिंग स्टेशनरी / सर्विसे सेक्टर /स्माल विज्नेश मोडल आदि में) सेलेक्ट करना,

जिस इंडस्ट्री में व्यवसाय शुरूं करें उसे भी सेलेक्ट करके सम्मिट पर क्लिक कर दीजिये। Enquiry/छानबीन (Your Enquiry has been submitted, our team will connect you soon) में ये लिखकर आ जायेगा।

CM Yuva Udyam Vikas में निवेश मित्रा आँफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करें

नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है। तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करना होगा। नवीन पंजीकरण में सबसे पहले योजना का नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य का नाम UP आदि सेलेक्ट मिलेंगे। जिले का नाम तथा कैप्चा कोड टाईप करके सम्मिट पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

निवेश मित्रा आँफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करने पर Entrepreneur/Admin Login वाला इन्टरफेस खुल जाएगा। तब आप अपना लॉग इन पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं। जिसका रजिस्ट्रेशन यदि नहीं है। तो रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लीजिये। उसके बाद हमारे व्यवसाय का नाम(पहला / दितीय) मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जिले का नाम तथा कैप्चा कोड टाईप करके सम्मिट पर क्लिक करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

अगर आपको CM Yuva Udyam Vikas कार्यशाला में पंजीकरण करना चाहते हैं तो वहीँ से ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसमें पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेज उत्तर प्रदेश राज्य वित्त निगम को व्यक्तिगत रूप से या निगम की वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने में अगर आपको कोई भी कठिनाई महसूस होती है। तो आप उत्तर प्रदेश राज्य वित्त निगम के ऑफिस भी जा सकते हैं। अपने सभी दस्तावेज को लेकर जमा करने के लिए पांचवें चरण में यहां प बताया गया है। कि यदि आपका आवेदन विचार के लिए चुना जाता है।

CM Yuva Udyam Vikas निगम योजना के लिए आपकी पात्रता का सत्यापन करेगा और क्रेडिट जोखिम मूल्यांकन करेगा यानी कि आपके जो डॉक्यूमेंट है। आपकी जो फाइल होगी उसकी पूरी जांच पड़ताल की जाएगी और सिक्स चैटर में आपको ये बताया गया है। कि यदि आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है। यानी कि आवेदन आपका पास हो जाता है। तो निगम आपको रेड जारी करेगा और आप धन का उपयोग अपना व्यवसाय शुरू करने या बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

यहां पर एक और बहुत बड़ी कंडीशन आपके सामने ये दी गई है। कि देखिए अगर आपको पैसा मिल जाता है। तो मैक्सिमम एक महीने के अंदर-अंदर आपको अपना कारोबार शुरू करना होगा और सातवें चरण में आपको यह भी क्लियर किया गया है। कि ध्यान दें कि रेड आवेदन प्रक्रिया में कई सप्ताह या महीने लग सकते हैं। यह निगम को प्राप्त आवेदनों की संख्या पर निर्भर करता है।

अगर आप यूपी से बिलोंग करते हैं। और आप एक युवा हैं। और अब तक आपके पास कोई भी रोजगार नहीं है। तो यह योजना आपके लिए काफी महत्त्वपूर्ण साबित हो सकती है। आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना के अंतर्गत आपको आसानी से मिल जाता है।

सरकार के द्वारा ₹ लाख का ब्याज मुक्त लोन तो फटाफट इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कीजिए और अपने धंधे को शुरू कीजिए तो उम्मीद करता हूं कि आज की इस लेख में जो जानकारी मैंने आपको दी है आई होप आपको काफी अच्छी लगी होगी

CM Yuva Udyam Vikas में सहायक बैंक

अगर आप UP के किसी भी बैंक से लोन लेना चाहतें हैं। तो इस CM Yuva Udyam Vikas योजना से लगभग भारत की सभी बैंकें जुडी हुयी है। आप सीधे बैंक में जाकर वहाँ के मैनेजर व अन्य कार्यकर्ता से सम्पर्क करके अपना उपरोक्तानुसार फार्म भरकर 5 या 10 लाख तक CM Yuva Udyam Vikas में लोन लेने के लिए बातचीत कर सकते हैं।

CM Yuva Udyam Vikas की अन्य जानकारियाँ

इस CM Yuva Udyam Vikas में किसी भी आदमी की गारन्टी नहीं व बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं।और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। दोस्तों आजके वर्तमान समय की बेरोजगारी / मँहगाई  आदि  समस्याओं को देखते हुए अपना स्वरोजगार / कोई भी Udyam Vikas कार्य शुरू करना अति आवश्यक हो गया है।

दोस्तों मेरी इस CM Yuva Udyam Vikas जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकते हैं।

Tech Labnol

Our website highlights technology, UPI advancements, and government schemes driving digital transformation in India. Discover fintech innovations, secure payment solutions, and resources to navigate India’s digital journey with ease.

Recent Posts

PM Pashupalan Yojana 2025 में अब मिलेंगे 50 लाख आवेदन यहाँ से ऐसे करें

PM Pashupalan Yojana के अन्तर्गत भाइयों राष्ट्रीय पशुधन मिशन/NLM (National livestock mission) की शुरुवात 2014-15…

10 hours ago

EPF Umang App Se ऐसे निकालें 2025 के नये तरीके से

EPF Umang App Se दोस्तों आज के वर्तमान समय में अगर आप सरकारी डिपार्टमेंट या…

1 day ago

Bank Transaction लिमिट से ज्यादा करने पर FY 2025-26 में आ सकता है Income Tax Notice

Bank Transaction यानी की बैंक से लेन-देन करने की अद्यतन सीमाएँ क्या हैं? आप बैंक…

3 days ago

PhonePe Account Unblock करें सिर्फ 5 मिनट में अब New Proccess 2025 से

मित्रों आज सीखेंगे की अपने ब्लाक हुए फोन पे अकाउंट को कैसे अनब्लॉक कर सकते…

5 days ago

UPI FRAUD से पूरा बैंक अकाउंट खाली में ऐसी गलती न करें

दोस्तों आज के इस लेख में मैं बताऊंगा की UPI FRAUD से बचना क्यों बहुत…

5 days ago

FD PAR TAX अब नहीं कटेगा यदि 2025 में कर लेंगे ये 4 काम

FD PAR TAX में हमारे इस इंफॉर्मेटिव लेख के अंदर से जानकारी लेने के बाद…

6 days ago