Employee News in UP Outsourced workers

Employee News in UP Outsourced workers को जनवरी 2026 से पहले न्यूनतम वेतन मिलना तय

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Employee News in UP Outsourced workers के लिए दोस्तों उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में आउटसोर्स सेवा निगम Employee News in UP Outsourced workers के गठन को मंजूरी दे दी है।

Employee News in UP Outsourced workers के बारे में

Employee News in UP Outsourced workers के लिए कई बड़े फायदे हमारे आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलने वाले हैं। सबसे बड़ा फायदा दोस्तों अब न्यूनतम वेतन जो है वह 16 से ₹00 तक डिसाइड किया गया है।Employee News in UP Outsourced workers

इसके अलावा दोस्तों अगर आप आउटसोर्स के माध्यम से 10 वर्षों तक सेवा दे देते हैं तो आपको ₹7500 तक पेंशन का लाभ मिलने वाला है। दोस्तों क्या है यह पूरी अपडेट? आपको डिटेल से बताऊंगा। लेकिन उससे पहले छोटी सी रिक्वेस्ट करूंगा। जानकारी पसंद आए तो लेख को लाइक और शेयर कर देना।

चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करके बेल के आइकॉन को दबाकर नीचे कमेंट बॉक्स में Ok जरूर लिखिएगा। आप उत्तर प्रदेश के किस विभाग में किस पद पर आउटसोर्स कर्मचारी हैं? लिखिएगा जरूर। दोस्तों अह अब जो है उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारी अगर 10 साल सेवा दे लेते हैं तो उनको ₹7500 तक पेंशन मिलेगी।

इस खबर को दोस्तों दैनिक न्यूज़ पेपर ने बड़ा ही प्रमुखता से प्रकाशित किया है। मैं आपको समझाने के लिए दैनिक जागरण न्यूज़ पेपर की जो कटिंग है वह अपने लेपटॉप या मोबाईल की स्क्रीन पर ज़ूम करके देख सकते हैं। देखिए दोस्तों आपको बता दूं की यहां पर लिखा हुआ है

10 वर्षों की सेवा पर ₹7500 तक पेंशन भी पाएंगे आउटसोर्स कर्मी द लखनऊ एडिशन में इस खबर को प्रकाशित किया गया है आज के न्यूज़ पेपर में लिखा है उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम यानी यूपी कॉस्ट का गठन हो जाने पर आउटसोर्स कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय और सेवा शर्तों के लाभ के साथ ही सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन भी मिलेगी।

कैबिनेट ने 2 सितंबर को गठन के प्रस्ताव पर मोहर लगाई है। पेंशन के लिए शर्त यह है कि उनकी सेवा न्यूनतम 10 साल की होनी चाहिए। पेंशन राशि न्यूनतम ₹1000 तथा अधिकतम ₹7500 तक होगी।

Employee News in UP Outsourced workers का मानदेय बढ़ोतरी

इसके साथ ही निगम का गठन होने और तय की गई व्यवस्थाएं लागू होने पर इस समय कार्यरत 4 लाख से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट अवधि पूरी होने पर इनकी संविदा का नवीनीकरण किए जाने की व्यवस्था की गई है।Employee News in UP Outsourced workers

आउटसोर्स निगम के गठन से संबंधित प्रस्ताव में पेंशन, चिकित्सा तथा दुर्घटना बीमा जैसे लाभ दिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। एक साल की सेवाधि के बाद आउटसोर्स कर्मचारियों की मृत्यु किसी दुर्घटना की वजह से हो जाने पर न्यूनतम ₹ 5 लाख तक जो है वो और अधिकतम दोस्तों ₹ लाख तक की अनुग्रह राशि स्वजन को दी जाएगी।

सरकार आउटसोर्स कर्मी और उनके स्वजन के इलाज की भी बेहतर व्यवस्था कराएगी। कार्मिक व उनके परिवार के सदस्यों को सुपर स्पेशलिटीज सेवाएं ईएसआईसी चिकित्सालयों स्वास्थ्य केंद्रों ईएसआईसी द्वारा सूचीबद्ध प्राइवेट मल्टीस्पिटी चिकित्सालयों में मुफ्त इलाज को सुविधा भी दी जाएगी।

सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव अमित घोष के मुताबिक कार्मिकों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। ईपीएफ के माध्यम से 10 साल की सेवा के बाद कार्मिकों को पेंशन मिलेगी। बीमा योजना के माध्यम सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु पर स्वयजन को सहायता राशि दी जाएगी।

तो कई बड़े फायदे हमारे आउटसोर्स कर्मचारियों को होने जा रहा है। पेंशन का प्रावधान किया गया है। 10 साल अगर आपकी सेवा हो जाती है तो न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹7500 तक पेंशन आपको मिल पाएगी।

Employee News in UP Outsourced workers की अन्य सुविधाएँ

इसके अलावा आप और आपके पूरे परिवार को जो है चिकित्सा सुविधा की भी यहां पर बात निकल कर आ रही है और न्यूनतम मानदेय दोस्तों 16 से ₹00 करने की बात कह दी गई है। तो अब यह न्यूनतम मानदेय कब से लागू होगा यह बहुत बड़ा सवाल है। ठीक है?

जैसे ही इसके बारे में कोई भी अपडेट आएगी, आपका भाई आपको सबसे पहले अपडेट पहुंचा देगा। आप लोग कमेंट बॉक्स में आकर अपने विभाग का नाम लिखकर, अपने पद का नाम लिखकर आगे जरूर लिखें।

Employee News in UP Outsourced workers में अन्य भत्ता

Employee News in UP Outsourced workers के लिए सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी करने और वेतन में इजाफा होने की खबर आने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। योगी सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में की गई यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। सरकार के इस ऐलान के बाद राज्य सरकार का खर्च भी बढ़ जाएगा। कितना खर्च बढ़ेगा?

यह भी जान लेते हैं। राज्य के कर्मचारियों को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ मिलेगा। यानी मई महीने में पेमेंट आएगा। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते से सरकार पर मई 2025 में ₹17 करोड़ तथा एरियर के पेमेंट से ₹193 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा।

Employee News in UP Outsourced workers में DA की बढ़ोत्तरी

Employee News in UP Outsourced workers  को वहीं ओपीएस वाले कार्मिकों के जीपीएफ में ₹129 करोड़ जमा होंगे। इसके बाद जून 2025 से हर महीने सरकार पर ₹17 करोड़ का व्यय भार आएगा। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

ऐसे में वर्तमान डीए में 2% जोड़कर अब ताजे महंगाई भत्ते की दर 55% हो गई है। केंद्र सरकार ने इस बार के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान सातवें वेतन आयोग के नियमों के हिसाब से किया था। अगर आप यह सोच रहे हैं।

बजट में एक और चीज का प्रावधान किया गया है। कि प्रदेश के अंदर आउटसोर्सिंग से जुड़े हुए जितने भी कार्मिक होंगे उनके न्यूनतम मजदूरी को सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के अंदर हम लोगों ने एक व्यवस्था की है। उसमें एक व्यवस्था के साथ हम लोग करने जा रहे हैं।

जिसमें हम लोग प्रदेश के अंदर ही उस प्रकार की व्यवस्था करेंगे। कि जिससे न्यूनतम पारिश्रमिक कार्मिकों को 16000 से लेकर के 18000 के दायरे में सीधे उनके अकाउंट में मिल सके। और इसके लिए निगम की का गठन करने के बाद इस कार्यक्रम को सीधे राज्य सर सकार अपने माध्यम से उसको संचालित करेगी।

Employee News in UP Outsourced workers में अन्य जानकारी

Employee News in UP Outsourced workers  के लिए आउटसोर्सिंग की कोई भी कंपनी होगी केवल सेवा के रूप में आउट सोरस के रूप में जो शल्क उसका होगा उसको राज्य सरकार अलग से अदा करेगी लेकिन धनराशि यह पूरी की पूरी कार्मिक के खाते में जानी चाहिए। इस योजना के इसके साथ हम लोग जोड़ने जा रहे हैं।

Employee News in UP Outsourced workers  के लिए उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को यह लेख पूरा पढ़ा होगा और जैसे ही कोई बड़ी अपडेट आती है। किसी भी आउटसोर्सिंग संविता कर्मचारी के मानद बढ़ोतरी को लेकर तो सबसे पहले मैं आप लोगों को इसी चैनल पर बताऊंगा तो आप लोगों से एक रिक्वेस्ट रहेगा कि यदि आप लोग इसचैनल पर नए हो तो चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को जरूर प्रेस कर लीजिएगा।

आउटसोर्स कर्मी न्यूज़ टुडे जिससे कि दोस्तों आगे इस तरह की अपडेट देने में मदद मिलेगी। लेख पसंद आया हो तो लाइक और शेयर जरूर कर दें। चलिए दोस्तों चलता हूं। अपना ख्याल रखिए। परिवार का ख्याल रखिए।

दोस्तों मेरी इस Employee News in UP Outsourced workers की जानकारी में अपनी राय और प्रतिक्रिया अवश्य करें। जिससे मैं आयी हुयी कमियों में हम सुधार कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top